टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l पुरकाजी के गांव कम्हेडा में स्कूटी पर सवार भाई बहन को टै्रक्टर ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। जबक घायल व्यक्ति को पीएचसी से रेफर किया गया है।
हरिद्वार के जौरासी गांव निवासी 55 वर्षीय फुरकान पुत्र. मुनफैत अपनी बहन रकीबा पत्नी मौ आजम निवासी ज्वालापुर को स्कूटी पर बैठाकर थाना भोपा के गांव सिकरी रिश्तेदारी में जा रहा था। पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव कम्हेडा में जब स्कूटी पर सवार पहुंचे से सामने से बडी तेजी व लापरवाही से आ रहे टै्रक्टर ने स्कूटी में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार फुरकान व रकीबा गंभीर रूप से घायल हो गए। रकीबा ने मौके पर दम तोड दिया। मौके पर 3 मिनट के अंदर पहुंची पीआरवी घायल को उठाकर पुरकाजी पीएचसी लेकर पहुंचे जहां से डा॰ आजम व उनकी टीम ने तुंरत प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे दरोगा संदीप कुमार व प्रशांत कुमार ने मतृक महिला के परिजन को मामले से अवगत करा दिया। उधर टै्रक्टर चालक फरार हो गया। दरोगा संदीप कुमार ने बताया कि आगे की कार्यवाही परिजन के आने के बाद की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें