शनिवार, 28 मार्च 2020

मुनाफा खोरी और जमाखोरी पर ठोंका एक लाख जुर्माना


मुजफ्फरनगर। कोरोना के चलते लॉक डाउन के बीच चल रही मुनाफाखोरी और कालाबाजारी रोकने के लिए  प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियान के तहत आज बुढ़ाना उपजिलाधिकारी कुमार भूूपेन्द्र ने कस्बे में छापामार कर एक फर्म पर एक लाख रुपये का जुर्माना किया है।
एसडीएम बुढ़ाना को सूचना मिली थी कि मैसर्स कन्हैया ट्रेडिंग कंपनी के मालिक मनीष तायल द्वारा दाल व बेसन पर ओवररेट लिया जा रहा है। इस शिकायत पर शनिवार को एसडीएम और खाद्य इंस्पेक्टर ने दुकान पर छापा मारा। वहां स्टाक रजिस्टर के अनुसार दाल एवं बेसन अधिक पाया गया। उन्होंने बताया कि दाल पर मंडी शुल्क अदा नहीं किया गया था। मंडी शुल्क अदा न करने पर उपजिलाधिकारी ने दुकान मालिक पर 1 लाख 3 हजार 125 रुपये का जुर्माना किया। एसडीएम कुमार भूपेंद्र ने बताया कि जुर्माना तत्काल वसूला गया। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि खाद्य पदार्थों की जमाखोरी या मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ  कार्यवाई की जाएगी।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के आदेश पर प्रशासन की टीमों ने जिले में आटा उत्पादन करने वाली मिलो पर पहुंचकर उनका स्टॉक सत्यापित किया। साथ ही प्रतिदिन आटे की आपूर्ति के बारे में जानकारी ली।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को कुछ मौहल्लों से आटे की कमी के बारे में शिकायत मिली तो उन्होंने कई टीमे बनाकर सभी आटा मिलों में चैकिंग करने के निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारियों की टीमों ने आटा तैयार करने वाले प्रतिष्ठानों पर जाकर चैकिंग की और उनके स्टॉक का सत्यापन किया। इसके अलावा थोक व्यापारियों से भी दाल चावल की उपलब्धता के बारे में जिला प्रशासन ने जानकारी ली। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने आश्वस्त किया कि लॉक डाउन के दिनों में कहीं भी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने लोगों से आराम से खरीदारी करने की अपील करते हुए कहा कि वह वस्तुओं का अनावश्यक स्टॉक ना करें। आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त स्टॉक है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...