टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l खतौली के केमिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक हुई जिसमें नगर मे चल रही दो इकाईयो को मिलाकर एक कर दिया गया और जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अधिकारियों की भूमिका काबिल ए तारीफ रही। बैठक में सर्व सम्मति से खतौली केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन मनोज भाटिया अध्यक्ष सुधीर शर्मा और महा मंत्री प्रदीप शर्मा व मीडिया प्रभारी डॉ रविंदर सिंह को बनाया गया।मीटिंग में जिलाध्यक्ष रविन्द्र चौधरी ने बोलते हुए कहा कि वह अपने अधिकारियों के साथ24 घंटे उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे।बैठक में जिला अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी महा मन्त्री अनिरुद्ध दीपक कुमार बिजेंद्र शर्मा और रविन्द्र निर्वाल उपस्थित रहे।मीटिंग में नीरज सिंघल आशीष तायल ,पंकज शर्मा , प्रणय , सुधीर मुदगल,फईम अहमद सलीम खान सुबोध उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें