रविवार, 5 जुलाई 2020

डीएम और एसएसपी ने किया वृक्षारोपण

मुजफ्फरनगर । वन महोत्सव के अवसर पर पुलिस लाइन व बीबीपुर में वृक्षारोपण किया गया।


वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत जानसठ रोड पर बीबीपुर गांव में गुलशन मर्केंटाइल अर्बन ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया गुलशन मर्केंटाइल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की शाखा प्रबंधक नई मंडी निखिल बंसल ने बताया कि आज वन महोत्सव सत्ताह के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में जिला अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर जिला सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता योगेंद्र पाल सिंह, साईं धाम के टेस्टी अखिलेश दत्त , बैंक के सचिव अनिल सिंह जी बैंक शाखा प्रबंधक नई मंडी निखिल बंसल, बलराम गोयल, मनोज जैन, शिवकुमार शर्मा, मनीष जैन राहुल यादव एवं बैंक का समर्थ स्टॉप मौजूद रहा लगभग 300 पेड़ लगाए गए जिसमें 200 पेड़ सागोन, 75 अमरूद अन्य पेड़ लगाए गए। 


वन महोत्सव के अवसर एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पुलिस लाइन में प्रतिसार निरीक्षक व पुलिसकर्मियों के साथ बृक्षारोपण किया गया तथा पुलिसकर्मियों को बताया कि वायु प्रदूषण, जल का प्रदूषण, रेडियोधर्मी प्रदूषण और जलवायु बदलाव तथा ग्लोबल वार्मिंग के खतरे लगातार दस्तक दे रहे हैं। ऐसे में प्रकृति द्वारा जो कुछ प्राप्त होता रहा है। उसे निरन्तर प्राप्त करते रहने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। वृक्ष वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाते है, जो हमारे दैनिक जीवन में अत्यंत महत्त्व रखते है।


उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी एवं इंनेरवहील क्लब (इरा) ने वरक्षारोपन दिवस पर विभिन प्रकार की पोध लगायी गयी विभिन जगहों पर जिसमें हमने सिविल लाइन थाना,माउंट लिटेरा जी स्कूल,न्यू होरीजन स्कूल एवं वृंदावन कॉलोनी में पोध लगायी गयी।


एक घर, एक पेड़ संतुलन का यही हैं खेल.


पेड़ है प्रकृति के प्राण, इन्हे काटकर ना करो इसे निष्प्राण.


वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा.


पेड़ लगाने का लो संकल्प, प्रकृति को बचाने का यही है विकल्प.


पेड़ो को काटने की ना करना कभी भूल, क्योंकि यह कार्य नही है प्रकृति के अनुकूल.


आज हमारे साथ श्री हरीश भदोरिया (सी ओ सिटी),श्री डी के त्यागी(थाना प्रभारी,सिविल लाइन),श्री बिना शर्मा(वरिष्ट समाज सेवी एवं संरक्षक,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्रीमती नीलिमा शर्मा(अध्यक्ष,इनरवील क्लब,इरा),श्रीमती उषा गर्ग (सचिव,इनरवील क्लब,इरा),श्रीमती सीमा गुप्ता(कोषाध्यक्षष,इनरवील क्लब,इरा),श्रीमती भावना सिंह,श्रीमती कुमुद गर्ग,श्री निधिशराज गर्ग(संस्थापक,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्री क़ोमलकान्त गोइल(अध्यक्ष,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्री सूर्य प्रताप राणा(सचिव,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्री मोहित आदि उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...