मुजफ्फरनगर ।आज उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी एवं इंनेरवहील क्लब (इरा) ने वरक्षारोपन दिवस पर विभिन प्रकार की पोध लगायी गयी विभिन जगहों पर जिसमें हमने सिविल लाइन थाना,माउंट लिटेरा जी स्कूल,न्यू होरीजन स्कूल एवं वृंदावन कॉलोनी में पोध लगायी गयी।
एक घर, एक पेड़ संतुलन का यही हैं खेल.
पेड़ है प्रकृति के प्राण, इन्हे काटकर ना करो इसे निष्प्राण.
वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा.
पेड़ लगाने का लो संकल्प, प्रकृति को बचाने का यही है विकल्प.
पेड़ो को काटने की ना करना कभी भूल, क्योंकि यह कार्य नही है प्रकृति के अनुकूल.
कहते हे सब वेद – पुराण , एक वृक्ष दस पुत्र समान.
कड़ी धूप है जलते पाँव, होते वृक्ष तो मिलते छाव।
आज हमारे साथ श्री हरीश भदोरिया (सी ओ सिटी),श्री डी के त्यागी(थाना प्रभारी,सिविल लाइन),श्री बिना शर्मा(वरिष्ट समाज सेवी एवं संरक्षक,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्रीमती नीलिमा शर्मा(अध्यक्ष,इनरवील क्लब,इरा),श्रीमती उषा गर्ग (सचिव,इनरवील क्लब,इरा),श्रीमती सीमा गुप्ता(कोषाध्यक्षष,इनरवील क्लब,इरा),श्रीमती भावना सिंह,श्रीमती कुमुद गर्ग,श्री निधिशराज गर्ग(संस्थापक,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्री क़ोमलकान्त गोइल(अध्यक्ष,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्री सूर्य प्रताप राणा(सचिव,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्री मोहित आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें