इस्लामाबाद । पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और आइसोलेशन में हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ नेता ने ट्विटर पर लिखा कि आज शाम उन्हें हल्का बुखार महसूस हुआ और तत्काल आइसोलेशन में चले गए। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 2,21,000 के पार चले गये हैं और यहां 4,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरे कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चला है। अल्लाह के शुक्र से मैं मजबूत और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं। मैं घर से अपना काम करता रहूंगा। कृपया मेरे लिए दुआएं कीजिए।' वहीं, कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने की जिद्दोजहद में लगे पाकिस्तान को अमेरिका ने 30 लाख डॉलर मूल्य के 100 वेंटिलेटर दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें