रविवार, 5 जुलाई 2020

खाकी की मुखबिरी पांच घंटे पहले ही विकास दुबे को मिल गई थी सूचना

कानपुर । एनकाउंटर में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों के मामले में एक के बाद एक नए खुलासे होते जा रहे हैं। विकास दुबे का गिरफ्तार साथी दयाशंकर अग्निहोत्री और उसका नौकर नए-नए राज उगल रहा है। दया शंकर ने बताया कि विकास को साढ़े पांच घंटे पहले ही पुलिस की तैयारियों के बारे में पता चल गया था। किसी ने फोन करके इसकी सूचना दी थी। इसके बाद विकास ने अपनी पूरी तैयारी कर ली। उसने हथियार जुटाने के साथ-साथ अपने कई साथियों को भी बुला लिया था।  पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि विकास ने अपने घर में भारी मात्रा में असलहे छिपा रखे हैं पिस्टल जैसे हथियार दीवारों में चुनवाकर छुपाने की जानकारी मिली थी। पुलिस का कहना है इन हथियारों की बरामदगी के लिए ही घर ढाया गया है।


बता दें कि आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने में शामिल शातिर दयाशंकर आज सुबह पुलिस के साथ एनकाउंटर में घायल हो गया। कानपुर में कल्याणपुर के पास पुलिस मुठभेड़ में दयाशंकर के पैर में गोली लगी। दयाशंकर विकास दुबे का खास गुर्गा है। दयाशंकर ने बतया कि विकास ने फोन पर कहा था, आज कोई जिंदा नही जाएगा। उसके नौकर ने भी पुलिस के किसी व्यक्ति द्वारा पहले इसकी जानकारी देने की बात बताई थी।


आठ पुलिस अधिकारी व जवानों की शहादत को गंभीरता से लेते हुआ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास दुबे के सियासी व नौकरशाही के साथ सांठगांठ की पूरी रिपोर्ट तलब की है. साथ ही निर्देश दिए हैं कि उसका संबंध किसी भी सियासी पार्टी से हो उसे बख्शा नहीं जाए। 


बता दें पुलिसकर्मियों के शाहदत के बाद मुख्य आरोपी विकास दुबे की कांग्रेस, समाजवादी पार्टी से लेकर कई सियासी दलों के नेताओं के साथ तस्वीर सामने आई थी। जिसके बाद उसकी सियासी पहुंच का मामला भी अखबारों की सुर्ख़ियों में हैं। अभी तक फरार चल रहे विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम लगातार दबिश दे रही हैं, लेकिन वह अभी भी गिरफ्त से दूर है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...