मुजफ्फरनगर 04 जुलाई। प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव के आवास पहुंचकर संवेदना प्रकट कीऔर उनके पिता की स्मृति में वृक्षारोपण किया।
आज जनपद के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल के गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचकर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उनके पिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शुक्रवार 03 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी अभिषेक कौशिक ने भी मंत्री कपिल देव के आवास पहुंचकर उनके पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। देश में प्रत्येक वर्ष पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जुलाई माह का प्रथम सप्ताह ‘वन महोत्सव सप्ताह’ के रूप में मनाया जाता है। इसी के क्रम में प्रभारी मंत्री ने कपिल देव के पिता की स्मृति में उनके आवास के बाहर वृक्षारोपण किया।
मंत्री कपिल देव ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए उनके पिता की श्रद्धांजलि सभा सोमवार 06 जुलाई को उनके आवास पर अति सूक्ष्म रूप में होगी। उन्होंने सभी शुभचिंतकों, रिश्तेदारों, पारिवारिक मित्रों से दूरभाष के माध्यम से ही श्रद्धांजलि अर्पित करने का अनुरोध किया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, खतौली विधायक विक्रम सैनी, सरधना विधायक संगीत सोम, स्याना विधायक देवेन्द्र लोधी, रामपुर मनिहारन विधायक देवेन्द्र निम, खुर्जा विधायक विजेन्द्र पाल सिंह, अध्यक्ष श्रम आयोग सुनील भराला, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष विजेन्द्र अग्रवाल, क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल, अनिल चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष वाई पी सिंह, अध्यक्ष राज्य बाल संरक्षण आयोग डॉ0 विशेष गुप्ता, गोपाल अंजान आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
शनिवार, 4 जुलाई 2020
प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव के आवास पहुंचकर संवेदना प्रकट की
Featured Post
मां वैष्णो देवी मार्ग हादसे में मरने वाले 30 हुए
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन हुआ है। जिसमें अब तक 30 लोगो...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
बागपत। जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस से 200 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें