शनिवार, 28 मार्च 2020

दिल्ली से लौट रहे लोगों का स्वास्थय परीक्षण हो

मुज़फ्फरनगर । -राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर ने उत्तर प्रदेश की सीमा के रास्ते अपने-अपने घरों को पैदल जा रहे मजदूरों की फ़ौरन थर्मल स्क्रीनिंग जांच की व्यवस्था कराने की मांग की है|
आज जारी बयान में श्री चौधरी ने कहा कि दिल्ली से पैदल चलकर अपने-अपने गांव जा रहे लाखों मजदूर बगैर किसी जांच के चले जा रहे हैं, अगर इनकी सही तरीके से जांच के बाद चिकित्सा की व्यवस्था नहीं हुई तो गांव में भी कोरोना जैसी महामारी फैलने का खतरा बढ़ जाएगा| 
उन्होंने भूखे-प्यासे दिल्ली से पैदल चलकर मुरैना जा रहे युवक की आगरा में हार्ट अटैक से हुई मृत्यु को दुखद बताते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए उचित कदम नहीं उठाए जाने के कारण यह मृत्यु हुई है| संकट की इस घड़ी में मृतक के परिजनों को सरकार उचित मुआवजा दे|


श्री चौधरी ने कहा कि लाखों मजदूरों के महा पलायन के कारण लॉकडाउन का उद्देश्य सफल नहीं हो पा रहा है और लॉक डाउन को सफल बनाने की युद्ध स्तर पर जरूरत है|
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जयंत चौधरी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों से वार्ता करके सभी जिला इकाइयों को स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए तत्पर रहने का निर्देश दिया है| साथ ही उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिला कार्यालय को दिल्ली से पलायन कर रहे लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश सभी जिला अध्यक्षों को दिए हैं|


श्री चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से किसानों के कार्य में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने का निर्देश देने की मांग करते हुए कहा है कि यदि किसानों के कार्य में बाधा आएगी तो लॉक डाउन के समय किसान की फसल बेकार हो जाएगी जिससे महंगाई बढ़ेगी|साथ ही उन्होंने प्रदेश में बड़े पैमाने पर आ रही आटे की किल्लत को देखते हुए फ्लोर मिलो और आटा चक्कियों को सुरक्षा के दायरे में चलवाने की व्यवस्था कराने की भी मांग की ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...