टीआर ब्यूरो l
मुज़फ्फरनगर l जिला मुख्यालय स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ विशेष गुप्ता मौजूद रहे, बैठक में बाल संरक्षण से जुड़ी संस्थाओं से जुड़े लोग व अधिकारीगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विभिन्न बातों से अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया, साथ ही बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ विशेष गुप्ता ने सभी से अलग-अलग मुद्दों पर बात की और विभिन्न जानकारियों से सभी को अवगत कराया, जिसमें मीडिया से बात करते हुए बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता ने कहा की मुख्यमंत्री द्वारा आज मुजफ्फरनगर में पहुंच कर बाल संरक्षण संस्थाओं से जुड़े लोगों की समीक्षा करनी थी, और आज की समीक्षा बैठक में काफी सकारात्मक परिणाम भी आए हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में भी सभी सदस्यों को अवगत कराया गया है,जिससे बाल संरक्षण को बेहतर बनाया जा सके,वही मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ विशेष गुप्ता ने विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियों से सभी जनता को अवगत कराया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें