मंगलवार, 31 मार्च 2020

जमा खोरी और मुनाफा खोरी ऐसे रोकेगा प्रशासन

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर जनपद में नोवेल कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के दृष्टिगत हुए लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी, कालाबाजारी, मुनाफाखोरी की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा टीम गठित की गई है। टीम के प्रभारी अधिकारी संयुक्त रूप से डिप्टी कमिश्नर,राज्य कर प्रवेश तोमर व डिप्टी कलक्टर,अजय कुमार अम्बष्ट हैं।
सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में जिलापूर्ति अधिकारी जाकिर हुसैन ,अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा चमन लाल व सचिव ,मण्डी समिति राकेश कुमार हैं। टीम को आवश्यक वस्तुओं यथा खाद्यान्न,रसद,दवाइयां,पशु आहार इत्यादि की जमाखोरी न होने देने व आवश्यक वस्तुओं को ओवर रेट पर बेचे जाने पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।अधिकारियों द्वारा बाजार / मण्डी का भ्रमण किया जा रहा है व व्यापारियों को चेताया जा रहा है।आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी, कालाबाजारी, मुनाफाखोरी की सूचना फोन न0 9453123000 व 7235001731 पर दी जा सकती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...