रविवार, 29 मार्च 2020

बाहर से आए 1457 लोग एकांत वास में रखे गए 

मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि आज जनपद की सीमा में बाहरी जनपदों  से कुल 400 लोग आए थे। सभी 400 लोगों की मेडिकल टीम द्वारा थर्मल जांच की गई। इन 400 लोगों में जनपद मुजफ्फरनगर के 85 लोग चिन्हित हुए जिन्हें तत्काल बीआईटी मीरांपुर में  इंस्टिट्यूशनल क्वारटाइन किया गया है। क्वारटाइन किये गए लोग मेडिकल टीम के पर्यवेक्षण में रहेंगे। शेष अन्य जनपदों के वासियों को सकुशल उनके गंतव्य भेज दिया गया है। 
उन्होंने बताया कि इसके पूर्व जनपद में 1156 लोग ऐसे हंै, जिन्हें होम क्वारटाईन किया गया है।  216 बाहरी लोग है उन्हें भी होम क्वारटाइन किया गया है । इस प्रकार जनपद में कुल 1457 लोगों को क्वारटाईन किया गया है। सभी का मेडिकल टीम द्वारा पर्यवेक्षण किया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...