रविवार, 5 जुलाई 2020

न्यू होरीजन स्कूल में किया वृक्षारोपण

टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर l वनमहोत्सव 2020 के अवसर पर परिक्रमा मार्ग स्थित न्यू होरिजन स्कूल में वृक्षारोपण किया गया । वृक्षारोपण प्रधानाचार्या मीनाक्षी मित्तल, प्रसिद्ध समाजसेवी बीना शर्मा एवं उदयराज फ़ाउंडेशन के संस्थापक निधिश राज गर्ग के द्वारा किया गया ।


वन महोत्सव हर साल 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाया जाता है| यह एक अहम् पर्व है क्युकी इससे हमे वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता बढ़ती है|पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा वन महोत्सव शुरू किया गया था. वन महोत्सव 2020का आयोजन 1 जुलाई से 7 जुलाई तक पूरे सप्ताह किया जाएगा. 1960 के दशक में पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से इस महोत्सव की शुरुआत भारत के तत्कालीन कृषि मंत्री कन्हैयालाल द्वारा की गई थी. तब से लेकर आज तक वन महोत्सव हर साल मनाया जाता हैं.


कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा का दामन थामा


मुजफ्फरनगर। कई दिग्गज भाजपाई नेताओ कार्यकर्ताओ ने आज भाजपा को अलविदा कहकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली,सपा कार्यालय महावीर चौक पर मीडिया से मुखातिब सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकट ने सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा नेता साजिद हसन,राहुल वर्मा,डॉ नूरहसन सलमानी की मोजुदगी में घोषणा करते हुए कहा कि सपा के युवा नेता शिवम त्यागी के नेतृत्व में भाजपा के सक्रीय कार्यकर्ता अश्वनी वर्मा,पुरकाजी विधानसभा के भाजपा आई टी सेल के संयोजक वत्सल शर्मा,कुलदीप धीमान व भाजपा के नई मंडी मंडल आई टी सेल के मंडल अध्यक्ष महेश मित्तल एडवोकेट ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण की है,वंही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महत्वपूर्ण पदाधिकारी हाजी शकील त्यागी जड़ौदा ने भी भाजपा को अलविदा कहकर सपा में आस्था जताते हुए सपा की सदस्यता ली,सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने सपा परिवार में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं नेताओ का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाला वक्त सिर्फ समाजवादी पार्टी का है सपा 2022 में जनता के समर्थन से पूर्ण बहुमत से यूपी में सरकार बनाएगी।इस दौरान दिलनवाज सलमानी, मौ मोहसिन,मोनिस,मोईन, मोहसिन कमरआदि मौजूद रहे।


उदय वेल्फेयर सोसायटी और इनरह्वील क्लब ने किया वृक्षारोपण

मुजफ्फरनगर ।आज उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी एवं इंनेरवहील क्लब (इरा) ने वरक्षारोपन दिवस पर विभिन प्रकार की पोध लगायी गयी विभिन जगहों पर जिसमें हमने सिविल लाइन थाना,माउंट लिटेरा जी स्कूल,न्यू होरीजन स्कूल एवं वृंदावन कॉलोनी में पोध लगायी गयी।


 


एक घर, एक पेड़ संतुलन का यही हैं खेल.


 


पेड़ है प्रकृति के प्राण, इन्हे काटकर ना करो इसे निष्प्राण.


वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा.


 


पेड़ लगाने का लो संकल्प, प्रकृति को बचाने का यही है विकल्प.


पेड़ो को काटने की ना करना कभी भूल, क्योंकि यह कार्य नही है प्रकृति के अनुकूल.


 


कहते हे सब वेद – पुराण , एक वृक्ष दस पुत्र समान.


 


कड़ी धूप है जलते पाँव, होते वृक्ष तो मिलते छाव।


 


आज हमारे साथ श्री हरीश भदोरिया (सी ओ सिटी),श्री डी के त्यागी(थाना प्रभारी,सिविल लाइन),श्री बिना शर्मा(वरिष्ट समाज सेवी एवं संरक्षक,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्रीमती नीलिमा शर्मा(अध्यक्ष,इनरवील क्लब,इरा),श्रीमती उषा गर्ग (सचिव,इनरवील क्लब,इरा),श्रीमती सीमा गुप्ता(कोषाध्यक्षष,इनरवील क्लब,इरा),श्रीमती भावना सिंह,श्रीमती कुमुद गर्ग,श्री निधिशराज गर्ग(संस्थापक,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्री क़ोमलकान्त गोइल(अध्यक्ष,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्री सूर्य प्रताप राणा(सचिव,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्री मोहित आदि उपस्थित रहे।


एसडी कालेज में वन महोत्सव पर पौध रोपित

मुजफ्फरनगर । सनातन धर्म महाविद्यालय में वन महोत्सव के दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय मे शासन द्वारा 540 पौधे (जामुन, यूकेलिप्टिस, वहेडा, शागवान, बोतलब्रुश आदि) उपलब्ध कराये गये थे। जिनमें से 490 पौधे महाविद्यालय मे विभिन्न स्थानों पर तथा 50 पौधे गांव मखियाली मे उन्नत भारत अभियान के अन्तर्गत प्राचार्य डा. सतीश चन्द्र वाष्ण्रेय की देखरख मे लगवाये गये । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए.डी.एम. वित्त एवं राजस्व श्री आलोक कुमार रहे ।इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव श्री अखिलेश दत्त जी, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं उन्नत भारत अभियान की कोआर्डिनेटर डा. बबीता गुप्ता, महाविद्यालय पयावरण समिति के समन्वयक डा. शेखर चन्द, एन.सी.सी. प्रभारी लेफ्टिनेंट डा. एस.न. सिंह, श्री सुखपाल सिंह, श्री डी.के.जैन आदि उपस्थित रहे।


डीआईजी जेल मिले कोरोना पॉजिटिव

 


लखनऊ। जेल मुख्यालय और लखनऊ परिक्षेत्र डीआईजी संजीव त्रिपाठी कोरोना पॉजिटिव निकले। दो दिन पहले डीजी आनंद कुमार समेत जेल मुख्यालय के 60 अधिकारी और कर्मचारियों के नमूने लिए गए थे। स्वास्थ विभाग की टीम ने जेल मुख्यालय में आकर नमूने लिए थे।


स्वास्थ्य विभाग डीआईजी के संपर्क में आए जेलकर्मी, फॉलोअर और कार्यालय के बाबू की सूची तैयार कर नमूने लेगा। इन्हें घर पर क्वारन्टीन रहने की सलाह दी गई।


उधर, डीआईजी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से मुख्यालय के अफसर और कर्मियों में दहशत है। हालांकि मुख्यालय के अन्य 59 अधिकारी और कर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 


गूर्जर समाज करेगा रक्त दान

मुजफ्फरनगर । गुर्जर सद्भावना सभा की एक बैठक का आयोजन गुर्जर होस्टल पर शारिरिक दूरी को अपनाते हुए किया गया जिसकी अध्यक्षता कुँवर पाल मुखिया धमात ने की। बैठक में अपने विचार रखते हुए गुर्जर सद्भावना सभा महासचिव ओ पी चौहान ने कहा कि गुर्जर समाज का एक बड़ा ही ऐतिहासिक व गौरावशाली इतिहास रहा है जिसमे अनेको महापुरुषों ने जन्म लिया है। उन्ही में से एक राजा मिहिर कूल हूण भी हुए है उन्होंने राजा मिहिर कूल हूण जी की जयंती पर रक्त दान शिविर का आयोजन करने का प्रस्ताव रखा जिस पर निर्णय हुआ कि आगामी 20 जुलाई को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 


सभा को संबोधित करते हुए संस्था के उपाध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र गुर्जर ने कहा कि समाज के ऐसे युवाओं की मदद करनी चाहिए जो प्रतिभाशाली है और उन्हें आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। उन्होंने समाज के युवा प्रतिभाशाली छात्रो की मदद करने के उद्देश्य से सम्राट मिहिरभोज जी के नाम पर मिहिर भोज ट्रस्ट बनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला व उसे बनाए जाने की घोषणा की।


              राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने कहा कि समाज तभी उन्नति कर सकता जब हमारा युवा जागरूक व उच्च शिक्षित होगा अतः समाज के कल्याण के लिए सम्राट मिहिरभोज के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हम सबको समाज की प्रतिभाओं को संवारने के कार्य करना चाहिए तथा उनकी हर संभव मदद करनी चाहिए। 


             कुलदीप चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के छात्र व छात्राओं हेतु कैरियर कॉउंसलिंग के कार्यक्रम संचालित करने चाहिए जिस पर सदन ने सहमति व्यक्त की । बैठक में नरेंद्र पंवार ने कहा कि जनपद में समाज की लड़ाई को मजबूती से लड़ने का काम गुर्जर सदभावना सभा कर रही है,किसी व्यक्ति का उत्पीड़न बरदास्त नही होगा । बैठक में देशराज चौहान ने कहा कि गत दिनों समाज के वरिष्ठ पत्रकार के साथ कुछ लोगो ने अभद्रता की जो कि बर्दास्त से बाहर है ,हम प्रशासन से मांग करते है कि दोषियों को जल्द सज़ा मिले।            


               बैठक के अंत मे बैठक के अध्यक्ष कुँवरपाल मुखिया द्वारा सभी का धन्यवाद दिया गया । कार्यक्रम के उपरांत संदीप गुर्जर की ओर से मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन चौधरी ब्रजपाल सिंह जडवड.जी ने किया तथा बैठक में मुख्य रूप से डॉ राजकुमार,अँजेश गुर्जर,अनंगपाल बरुकी,अंकित नागर, मुकेश धमात, सोहनबीर सिंह ग्राम प्रधान जीवणा, शशि छोकर, शिव कुमार भाटी,मीरापुर विधानसभा अध्य्क्ष दारा सिंह,डॉ संजीव कुमार ,संदीप गुर्जर आदि उपस्थित रहे।


गुरु पूर्णिमा पर स्वामी कल्याण देव का स्मरण किया

मुजफ्फरनगर ।गुरु पूर्णिमा के पावन शुभ अवसर पर गुरु शिरोमणि वीतरागस्वामी कल्याण देव जी की प्रतिमा पर मास्टर विजय सिंह ने पुष्प अर्जित कर नमन किया । उन्होंने कहा स्वामी कल्याण देव जी उत्तर भारत के गुरु शिरोमणि है जिन्होंने लगभग 300 शिक्षण संस्थाएं जिनमें( डिग्री कॉलेज इंटर कालेज मेडिकल कॉलेज तकनीकी शिक्षा कालेज महिला विद्यालय महिला इंटर कॉलेज ) आदि स्थापित किए जिसमें लाखों छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं हजारों शिक्षक गुरु के रूप में शिक्षा प्रदान कर रहे हैं उन्होंने कई सौ करोड़ रुपए की संपत्ति की बिल्डिंग समाज के सहयोग से बनाई बनाई जिनमें गरीब अमीर के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करते हुए अपना भविष्य उज्जवल कर रहे हैं ऐसे महान समाज सुधारक को शिक्षा उत्थान व समाज उत्थान हेतु पुनः प्रथ्वी पर अवतरित करे 


 स्वामी जी गुरुओं ( शिक्षको )व छात्रों के लिए के लिए गुरु शिरोमणि है हम स्वामी जी को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।



भैंसी स्कूल में वृक्षारोपण

मुजफ्फरनगर ।आज मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में वृक्षारोपण महाकुंभ के उपलक्ष्य में एक साथ पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सौजन्य से वृहद वृक्षारोपण 25 करोड़ वृक्षारोपण मिशन 2020 के अंतर्गत 5 जुलाई 2020 को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भैंसी के परिसर में वन विभाग द्वारा प्राप्त कराये गये आम,शीशम, सीरस, कनेर आदि विभिन्न प्रकार के 35 पौधों का रोपण किया गया। इस शुभ अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती उमा रानी ने उपस्थित मुख्य अतिथि ग्राम भैंसी के माननीय ग्राम प्रधान श्री सुनील कुमार जी एवं ग्रामवासी श्री कृपाल सिंह जी के साथ अपने हाथों से पौधारोपण किया। तत्पश्चात कॉलेज में उपस्थित शिक्षिकाओं मीनाक्षी जैसिया, अंजू वर्मा,मुकेश गौतम, रेखा शर्मा, सुशील कुमार वर्मा, विमला देवी, नत्थू सिंह, योगेंद्र कुमार आदि ने भी पौध लगाकर वृक्षारोपण किया।


खाकी की मुखबिरी पांच घंटे पहले ही विकास दुबे को मिल गई थी सूचना

कानपुर । एनकाउंटर में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों के मामले में एक के बाद एक नए खुलासे होते जा रहे हैं। विकास दुबे का गिरफ्तार साथी दयाशंकर अग्निहोत्री और उसका नौकर नए-नए राज उगल रहा है। दया शंकर ने बताया कि विकास को साढ़े पांच घंटे पहले ही पुलिस की तैयारियों के बारे में पता चल गया था। किसी ने फोन करके इसकी सूचना दी थी। इसके बाद विकास ने अपनी पूरी तैयारी कर ली। उसने हथियार जुटाने के साथ-साथ अपने कई साथियों को भी बुला लिया था।  पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि विकास ने अपने घर में भारी मात्रा में असलहे छिपा रखे हैं पिस्टल जैसे हथियार दीवारों में चुनवाकर छुपाने की जानकारी मिली थी। पुलिस का कहना है इन हथियारों की बरामदगी के लिए ही घर ढाया गया है।


बता दें कि आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने में शामिल शातिर दयाशंकर आज सुबह पुलिस के साथ एनकाउंटर में घायल हो गया। कानपुर में कल्याणपुर के पास पुलिस मुठभेड़ में दयाशंकर के पैर में गोली लगी। दयाशंकर विकास दुबे का खास गुर्गा है। दयाशंकर ने बतया कि विकास ने फोन पर कहा था, आज कोई जिंदा नही जाएगा। उसके नौकर ने भी पुलिस के किसी व्यक्ति द्वारा पहले इसकी जानकारी देने की बात बताई थी।


आठ पुलिस अधिकारी व जवानों की शहादत को गंभीरता से लेते हुआ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास दुबे के सियासी व नौकरशाही के साथ सांठगांठ की पूरी रिपोर्ट तलब की है. साथ ही निर्देश दिए हैं कि उसका संबंध किसी भी सियासी पार्टी से हो उसे बख्शा नहीं जाए। 


बता दें पुलिसकर्मियों के शाहदत के बाद मुख्य आरोपी विकास दुबे की कांग्रेस, समाजवादी पार्टी से लेकर कई सियासी दलों के नेताओं के साथ तस्वीर सामने आई थी। जिसके बाद उसकी सियासी पहुंच का मामला भी अखबारों की सुर्ख़ियों में हैं। अभी तक फरार चल रहे विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम लगातार दबिश दे रही हैं, लेकिन वह अभी भी गिरफ्त से दूर है। 



इनर व्हील क्लब का इंसटालेशन सम्पन्न

मुजफ्फरनगर । डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती संतोष शर्मा के द्वारा प्रथम इंस्टॉलेशन इनरव्हील क्लब ऑफ़ मुज़फ़्फ़रनगर का पूर्व अध्यक्ष श्री मति अंशु स्वरूप बंसल के निवास स्थान पर किया गया !!


जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती स्मृति गोयल जी वे उनकी टीम को क्लब की कमान सौंपी गई !! इस वर्ष की सचिव श्रीमती सपना सिंगल , कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रगति जैन इत्यादि ने अपने कार्यभार को ग्रहण किया !!


सभा में पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉक्टर दीप्ति अग्रवाल, डॉक्टर रोहित गोयल,डॉक्टर अशोक शर्मा ,रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री अनुज स्वरूप बंसल आदि ने भी आज नई टीम को इस वर्ष के उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी !


सभा के उपरांत पूर्व अध्यक्ष अंशु स्वरूप बंसल के द्वारा सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई। 


श्री राम कालेज में वन महोत्सव पर बड़ा आयोजन

मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलेज परिसर में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा 1 से 7 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मनाये जा रहे वन महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत गजेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा श्रीराम काॅलेज परिसर में पौधे का रोपण करके की गयी। इसके उपरान्त श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता सहित श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के सभी महाविद्यालयों के निदेशक एवं प्राचार्यो द्वारा पौधो का रोपण किया गया।


   कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 1 जुलाई से 7 जुलाई तक पूरे प्रदेश में वन महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें 25 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में शुरू किए गए वन महोत्सव में पौधारोपण का अभियान मुजफ्फरनगर जनपद में भी चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज श्री राम कॉलेज परिसर में जिला प्रशासन के सहयोग से वृक्षारोपण के अभियान का शुभारम्भ किया गया।


श्री राम ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि वृक्ष हमारी संपत्ति हैं। हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने होंगे तथा पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेना होगा ताकि भावी पीढ़ियों को एक हरी भरी धरती विरासत में मिल सके। वृक्ष शुद्ध वायु और जल-संचय का स्रोत है। हमारा कर्तव्य है कि हम वनों का संरक्षण एवं संवर्धन करें। उन्होंने सभी से अपील की कि पौधरोपण कर अपने आस पास पर्यावरण को हरा भरा बनाने में सहयोग करें।


इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि वृक्ष प्राणियों के लिए कितने आवश्यक हैं, ये सभी को पता है। कहा भी गया है कि वन ही जीवन है। इतना समझने के बावजूद भी दिन-प्रतिदिन वृक्षों की अंधाधुंध कटाई होती है। वृक्षों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभों को देखते हुए उनका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है। वर्तमान में संसार के प्रत्येक देश की सरकार ने अपने यंहा वन संरक्षण की नीति बनाई गयी है। इसी क्रम में आज श्री राम कॉलेज में 2020 वन महोत्सव सप्ताह के तहत वृक्षो का रोपण कराया गया है। उन्होंने कहा कि सभी को जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल का उत्तरदायित्व भी वहन करना चाहिए, क्योंकि वही पेड़ एक दिन आपके किसी अपने को छाया जरूर देगा और शहर के वातावरण को शुद्ध करेगा। उन्होंने आज लगाए गए पौधों के संरक्षण का संकल्प भी दोहराया।


इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता, श्रीराम काॅलेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डाॅ0 गिरेन्द्र कुमार गौतम, श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज पाॅलिटैक्निक के प्राचार्य डाॅ0 रविन्द्र कुमार सैनी, श्रीराम पाॅलिटैक्निक के प्राचार्य डाॅ0 अश्वनी कुमार, श्रीराम काॅलेज के डीन एकेडमिक डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा इत्यादि ने वृक्षारोपण किया तथा लगाये गये पौधो के संरक्षण का संकल्प लिया।


इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के सभी महाविद्यालयो के निदेशक, प्राचार्य, डीन एवं विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।


गुरु पूर्णिमा पर अनेक आयोजन

मुजफ्फरनगर । गुरू पूर्णिमा पर आज विभिन्न आयोजन किए गए. वेद पाठी भवन में रत्न गुरू के सान्निध्य में गुरु पूजा हुई. पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल पूरे परिवार के साथ वहां पहुंची. सभासद संजय सक्सेना आदि भी मौजूद रहे.


फाइनेंसर के साथी का भी शव नाले में मिला

मुज़फ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के शांति नगर में चार दिन पूर्व एक घर मे फाइनेंसर अमित का शव मिला था। आज उसके साथी अन्नू का शव बढेडी नाले से मिला है। लेनदेन में अपनों ने ही की हत्या किये जाने का शक है। परिजन पहले ही अन्नू की भी हत्या होने की जता रहे थे आशंका जताई जा रही है।


 नई मंडी थाना क्षेत्र के मौहल्ला शांतिनगर में हुई शामली के गांव सिंम्भालखा निवासी फायनेंसर अमित की हत्या की गुत्थी ओर उलझ गई है। पुलिस की जांच अब तक उसके लापता दोस्त अनुज चौधरी के ईद-गिर्द ही घूम रही थी, लेकिन आज अनुज चौधरी उर्फ अन्नू की लाश भी बढेडी नाले में मिलने से सनसनी फैल गई है। शामली जनपद के गांव सिंभालका निवासी अमित पुत्र राजकुमार काफी समय से दोस्त अनुज चौधरी के साथ उसके नई मंडी थाना क्षेत्र में के मौहल्ला शांतिनगर स्थित घर में रहता था, जहां दोनों फाइनेंस का काम कर रहे थे। सोमवार से दोनों दोस्तों के मोबाइल बंद होने से उनके मित्र व परिजन दोनों की तलाश कर रहे थे। दोपहर बंद मकान का ताला तोड़ने पर अमित की लाश बरामद हुई थी। वहीं, अनुज चौधरी घटना के बाद अब तक भी लापता था। अमित के पिता राजकुमार ने भी लापता अनुज के खिलाफ ही हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच भी लापता अनुज चौधरी के ही इर्द-गिर्द ही घूम रही थी। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा का कहना था कि लापता अनुज चौधरी की तलाश में टीम का गठन किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया था कि अमित की हत्या सोमवार दोपहर को ही कर दी गई थी। दरअसल, अनुज चौधरी के मकान में शांतिनगर की ही महिला खाना बनाने आती थी। महिला ने सोमवार दोपहर का खाना बनाया था, लेकिन जब रसोई चेक की गई तो वहां खाना नहीं था। इसके बाद महिला जब शाम का खाना बनाने पहुंची तो मकान पर ताला लगा था और दोनों दोस्तों के मोबाइल बंद थे। पुलिस मान रही है कि मकान में जो भी घटनाक्रम हुआ, वह दोपहर करीब तीन से चार बजे के बीच हुआ, जिसमें अमित की जान चली गई। गांव सिंभालका निवासी अमित की हत्या कैसे और किस तरीके से की गई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा नहीं हो सका है। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इसके चलते अब शव का विसरा प्रिजर्व कर जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है।अनुज चौधरी उर्फ अन्नू की लाश भी नई मंडी थाना क्षेत्र में ही बढेडी नाले में पडी मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी है।


डीएम और एसएसपी ने किया वृक्षारोपण

मुजफ्फरनगर । वन महोत्सव के अवसर पर पुलिस लाइन व बीबीपुर में वृक्षारोपण किया गया।


वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत जानसठ रोड पर बीबीपुर गांव में गुलशन मर्केंटाइल अर्बन ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया गुलशन मर्केंटाइल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की शाखा प्रबंधक नई मंडी निखिल बंसल ने बताया कि आज वन महोत्सव सत्ताह के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में जिला अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर जिला सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता योगेंद्र पाल सिंह, साईं धाम के टेस्टी अखिलेश दत्त , बैंक के सचिव अनिल सिंह जी बैंक शाखा प्रबंधक नई मंडी निखिल बंसल, बलराम गोयल, मनोज जैन, शिवकुमार शर्मा, मनीष जैन राहुल यादव एवं बैंक का समर्थ स्टॉप मौजूद रहा लगभग 300 पेड़ लगाए गए जिसमें 200 पेड़ सागोन, 75 अमरूद अन्य पेड़ लगाए गए। 


वन महोत्सव के अवसर एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पुलिस लाइन में प्रतिसार निरीक्षक व पुलिसकर्मियों के साथ बृक्षारोपण किया गया तथा पुलिसकर्मियों को बताया कि वायु प्रदूषण, जल का प्रदूषण, रेडियोधर्मी प्रदूषण और जलवायु बदलाव तथा ग्लोबल वार्मिंग के खतरे लगातार दस्तक दे रहे हैं। ऐसे में प्रकृति द्वारा जो कुछ प्राप्त होता रहा है। उसे निरन्तर प्राप्त करते रहने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। वृक्ष वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाते है, जो हमारे दैनिक जीवन में अत्यंत महत्त्व रखते है।


उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी एवं इंनेरवहील क्लब (इरा) ने वरक्षारोपन दिवस पर विभिन प्रकार की पोध लगायी गयी विभिन जगहों पर जिसमें हमने सिविल लाइन थाना,माउंट लिटेरा जी स्कूल,न्यू होरीजन स्कूल एवं वृंदावन कॉलोनी में पोध लगायी गयी।


एक घर, एक पेड़ संतुलन का यही हैं खेल.


पेड़ है प्रकृति के प्राण, इन्हे काटकर ना करो इसे निष्प्राण.


वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा.


पेड़ लगाने का लो संकल्प, प्रकृति को बचाने का यही है विकल्प.


पेड़ो को काटने की ना करना कभी भूल, क्योंकि यह कार्य नही है प्रकृति के अनुकूल.


आज हमारे साथ श्री हरीश भदोरिया (सी ओ सिटी),श्री डी के त्यागी(थाना प्रभारी,सिविल लाइन),श्री बिना शर्मा(वरिष्ट समाज सेवी एवं संरक्षक,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्रीमती नीलिमा शर्मा(अध्यक्ष,इनरवील क्लब,इरा),श्रीमती उषा गर्ग (सचिव,इनरवील क्लब,इरा),श्रीमती सीमा गुप्ता(कोषाध्यक्षष,इनरवील क्लब,इरा),श्रीमती भावना सिंह,श्रीमती कुमुद गर्ग,श्री निधिशराज गर्ग(संस्थापक,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्री क़ोमलकान्त गोइल(अध्यक्ष,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्री सूर्य प्रताप राणा(सचिव,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्री मोहित आदि उपस्थित रहे।



कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड 24 घंटे में 24850 नए मामले

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l भारत में कोरोना के संक्रमण में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 24,850 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। साथ ही 613 मरीजों की इस महामारी के कारण जान चली गई है। भारत में कुल मामलों की बात करें तो आंकड़ा 6,73,165 तक पहुंच गया है। इनमें से 2,44,814 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 4,09,083 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।


विकास दुबे का साथी दबोचा, दुबे की कार बरामद


कानपुर. पुलिस ने बिकरु गांव में पुलिस टीम पर हमला करने वाले गैंगस्टर विकास दुबे के साथी दयाशंकर अग्निहोत्री को गिरफ्तार कर लिया है. कानपुर पुलिस और दयाशंकर के बीच आज तड़के 4.40 पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी.


कानपुर पुलिस ने बिकरु गांव में पुलिस टीम पर हमला करने वाले गैंगस्टर विकास दुबे के साथी दयाशंकर अग्निहोत्री को गिरफ्तार कर लिया है. कानपुर पुलिस और दयाशंकर के बीच आज तड़के 4.40 पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान दयाशंकर को पैर में गोली लगी है. दयाशंकर अग्निहोत्री के ऊपर यूपी पुलिस ने 25 हजार का मुकदमा घोषित कर रखा है.



पुलिस के मुताबिक ये मुठभेड़ जवाहर पुरम में हुई है. इस शख्स पर यूपी पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दयाशंकर का प्राथमिक उपचार करवाया है और उससे पूछताछ करने की कोशिश कर रही है. दयाशंकर से पुलिस को घटना के वक्त की जरूरी जानकारियां मिल सकती है. इस बीच विकास दुबे की कार ईको स्पोर्ट औरय्या के दिबियापुर में एलजी गार्डन गेस्ट हॉउस के पास लावारिस खड़ी मिली , अमित दुबे के नाम से हे कार का रजिस्ट्रेशन , सदर बाजार पुलिस जाँच में जुटी , माना जा रहा हे की कार विकास दुबे की हे जो अमित दुबे के नाम से ले रखी हे.


संजीव बालियान और उमेश मलिक ने किया वृक्षारोपण

मुजफ्फरनगर । पुरबालियान से चांदपुर तक वृक्षारोपण किया गया। 


केंद्रीय मंत्री  डॉ संजीव बालियान द्वारा क्षेत्र के गांव पुरबालियान से लेकर चांदपुर तक वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। विधायक उमेश मलिक तथा भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला भी इस अभियान में मौजूद रहे।


रिश्वत का वीडियो वायरल, चौकी प्रभारी निलंबित

मुजफ्फरनगर । दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने उसे निलंबित कर दिया। चरथावल थाने पर तैनात एक एसआई का रिश्वत लेते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच एसपी सिटी सतपाल अंतिल को सौपी है।


चरथावल थाना क्षेत्र की हिंडन नदी चौकी प्रभारी एसआई जितेंद्र तेवतिया पर रिश्वत लेने का आरोप है।


आज का पंचांग तथा राशिफल 5 जुलाई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 05 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - रविवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - आषाढ़*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - पूर्णिमा सुबह 10:13 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*


⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा रात्रि 11:02 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*


⛅ *योग - इन्द्र रात्रि 11:03 तक तत्पश्चात वैधृति*


⛅ *राहुकाल - शाम 05:33 से शाम 07:13 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:02*


⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - गुरुपूर्णिमा, व्यासपूर्णिमा, ऋषि प्रसाद जयंती, संन्यासी चतुर्मासारम्भ, विद्यालाभ योग (05 एवं 06 जुलाई को केवल गुजरात एवं महाराष्ट्र में)*


गुरु पूर्णिमा के दिन सबसे पहले अपने गुरु को नमन करें। यदि आपने किसी को गुरु नहीं बनाया है तो आपको चाहिए कि भगवान विष्णु को गुरु मानकर नमन करें। भगवान विष्णु का पूजन करें आैर उनसे जीवन में व्याप्त कष्टों को हरने आैर कृपा बरसाने की प्रार्थना करें। - गुरु पूर्णिमा के दिन बहुत से लोग गुरु बनाते हैं


गुरू पूर्णिमा के दिन पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाने और सात बार परिक्रमा करने से ग्रह दोषों से छुटकारा मिलेगा।


आज के दिन गौ सेवा जरूर करे तथा पीली वस्तु: अनाज या मिठाई का दान भी करे।


 💥 *विशेष - रविवार और पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*


💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*


💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *श्रावणमास* 🌷


🙏🏻 *श्रावण हिन्दू धर्म का पञ्चम महीना है। इस वर्ष 06 जुलाई 2020 सोमवार (उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार) से श्रावण का आरम्भ हो रहा है। श्रावण मास शिवजी को विशेष प्रिय है । भोलेनाथ ने स्वयं कहा है—*


 🌷 *द्वादशस्वपि मासेषु श्रावणो मेऽतिवल्लभ: । श्रवणार्हं यन्माहात्म्यं तेनासौ श्रवणो मत: ।।*


*श्रवणर्क्षं पौर्णमास्यां ततोऽपि श्रावण: स्मृत:। यस्य श्रवणमात्रेण सिद्धिद: श्रावणोऽप्यत: ।।*


 ➡ *अर्थात मासों में श्रावण मुझे अत्यंत प्रिय है। इसका माहात्म्य सुनने योग्य है अतः इसे श्रावण कहा जाता है। इस मास में श्रवण नक्षत्र युक्त पूर्णिमा होती है इस कारण भी इसे श्रावण कहा जाता है। इसके माहात्म्य के श्रवण मात्र से यह सिद्धि प्रदान करने वाला है, इसलिए भी यह श्रावण संज्ञा वाला है।*


🙏🏻 *श्रावण मास में शिवजी की पूजाकी जाती है | “अकाल मृत्यु हरणं सर्व व्याधि विनाशनम्” श्रावण मास में अकालमृत्यु दूर कर दीर्घायु की प्राप्ति के लिए तथा सभी व्याधियों को दूर करने के लिए विशेष पूजा की जाती है। मरकंडू ऋषि के पुत्र मारकण्डेय ने लंबी आयु के लिए श्रावण माह में ही घोर तप कर शिव की कृपा प्राप्त की थी, जिससे मिली मंत्र शक्तियों के सामने मृत्यु के देवता यमराज भी नतमस्तक हो गए थे।*


🙏🏻 *श्रावण मास में मनुष्य को नियमपूर्वक नक्त भोजन करना चाहिए ।*


 ➡ *श्रावण मास में सोमवार व्रत का अत्यधिक महत्व है*


🌷 *“स्वस्य यद्रोचतेऽत्यन्तं भोज्यं वा भोग्यमेव वा। सङ्कल्पय द्विजवर्याय दत्वा मासे स्वयं त्यजेत् ।।”*


🙏🏻 *श्रावण में सङ्कल्प लेकर अपनी सबसे प्रिय वस्तु (खाने का पदार्थ अथवा सुखोपभोग) का त्याग कर देना चाहिए और उसको ब्राह्मणों को दान देना चाहिए।*


🌷 *“केवलं भूमिशायी तु कैलासे वा समाप्नुयात”*


🙏🏻 *श्रावण मास में भूमि पर शयन का विशेष महत्व है। ऐसा करने से मनुष्य कैलाश में निवास प्राप्त करता है।*


➡ *शिवपुराण के अनुसार श्रावण में घी का दान पुष्टिदायक है।*


 


📖 💐🙏🏻पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


 


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


 


मेष -


दिन की धीमी शुरुआत होगी। यदि आप अपने काम पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो आप शाम तक चीजों को पूरा कर लेंगे। परिस्थिति आपके अनुसार नहीं होगी परन्तु इतनी बुरी भी नहीं की आपको कोई परेशानी हो। व्यर्थ चिंताओं में आज का दिन खराब न करें। अपनी ऊर्जा और आइडियाज को उचित दिशा में लगाएं। पुरानी बातों को सोचने से कोई लाभ नहीं।


 


वृष - 


दिलचस्प लोगों से मिलते हुए आपका समय शानदार तरीके से गुजर सकता है। वे आपकी नौकरी में मदद करेंगे। नया आरम्भ करने के लिए दिन अच्छा है, कोई नई योजना बनाएं किन्तु उस पर काम करने की भी आवश्यकता है। पुराने रुके हुए काम बनेंगे, कुछ समय से चली आ रही परेशानियां समाप्त होंगी। यह सब अपने आप सहजता से हो जाएगा। आप अपने धर्म को निभाएं, अपनी जिम्मेदारियों पर फोकस बनाएं रखें


 


मिथुन - 


आपको अपने काम के लिए सराहना मिलेगी। आप से प्रेरित लोगों और अपनी टीम के साथ विनम्र रहें। आज मन में बेचैनी-सी बनी रह सकती है। परिस्थिति जैसा आपने सोचा था वैसी नहीं होगी , इस कारण परेशानी और तनाव बढ़ सकता है। इसका असर सेहत पर भी पड़ सकता है, इसलिए अपने तनाव को कम करें और ईश्वर पर भरोसा रखें, जो हो रहा है वह आपकी भलाई के लिए हो रहा है।


 


कर्क - 


आपको मनचाही नौकरी मिलने के संकेत हैं। लेकिन, परिस्थितियों को लेकर शांत रहें। अपने कौशल का निर्माण करने के लिए पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं। दिन महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए शुभ रहेगा। कोई भी निर्णय सोच समझ कर हर प्रकार से स्थिति का जायज़ा लेकर ही करें। बड़ों से सम्मान और सहयोग पूर्ण रूप से प्राप्थ होगा। अपनी ऊर्जाओं का उचित आंकलन करके ही किसी नए प्रोजेक्ट या कार्य में लगाएं।


 


सिंह -


आप काम पर एक नए शहर में जा सकते हैं। आप कुछ बड़े लोगों से मिलेंगे जो आपको बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेंगे। अंतरात्मा और अंतर्मन की आवाज़ अवश्य सुनें। यदि आपको किसी की बात पर भरोसा नहीं है तो उसे साफ़ साफ़ कहने की हिम्मत रखें नहीं तो आप अपना नुकसान कर सकते हैं। अपने काम को लेकर कोई चिंता न करें, किसी की निंदा से प्रभावित न हों। आपके काम में कोई कमी नहीं है, केवल अपने आत्मविश्वास को बनाएं रखें।


 


कन्या - 


आप कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। योजना के साथ कुछ शुरू करना बेहतर है, जैसा कि आप कुछ बड़े आइडियाज के बारे में सोच रहे हैं। प्रोफेशनल तौर पर आज कुछ परेशानी हो सकती है, परन्तु निजी जीवन में आपकी भावनात्मकता के कारण आप किसी बड़े तनाव से बच सकते हैं। आज अपने आप के लिए थोड़ा समय अवश्य निकालें और अपनी देखभाल करें। जितना समय आप अपने आप को देंगे उतना ही शांत महसूस करेंगे।


 


तुला - 


काम पर अपनी राय साझा करने का अच्छा समय है। आपके बॉस आपके काम से प्रभावित होंगे। परिस्थिति अनुकूल न होते हुए भी अपने आप को स्थिर और संयम बनाएं रखें। यह केवल एक फेज है जो जल्द ही बीत जाएगा। किसी मित्र या प्रियजन से अपनी परेशानी शेयर करें। बांटने से दुःख कम होता है। आपके जीवन में जो अच्छा है उसपर भी ध्यान दें। यदि किसी की कोई बात बुरी लगी हो तो उसे व्यक्त ज़रूर करें, अपने मन पर बोझ न रखें।


 


वृश्चिक -


आपको काम में तकनीकी समस्या आएगी। शाम को हालात बेहतर हो जाएंगे। धनलाभ के अवसर बन रहे हैं। विदेश यात्रा होने के आसार हैं। कुछ पुराने रिश्ते यदि दूर जा रहे हैं तो निराश न हों, इसमें भी आपकी ही भलाई है। यदि किसी चीज़ को जकड़ के रखने का प्रयास करेंगे तो दर्द आपको ही होगा। अपने आपको परिस्थतियों के अनुसार ढालने का प्रयास करें। बदलाव जीवन का एक अहम् हिस्सा है और यह आपके लिए भी हितकारी है।


 


धनु -


आप कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आपके पास सफल होने की क्षमता है, अपने परिवार की मदद लें। यदि अपने काम से ऊब गए हैं तो जिस काम में रूचि हो उसके लिए नियमित रूप से थोड़ा समय अवश्य निकालें, इससे मन और मस्तिष्क तरोताजा रहेगा और नए लोगों से भी मिलने का मौका मिलेगा। सामाजिक मेलजोल बढ़ने से व्यवसाय में भी लाभ होगा और निजी रिश्तों में नयापन आएगा।


 


मकर 


आप काम में बहुत रचनात्मक रहेंगे। आपकी टीम सुझावों के लिए आपके पास आएगी, आपकी सलाह उनको सफलता दिला सकती है, वे आपके प्रति आभारी होंगे। आज कोई भी बात सोच समझ कर ही बोलें ताकि आपकी बात से अनजाने में किसी को चोट न पहुंचे। काम काज में वृद्धि के आसार हैं, किन्तु किसी भी निर्णय को लेकर अड़ियल न हों। रिश्तों के मामले में आज किस्मत देगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


 


कुम्भ - 


आपके किसी सहकर्मी के साथ आपकी बहस हो सकती है। शांत रहें, सब ठीक हो जाएगा। कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले सोच विचार करलें, किसी एक्सपर्ट की सलाह लेने में भलाई है। आपकी योग्यता में कोई कमी नहीं है, किन्तु जिस प्रकार की सफलता आप ढूंढ रहे हैं उसके लिए अपने कौशल से सबका भला करें, उसे अपने तक सीमित न रखें। इसके लिए नम्रता भरा व्यवहार बनाएं रखें।


 


मीन - 


आपको पदोन्नति मिलेगी। यह आपको अपनी नौकरी में सफल होने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए प्रेरित करता है। प्रोफेशनल रूप से आपकी उन्नति का मार्ग खुलेगा। प्रमोशन होने के योग हैं। व्यापार में जिस टेंडर या प्रोजेक्ट का कुछ समय से इंतज़ार था वह आपको मिल जाएगा। किसी भी बात की जल्दबाजी न करें। पूजा पाठ करना आपके लिए अच्छा रहेगा। नए लोगों से मेल जोल बढेगा


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है।


 


अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23  


 


शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 


 


शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   


 


ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   


 


शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी


शनिवार, 4 जुलाई 2020

जिले में दो फर्जी शिक्षकों से होगी 78 लाख की वसूली

मुजफ्फरनगर। अनामिका केस के बाद जिले में फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों से 78 लाख रुपये की वसूली के आदेश जारी किए गए हैं। इनमें एक बरेली निवासी के प्रमाणपत्रों पर पुरकाजी ब्लॉक में नौकरी कर रहा था जबकि दूसरा आगरा यूनिवर्सिटी की बीएड की फर्जी डिग्री से शिक्षक बना था। इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दे दी गई है।


डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की बीएड की फर्जी डिग्री पर बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी कर रहे 2823 शिक्षकों से वेतन की वसूली के आदेश जारी किए गए हैं। जिले में भी इस तरह का एक शिक्षक पकड़ में आया था। मुजफ्फरनगर के सिंभालकी निवासी अनिल चौधरी की नियुक्ति 2011 में जनपद इटावा में हुई थी और 2015 में उसने अपना स्थानांतरण मुजफ्फरनगर करा लिया। सदर ब्लॉक के बझेड़ी प्राथमिक विद्यालय में उसे तैनाती मिली। एसआईटी की जांच में उसकी आगरा यूनिवर्सिटी की डिग्री फर्जी पाई गई थी। उसे एक साल पहले बर्खास्त कर दिया गया था लेकिन कोर्ट से स्टे ऑर्डर मिल गया था। 29 जून को न्यायालय के आदेश के बाद शासन ने बीएड की फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की सेवा शून्य कर रिकवरी करने के आदेश दिए हैं। इस आदेश के बाद बीएसए रामसागर पति त्रिपाठी ने अनिल चौधरी के खिलाफ 44 लाख रुपये की रिकवरी के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी सदर योगेश कुमार शर्मा ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नई मंडी थाने में तहरीर भी दे दी है।


पुरकाजी में रहे शिक्षक से भी होगी 34 लाख की वसूली


पुरकाजी ब्लॉक के गांव बढ़ीवाला में तैनात रहे फर्जी शिक्षक से भी 34 लाख रुपये की वसूली के आदेश जारी किए गए हैं। बरेली निवासी शिक्षक प्रदीप कुमार सक्सेना के प्रमाण पत्रों के आधार पर आरोपी यहां शिक्षक की नौकरी करता पाया गया। मानव संपदा एप डाटा फीडिंग के दौरान यह मामला पकड़ में आया है। आरोपी नवंबर 2019 से ही फरार है। विभाग ने उसके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुरकाजी थाने में तहरीर दी है जबकि बरेली में नौकरी कर रहे असली प्रदीप कुमार सक्सेना ने भी वहां उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बढ़ीवाला में तैनात रहे फर्जी शिक्षक को बर्खास्त किया जा चुका है। उसकी यहां तैनाती 2011 में हुई थी। उसके खिलाफ भी करीब 34 लाख रुपये का रिकवरी आदेश जारी किया गया है।


जिले में एक दर्जन सरकारी वकील पद मुक्त

मुजफ्फरनगर । जिले में एक दर्जन सरकारी वकीलों को सरकार के आदेश पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पद मुक्त कर दिया है। प्रदेश के शासनादेश के अनुसार जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने फौजदारी के सबसे वरिष्ठ सहायक शासकीय अधिवक्ता नरेश कुमार शर्मा के साथ ही पैनल लायर्स व एडीजीसी कयूम अली, आनंद कुमार बालियान, योगेश कुमारी शर्मा, सीताराम आर्य, रीतू चौधरी, जितेंद्र कुमार, मौ.अंजुम खान व फिरोज अली को कार्यमुक्त कर दिया। इन सभी का नवीनीकरण प्रस्ताव शासन के पास लंबित था जिसे शासन ने रद्द कर दिया था। इसके अलावा शासन की ओर से कोर्ट में दीवानी वाद में पैरवी करने वाले तीन अन्य सहायक शासकीय अधिवक्ताओं को भी शासन के आदेश पर डीएम ने कार्यमुक्त कर दिया। हालांकि अब कोर्ट में पैरवी करने के लिए दीवानी के डीजीसी और केवल एक एडीजीसी रह गए है। जबकि फौजदारी के भी बहुत कम शासकीय अधिवक्ता रह गए हैं। अभी नौ सहायक शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति की प्रक्रिया पहले से चल रही है जिसके लिए आवेदन मांगे जा चुके हैं। डीजीसी राजीव शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी ने अपने आदेश में नौ एडीजीसी को कार्यमुक्त किया है।


पाकिस्तान के विदेश मंत्री को कोरोना

 


इस्लामाबाद । पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और आइसोलेशन में हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ नेता ने ट्विटर पर लिखा कि आज शाम उन्हें हल्का बुखार महसूस हुआ और तत्काल आइसोलेशन में चले गए। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 2,21,000 के पार चले गये हैं और यहां 4,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरे कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चला है। अल्लाह के शुक्र से मैं मजबूत और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं। मैं घर से अपना काम करता रहूंगा। कृपया मेरे लिए दुआएं कीजिए।' वहीं, कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने की जिद्दोजहद में लगे पाकिस्तान को अमेरिका ने 30 लाख डॉलर मूल्य के 100 वेंटिलेटर दिए हैं।


मुजफ्फरनगर में कोरोंना पॉजिटिव लैब टैक्नीशियन के सम्पर्क में आने वाले स्टाफ के 41 सदस्यों को किया क्वारंटीन

मुजफ्फरनगर। बघरा सीएचसी में तैनात लैब टैक्नीशियन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शनिवार को सीएचसी की ओपीडी को सील कर दिया गया तथा लैब टैक्नीशियन के सम्पर्क में आने वाले स्टाफ के 41 सदस्यों को क्वारंटीन किया गया है।


बता दें कि लैब टैक्नीशियन की कोरोना में ड्यूटी लगी हुई थी। इस दौरान वह सीएचसी में रह रहे थे तथा यहां मौजूद स्टाफ के अलावा वह यहां आने जाने वाले काफी लोगों के भी सम्पर्क में आए। लैब टैक्नीशियन की कोरोना जांच की गई थी जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। लैब टैक्नीशियन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यहां मौजूद स्टाफ में हड़कंप मच गया। शनिवार को सीएचसी प्रभारी डा. अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएससी को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इस दौरान यहां के मौजूद स्टाफ 41 लोगों को जो लैब टैक्नीशियन के सम्पर्क में आए थे को 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है। शनिवार को पूरी सीएचसी को सेनिटाइज किया गया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान किसी भी तरह का मरीज नहीं देखा जाएगा। सीएचसी को पूरी तरह से सील किया गया है।


स्कूटी सवार बहन की मौत, भाई गम्भीर रेफर

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l पुरकाजी के गांव कम्हेडा में स्कूटी पर सवार भाई बहन को टै्रक्टर ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। जबक घायल व्यक्ति को पीएचसी से रेफर किया गया है।


हरिद्वार के जौरासी गांव निवासी 55 वर्षीय फुरकान पुत्र. मुनफैत अपनी बहन रकीबा पत्नी मौ आजम निवासी ज्वालापुर को स्कूटी पर बैठाकर थाना भोपा के गांव सिकरी रिश्तेदारी में जा रहा था। पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव कम्हेडा में जब स्कूटी पर सवार पहुंचे से सामने से बडी तेजी व लापरवाही से आ रहे टै्रक्टर ने स्कूटी में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार फुरकान व रकीबा गंभीर रूप से घायल हो गए। रकीबा ने मौके पर दम तोड दिया। मौके पर 3 मिनट के अंदर पहुंची पीआरवी घायल को उठाकर पुरकाजी पीएचसी लेकर पहुंचे जहां से डा॰ आजम व उनकी टीम ने तुंरत प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे दरोगा संदीप कुमार व प्रशांत कुमार ने मतृक महिला के परिजन को मामले से अवगत करा दिया। उधर टै्रक्टर चालक फरार हो गया। दरोगा संदीप कुमार ने बताया कि आगे की कार्यवाही परिजन के आने के बाद की जाएगी।


यूपी पुलिस में जारी की कुख्यात बदमाशों की सूची, देखें कौन से कुख्यात का नाम है शामिल

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l कानपुर कांड के बाद  यूपी पुलिस  आरपार के मूड में आ गई है यूपी में कभी  आतंक का साया रहे  बदमाशों और बाहुबलीओं की  हिट लिस्ट तैयार कर ली गई है 


डीजीपी मुख्यालय ने बनाई 33 टॉप मोस्ट अपराधियों की लिस्ट जारी की  है उस सूची में  कुख्यात एवं बाहुबली मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, ब्रजेश सिंह समेत 33 अपराधियों के  नाम यूपी पुलिस शामिल किए हैं


बाल संरक्षण से जुड़ी संस्थाओं के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

टीआर ब्यूरो l


 मुज़फ्फरनगर l जिला मुख्यालय स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ विशेष गुप्ता मौजूद रहे, बैठक में बाल संरक्षण से जुड़ी संस्थाओं से जुड़े लोग व अधिकारीगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विभिन्न बातों से अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया, साथ ही बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ विशेष गुप्ता ने सभी से अलग-अलग मुद्दों पर बात की और विभिन्न जानकारियों से सभी को अवगत कराया, जिसमें मीडिया से बात करते हुए बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता ने कहा की मुख्यमंत्री द्वारा आज मुजफ्फरनगर में पहुंच कर बाल संरक्षण संस्थाओं से जुड़े लोगों की समीक्षा करनी थी, और आज की समीक्षा बैठक में काफी सकारात्मक परिणाम भी आए हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में भी सभी सदस्यों को अवगत कराया गया है,जिससे बाल संरक्षण को बेहतर बनाया जा सके,वही मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ विशेष गुप्ता ने विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियों से सभी जनता को अवगत कराया है।


 


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे नें किया वृक्षारोपण

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l खतौली क्षेत्र के गाँव तिगाई में जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे नें पहुंचकर वृक्षारोपण किया । पौधारोपण के अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे नें कहा कि जीवनदायी ऑक्सीजन का एक मात्र स्रोत वृक्ष हैं। मानव जीवन वृक्षों पर निर्भर है उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए वृक्ष बेहद जरूरी है।*


आर्थिक असमर्थ वाले अभिभावकों से किस्तों में वसूले फीस : आराधना शुक्ला

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी शिक्षा बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षण और नए सत्र के प्रवेश के लिए प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और शिक्षणेतर कर्मियों को 6 जुलाई से बुलाने की अनुमति दे दी है। विद्यालयों में स्टाल लगाकर किताबों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा फीस न देने वाले सामर्थ्यवान अभिभावकों से प्राथमिकता के आधार पर फीस वसूली जाएगी। आर्थिक कठिनाइयों के कारण असमर्थ अभिभावकों के प्रार्थना पत्र देने पर उनसे किश्तों में फीस वसूली जाएगी।


माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने इस बारे में जारी आदेश में कहा है कि अनलॉक-2 में सत्र नियमित करने और छात्रों के व्यापक हित में माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों आदि को 6 जुलाई से बुलाये जाने की अनुमति दी गई है। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए विद्यालय भवन, फर्नीचर आदि को रोज पूर्णत: सैनिटाइज करना होगा। प्रवेश से पहले थर्मल स्कैनिंग की जाए। तापमान सामान्य से अधिक होने पर विद्यालय में प्रवेश न दिया जाए तथा इसकी सूचना सीएमओ को दी जाए।


उन्होंने कहा है कि अभिभावक संघ की जल्दी बैठक बुलाकर उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की जानकारी दी जाए। अधिकारियों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। प्रत्येक कक्षा के लिए प्रतिदिन कक्षावार व विषयवार समय सारिणी बना कर अधिकतम 15 जुलाई तक ऑनलाइन पढ़ाई प्रारम्भ कर दी जाए। लॉक डाउन की अवधि में परिवहन शुल्क न लिये जाने और शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए शुल्क वृद्धि न किये जाने संबंधी शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।


 शुक्ला ने कहा है कि शुल्क जमा न करने के कारण किसी छात्र को ऑनलाइन पठन-पाठन से वंचित न किया जाए और न ही इस आधार पर किसी छात्र का नाम विद्यालय से काटा जाए।


जामा मस्जिद के दरवाजे फिर खुले

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण बंद होने के बाद लागू हुए नये नियमों को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर दिल्ली की जामा मस्जिद के दरवाजे आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं। हालांकि इस दौरान मस्जिद में आने या नमाज पढ़ने के लिए नए नियमों का पालन करने होगा। सुबह 9 से रात के 10 बजे तक लोग यहां घूमने के लिए आ सकते हैं।


शहीद पुलिस कर्मियों व सैनिकों को श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के द्वारा मैसर्स चंद्रशील डिस्ट्रीब्यूटर,अग्रवाल मार्केट मुजफ्फरनगर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें गलवान घाटी में शहीद हुए 20 वीर सैनिकों एवं हाल ही में कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा 2 मिनट का मौन धारण किया गया श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से प्रमोद मित्तल,श्री मोहन तायल,ऋषि पाल सिंह, बृजेश दीक्षित, कपिल मित्तल, सुभाष चौहान,संजय गुप्ता, सुरेंद्र गर्ग,संजीव वर्मा, सतीश तायल, राजेश जुनेजा, अमित वत्स,सचिन त्यागी, कुलदीप शर्मा, देशराज चौहान, ऋषि प्रसाद, संदीप चौहान, राजीव चौधरी, धर्मेंद्र वेदी, कुलदीप सिंह, आदि उपस्थित रहे।


लटके तार के करंट से 11 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत


चरथावल।  क्षेत्र के ग्राम भमेला में नीचे लटके तारो की चपेट में आने 11 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई।
किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई तथा भाकियू नेता विकास शर्मा व सतेंद्र पुंडीर भी मौके पर,आलाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। उनका कहना है कि नीचे लटके तारो को हटवाने के लिए कई दिन पूर्व अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन बिजली विभाग ने मामले का संज्ञान नही लिया। उन्हांेने आलाधिकारियों के न पहुंचने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।


तितावी थाना क्षेत्र के गांव भमेला में 11 वर्षीय बच्चे की बिजली विभाग की लापरवाही के कारण करंट लगने से हुई मौत में उसके ग़रीब परिजनों की आर्थिक मदद के लिये धरना देते ठाकुर पूरण सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान संगठन व सभी ग्रामीण व परिजन और प्रदेश उपाध्यक्ष राधे ठाकुर भारतीय किसान संघटन ,ठाकुर पूरण सिंह व राधे ठाकुर और गांव वासियों की बड़ी जदोजहद के बाद बिजली विभाग द्वारा 5 लाख रुपए का मुआवजा बच्चें के ग़रीब परिवार वालो को मिला धरने में राधे ठाकुर , कृष्णपाल जी , बबली शर्मा कुशलपाल , वेदपाल, रामदिया , मांगेराम , नरेश ठाकुर आदि किसान मौजूद रहे वही Sdm सदर , co फुगाना , sho तितावी , sdo बिजली विभाग , जई बिजली विभाग , आदि पुलिस प्रसासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।


उत्तर प्रदेश के कैबिनेट में पहुंचा कोरोना, आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


सहारनपुर l उत्तर-प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिला पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप। आयुष मंत्री को क्वॉरेंटाइन के लिये पिलखनी मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। आयुष मंत्री के पूरे परिवार को होम क्वारंटाइन किया गया। मंत्री को खांसी की शिकायत है और वह थकावट भी महसूस कर रहे हैं। एक्सरे के बाद ट्रू-नॉट मशीन से कोरोना जांच कराई गई। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। 


श्री राम कालेज बीजेएमसी में जिया त्यागी टाॅपर

मुजफ्फरनगर । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में श्रीराम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के बी0जे0एम0सी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। बी0जे0एम0सी प्रथम सेमेस्टर से 80 प्रतिशत अंकों के साथ जिया त्यागी ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।


विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बी0जे0एम0सी0 प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम के अनुसार 80 प्रतिशत अंकों के साथ जिया त्यागी प्रथम स्थान पर रही। 78.6 प्रतिशत अंकों के साथ किरण ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 78.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीन छात्राओं क्रमशः तनू, ग्रेसी राज और हीरा सैनी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। 


बी0जे0एम0सी0 प्रथम सेमेस्टर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जिया त्यागी ने अपनी सफलता पर बोलते हुए कहा कि कठिन परीश्रम, लगन और गुरूजनों द्वारा दिए गए मागदर्शन की बदौलत ही आज यह मुकाम हासिल कर पाई हूं। द्वितीय स्थान पर रही किरण ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद और महाविद्यालय एवं विभाग द्वारा उपलब्ध शैक्षिक सुविधाओं को देते हुए कहा कि कॉलेज में उपलब्ध पत्रकारितार एवं जनसंचार की उच्चस्तरीय एवं विश्वस्तरीय लेखकों की पुस्तकों का अध्ययन करने और गुरूजनों के मूल्यवान मार्गदर्शन में मिली सफलता ही मूलमंत्र है। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली तीन छात्राओं क्रमशः तनु चौधरी, ग्रेसी राज, हीरा सैनी ने संयुक्त रूप से अपनी सफलता पर बोलते हुए कहा कि विभाग एवं कॉलेज के अनुशासन के साथ-साथ किताबी ज्ञान के अलावा विषयों का प्रयोगात्मक ज्ञान भी समय-समय पर कराया गया जिससे सफलता सुनिश्चित हो पाई है। 


श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समाज में पत्रकारिता एवं जनसंचार का विशेष महत्व है। इस क्षेत्र में वि़द्यार्थियों के पास देश और समाज सेवा के साथ सुनहरा भविष्य है। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है जिसकी सत्यता वर्तमान समय में कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान मीडिया के द्वारा निभाई जा रही सकारात्मक एवं चुनौतीपूर्ण भूमिका ने सार्थक सिद्व की है। विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ निरन्तर आगे बढते हुए अपने लक्ष्य का चुनाव कर उसे प्राप्त करने के लिए प्रयास करना चाहिए। विद्यार्थियों की सफलता पर विभाग को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी की सफलता में प्रवक्ताओं का विशेष योगदान है।


पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार की शिक्षा प्रदान करने वाली शिक्षण संस्थाओं में श्रीराम कॉलेज पश्चिमी उत्तरप्रदेश की अग्रणी संस्थाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इस क्षेत्र में विद्यार्थियों को सशक्त बनाने के लिए समय-समय पर विभागीय गतिविधियां कराई जाती हैं। साथ ही पत्रकारिता जगत की हस्तियों के विचार जानने के लिए विद्यार्थियों के लिए व्याख्यान एवं कार्यशाला भी आयोजित की जाती है। जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा में तो अच्छे परिणाम प्राप्त होते ही हैं साथ ही उनके भविष्य को व्यवसायिक क्षेत्र में आकार प्रदान करने में भी सुविधा मिलती है। जिसके फलस्वरूप आगे चलकर विद्यार्थी बौद्धिक रूप से अपने लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर तो सशक्त बनता ही है साथ ही पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में असीम अवसरों एवं चुनौतियों के बारे में भी ज्ञानवर्धन होता है।


इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के डीन डा0 पंकज शर्मा, नीतू सिंह, वैशाली , शिवानी बर्मन और शिव कुमार ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


विकास दुबे के सरेंडर की तैयारी की खबर पर घेरी कचहरी

कानपुर। पुलिस कर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे खीरी की किसी भी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। इस सूचना के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। एसपी की अगुवाई में मोहम्मदी की एडीजे कोर्ट परिसर को पुलिस ने घेर लिया है।


विकास दुबे की तलाश में पुलिस की 25 टीमें अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही हैं।  इन सभी इलाकों में जहां विकास के परिवार वाले या रिश्तेदार रहते हैं।  नेपाल बॉर्डर पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहां के थानों में विकास दुबे के फोटो चस्पा कर दिए गए हैं। पुलिस ने अब तक इस मामले में पूछताछ के लिए 12 लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे कि जल्द से जल्द विकास दुबे को पकड़ा जा सके।  विकास दुबे के नेपाल भागने की भी आशंका है, लिहाजा खीरी जिले की पुलिस भी अलर्ट  है। उधर शनिवार दोपहर यह इनपुट मिला कि विकास खीरी की किसी भी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है तो पुलिस-प्रशासन चोकन्ना हो गया। लखीमपुर की अदालत तो सैनिटाइजेशन के नाम पर प्रशासन ने बंद करा दी और पूरा फोर्स मोहम्मदी पहुंच गया। एडीजे कोर्ट परिसर की घेराबंदी कर ली गई।


विकास दुबे के मुखबिरों पर सख्ती, चौबेपुर थाना प्रभारी सस्पैंड पिता रामकुमार दुबे को भी हिरासत में लेने के साथ विकास के सभी बैंक खातों को सीज कर दिया

https://youtu.be/o2VXf73l9Dg



कानपुर । मुठभेड़ में विकास दुबे की काॅल डिटेल में कई पुलिसवालों के नंबर मिलने के बाद यह पता चलने पर कि उसने कई पुलिसकर्मियों के साथ संपर्क थे। इस बीच पुलिस के भेदिए के रूप में संदिग्ध माने जा रहे चैबेपुर एसओ विनय तिवारी को आईजी मोहित अग्रवाल ने सस्पेंड कर दिया है।  एसओ विनय तिवारी को एसटीएफ ने लिया हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है। टीमें दोनों का कनेक्शन तलाशने में जुटी हैं।


सूत्रों के अनुसार विकास दुबे की काॅल डिटेल में कई पुलिस वालों के नंबर मिले हैं, सभी की पड़ताल जारी है। पुलिस ने पूरे मकान को ध्वस्त करने के साथ वहां लग्जरी गाडियों समेत तमाम सामान को ध्वस्त कर दिया। सूत्रों से जानकारी मिली है किचौबेपुर थाने के ही एक दारोगा ने ही विकास दुबे को पुलिस रेड की सूचना पहले ही दे दी थी। पुलिस ने विकास दुबे के पिता रामकुमार दुबे को भी हिरासत में लेने के साथ विकास के सभी बैंक खातों को सीज कर दिया गया है। पुलिस विकास की सभी संपत्तियों की जांच कर रही है। 
पिछले 24 घंटे में यूपी पुलिस का मोस्ट वांटेड चेहरा बने विकास दुबे की तलाश में यूपी पुलिस पूरी रात छापेमारी करती रही। 8 पुलिसकर्मियों पर फायरिंग का आरोपी विकास दुबे घटना के बाद छिपा बैठा है। इधर सूत्रों से जानकारी मिली है कि चैबेपुर थाने के ही एक दारोगा ने ही विकास दुबे को पुलिस रेड की सूचना पहले ही दे दी थी।  सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इन लोगों से विकास दुबे की बातचीत हुई थी। हैरानी की बात है कि विकास दुबे के फोन की काॅल डिटेल में कुछ पुलिसवालों के नंबर भी सामने आए हैं। ये बेहद हैरान करने वाला तथ्य है। जानकारी के मुताबिक पुलिस की जांच में सामने आया है कि चैबेपुर थाने के ही एक दारोगा ने विकास दुबे को पुलिस के आने की जानकारी पहले ही दे दी थी। इस वक्त पुलिस के शक के घेरे में एक दारोगा, एक सिपाही और एक होमगार्ड है। तीनों की काॅल डिटेल के आधार पर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही ह।



विकास दुबे के घर को ध्वस्त करने के लिए चलाया बुलडोजर


https://youtu.be/o2VXf73l9Dg


कानपुर। कुख्यात हिस्ट्री शीटर विकास दुबे के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे विकास दुबे के घर को जेसीबी से गिराने का काम शुरू कर दिया  है। विकास दुबे की मां सरला देवी बोलीं, श्उसे पुलिस के सामने सरेंडर कर देना चाहिए। अगर वह ऐसे ही भागेगा तो पुलिस उसे एनकाउंटर में मार देगी। मैं तो कहती हूं कि पुलिस उसे मार दे, क्योंकि उसने जो किया है वह बेहद गलत है।
यूपी पुलिस ने विकास की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ सहित करीब 100 टीमें लगाई है, जो संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। साथ ही विकास दुबे की जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम भी दिया जाएगा। इसके लिए 9454400211 भी जारी किया गया है। बता दें कि कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने इस इनाम की घोषणा की है। साथ ही कहा है कि विकास दुबे का ठिकाना बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। शनिवार को प्रशासन की एक टीम ने बिकरू गांव पहुंचकर विकास दुबे के किलेनुमा घर को गिराने का काम शुरु कर दिया है।



साइकिल पर सवार होकर निकले सपा कार्यकर्ता


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव  के निर्देशानुसार महानगर समाजवादी पार्टी द्वारा मुहिम की शुरुआत की गई जो नई मंडी क्षेत्र से आरंभ हुई आह्वान मुहिम को पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर गौरव स्वरूप व महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी द्वारा संयुक्त रुप से झंडी दिखाकर  चालू किया गया। मुहिम का नेतृत्व महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया। साइकिल चलाने वालों में शलभ गुप्ता एडवोकेट, महानगर महामंत्री विकल्प जैन महानगर कोषाध्यक्ष, दीपक गोयल महानगर उपाध्यक्ष , विजय बाटा महानगर उपाध्यक्ष, दुर्गेश यादव महानगर सचिव, सुभाष चंद्र एड.महानगर सचिव, महक सिंह महानगर सदस्य व मनोज कुमार आदि ने नई मंडी क्षेत्र में साइकिल चलाकर आह्वान पत्रिका  बांटकर जनता को जागरूक किया। इस मौके पर जनार्दन विश्वकर्मा , टीटू रमन पाल, उमर खान आशुतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे। 
दूसरी ओर दर विधानसभा क्षेत्र के गांव शेरनगर में ने साइकिल यात्रा निकाली । पाटी की पत्रिका लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता साईकिल पर पहुंचे और लोगों को पत्रिका का वितरण किया।
इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा ने कहा कि पार्टी की इन पत्रिकाओं का जन जन तक वितरण करने से समाजवादी पार्टी को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी। आज प्रदेश में मजदूर किसान व्यापारी सब परेशान है। सरकार की नीतियां जनहित में नही है पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसानों का गन्ना बकाया बाकी है जबकि सरकार ने 14 दिनों में सम्पूर्ण भुगतान करने का वादा किया था। इसके बावजूद जिले के किसानों का करोड़ों रूपया भुगतान के लिए लटका पडा है। विधानसभा प्रभारी छात्र नेता युसुफ गौर, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, डाॅक्टर नूरहसन सलमानी, दिलनवाज सलमानी, साकिब अन्सारी तथा सात्विक भारद्वाज आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।



प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव के आवास पहुंचकर संवेदना प्रकट की


मुजफ्फरनगर 04 जुलाई। प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव के आवास पहुंचकर संवेदना प्रकट कीऔर उनके पिता की स्मृति में वृक्षारोपण किया।
आज जनपद के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल के गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचकर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उनके पिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शुक्रवार 03 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी अभिषेक कौशिक ने भी मंत्री कपिल देव के आवास पहुंचकर उनके पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। देश में प्रत्येक वर्ष पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जुलाई माह का प्रथम सप्ताह ‘वन महोत्सव सप्ताह’ के रूप में मनाया जाता है। इसी के क्रम में प्रभारी मंत्री ने कपिल देव के पिता की स्मृति में उनके आवास के बाहर वृक्षारोपण किया।
मंत्री कपिल देव ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए उनके पिता की श्रद्धांजलि सभा सोमवार 06 जुलाई को उनके आवास पर अति सूक्ष्म रूप में होगी। उन्होंने सभी शुभचिंतकों, रिश्तेदारों, पारिवारिक मित्रों से दूरभाष के माध्यम से ही श्रद्धांजलि अर्पित करने का अनुरोध किया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, खतौली विधायक विक्रम सैनी, सरधना विधायक संगीत सोम, स्याना विधायक देवेन्द्र लोधी, रामपुर मनिहारन विधायक देवेन्द्र निम, खुर्जा विधायक विजेन्द्र पाल सिंह, अध्यक्ष श्रम आयोग सुनील भराला, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष विजेन्द्र अग्रवाल, क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल, अनिल चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष वाई पी सिंह, अध्यक्ष राज्य बाल संरक्षण आयोग डॉ0 विशेष गुप्ता, गोपाल अंजान आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


गुरु पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण: किस राशि पर क्या होगा असर



एक माह बाद ही एक बार फिर गुरु पूर्णिमा के दिन यानि 5 जुलाई को चंद्र ग्रहण भी लग रहा है।आषाढ़ की पूर्णिमा को महर्षि वेद व्यास का जन्म भी हुआ था। महर्षि व्यास ने चारों वेदों एवं महाभारत की रचना की। इस कारण उनका नाम वेद व्यास भी है।  पांच जुलाई को लगने वाला यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा।  गुरु पूर्णिमा का प्रारंभ 4 जुलाई को सुबह 11.33 बजे से होगा और समापन 5 जुलाई को सुबह 10.13  बजे होगा।  इस दिन गुरूओं के साथ परिवार के बुजुर्गों के भी पैर छूकर आर्शीवाद लेना चाहिए क्योंकि उनसे भी हम अपने जीवन में कुछ न कुछ सीखते रहते हैं। 
ज्योतिषाचार्य अखिलेश मिश्रा के अनुसार  पिछले महीने यानी 5 जून को चंद्र ग्रहण लगने के बाद अब फिर से चंद्र ग्रहण लगने वाला है और इस बार यह गुरु पूर्णिमा के दिन लगेगा। इस ग्रहण के बारे में सबसे खास बात यह है कि यह भारत में दिखाई नहीं देगा। 
चंद्र ग्रहण का प्रभाव
ऐसा माना जा रहा है कि गुरु पूर्णिमा के दिन लगने वाला चंद्रग्रहण भारत में बहुत ज्यादा प्रभावशाली नहीं होगा। दरअसल यह एक उपच्छाया चंद्रग्रहण है और यहां दिखाई नहीं देगा। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देखें तो यह चंद्र ग्रहण धनु राशि में लगने वाला है। धनु राशि में गुरु बृहस्पति और राहु मौजूद हैं। धनु राशि के जातकों पर इस ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं। इन्हें मन को नियंत्रित रखने के लिए ध्यान का सहारा लेना चाहिए। धनु के आलावा कर्क, सिंह और कन्या राशि पर भी इस ग्रहण का असर देखने को मिल सकता है।  राशियों पर इसके प्रभाव को जानिएः 
मेष-   के विवाद से दूर रहना आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अहम फैसले लेने से बचें। ग्रहण के दौरान मंगल को प्रसन्न करने वाले मंत्रों का जप करें। 
वृषभ-  आपके व्यावसायिक रिश्तांे व निजी जीवन पर भी इसका असर पड़ेगा। जीवनसाथी के साथ अनबन संभव है। हालांकि उनकी सेहत खराब होने की संभावना है।  किसी जरूरतमंद की मदद करें।
 मिथुन-  मानसिक तनाव के साथ आपकी सेहत भी थोड़ी नासाज रह सकती है। कर्ज का मामला परेशान कर सकता है। मीठी खीर का दान और बुध के मंत्रों का जप लाभकारी होगा। 
कर्क-  राशि की गर्भवती महिलाएं अपनी सेहत का ख्याल रखें। रिश्तों में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, गलतफहमी से बचें। संतान की तरफ से भी आपको परेशानी हो सकती है। इंद्र गायत्री मंत्र का जाप आपके लिए फलदायी रहेगा।
 सिंह- पारिवारिक कलह होने की आशंका है। घर के सदस्यों के बीच तनातनी रहने से आप परेशान हो सकते हैं। ग्रहण के दौरान सूर्य और चंद्रमा के मंत्रों का जप करें। गुड़ और चीनी का दान आपके लिए शुभकारी रहेगा।
कन्या-  आपके किसी करीबी व्यक्ति के स्वास्थ्य में गड़बड़ी  अथवा रिश्तों में परेशानी आ सकती है। आप अपने आत्मविश्वास में कमी महसूस करेंगे। ग्रहण के दौरान बुध मंत्रों का जप  और हरी सब्जियों का दान दें।
 तुला-  वाणी पर नियंत्रण रखें। दांत अथवा आंख से जुड़ी परेशानी हो सकती है। आपके लिए ग्रहण के समय शुक्र मंत्र का जप करना हितकारी रहेगा।  घी का दान करने से संकट से बचाव होगा।
वृश्चिक-  चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि में ही होने होने के कारण जातकों को मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है।  मन में कई तरह के विचार आ सकते हैं। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इंद्र गायत्री मंत्र का जप करना अच्छा रहेगा।
धनु-  अहम निर्णय लेने से बचें, आपका नुकसान हो सकता है। बृहस्पति के मंत्र का जप करें और हल्दी का दान करना हितकारी रहेगा।
मकर- रिश्ते में अनबन हो सकती है। जीवनसाथी का सहयोग न मिलने से आप परेशान हो सकते हैं। शनि मंत्रों का जप करना अच्छा रहेगा। ग्रहण के पश्चात् दूध का पैकेट और सरसों का तेल दान दें।
 कुंभ-   किसी महिला से उलझने से बचें। नकारात्मकता से बचने के लिए आप शनि मंत्रों का जप करें। सरसों का तेल या पांच सफेद मिठाई का दान करें। 
मीन-  गाड़ी और यात्रा से जुड़ी कोई रुकावट आ सकती है। जीवनसाथी के साथ रिश्ते में गलतफहमी को जगह देने से बचें। ग्रहण के दौरान बृहस्पति मंत्र का जप कर और चने की दाल का दान करें।


24 घंटे में बढ़ा देश कोरोना का कहर, 22,771 नए मामले

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22,771 नए मामले सामने आए हैं और 442 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,48,315 हो गई है, जिनमें से 2,35,433 सक्रिय मामले हैं, 3,94,227 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 18,655 लोगों की मौत हो चुकी है


कावड यात्रा के स्थगित होने पर जिलाधिकारी व एसएसपी ने ली अधिनस्थों बैठक

 


 


 


 


टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर | देर रात्रि में स्थगित कावड यात्रा व कोरोना संक्रमण हेतु जागरूकता एवं कानून व्यवस्था हेतु पुलिस व प्रशासन द्वारा  संयुक्त मीटिंग की गयी 


देर रात्रि में डीएम सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में स्थगित कावड यात्रा व कोरोना संक्रमण हेतु जागरूकता व कानून व्यवस्था को सुद्रढ बनाने हेतु पुलिस व प्रशासन के साथ संयुक्त मीटिंग की गयी, मीटिंग के अन्तर्गत दोनों  एडीएम सभी एसडीएम सभी एसपी सभी सीओ सभी अभिनाश  थानों के थाना इंचार्ज आदि को कावड मार्ग पर लगातार भृमणशील रहकर सतर्क द्रष्टि रखने एवं अपराधियों पर लगाम व अपराध की रोकथाम हेतु दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश। 


 


     *विकास कर्णवाल(मुद्गल टाइम्स)*


विकास दुबे की तलाश में पुलिस की 100 टीमें

कानपुर. दबिश देने गए 8 पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर यूपी पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है. एसटीएफ सहित यूपी पुलिस पुलिस की करीब 100 टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. वहीं विकास की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा भी कर दी गई है.


मामले में डीजीपी एचसी अवस्थी ने कहा कि  इन अपराधियों को किसी को भी पनाह नहीं देनी चाहिए. जो भी इन्हें पनाह देगा, उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं एडीजी काननून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि कोई भी बख्शा नहीं जाएगा, कार्रवाई जारी है. एसटीएफ को भी लगाया गया है. 100 से अधिक टीमें विकास की तलाश में छापेमारी कर रही हैं.


इश्क और धोखा फ्राम शिमला टू शाहपुर

मुजफ्फरनगर l इश्क और धोखा फ्रोम शिमला टू शाहपुर l


हिमाचल प्रदेश के शिमला के निकट की रहने वाली लड़की का चंडीगढ़ में रहते समय बागपत क्षेत्र के एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों 3 साल तक प्रेम संबंधों में एक ही कमरे में रहते रहे बाद में चंडीगढ़ में ही एक मंदिर में जाकर दोनों ने शादी कर ली शादी होने के बाद लड़की डेढ़ महीने की गर्भवती हो गई। इसी बीच लड़के पर परिजनों का दवाब पड़ता रहा कि वह इस लड़की को अपने साथ नहीं रखेगा क्योंकि लड़की दूसरे समाज से है। लड़का परिजनों के दबाव में आकर लड़की को चंडीगढ़ ही छोड़कर शाहपुर अपनी बहन के यहां आ गया परेशान लड़की रोती बिलखती चंडीगढ़ से शाहपुर पहुंची और कस्बे के एक मार्केट में बैठ कर रोने लगी। लड़की को रोती देख पुलिस को सूचना दी गई पुलिस आई और लड़की को पुलिस चौकी ले गई तथा उससे पूरी घटना की जानकारी ली। उसके बाद लड़की को लेकर कस्बे के उस मोहल्ले में गई जहां लड़की ने अपने आप को पहले एक बार लडके के साथ आना बताया। वहां पर लड़का अपनी बहन के मकान पर मिला तो पुलिस ने लड़के से कड़ाई से पूछताछ की तो लड़के ने कहा कि उसने लड़की से शादी कर ली है।


लड़की गर्भवती है लेकिन परिवार के लोग उस पर दबाव बना रहे हैं कि लड़की गैर समाज से है तो इसलिए उसको नहीं रखे। पुलिस ने कहा कि शादी कर ली है लड़की बालिग है लड़की तुम्हारे साथ ही रहेगी तो लड़के की बहन और बहनोई ने लड़की को लड़के के साथ ही रखने में सहमति व्यक्त की। 


आज का पंचांग तथा राशिफल 4 जुलाई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग * ~ 🌞


⛅ *दिनांक 04 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - शनिवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - आषाढ़*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - चतुर्दशी दोपहर 11:33 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*


⛅ *नक्षत्र - मूल रात्रि 11:22 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*


⛅ *योग - ब्रह्म रात्रि 12:56 तक तत्पश्चात इन्द्र*


⛅ *राहुकाल - सुबह 09:11 से सुबह 10:51 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:02*


⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा*


 💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *विद्यालाभ के लिए मंत्र* 🌷


  🙏🏻 *‘ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं वाग्वादिनि सरस्वति मम जिव्हाग्रे वद वद ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं नम: स्वाहा |’*


➡ *यह मंत्र केवल गुजरात महाराष्ट्र के लोग 5 जुलाई को रात्रि 11:02 से 11:45 बजे तक या 6 जुलाई को प्रात : 03:00 बजे से रात्रि 11:12 तक 108 बार जप लें और फिर मंत्रजप के बाद उसी दिन रात्रि 11 से 12 के बीच जीभ पर लाल चंदन से ‘ह्रीं’ मंत्र लिख दें |*


 😛 *जिसकी जीभ पर यह मंत्र इस विधि से लिखा जायेगा उसे विद्यालाभ व अदभुत विद्वत्ता की प्राप्ति होगी |*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *इसलिए जरूरी है जीवन में गुरु का होना* 🌷


🙏🏻 *हिंदू धर्म में आषाढ़ पूर्णिमा गुरु भक्ति को समर्पित गुरु पूर्णिमा का पवित्र दिन भी है। भारतीय सनातन संस्कृति में गुरु को सर्वोपरि माना है। वास्तव में यह दिन गुरु के रूप में ज्ञान की पूजा का है। गुरु का जीवन में उतना ही महत्व है, जितना माता-पिता का।*


🙏🏻 *माता-पिता के कारण इस संसार में हमारा अस्तित्व होता है। किंतु जन्म के बाद एक सद्गुरु ही व्यक्ति को ज्ञान और अनुशासन का ऐसा महत्व सिखाता है, जिससे व्यक्ति अपने सतकर्मों और सद्विचारों से जीवन के साथ-साथ मृत्यु के बाद भी अमर हो जाता है। यह अमरत्व गुरु ही दे सकता है। सद्गुरु ने ही भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम बना दिया, इसलिए गुरु पूर्णिमा को अनुशासन पर्व के रूप में भी मनाया जाता है।*


🙏🏻 *इस प्रकार व्यक्ति के चरित्र और व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास गुरु ही करता है। जिससे जीवन की कठिन राह को आसान हो जाती है। सार यह है कि गुरु शिष्य के बुरे गुणों को नष्ट कर उसके चरित्र, व्यवहार और जीवन को ऐसे सद्गुणों से भर देता है। जिससे शिष्य का जीवन संसार के लिए एक आदर्श बन जाता है। ऐसे गुरु को ही साक्षात ईश्वर कहा गया है इसलिए जीवन में गुरु का होना जरूरी है।*


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *गुरु पूजन* 🌷


🌷 *गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः |*


*गुरुर्साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ||*


*ध्यानमूलं गुरुर्मूर्ति पूजामूलं गुरोः पदम् |*


*मंत्रमूलं गुरोर्वाक्यं मोक्षमूलं गुरोः कृपा ||*


*अखंडमंडलाकारं व्याप्तं येन चराचरम् |*


*तत्पदं दर्शितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः ||*


*त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव बंधुश्च सखा त्वमेव |*


*त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव, त्वमेव सर्वं मम देव देव ||*


*ब्रह्मानंदं परम सुखदं केवलं ज्ञानमूर्तिं |*


*द्वन्द्वातीतं गगनसदृशं तत्त्वमस्यादिलक्षयम् ||*


*एकं नित्यं विमलं अचलं सर्वधीसाक्षीभूतम् |*


*भावातीतं त्रिगुणरहितं सदगुरुं तं नमामि ||*


🙏🏻 *ऐसे महिमावान श्री सदगुरुदेव के पावन चरणकमलों का षोड़शोपचार से पूजन करने से साधक-शिष्य का हृदय शीघ्र शुद्ध और उन्नत बन जाता है | मानसपूजा इस प्रकार कर सकते हैं |*


🙏🏻 *मन ही मन भावना करो कि हम गुरुदेव के श्री चरण धो रहे हैं … सर्वतीर्थों के जल से उनके पादारविन्द को स्नान करा रहे हैं | खूब आदर एवं कृतज्ञतापूर्वक उनके श्रीचरणों में दृष्टि रखकर … श्रीचरणों को प्यार करते हुए उनको नहला रहे हैं … उनके तेजोमय ललाट में शुद्ध चन्दन से तिलक कर रहे हैं … अक्षत चढ़ा रहे हैं … अपने हाथों से बनाई हुई गुलाब के सुन्दर फूलों की सुहावनी माला अर्पित करके अपने हाथ पवित्र कर रहे हैं … पाँच कर्मेन्द्रियों की, पाँच ज्ञानेन्द्रियों की एवं ग्यारहवें मन की चेष्टाएँ गुरुदेव के श्री चरणों में अर्पित कर रहे हैं …*


🌷 *कायेन वाचा मनसेन्द्रियैवा बुध्यात्मना वा प्रकृतेः स्वभावात् |*


*करोमि यद् यद् सकलं परस्मै नारायणायेति समर्पयामि ||*


🙏🏻 *शरीर से, वाणी से, मन से, इन्द्रियों से, बुद्धि से अथवा प्रकृति के स्वभाव से जो जो करते हैं वह सब समर्पित करते हैं | हमारे जो कुछ कर्म हैं, वे सब आपके श्री चरणों में समर्पित हैं … हमारा कर्त्तापन का भाव, हमारा भोक्तापन का भाव आपके श्रीचरणों में समर्पित है |*


🙏🏻 *इस प्रकार ब्रह्मवेत्ता सदगुरु की कृपा को, ज्ञान को, आत्मशान्ति को, हृदय में भरते हुए, उनके अमृत वचनों पर अडिग बनते हुए अन्तर्मुख हो जाओ … आनन्दमय बनते जाओ …*


*ॐ आनंद ! ॐ आनंद ! ॐ आनंद !*


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


 


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


 


मेष - 


आज का दिन आपके लिए कुछ नई जिम्मेदारियों वाला रहेगा। राहत के साथ काम का दबाव भी रह सकता है। कुछ समय से अटका हुआ काम आज अचानक पूरा हो सकता है। आप आराम के मूड में रहेंगे किन्तु इसके कारण जो ज़रूरी काम है उसे अनदेखा न करें। काम को जितना टालेंगे उतना ही आप पर काम का भार बढ़ता जाएगा जो की भविष्य में परेशानी उत्पन्न कर सकता है। रिश्तेदारों से मेलजोल बढेगा।


 


वृष - 


आज का दिन आपके लिए कुछ टल रहे निर्णयों पर कठोरता से आगे बढ़ने का समय है। जितनी जल्दी इस विषय को निपटा लेंगे, उतनी ही सहजता से इसका समाधान हो जाएगा। वास्तविकता से आंखें फेर लेने से कोई लाभ नहीं है। किसी भी परिस्थिति में आने बारे में अवश्य सोचें और निर्णय लेते समय गिल्टी न महसूस करें। कभी कभी एक अच्छे भविष्य के लिए निर्भयता से कदम उठाने चाहिएं।


 


मिथुन - 


आज किसी सामाजिक या व्यवसायिक समारोह में जान-पहचान बढ़ेगी जो कि आपके लिए लाभकारी रहेगी। आज आपकी ऊर्जा बहुत सक्रिय बनी हुई है, जिस कारण आपके काम जल्द ही बनेंगे। आज कार्यक्षेत्र में बदलाव करने का भी मौका मिलेगा, इससे घबराएं नहीं, इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं। इस ऊर्जा का प्रयोग अपने घेरे से बाहर निकलने में करें। रिस्क लेने से न कतराएं।


 


कर्क - 


आज का दिन आपको जीवन में कुछ नई घटनाओं के होने का हो सकता है। आपको कुछ नए अनुभवों से गुजरना पड़ सकता है। आप थोड़े सामाजिक सहयोग की ओर झुक सकते हैं। आपको अपनी मेहनत से बहुत कुछ मिला है, अपने कौशल से दूसरों का मार्गदर्शन करेंगे, दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की आप क्षमता रखते हैं, अपने इस उत्तरदायित्व को निभाएं। जब तक इससे दूर भागते रहेंगे, तब तक जीवन में असंतोष की भावना बनी रहेगी।


 


सिंह - 


आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायी रह सकता है। कुछ मामलों में आपको मनचाही सफलता मिल सकती है लेकिन कुछ में आपको निराशा का सामना भी करना पड़ सकता है। पुराने बिगड़े हुए रिश्तों में सुधार होगा। नए रिश्तों का आरम्भ होने के आसार हैं। जिसके चलते मन में ख़ुशी बनी रहेगी। कामकाज को लेकर थोड़ा फोकस बढ़ाने की आवश्यकता है।


 


कन्या -


आज का दिन आपके लिए पुराने मसलों पर फिर से कोई फैसला लेने का समय है। आपको कोई ऐसा निर्णय लेना पड़ सकता है, जिसे आप कुछ समय से टाल रहे हैं। जितनी जल्दी इस विषय को निपटा लेंगे, उतनी ही सहजता से इसका समाधान हो जाएगा। कभी-कभी एक अच्छे भविष्य के लिए निर्भयता से कदम उठाने चाहिए। आपको अपने जोखिम का पूरा लाभ मिलेगा।


 


तुला - 


आज आपके मन में थोड़ी बेचैनी और असंतुष्टि का भाव रह सकता है। आज आपका काम में मन कम ही लगेगा। आप परिस्थितियों से बोरियत महसूस कर सकते हैं। थोड़ा समय मेडिटेशन में बिताएं, इससे आपके मन को शांति मिलेगी और अध्यात्मिक प्रगति के लिए भी यह एक अच्छा दिन है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो भविष्य में परेशानी हो सकती है।


 


वृश्चिक -


आज का दिन आपके लिए बार-बार मूड में बदलाव होने वाला रहेगा। किसी भी काम में आपको जल्दबाजी से बचना होगा। जल्दबाजी आपका नुकसान करा सकती है। आपका काम में मन नहीं लगेगा। यदि किसी निर्णय का इंतज़ार कर रहे हैं, तो हो सकता है उसमें और विलम्ब हो। जल्दबाज़ी न करें, हर कार्य अपनी गति से अपने समय से ही संपन्न होगा। कार्य के क्षेत्र में किन्ही नए व्यक्तियों से मुलाकात होने के योग हैं। धैर्य और सहनशीलता इस समय लाभदायक रहेंगे।


 


धनु 


आज का दिन आपके लिए पारिवारिक गतिविधियों में शामिल रहने का है। आपको व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। आत्मविश्वास की कमी न होने दें। बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। आज धन लाभ के अवसर मिलेंगे। अपने लोगों पर भरोसा रखें और काम को मिलजुल कर आगे बढ़ाएं। किसी भी मामले में आपको निर्णय लेने में समस्या हो तो मित्रों से भी सलाह ले सकते हैं।


 


मकर -


आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायक भी साबित हो सकता है। फिर भी कुछ नकारात्मक ऊर्जा आपके आसपास रह सकती है। जीवन में उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे। इन्हें अपनाने से झिझक न करें। अपनी योग्यता पर शंका न करें। आपमें वो सभी गुण हैं तो आपको सफल होने के लिए चाहिए। अपने आप पर भरोसा रखें। बड़ों की सलाह को नज़रंदाज़ न करें किन्तु अपने निर्णय लेने का प्रयास करें।


 


कुंभ -


आज के दिन बिजनेस और करियर के मामले में किस्मत आपका साथ देगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कुछ बातों को लेकर मन में परेशानी उत्पन्न हो सकती है। अपने आप में धीरज रखें और अपने मूड स्विंग को नियंत्रण में रखें। आज कोई भी बात सोच समझ कर ही बोलें ताकि आपकी बात से अनजाने में किसी को चोट न पहुंचे। काम-काज में वृद्धि के आसार हैं, किन्तु किसी भी निर्णय को लेकर अड़ियल न हों।


 


मीन - 


आज का दिन आपके लिए कुछ अच्छी परिस्थितियों का निर्माण करने वाला है। आर्थिक लाभ के संकेत मिल रहे हैं। दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम देने वाला रह सकता है। आप परिवार या दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बना सकते हैं। पुराने निवेश से आज धन लाभ होने के योग हैं। उतना ही काम करें जितनी ज़रुरत हो, उससे अधिक आपकी सेहत और निजी जीवन दोनों पर नकारात्मक असर डालेगा


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


 


आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31


 


शुभ अंक : 4, 8 ,18 , 22, 45, 57


 


  


शुभ वर्ष : 2021, 2031, 2040, 2060    


 


ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान 


 


शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।


 


नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।


शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

ये है अपना जुगाड़ इंडिया


मुजफ्फरनगर। जुगाड बाजी में इंडिया का कोई जवाब नहीं। डीजल महंगा हुआ तो इस किसान ने एलपीजी से पंप चलाकर सिंचाई का जुगाड ढूंढ लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो छा गया।


बघरा के युवक की सऊदी अरब में संदिग्ध मौत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के बघरा निवासी युवक की सऊदी अरब के दम्मम में संदिग्ध मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा है। बता दे कि बघरा निवासी असद रज़ा पुत्र नोशद अली कुछ माह पूर्व सऊदी अरब गया था। गत रात्रि असद रज़ा अपने कमरे में फाँसी के फंदे पर लटके मिले। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। असद की मौत से बघरा में शोक छा गया। परिवार के सूत्रों ने जानकारी देते हुये बताया कि सऊदी पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही असद का शव बघरा आ सकेगा। असद रज़ा की गत सितम्बर माह में ही शादी हुई थी।


भूकंप से फिर दहला दिल्ली एनसीआर

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्‍ली l दिल्‍ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके शाम को 7:02 मिनट पर महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई. इसका केंद्र राजस्थान के अलवर में था एवं इसके झटके उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए. ये झटके दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भी महसूस किए गए. भूकंप के एक और बार झटके महसूस करने के बाद लोग दहशत में हैं. झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि इस दौरान किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.


इससे पहले आज दोपहर मिजोरम के चम्फाई के पास भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दहशत के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई. दोपहर 2:35 बजे चम्फाई के पास लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए.


अभिभावकों पर अग्रिम फीस का ना बनाया जाए दबाव : जिलाधिकारी

टीआर ब्यूरो


 


 मुजफ्फरनगर l जिला विधालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि आॅल स्कूल पैरेन्टस एसोसिएशन (इण्डिया), 21 नया लाल बाग, पचेण्डा रोड, मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष एवं सचिव सहित कुछ अभिभावकों द्वारा ज्ञापन दिनांक 03.07.2020 जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर को प्रस्तुत किया गया। जिसमें कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण एक साथ शुल्क जमा करने में असमर्थ है तथा लाॅकडाउन अवधि की फीस माफ करने का अनुरोध किया गया तथा शुल्क जमा न होने के कारण किसी भी छात्र/छात्रा का नाम विद्यालय से पृथक न किये जाने का अनुरोध किया गया। 


जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर की उपस्थिति में आज दिनांक 03.07.2020 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुजफ्फरनगर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी, मु0नगर द्वारा निर्देश दिये गये कि -


1- सभी संस्थाओं में दिनांक 06.07.2020 से 10.07.2020 की अवधि में अभिभावक, विद्यालय प्रबन्धक, विद्यालय प्रधानाचार्य एवं प्रबन्ध समिति में नामित एक माध्यमिक शिक्षा विभाग के शासकीय अधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया जाये। 


2- बैठक में अभिभावकांे द्वारा उठायी गयी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर कार्यवाही की जाये।


3- कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन के कारण अनेक छात्रों के अभिभावकों के कारोबार एवं रोजगार भी प्रभावित हुए है, ऐसी स्थिति में शासनादेश संख्या-736/15-7-2020-1(20) /2020 दिनांक 07.04.2020 में दिये गये सभी बिन्दुओं के अनुरूप कार्यवाही की जानी है-


1- अभिभावकों से अग्रिम रूप में इकट्ठा शुल्क जमा कराने पर दबाव न बनाया जाये। अभिभावकों के अनुसार शुल्क की किस्त बनाते हुए शुल्क जमा कराया जाये। 


2- शुल्क जमा न हो पाने के कारण किसी भी छात्र/छात्रा को आॅनलाइन पठन-पाठन से वंचित न किया जाये तथा विद्यालय से नाम पृथक न किया जाये। 


3- कोरोना वायरस (कोविड-19) की स्थिति को देखते हुए अधिकतम 50 अभिभावक, जिससे समस्त कक्षाओं व वर्गों का प्रतिनिधित्व हो सके, को बुलाया जाये। सोशल डिस्टेन्सिंग, थर्मल स्कैनिंग, मास्क तथा सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाये।


खतौली की केमिस्ट एसोसिएशन का गठन

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l खतौली के केमिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक हुई जिसमें नगर मे चल रही दो इकाईयो को मिलाकर एक कर दिया गया और जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अधिकारियों की भूमिका काबिल ए तारीफ रही। बैठक में सर्व सम्मति से खतौली केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन मनोज भाटिया अध्यक्ष सुधीर शर्मा और महा मंत्री प्रदीप शर्मा व मीडिया प्रभारी डॉ रविंदर सिंह को बनाया गया।मीटिंग में जिलाध्यक्ष रविन्द्र चौधरी ने बोलते हुए कहा कि वह अपने अधिकारियों के साथ24 घंटे उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे।बैठक में जिला अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी महा मन्त्री अनिरुद्ध दीपक कुमार बिजेंद्र शर्मा और रविन्द्र निर्वाल उपस्थित रहे।मीटिंग में नीरज सिंघल आशीष तायल ,पंकज शर्मा , प्रणय , सुधीर मुदगल,फईम अहमद सलीम खान सुबोध उपस्थित रहे


प्राइवेट डॉक्टर सहित जिले में 8 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले

मुजफ्फरनगर l शहर में आज फिर कोरोना का प्रकोप दिखाई दिया शहर से लेकर गांव तक आठ नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट डॉक्टर सहित कुकड़ा मंडी एक लद्धावाला वाला 1 निरमना 1 बुढ़ाना 1 बघरा 1 तेवरा में है । जनपद में आज 7 और कोरोना मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया है, इनमें एक प्राइवेट डॉक्टर भी शामिल है। जनपद में आज कोरोना से 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत भी हुई है, जो कि शहर के ही रेलवे रोड का निवासी है। पुरकाजी के धमात का एक पाजिटिव मिला है। 


स्वास्थ्य विभाग को आज दोपहर तक कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 226 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिसमें सभी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी। जिला प्रशासन ने इसके बाद राहत की सांस ली थी, मगर देर शाम 35 और कोरोना सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 7 और कोरोना मरीज पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। इन सात मरीजों में एक प्राइवेट डॉक्टर भी शामिल है, जो कि ट्रूनेट मशीन द्वारा किए गए परीक्षण में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा शहर के मोहल्ला लद्धावाला तथा कूकड़ा मंडी में भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।


Featured Post

मां वैष्णो देवी मार्ग हादसे में मरने वाले 30 हुए

  जम्मू। जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन हुआ है। जिसमें अब तक 30 लोगो...