मुजफ्फरनगर । गुर्जर सद्भावना सभा की एक बैठक का आयोजन गुर्जर होस्टल पर शारिरिक दूरी को अपनाते हुए किया गया जिसकी अध्यक्षता कुँवर पाल मुखिया धमात ने की। बैठक में अपने विचार रखते हुए गुर्जर सद्भावना सभा महासचिव ओ पी चौहान ने कहा कि गुर्जर समाज का एक बड़ा ही ऐतिहासिक व गौरावशाली इतिहास रहा है जिसमे अनेको महापुरुषों ने जन्म लिया है। उन्ही में से एक राजा मिहिर कूल हूण भी हुए है उन्होंने राजा मिहिर कूल हूण जी की जयंती पर रक्त दान शिविर का आयोजन करने का प्रस्ताव रखा जिस पर निर्णय हुआ कि आगामी 20 जुलाई को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सभा को संबोधित करते हुए संस्था के उपाध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र गुर्जर ने कहा कि समाज के ऐसे युवाओं की मदद करनी चाहिए जो प्रतिभाशाली है और उन्हें आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। उन्होंने समाज के युवा प्रतिभाशाली छात्रो की मदद करने के उद्देश्य से सम्राट मिहिरभोज जी के नाम पर मिहिर भोज ट्रस्ट बनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला व उसे बनाए जाने की घोषणा की।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने कहा कि समाज तभी उन्नति कर सकता जब हमारा युवा जागरूक व उच्च शिक्षित होगा अतः समाज के कल्याण के लिए सम्राट मिहिरभोज के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हम सबको समाज की प्रतिभाओं को संवारने के कार्य करना चाहिए तथा उनकी हर संभव मदद करनी चाहिए।
कुलदीप चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के छात्र व छात्राओं हेतु कैरियर कॉउंसलिंग के कार्यक्रम संचालित करने चाहिए जिस पर सदन ने सहमति व्यक्त की । बैठक में नरेंद्र पंवार ने कहा कि जनपद में समाज की लड़ाई को मजबूती से लड़ने का काम गुर्जर सदभावना सभा कर रही है,किसी व्यक्ति का उत्पीड़न बरदास्त नही होगा । बैठक में देशराज चौहान ने कहा कि गत दिनों समाज के वरिष्ठ पत्रकार के साथ कुछ लोगो ने अभद्रता की जो कि बर्दास्त से बाहर है ,हम प्रशासन से मांग करते है कि दोषियों को जल्द सज़ा मिले।
बैठक के अंत मे बैठक के अध्यक्ष कुँवरपाल मुखिया द्वारा सभी का धन्यवाद दिया गया । कार्यक्रम के उपरांत संदीप गुर्जर की ओर से मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन चौधरी ब्रजपाल सिंह जडवड.जी ने किया तथा बैठक में मुख्य रूप से डॉ राजकुमार,अँजेश गुर्जर,अनंगपाल बरुकी,अंकित नागर, मुकेश धमात, सोहनबीर सिंह ग्राम प्रधान जीवणा, शशि छोकर, शिव कुमार भाटी,मीरापुर विधानसभा अध्य्क्ष दारा सिंह,डॉ संजीव कुमार ,संदीप गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें