रविवार, 29 मार्च 2020

सऊदी अरब से आए व्यक्ति का सैंपल जांच को भेजा


मुजफ्फरनगर। सऊदी अरब से आए कुटेसरा निवासी एक संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।  
उक्त व्यक्ति ग्राम कुटेसरा का है जो पन्द्रह दिन पूर्व सऊदी अरब की राजधानी रियाद से घर वापिस आया था। वह पिछले तीन चार दिनों से एक निजी चिकित्सक के यहां देवबंद में भर्ती था। आज देवबंद से उसे एंबुलैंस में जिला चिकित्सालय लाया गया। वहां उक्त संदिग्ध को भर्ती करने के साथ उसका सैंपल  लेकर मेरठ में जांच के लिए भेजा गया है। ज्ञात रहे कि जिले में लिए गए संदिग्ध 20 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। यह व्यक्ति पन्द्रह दिन पूर्व रियाद से आया था जिसमें कोरोना वायरस जैसे लक्ष्ण होने की संभावना है, इसकी जांच होनी चाहिए।  


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...