शनिवार, 4 जुलाई 2020

जिले में दो फर्जी शिक्षकों से होगी 78 लाख की वसूली

मुजफ्फरनगर। अनामिका केस के बाद जिले में फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों से 78 लाख रुपये की वसूली के आदेश जारी किए गए हैं। इनमें एक बरेली निवासी के प्रमाणपत्रों पर पुरकाजी ब्लॉक में नौकरी कर रहा था जबकि दूसरा आगरा यूनिवर्सिटी की बीएड की फर्जी डिग्री से शिक्षक बना था। इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दे दी गई है।


डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की बीएड की फर्जी डिग्री पर बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी कर रहे 2823 शिक्षकों से वेतन की वसूली के आदेश जारी किए गए हैं। जिले में भी इस तरह का एक शिक्षक पकड़ में आया था। मुजफ्फरनगर के सिंभालकी निवासी अनिल चौधरी की नियुक्ति 2011 में जनपद इटावा में हुई थी और 2015 में उसने अपना स्थानांतरण मुजफ्फरनगर करा लिया। सदर ब्लॉक के बझेड़ी प्राथमिक विद्यालय में उसे तैनाती मिली। एसआईटी की जांच में उसकी आगरा यूनिवर्सिटी की डिग्री फर्जी पाई गई थी। उसे एक साल पहले बर्खास्त कर दिया गया था लेकिन कोर्ट से स्टे ऑर्डर मिल गया था। 29 जून को न्यायालय के आदेश के बाद शासन ने बीएड की फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की सेवा शून्य कर रिकवरी करने के आदेश दिए हैं। इस आदेश के बाद बीएसए रामसागर पति त्रिपाठी ने अनिल चौधरी के खिलाफ 44 लाख रुपये की रिकवरी के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी सदर योगेश कुमार शर्मा ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नई मंडी थाने में तहरीर भी दे दी है।


पुरकाजी में रहे शिक्षक से भी होगी 34 लाख की वसूली


पुरकाजी ब्लॉक के गांव बढ़ीवाला में तैनात रहे फर्जी शिक्षक से भी 34 लाख रुपये की वसूली के आदेश जारी किए गए हैं। बरेली निवासी शिक्षक प्रदीप कुमार सक्सेना के प्रमाण पत्रों के आधार पर आरोपी यहां शिक्षक की नौकरी करता पाया गया। मानव संपदा एप डाटा फीडिंग के दौरान यह मामला पकड़ में आया है। आरोपी नवंबर 2019 से ही फरार है। विभाग ने उसके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुरकाजी थाने में तहरीर दी है जबकि बरेली में नौकरी कर रहे असली प्रदीप कुमार सक्सेना ने भी वहां उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बढ़ीवाला में तैनात रहे फर्जी शिक्षक को बर्खास्त किया जा चुका है। उसकी यहां तैनाती 2011 में हुई थी। उसके खिलाफ भी करीब 34 लाख रुपये का रिकवरी आदेश जारी किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...