शनिवार, 28 मार्च 2020

खेलते हुए बच्चे ने निगले दो सिक्के एक गले में फंसा

खतौली। मोहल्ला जैन नगर में एक बच्चे ने खेलते समय अचानक 2 सिक्के निगल लिये।


आनन फानन में परिजनो ने नगर के चिकित्सकों के यहाँ दिखाना चाहा कोई सफलता नही मिली। मोके पर खतौली सीएचसी ले जाया गया जहां एंमरजेंसी सेवा में चिकित्सा अधीक्षक ने बच्चे का एक्सरा करवाया।एक्सरे रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे ने 2 सिक्के निगल लिए है जो एक पेट मे ओर दूसरा गले मे है। जिसको परिजन मेरठ ले गये।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...