टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर | देर रात्रि में स्थगित कावड यात्रा व कोरोना संक्रमण हेतु जागरूकता एवं कानून व्यवस्था हेतु पुलिस व प्रशासन द्वारा संयुक्त मीटिंग की गयी
देर रात्रि में डीएम सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में स्थगित कावड यात्रा व कोरोना संक्रमण हेतु जागरूकता व कानून व्यवस्था को सुद्रढ बनाने हेतु पुलिस व प्रशासन के साथ संयुक्त मीटिंग की गयी, मीटिंग के अन्तर्गत दोनों एडीएम सभी एसडीएम सभी एसपी सभी सीओ सभी अभिनाश थानों के थाना इंचार्ज आदि को कावड मार्ग पर लगातार भृमणशील रहकर सतर्क द्रष्टि रखने एवं अपराधियों पर लगाम व अपराध की रोकथाम हेतु दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।
*विकास कर्णवाल(मुद्गल टाइम्स)*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें