रविवार, 9 फ़रवरी 2020

निशांत की टीम ने विजय वर्मा की टीम को हराया

मुजफ्फरनगर । निशांत की टीम ने विजय वर्मा की टीम को हरा कर टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया।


 सर्विस क्लब में चल रहे टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन निशांत शर्मा विजेंद्र चौहान बंगारी नागपाल की टीम ने विजय वर्मा अजय गोसाई अमित प्रकाश बिष्ट वह सतीश सिंगला की टीम को फाइनल मुकाबला मैं हराया जिसमें निशान की टीम ने मुजफ्फरनगर के टीम को 3-2 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया इस टूर्नामेंट का समापन डीसीबी बैंक के नेशनल head है श्री संजय तरीका द्वारा सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया इस टूर्नामेंट के मुख्य स्पॉन्सर डीसीबी बैंक थे
 आज सभी टीमों के बीच में बहुत ही रोमांचक मुकाबले हुए जिसमें निशांत, सैंडी, विजय वर्मा और मनीष की टीम  सेमीफाइनल में पहुंची
सभी खिलाड़ियों ने दिल खोलकर मुजफ्फरनगर टूर्नामेंट कि दिल से तारीफ की और यह निवेदन किया कि भविष्य में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से सभी खिलाड़ी और प्रोत्साहित होंगे और भविष्य में अपने गेम को और सुधरेंगे इसमें मुख्य रूप से डॉ मनोज काबरा डॉ हेमंत डॉ अनिल सिंह डॉ पंकज सिंह आयुष सिंघल राणा जी अमर जी आशू अरोड़ा आदि लोग उपस्थित थे।


आज का पंचांग 10 फरवरी 2020


🌞 ~ *आज का पन्चांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 10 फरवरी 2020*
⛅ *दिन - सोमवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - प्रतिपदा सुबह 09:44 तक तत्पश्चात द्वितीया*
⛅ *नक्षत्र - मघा शाम 05:06 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*
⛅ *योग - शोभन सुबह 11:33 तक  तत्पश्चात अतिगण्ड*
⛅ *राहुकाल - सुबह 08:30 से सुबह 09:54 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 07:13*
⛅ *सूर्यास्त - 18:32* 
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - गुरु प्रतिपदा, द्वितीया क्षय तिथि*
 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिये* 🌷
🙄 *रात को पैर के तलवों में घी की मालिश करायें इससे आँखों की रोशनी बढ़िया रहेगी | आँखों की तकलीफ ज्यादा है तो रविवार को नमक मिर्च ना खायें आँखों की रोशनी बढ़िया रहने लगेगी |*
🙏🏻
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सभी बीमारियों से बचने के लिए पञ्चगव्य पान* 🌷
🐄 *कैसी भी बीमारी हो, गाय का दूध, दही, गौझरण, गाय के गोबर का रस और गाय का घी ये पांच चीजें और थोड़ा सा पानी मिलाकर पंचगव्य बनाया जाता है | कटोरी भरकर पियें कैसी भी बीमारी हो उसको नाश होना ही है |*
🙏🏻 -
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अष्ट लक्ष्मी प्राप्ति मंत्र* 🌷
🙏🏻 *सदगुरू की कृपा से अष्‍टलक्ष्‍मी (अदि लक्ष्मी,धान्य लक्ष्मी, धन लक्ष्मी,धैर्य लक्ष्मी,गज्ज लक्ष्मी, संतान लक्ष्मी ,विद्या लक्ष्मी,विजय लक्ष्मी) प्राप्‍त हो जाती है ....रोज यह मंत्र बोलकर अष्‍टलक्ष्‍मी का आवाहन कर सकें तो गुरूकृपा से यह सहज में प्राप्‍त हो जाती है -*
🌷 *सिद्धि बुद्धि प्रदे देवि भुक्ति मुक्ति प्रदायिनि |*
*मंत्रपूर्ते सदा देवि महालक्ष्‍मी नमोस्‍तुते ||*
*नमस्‍तेस्‍तु महामाये श्रीपीठे सुरपूजिते |*
*शंखचक्रगदाहस्‍ते महालक्ष्‍मी नमोस्‍तुते ||*
🌷 *ॐ श्रीमहालक्ष्‍म्‍यै नम:* 
🌷 *ॐ श्रीमहालक्ष्‍म्‍यै नम:*
🙏🏻 *गुरूकृपा से सब प्रकार की लक्ष्‍मी सुख शांति आदि की प्राप्ति होती है । जहां गुरूकृपा, वहां ये स्‍वयं आ जाती है ।*
🙏🏻 *तुम्‍हरी कृपा में सुख घनेरे । उनकी कृपा में सुख ही सुख है ।*



        🌞 *~   हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻तुलसी किस दिन नही तोड़नी चाइये?


रव‍िवार को भगवान विष्णु को सर्वाधिक प्रिय माना जाता है। वहीं तुलसी भी विष्णु प्र‍िया मानी जाती हैं। इसलिए रव‍िवार के द‍िन तुलसी के पत्‍ते नहीं तोड़े जाते हैं। 
वहीं सप्‍ताह के सातों द‍िनों में रवि और मंगल को क्रूर तो शनि को अशुभ वार माना जाता है। इसलिए मंगल और शन‍िवार को भी तुलसी के पत्‍ते तोड़ना न‍िषेध है। साथ ही एकादशी भी तुलसी को प्र‍िय है। देवउठनी एकादशी के द‍िन ही तुलसी व‍िवाह संपन्‍न कराया जाता है। इसलिए एकादशी पर तुलसी के पत्‍ते नहीं तोड़ने चाह‍िए।  


पंचक
       26जनवरी 5.40pm से 31 जनवरी 6.10pm तक
23फरबरी 12.29am से 28फरबरी 1.08am तक
एकादशी
            5फरबरी बुधवार 
             19फरबरी बुधवार
प्रदोष 
          6फरबरी शुक्रवार
          20 फरबरी बृहस्पतिवार
पूर्णमासी
            9फरबरी रविवार
अमावस्या
            23फरबरी रविवार
महाशिवरात्रि
                  21फरबरी शुक्रवार
कारोबार महूर्त
                     1 ;21;26;28 फरबरी
नया वाहन महूर्त
                      1;21;28फरबरी
ग्रह प्रवेश महूर्त
                      14;24;26फरबरी
नींव पूजन महूर्त
                     1;14;24;26;28फरबरी


मेष-
सकारात्मक-लिखने-पढ़ने में समय व्यतीत करेंगे। लेखकों, विद्यार्थियों और कहानीकारों के लिए अच्छा समय है। धनार्जन होता रहेगा।
नकारात्मक-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें।
प्रेम-अच्छी स्थिति दिख रही है। बस भावनाओं में बहकर तू-तू, मैं-मैं की स्थिति न आने दें।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छा दिख रहा है।
उपाय-सूर्यदेव को जल दें।


वृषभ-
सकारात्मक-भूमि-भवन, वाहन की खरीदारी सम्भव है। आगे बढ़ें। इस तरह की योजनाओं को कार्यरूप दें। घर में कुछ उत्सव हो सकता है।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-प्रेम परवान चढ़ रहा है।
व्यवसाय-स्थिति सुधरती जा रही है।
सेहत-रक्तचाप ऊपर-नीचे हो सकता है। वैसे स्थिति में सुधार हो रहा है।
उपाय-गणेश जी की वंदना करें।


मिथुन-
सकारात्मक-जो भी आपने योजना बनाई है, उसे कार्यरूप दें। निरंतर आगे बढ़ेंगे।
नकारात्मक-क्रोध पर काबू रखें।
प्रेम-बहुत अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-स्थिति निरंतर अच्छी होती जा रही है। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
सेहत-बहुत अच्छी स्थिति होगी। हड्डियों के रोगों से सावधान रहिएगा।
उपाय-शनिदेव को प्रणाम करें। अच्छा होगा।


कर्क-
सकारात्मक-गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। कुटुम्बों में वृद्धि होगी। धनागम होता रहेगा।
नकारात्मक-पूंजी निवेश अभी मत कीजिए।
प्रेम-बढ़ोत्तरी होगी।
व्यवसाय-लाभ की स्थिति दिखाई पड़ रही है।
सेहत-सुधार होगा।
उपाय-बजरंग बली का दर्शन करें। सूर्यदेव को जल दें और अच्छा होगा।


सिंह-
सकारात्मक-चार चांद लग रहा है। नायक-नायिका की भांति चमक रहे हैं। बहुत अच्छी स्थिति है। निरंतर तरक्की कर रहे हैं।
नकारात्मक-
प्रेम-प्रगाढ़ता आ रही है।
व्यवसाय-लाभ हो रहा है।
सेहत-सुधार हो रहा है।
उपाय-सूर्यदेव को जल दें।


कन्या-
सकारात्मक-शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। कोई नुकसान नहीं होगा।
नकारात्मक-खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। बेवजह भी थोड़ी चिंता करेंगे।  
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है।
सेहत-ठीक स्थिति है। कोई समस्या नहीं है।
उपाय-कोई हरी वस्तु अपने पास रखें और अच्छा होगा।


तुला-
सकारात्मक-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। संतान पक्ष से कोई अच्छा समाचार मिलेगा।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखिएगा।
प्रेम-बहुत अच्छी स्थिति होगी।
व्यवसाय-बढ़ोत्तरी होगी।
सेहत-सुधार होगा।
उपाय-भगवान शिव का दर्शन करें।


वृश्चिक-
सकारात्मक-राज सत्ता पक्ष का लाभ मिलेगा। प्रमोशन के चांसेज बनेंगे। राजनीतिक रूप से अच्छी स्थिति है।
नकारात्मक-अक्रामकता से बचें।
प्रेम-पहले से काफी सुधर गई है स्थिति।
व्यवसाय-बहुत अच्छी स्थिति है।
सेहत-बहुत अच्छी स्थिति है।
उपाय-लाल रंग की कोई वस्तु अपने पास रखें। हनुमान जी का दर्शन करें।


धनु-
सकारात्मक-निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोत्तरी हो रही है। भाग्यवश कोई काम बन रहा है। जीवन में तरक्की कर रहे हैं। जीवन में तरक्की कर रहे हैं। धार्मिक यात्रा कर रहे हैं।
नकारात्मक-क्रोध पर काबू रखें।
प्रेम-बहुत अच्छी स्थिति हो रही है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति हो रही हे।
सेहत-सुधार हो रहा है।
उपाय-हनुमान जी का दर्शन करें। केसर का तिलक लगाएं


मकर-
सकारात्मक-परिस्थितियों से उबर जाएंगे।
नकारात्मक-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। आज का दिन थोड़ा बचकर पार करें।
प्रेम-मध्यम स्थिति है।
व्यवसाय-ठीक ठाक स्थिति है।
सेहत-मध्यम स्थिति है।
उपाय-मां काली का दर्शन करें।


कुंभ-
सकारात्मक-उर्जावान बने रहेंगे।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-नवप्रेम का आगमन हो सकता है। शादी तय हो सकती है।
व्यवसाय-नया रोजगार मिल सकता है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-गणेश जी की वंदना करें


मीन-
सकारात्मक-रुका हुआ काम चल पड़ेगा। विरोधी परास्त होंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा।
नकारात्मक-अति आत्मविश्वास से बचें।
प्रेम-बढ़ोत्तरी होगी।
व्यवसाय-निरंतर अच्छी स्थिति चल रही है।
सेहत-थोड़ा नरम-गरम बना रहेगा।
उपाय-सूर्यदेव को जल दें।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक एक होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। 
 
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  
 
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 
शुभ वर्ष : 2021, 2026, 2044, 2053, 2062  
 
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी।


सबको मिलेगा स्वास्थय

मुजफ्फरनगर । भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेेले में आज जनपद मुजफ्फरनगर के नगरीय स्वास्थ प्राथमिक केंद्र का उदघाटन डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुरी मोहल्ले में फीता काटकर किया डीएम ने बताया की मुख्यमंत्री कि आरोग्य स्वास्थ मेले की योजना को घर घर तक जानकारी पहुंचाई जाएगी अब रविवार को छुट्टी के दिन भी नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर डॉक्टरो कि टीम मरीजो को चेकअप कर दवाइयां वितरण करेगी इस केंद्र पर होम्योपैथिक ,एलोपैथीक ,
आयुर्वेदिक सभी तरह की दवाइयां मरीजो को दी जाएगी, ज्यादा बड़ी कोई अगर बीमारी है तो उसके लिए हाई ट्रॉमा सेंटर जिला अस्पताल में मरीजो को सुविधा दी जाएगी,जनपद में आज 43 प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों का उदघाटन हुआ है जो रोज क़ई भांति रविवार को भी खुलेगा जिससे आस पास के मरीजो को चिकित्सा सुविधा मिल पाएगी,इन केंद्रों पर प्रधानमंत्री आयुषमॉन योजना का भी लाभ मिलेगा,वही उदघाटन में डीएम सेल्वा कुमारी जे के साथ सीएमओ प्रवीण चोपड़ा  व डॉक्टरो कि टीम भी मौजूद रही,वही आज चिकित्सा केंद्र पर मोबाईल वेन ओर मरीजो कि  जबरदस्त भीड़ मौजूद रही,वही प्राथमिक चिकित्सा केंद्र रामपुरी पर डॉक्टर सोलानी चौधरी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मरीजो को जांच कर चिकित्सा सुविधा देगी।


जिले में होंगी नकल विहीन बोर्ड परीक्षा

मुजफ्फरनगर  । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में प्रेस वार्ता करके सीधे तौर पर कहा कि हर हालत में मुजफ्फरनगर जनपद में नकल विहीन यूपी बोर्ड की बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराया जाएगा तथा नकल माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा आवश्यकता पड़ी तो नकल माफियाओं पर एनएसए जैसी कार्यवाही भी की जाएगी परंतु हर हालत में बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से पूरे अनुशासन के साथ नकल विहीन वातावरण में संपन्न कराया जाएगा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों को समुचित सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गई है तथा सेक्टर, मजिस्ट्रेट एवं यूपी बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए लगातार भ्रमण पर रहेंगे एवं नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराएंगे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने परीक्षार्थियों छात्र छात्राओं से अपील की है कि मैं अपनी पूरी तैयारी के साथ मन लगाकर परीक्षा दे तथा नकल से बचें क्योंकि नकल करना जहां एक और कानूनी जुर्म है वहीं दूसरी ओर यह बच्चों का भविष्य भी बर्बाद करता है क्योंकि कल इन्हीं बच्चों को देश संभालना है देश की व्यवस्था में भागीदारी करनी है इसलिए नकल से बचना चाहिए नकल करने वालों का सारा भविष्य ही बर्बाद हो जाता है यदि बच्चे मेहनत करेंगे तो निश्चित रूप से उन्हें सफलता मिलेगी इसलिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ परीक्षा दे बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे सभी परीक्षार्थियों को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चों का भविष्य और उनकी सफलता उनके अपने हाथ में है इसलिए मन लगा कर पढ़ें और परीक्षा में सफलता हासिल करें प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज और उत्तर प्रदेश सरकार के मंतव्य के अनुरूप पूरे जनपद मुजफ्फरनगर में संचारी रोग की रोकथाम के लिए अन्य रोगों की रोकथाम के लिए लगभग ढाई महीने तक प्रत्येक रविवार को जनपद के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोग निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इन शिविरों से जहां एक और आम जनता को लाभ होगा वहीं दूसरी ओर रोगों पर भी नियंत्रण हासिल होगा रोग निवारण शिविरों का लाभ सभी को उठाना चाहिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए किए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने किसान समाधान योजना आदि का भी विस्तार से मेरा देते हुए कहा कि इसका लाभ किसानों को उठाना चाहिए प्रेस वार्ता में मौजूद अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह ने नकल विहीन यूपी बोर्ड परीक्षा के संपन्न कराने के लिए संपूर्ण जानकारी दी यहां मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री प्रवीन चोपड़ा ने जनपद भर में लगाया जा रहे संचारी रोग शिविर केंद्रों की विस्तार से जानकारी दी यहां पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार ने बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन वातावरण संपर्क कराने एवं प्रश्न पत्रों तथा उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा की विस्तार से बात की एवं जानकारी दी प्रेस वार्ता से पूर्व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन वातावरणमें संपन्न कराने एवं कृषि समाधान योजना आदि व्यवस्थाओं के बारे में एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतपाल अंतिल तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री प्रवीण, चोपड़ा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार एवं नगर, मजिस्ट्रेट श्री अतुल कुमार मौजूद रहे यह बैठक काफी देर तक चली बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मुजफ्फरनगर जनपद में नकल विहीन बोर्ड परीक्षा संपन्न कराए जाने के कड़े आदेश देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कई कड़े दिशा-निर्देश जारी किए।


जिले की बेटी शैलजा ने किया नाम रोशन


मुजफ्फरनगर । मुम्बई में आयोजित कार्यक्रम में जिले की बेटी व बिहार के सहरसा जिले की डीएम शैलजा शर्मा ने देश भर में बेहतर लोक सेवाओं के लिए राष्ट्रीय गवर्नमेंट पुरस्कार  प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आत्म कुंज कम्बल वाला बाग निवासी डा. वागीश चंद्र शर्मा की बेटी शैलजा शर्मा वर्ष 2012 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर बिहार कैडर की वर्ष 2013 बैच की आइएएस अधिकारी बन गई। वर्तमान में शैलजा बिहार के सहरसा जिले की डीएम है। गत
शनिवार को मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में  लोक सेवाओ के लिए देश  भर में दूसरे नंबर के ई गवर्नमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
डा. वागीश चंद्र शर्मा व मां उमा शर्मा बताते है कि तीनों बेटी शैलजा शर्मा, शालिनी शर्मा, श्वेता शर्मा में शैलजा शर्मा सबसे बड़ी बेटी है और सबसे छोटा बेटा आशीष वशिष्ठ है।  शैलजा शर्मा को बीते वर्ष भी कालाजार नियंत्रण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए स्काच स्वस्थ भारत मेरिट पुरस्कार व स्काच सिलवर पुरस्कार मिला था।


 


क्रांति शिवसेना की इकाईयां गठित

मुजफ्फरनगर । क्रांति शिव सेना की बैठक में संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें माल्यार्पण कर उन्हें और उनके विचारों को याद किया गया । इसके बाद एक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा जी के निर्देश पर नरेन्द्र पवार को सहारनपुर मण्डल अध्यक्ष व मकेश त्यागी को मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष एवं लोकेश सैनी को नगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया । आज प्रकाश मार्किट स्थित क्रांति शिव सेना की बैठक में प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने उक्त घोषणा करते हुए कहा कि आज संत रविदास जी जैसे महान संत की जयंती के अवसर पर क्रांति शिव सेना के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की घोषणा की गई है । सभी नवनियुक्त पदाधिकारी हिन्दू समाज में समरसता को बढाने के साथ साथ हिन्दू समाज के आपस के भेदभाव के दूर करने का कार्य करें/ और हिन्दू समाज की सभी समस्याओं को उचित माध्यम से उठाते हुए उनका समाधान करायें । प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कहने को हिन्दू सरकार है परन्तु सरकार की सभी योजनाओं का अधिक लाभ कुछ विशेष वर्गों को ही पहुंच रहा है । इसलिए क्रांति शिव सेना हिन्दू कार्यकर्ताओं व हिन्दू समाज को सरकार की अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करेगी । इस अवसर पर आनन्द प्रकाश गोयल , शरद कपूर , मनीश चौधरी , राजेश कश्यप , अनुज चौधरी , वैभव यादव , भुवन मिश्रा, संजय चौधरी , राजेश शर्मा , ओमकार पंडित , गौरव गर्ग , बंटी चौधरी , देवराज प्रधान , देवेन्द्र चौहान , अखिलेश पुरी , कमलदीप , मोनू बंसल , अभय वर्मा , ललित रूहेला , शैलेंद्र शर्मा , प्रदीप पुरी , महकार सिंह गुज्जर . सहेन्द्र कश्यप , अवनीश चौहान , संजीव वर्मा , आशीष मिश्रा , अनुज सक्सेना , जोनी पण्डित , प्रदीप कोरी , राहुल शर्मा , सचिन प्रजापति , अरविन्द भोपा , अमन , भारत भूषण , सन्नी वर्मा , अमित पाल , अंश गोस्वामी ,राजकुमार, धर्मबीर आदि सैकडो कार्यकर्ता  उपस्थित रहे ।


शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

आज का पंचांग 9 फरवरी 2020


🌞🕉 ~ *आज का पंचांग* ~🕉 🌞
                    *।। श्री हरि : ।।*
⛅ *दिनांक - 09 फरवरी 2020*
⛅ *दिन - रविवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - माघ*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - दोपहर 01:02 तक पूर्णिमा*
⛅ *नक्षत्र - शाम 07:43 तक अश्लेशा*
⛅ *योग - रात्रि 03:29 तक सौभाग्य*
⛅ *राहुकाल - शाम 04:52 से 06:15* 
⛅ *सूर्योदय - 07:14*
⛅ *सूर्यास्त - 18:31* 
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - माघी पूर्णिमा, माघ स्नान समाप्त, संत रविदासजी जयंती*
 💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य  का पालन करे और तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


🌷 *शराब की आदत छुडाने के लिए* 🌷
🍺 *जिन्हें शराब पीने की आदत हो वो रोज शराब की जगह गौझरण अर्क पियें, इससे उनकी शराब की लत छूट जाएगी, साथ ही उनकी कई बीमारियाँ भी दूर होंगी ।*


🌷 *गले व छाती के रोगों में क्या करें* 🌷
➡ *१) गले में दर्द, खाँसी, कफ, संक्रमण (इन्फेक्शन ) आदि में आधा चम्मच पिसी हल्दी मुँह में रखकर मुँह बंद कर लें, लार के साथ हल्दी अंदर जाने से उपरोक्त सभी बीमारियों में आराम मिलता है, बच्चों की टॉन्सिल्स की समस्या में ऑपरेशन न कराके इस प्रयोग से लाभ लें। (बच्चों के लिए हल्दी की मात्रा – पौन चम्मच)*
➡ *२) छाती की गम्भीर बीमारियाँ जैसी  – डीएमए, पुरानी खाँसी, न्युमोनिया आदि में सुबह आधा कप ताजा गोमूत्र कपड़े से ७ बार छानकर पीना लाभदायक है, गोमूत्र नहीं मिले तो आश्रम की गौशाला में बना हुआ १०-१५ ग्राम गोझरण अर्क और उतना ही पानी मिलाकर लेना भी लाभदायी है, ५ – ६ महिने तक लगातार गोमूत्र पीने से क्षयरोग (टी.बी.) में भी आराम मिलता है ।*
➡ *३) दमे में प्रतिदिन खाली पेट १ – २ ग्राम दालचीनी का चूर्ण गुड़ या शहद मिलाकर गरम पानी के साथ लेना हितकारी है ।*


🌷 *सुख-शांति व बरकत के उपाय* 🌷
🌿 *· तुलसी को रोज जल चढायें तथा गाय के घी का दीपक जलायें ।* 
🍃 *· सुबह बिल्वपत्र पर सफेद चंदन का तिलक लगाकर संकल्प करके शिवलिंग पर जल अर्पित करें तथा पूरी श्रद्धा से प्रार्थना  करें ।*
💐🙏🏻


9 से 15 फरवरी साप्ताहिक राशिफल 



मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):


यह सप्ताह आपके लिए नए समाचार लेकर आया है l बहुत सारे जातको के रुके सारे काम बनते नजर आयेंगे l  आपके मजबूत इरादें आपका काम आसान करेंगे l अपने काम में ज्यादा व्यस्त होने से आप अपने परिवार को ज्यादा वक्त नहीं दे पायेंगे l पर  सप्ताह के दूसरे भाग में पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। सेहत भी खिली-खिली सी  रहेगीl  अचानक धन का लाभ भी होगा l अगर कोई काम अटका है तो भगवान गणेशजी का नाम ले उसे पूरा करने में जुट जाएँ आपका काम आसान हो जायेंगा और सफलता भी मिलेंगी l आप के लिए यह सप्ताह कुछ नई खबर लेकर आयेगा l


यह सप्ताह आपके लिए 63% शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख  : 9,12 


वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus):


अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके सप्ताह  को ख़ुशनुमा बना देगा। ज़िद्दी बर्ताव न करें- इसके चलते दूसरे आहत महसूस कर सकते हैं। मुमकिन है कि यह आपके रोमांटिक जीवन का सबसे मुश्किल दौर होगा, जो आपको दिल पूरी तरह से तोड़ सकता है। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप बुधवार का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है।


यह सप्ताह आपके लिए 60% शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख  : 12,13



मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):


इस सप्ताह आपको सेहत से जुड़ी परेशानियों के चलते अस्पताल जाना पड़ सकता है, अतः सावधानी अपेक्षित है। आर्थिक परेशानियों के चलते आपको आलोचना और वादविवाद का सामना करना पड़ सकता है- ऐसे लोगों से “न” कहने के लिए तैयार रहें, जो आपसे ज़रूरत से ज़्यादा उम्मीदें लगाए हों। मामलों को सुलझाने की कोशिश में योजनाओं और मनोभावों में बदलाव आ सकता है। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। नयी योजनाओं को शुरू करने के लिए बढ़िया दिन है। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।


यह सप्ताह आपके लिए 71 % शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है गुरूवार और तारीख  : 13,15


कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):


आपका हँसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा।इस सप्ताह बच्चे को अपनी उम्मीदों के मुताबिक़ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करें। हालाँकि किसी चमत्कार की उम्मीद न करें। आपका प्रोत्साहन निश्चित तौर पर बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाएगा। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। व्यवसायियों के लिए अच्छा सप्ताह है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा। इस सप्ताह बिल्कुल भी दूसरो पर भरोसा न करें l दूसरों पर भरोसा करने से होगा भारी नुकसान l


यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख  : 10,11


 


सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):


भावी माताओं को सेहत को लेकर थोड़ी ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उसे चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। इस सप्ताह आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।


यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख  : 11,14


 


कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):


यह सप्ताह आपके दापंत्य जीवन के लिए एक नयी शुरआत लेकर आयेगा l आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम सप्ताह  है। पेशेवर तौर पर यह सप्ताह सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर सप्ताह को बेहतरीन बनाएंगे। इस सप्ताह आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है।


यह सप्ताह आपके लिए 56% शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख  : 13,14



तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):


इस सप्ताह बाहरी गतिविधियाँ आपके लिए फ़ायदेमंद रहेंगी। क़िलेबंदी वाली जीवन-शैली में बंधे रहना और हमेशा अपनी सुरक्षा की चिंता करना आपके शारीरिक और मानसिक विकास को रोक देंगे। यह आदत आपको चिड़चिड़ा और बेचैन इंसान बना सकती है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। संबंधियों से मुलाक़ात उससे कहीं बेहतर रहेगी, जितनी आपको उम्मीद थी। इस सप्ताह ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।


यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख  : 12,15


वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):


इस सप्ताह सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। शुक्रवार के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। सोमवार  के दिन काम करते वक़्त आपको कोई ख़ास दिक़्क़त नहीं आएगी और आप एक विजेता की तरह उभरेंगे। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।


यह सप्ताह आपके लिए 61% शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख  : 11,12,13,


 


धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):


इस सप्ताह तनाव से छुटकारा पाने लिए कर्णप्रिय संगीत का सहारा लें। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। अपने व्यक्तिगत जीवन से थोड़ा समय निकालकर दान-पुण्य के कामों में कुछ समय लगाएँ। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी, लेकिन इसके लिए अपनी निजी ज़िंदगी को दरकिनार न करें। आपको दोनों पर ही बराबर ध्यान देने की ज़रूरत है। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है।


यह सप्ताह आपके लिए 56% शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार  और तारीख  : 14,15


मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):


सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख करक होंगी l अगर नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है l यह सप्ताह स्पोर्ट्स मेन के लिए अच्छा है नौकरी या परीक्षा में सकारात्मक प्रभाव मिलेंगे सप्ताह के अंत में खुशियां आप पर मेहरबान होंगी। इस सप्ताह आप पर भोले शंकर की असीम कृपा होंगी l इस कृपा को और शुभ करना है तो भोले का ध्यान करें l ‘भोले शंकर-जटाधारी’ सभी कामों में उत्तम सफलता मिलेंगी l संसार की उत्तम से उत्तम सफलता बिना किसी मेहनत के असंभव है l तो मेहनत अवश्य करें l मेहनत ही सफलता के द्वार खोलेंगी l कड़ी मेहनत और लगन आपका सप्ताह खुशियों से भर देगी l


यह सप्ताह आपके लिए  65% शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है रविवार और तारीख  : 9,11,


 


कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):


शनिवार-रविवार थोड़ा ध्यान दे l सेहत पर विपरीत असर पड़ सकता है l आपके लिए विशेष है की आप दूसरों से ज्यादा अपने काम पर ध्यान दे l सफलता कदम चूमेंगी l  यह सप्ताह अनावश्यक वजहों से आप चिंता में रहेंगे l कई तरह के विघ्न आयेंगे l माता का ध्यान करें l माता सभी संकटों को दूर कर देंगी l इनके ध्यान मात्र से आपके दुश्मन आपसे दूर भागेंगे l अहित करने वाले आपसे दूर होने लगेंगे l गुरवार और शुक्रवार यह दो दिन आपके लिए विशेष लाभ की प्राप्ति के दिन है l कुछ खर्चों का बोझ भी बढ़ेगा l संतोषी माता की शुक्रवार को पूजा करें l आपके घर के कलह मिट जायेंगे l इसके विपरीत आपके व्यवसाय या आपकी नौकरी मतलब की आपके कार्य क्षेत्र का समय उत्तम है l आप अपनी पहचान में निखार लायेंगे l


यह सप्ताह आपके लिए 60% शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है बुधवार  और तारीख  : 12,13


मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):


अगर किसी मीन जातक का पारिवारिक कलह या तलाक की बात चल रही हो या शादी करने की तीव्र इच्छा हो तो यह सप्ताह उनके लिए अत्यंत सुखदायक है l  इस सप्ताह वर्क लोड काफी होगा जिस वजह से आपको अपनी जिम्मेदारी से थोड़ा सा पीछा छुडाना होगा l नौकरी करने वाले जातको के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा है लोग आपके काम की तारीफ़ करेंगे l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l सप्ताह  उत्साहवर्धक एवं मनोरंजनमयी रहेगा। कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होने के अवसर हैं। पारिवारिक संबंध मधुर एवं प्रगाढ़ होंगे l सुख शान्ति घर में बनी रहेगी l


यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख  : 12,14


तुलसी किस दिन नही तोड़नी चाइये?


रव‍िवार को भगवान विष्णु को सर्वाधिक प्रिय माना जाता है। वहीं तुलसी भी विष्णु प्र‍िया मानी जाती हैं। इसलिए रव‍िवार के द‍िन तुलसी के पत्‍ते नहीं तोड़े जाते हैं। 
वहीं सप्‍ताह के सातों द‍िनों में रवि और मंगल को क्रूर तो शनि को अशुभ वार माना जाता है। इसलिए मंगल और शन‍िवार को भी तुलसी के पत्‍ते तोड़ना न‍िषेध है। साथ ही एकादशी भी तुलसी को प्र‍िय है। देवउठनी एकादशी के द‍िन ही तुलसी व‍िवाह संपन्‍न कराया जाता है। इसलिए एकादशी पर तुलसी के पत्‍ते नहीं तोड़ने चाह‍िए।  


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 
 
शुभ दिनांक : 9, 18, 27   
 
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     
शुभ वर्ष : 2021 ,2023, 2025, 2036, 2045
 
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


होंडा सिटी कार से दो बदमाश दबोचे

मुजफ्फरनगर । अलकनंदा गंगनहर पुल के समीप चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से आ रही एक होन्डा सिटी कार को रुकने का इशारा किया। गाड़ी सवार बदमाशों ने गाड़ी नहीं रोकी तथा उसे स खेड़ी पुल की ओर दौड़ा दिया बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की पुलिस ने घेराबंदी कर चार बदमाशों को धर दबोचा जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा।


मामला उस समय का है जब खतौली पुलिस गंग नहर पुल पर अलकनंदा के पास चेकिंग कर रही थी  तभी तेज गति से आ रही हौंडा सिटी कार को  पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया  लेकिन कार सवार बदमाशों ने कार को तेजी से भगा दिया । पुलिस ने गंगनहर पटरी पर शमशान घाट के समीप गाड़ी को घेर लिया। कार में बैठे बदमाश ने  पुलिस पार्टी से घिरता देख  फायर झोंक दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर कार में बैठे चार बदमाशो को दबोच लिया। जबकि एक बदमाश मौके से भाग निकला। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम बाली उर्फ बाल किशन निवासी गाज़ियाबाद,  नीरज निवासी मंगेलपुरी दिल्ली, जावेद  निवासी गाज़ियाबाद,  मिंटू निवासी हरदोई इटावा बताया है। मोके से भागने वाले बदमाश का नाम शाहज़ाद पुत्र शमीम उर्फ पोदीना निवासी लोनी गाज़ियाबाद बताया जा रहा है। पुलिस ने बदमाशो के पास से  11 बैटरी मोबाइल टावर के साथ हथियार भी बरामद किए।  बदमाशो ने अलग अलग जगहों से  बैटरियों को चुराकर दिल्ली में ले जाकर  कबाड़ियों को बेचते है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे कार्यवाही शुरू कर दी।


खिलाडिय़ों ने टेनिस में दिखाए जौहर

मुजफ्फरनगर। सर्विस क्लब के ग्रास कोर्ट पर लॉन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रांत जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरांचल, राजस्थान आदि राज्यों से 100 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इसमें कई प्लेयर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के भी थे, जिन्होंने इंडिया की टीम को भी रिप्रेजेंट किया हुआ है। यह टूर्नामेंट डेविस कप स्टाइल फॉर्मेट से किया गया, जिसमें 55 टीमें बनाई गई और प्रत्येक टीम को दूसरी टीम से राउंड रोबिन मैच खेलने थे। इसमें पुनीत गुप्ता, विजय वर्मा बालकिशन भाटिया, अवनीश रस्तोगी, आदि प्लेयर्स ने इंडिया को रिप्रेजेंट किया हुआ है। हर साल सर्विस क्लब के ग्रास कोर्ट पर साल में दो बार टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है और इसमें हिंदुस्तान और विदेश से भी खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। आज 65 मुकाबले आपस में खेले गए, जिसमें सभी खिलाडिय़ों ने बहुत ही उम्दा तरीके से मैसेज खेलें और जिन का स्कोर इस प्रकार रहे- विजय वर्मा 2-0, शिखर नेहरू 2-1, आयुष 0-2, निशांत 1-1, बाल किशन 0-1, प्रदीप 1-1, मनीष 1-0। इसमें मुख्य रूप से डॉ.देवेंद्र मलिक, डॉ. मनोज काबरा, अमित प्रकाश, डॉ.हेमंत, डॉ.अनिल सिंह, ओमकार राणा, जेएस तोमर, डॉ.पंकज सिंह, अजय अमर, अमित, नैनीताल से पुनीत गुप्ता, अमित संगल, कर्नल नेहरू शिखर, मेरठ से अवनीश रस्तोगी, डॉ पी के गुप्ता, सोनी यशपाल, मुरादाबाद से राहुल, डॉ. शिवेंद्र, यमुनानगर से शंभू सैंडी, सतीश सिंगला तथा दिल्ली से  राजेश जिंदल ने हिस्सा लिया।


कलर्स 2020 वार्षिक कार्यक्रम का रंगारंग समापन

मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृति कार्यक्रम कलर्स-2020 के दूसरे दिन का आगाज रंगारंग कार्यक्रमो के साथ हुआ। आज के कार्यक्रम की थीम भी नारी सशक्तिकरण पर आधारित थी, जिसमें शहर की अनेक नारी शक्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा को बढाया। सकारात्मक सोच और युवा जोश कार्यक्रम में चार चाॅद लगा रहे थे, सारा माहौल एक नई उम्मीद से सराबोर था। कार्यक्रम में दो दिन से प्रस्तुति दे रहे युवा जोश को उनकी वरीयता के आधार पर पुरस्कृत किया गया। 
 कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्रप्रभार), व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, कार्यक्रम अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह, डीजीएम पंजाब नेशनल बैंक सहित अन्य विशिष्ठ अतिथियों अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), डाॅ0 सुभाषचन्द शर्मा, राकेश टिकैत, अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के चेयरमेन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, एन0जी0मजूमदार, डाॅ0 पुरूषोत्तम, डा0 आदित्य गौतम, निदेशक श्रीराम काॅलेज, डा0 गिरेन्द्र गौतम, निदेशक श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी, डा0 पंकज गर्ग निदेशक, डा0 प्रेरणा मित्तल प्राचार्य श्रीराम काॅलेज, डा0 अश्वनी, निदेशक श्रीराम पाॅलिटैक्निक, डा0 रविन्द्र प्रताप सिंह प्राचार्य श्रीराम कालेज आफ लाॅ आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। 
  आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरूआत विद्यार्थियों द्वारा पारम्परिक रूप से गणेश वन्दना प्रस्तुत कर की। इसी श्रंखला में ललित कला संकाय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। इसके पश्चात एकल गायन की श्रंखला में कम्प्यूटर एप्लिकेशन संकाय के विद्यार्थी शादाब सिद्दिकी, वाणिज्य संकाय के समीर, ललित कला संकाय से महरीन, इंजीनियरिंग संकाय से राहुल एवं हार्दिक सैनी, बीबीए संकाय से शालिनी ने अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरते हुए एक के बाद एक गीत गाकर दर्शकों की वाहवाही बटोरी। एकल नृत्य की श्रंखला में शिक्षक शिक्षा संकाय से हिमांशु, बायोसाइंस संकाय से अर्शिल, ललित कला संकाय से आयुषी तथा राशी, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से ग्रेसी, कृषि विज्ञान संकाय से यश, गृहविज्ञान संकाय से मंतशा ने अपनी शानदार प्रस्तुतियाॅं देकर मैदान में मौजूद दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। जहाॅं एक ओर पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय एवं ललित कला संकाय के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से ’’काल भैरव’’ नामक नाटिका का मंचन कर नारियों के विरूद्ध समाज में बढ रहे अपराधो पर अंकुश लगाने तथा नारियों को सशक्त होकर अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों के विरूद्ध आवाज उठाने का जनसंदेश दिया। वहीं दूसरी ओर श्रीराम पाॅलिटैक्निक के विद्यार्थियों ने हास्य नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को गुदगुदा दिया। समूह नृत्य की श्रंखला में कम्प्यूटर एप्लिेकशन संकाय के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को देश भक्ति के रंग से रंग दिया तथा दर्शकों को खडे होकर तालियाॅं बजाने पर विवश कर दिया। इसके पश्चात गृहविज्ञान संकाय की छात्राओं द्वारा राजस्थानी पृष्ठभूमि पर आधारित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर राजस्थान की संस्कृति की झलक दिखाई। इसी कडी में वाणिज्य संकाय, बायोसाइंस संकाय, कम्प्यूटर एप्लिेकशन संकाय, बीबीए संकाय, श्रीराम पाॅलिटैक्निक, ललित कला संकाय, बेकिस साइंस संकाय, इंजीनियरिंग संकाय के विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त सरस्वती विद्या मंदिर, शामली के विद्यार्थियों द्वारा शानदार समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसे लोगो ने अपनी तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा। युगल नृत्य की श्रंखला में वाणिज्य संकाय की छात्राओं सोनम, प्रिया, बीएड संकाय के विद्यार्थियों हिमांशु और अनु, पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय की छात्राओं तनु एवं ग्रेसी ने प्रस्तुति देकर समा बांध दिया तथा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
प्रतिवर्ष की भाॅति इस वर्ष भी श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज द्वारा अपने बेस्ट टीचर का पुरस्कार घोषित किया गया जो बीबीए विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी को दिया गया है। इसके अतिरिक्त शिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों को ‘‘एक्सीलंेस टीचिंग अवार्ड’’ से नवाजा गया, जिनमें बेसिक साइंस विभाग के डा0 विनीत शर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के रवि गौतम, इंजीनियरिंग हयूमिनिटीस से शीनम सपरा, विधि संकाय की सोनिया गौड, शिक्षक शिक्षा विभाग से जगमेहर गौतम, ललित कला संकाय से डाॅ0 रविन्द्र कुमार, इलैक्टिकल इंजीजिनयरिंग से नितीन कुमार, गृृहविज्ञान संकाय से ईशा अरोरा, कृषि विज्ञान संकाय डा0 के0एस0 बर्मन, इंजीनियरिंग से पवन चैधरी, निलांशी शामिल रहीं। एसआरजीसी एक्सीलेंस अवार्ड श्रीराम कालेज के कम्प्यूटर एप्लिेकशन संकाय से डाॅ0 हिमांशु होरा को मिला। इसके अतिरिक्त पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा तैयार ‘‘नमामि गंगे‘‘ डाक्यूमेंट्री फिल्म को भी पुरस्कृत किया गया। 
 क्लर्स 2020 में दोनो दिनों की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों को निर्णायक मंडल की संस्तुति के आधार पर पुरस्कृत किया गया। ग्रुप डांस वर्ग में प्रथम पुरूस्कार कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग को, द्वितीय पुरूस्कार गृहविज्ञान संकाय तथा तृतीय पुरूस्कार बेसिक साइंस एवं वाणिज्य विभाग को संयुक्त रूप से दिया गया। म्यूजिकल एक्ट में प्रथम पुरूस्कार श्रीराम पाॅलिटैक्निक, द्वितीय संयुक्त रूप से ललित कला तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, तृतीय बेसिक साइंस विभाग के विद्यार्थियों को दिया गया। डयूट-डांस में वाणिज्य संकाय के अनामिक एवं सुहाना, को प्रथम, शिक्षक शिक्षा विभाग की शुभांगी व प्रिया को द्वितीय तथा विधि विभाग से ही प्रीति व ममता को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। एकल गायन में इंजीनियंिरंग विभाग के हार्दिक को प्रथम, इंजीनियरिंग के राहुल को द्वितीय तथा शिक्षक शिक्षा विभाग से मनु राज व विधि विभाग के आयुष को संयुक्त रूप से तृतीय पुरूस्कार प्राप्त हुआ। एकल नृत्य में बेसिक साइंस विभाग की शाहअजीम को प्रथम, कम्प्यूटर एप्लीकेशन की मानसी तथा ललित कला विभाग की आयुषी को संयुक्त रूप से द्वितीय व कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग की अंशिका को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के वार्षिक कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बहुत हर्ष हो रहा है। यहां के विद्यार्थी हर क्षेत्र में नित नये आयामो को छू रहे है यह जनपद मुजफ्फरनगर के लिए बहुत गर्व की बात है। श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के विद्यार्थी चाहे शिक्षा हो, खेलकुद हो, सांस्कृतिक कार्यक्रम हो अपनी विलक्षण प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। उन्होंने आगे कहा कि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज भी अपने विद्यार्थियों की चहुमुखी प्रतिभा का आंकलन कर उसे निखारने के लिये समय-समय पर मंच प्रदान करता रहता है।
 कार्यक्रम के अन्त में संस्था के चेयरमेन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी अतिथिगण एवं उपस्थित जनसामान्य का धन्यवाद ज्ञापित किया।  मंच का संचालन शहजाद, फरहा, आर्तिक, श्रृद्धा, खिजर, फरहान खान, अलीना सिद्दीकी व विनायक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर ज्ञानी गुरवचन सिंह, कुशपुरी, रेवतीनन्दन सिंघल, होतीलाल शर्मा, जयकुमार, निशांक जैन, सतीश गोयल, असद जमा, असद फारूखी, सत्यप्रकाश रेशु, आदि प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल की भूमिका में नम्रता त्यागी एवं कामेशवर त्यागी ने निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीतू सिंह, रूपल मलिक, बिन्नू पुण्डीर, पूजा रघुवंशी, छवि गुप्ता, डाॅ0 बुशरा आकिल, हंस कुमार, कपिल धीमान, श्रुति मित्तल, प्रशान्त चैहान, काजल मौर्य आदि प्रवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


एडीजीसी व युवा अधिवक्ता प्रशांत बालियान का निधन

मुजफ्फरनगर।  युवा अधिवक्ता प्रशांत बालियान का निधन नई दिल्ली एम्स में हृदयगति रुकने के कारण निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार उनके गावं गोयला में किया गया है। 
    हम व सुभाष चैधरी पिछले माह उनको देखने के लिए उनके निवास पर गये थे, क्योकि पिछले कुछ महीनों से हार्ट अटैक के कारण उनके स्वास्थ्य में काफी गिरावट आ गई थी। उस समय पूर्व डीजीसी यशपाल सिंह व उनके साथियों ने उनको मेरठ चिकित्सा सहायता दिलवा दी थी। युवा अधिवक्ता प्रशांत बालियान के निधन से हमने एक होनहार युवा अधिवक्ता खोया है।  मुजफ्फरनगर दंगों में फर्जी मुकदमों में पीड़ितों की पैरवी के लिए केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने उन्हें निर्दोष लोगो की मदद करने के लिए कहा था, उन्होंने यह कार्य सफलता पूर्वक पूरा किया था। केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान कहते थे कि प्रशांत बालियान एडवोकेट बहुत उर्जावान है और हम उनकी कार्यशैली से बहुत प्रभावित है। क्योकि उसने मुजफ्फरनगर दंगों में निर्दोष लोगो की कानूनी मदद बहुत ईमानदारी व समझ के साथ की है। 
किसान नेता अशोक बालियान व सुभाष चैधरी एडीजीसी व युवा अधिवक्ता प्रशांत बालियान के निधन पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है।


बच्चों को दिए तनावमुक्त परीक्षा के लिए खुद को तैयार करने के टिप्स

मुजफ्फरनगर। वार्षिक परीक्षाओं का काउंटडाउन शुरू हो गया। ऐसे में एम.जी. पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की ओर से परीक्षार्थियों की पाठशाला का आयोजन किया गया। इसमें सीबीएसई रीजन देहरादून के रीजनल आॅफीसर रणबीर सिंह ने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित करते हुए परीक्षा में उत्कृष्ट और अभूतपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए उनके भीतर आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम किया। उन्होंने प्रेरणादायी प्रसंगों के माध्यम से परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित किया।
शनिवार को एम.जी. पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे हाईस्कूल और इण्टर के परीक्षार्थियों के लिए मोटिवेशन लेक्चर का आयोजन किया। इसमें सीबीएसई देहरादून रीजन के हैड रणबीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। स्कूल डायरेक्टर जी.बी. पाण्डेय और प्रिंसीपल श्रीमती मोनिका गर्ग के द्वारा उनका बुके भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि रीजनल आॅफीसर सीबीएसई देहरादून रणबीर सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के कक्षा, 9, 10, 11 व 12 के छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। रणबीर सिंह ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि नकारात्मक सोच ही हमें हर प्रकार से अपंग बनाती है, लेकिन हमें मन और सोच से अपंग नहीं होना है। परीक्षा का लक्ष्य 99 प्रतिशत अंक नहीं, बल्कि पाठ्यक्रम पर पकड़ हमारा लक्ष्य होना चाहिए। यह हम कर पाये तो अच्छे नम्बर भी लाना आसान होगा। उन्होंने बच्चों को अपने माता, पिता, शिक्षक और किताबों से दोस्ती करने की सीख देते हुए कहा कि पत्थर बहुत प्रकार का होता, लेकिन भगवान की मूर्ति बनकर मंदिर में स्थापित होना हर किसी पत्थर की किस्मत नहीं होती है। मूर्ति वही पत्थर बनता है, जिनमें छेनी और हथोड़े की मार खाते हुए टुकड़े टुकड़े होकर निखरने की सहनशीलता हो, यही जीवन पर लागू होता है। इसी प्रकार टाॅपर्स सभी नहीं बन सकते, लेकिन हमारा लक्ष्य श्रेष्ठ परिश्रम होना चाहिए। उनके द्वारा छोटी छोटी बातों के साथ ही स्वामी विवेकानंद और एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महापुरुषों के जीवन को सामने रखते हुए बच्चों को तनावमुक्त परीक्षा के लिए खुद को तैयार करने, संघर्ष, परिश्रम और लक्ष्य पर ध्यान देने के साथ ही इंटरनेट को केवल परीक्षा और शिक्षा की तैयारी का माध्यम बनाने की प्रेरणा देने के साथ आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
डायरेक्टर जीबी पाण्डेय ने बच्चों को वन बुक 100 टाइम के सिद्धान्त की सीख देते हुए कहा कि माता पिता, शिक्षक और समाज में सम्मान को हमेशा अपनायें। उन्होंने सेल्फ स्टडी के लिए सक्रिय और समर्पित रहने के साथ ही शिक्षक के लेक्चर को रिकाॅल करने की सीख दी। प्रिंसीपल मोनिका गर्ग ने कहा कि अब परीक्षा के लिए सभी कुछ तैयार है, लेकिन एक विद्यार्थी होने के नाते हमें यह स्वमूल्यांकन करना है कि क्या हम भी तैयार हैं। उन्होंने बच्चों को नकारात्मक दृष्टिकोण को त्यागकर आत्मविश्वास की शक्ति को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। रीजनल आॅफीसर रणबीर सिंह का आभार जताया और जनपद में अगले वर्ष एक कम्बाइंड मोटिवेशन सेशन आयोजित कराने का आग्रह किया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय से प्रिंसीपल भी मौजूद रहे। रीजनल आॅफीसर की ओर से स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


फाच्र्यूनर कार में पांच गोली लगा शव मिलने से सनसनी

मुजफ्फरनगर। खतौली में जानसठ अड्डे पर पुलिस चैकी के पास पांच गोली लगा शव कार में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर  जांच पड़ताल में  जुट गई।  मृतक की पहचान  देहरादून  निवासी के रूप में हुई है। 
शनिवार को दिन निकलते ही खतौली कस्बे और देहात में उस समय सनसनी फैल गई, जब  लोगांे ने एक काले रंग की फाच्र्यूनर कार में एक व्यक्ति का गोलियों से भुना शव देखा। आश्चर्य की बात यह है कि कार में शव सुबह से पुलिस चैक पोस्ट के पास पढ़ा था। बावजूद इसके  पुलिस सूचना देने के बाद भी घण्टो बाद मोके पर पहुँची। बताया जाता है कि 45 वर्षीय व्यक्ति को बदमाशांे ने 5 गोलियां मार रखी थी। जांच पड़ताल में पुलिस को कार से एक मोबाइल फोन, और कपड़े और टोल की पर्ची मिली है। जांच पडताल में पता चला है कि कार सहारनपुर की है।  घटना स्थल पर पहुँचे डाग स्कवाड की मदद से पुलिस ने हत्यारों की तलाश कर रही है। कार में मिली आईडी और मोबाइल के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान पंकज के रूप में कर ली गई है, बताया जा रहा है कि पुलिस को कार से शराब की बोतल तमंचा और कारतूस भी मिले हैं पुलिस ने पहचान के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दे दी है।  सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे। उधर पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर उसके शव को परीक्षण के लिए भिजवा दिया  मृतक की पहचान पंकज सिंह पुत्र राजाराम निवासी आदर्श विहार देहरादून के रूप में हो गई।


शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

श्रीराम कॉलेज में कलर्स 2020 कार्यक्रम संपन्न

मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज ग्रुप्स में आज बड़ी धूमधाम से नववर्ष कलर्स 2020 कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें रंगारंग आयोजनों के साथ प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक एससी कुलश्रेष्ठ जनपद के जनप्रतिनिधियों ,समाजसेवियों,शिक्षा ,एन्वॉयरमेंट, खेलकूद, कॉलेज के साथ साथ जनपद में प्रतिभाशाली छात्र व छात्राओ व प्राथमिक स्कूल के बच्चो ओर कॉलेज के शिक्षकों को उनके कार्य कुशलता व अचीवमेंट पर सम्मानित करता है। कार्यक्रम में आज मुख्यथिति नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल व जिला पंचायत अध्यक्ष आँचल तोमर ने माँ सरस्वती के चित्र ओर दीप प्रज्वलित करके शुरुआत की ,कार्यक्रम में नृत्य ,गीत,आदि मनोरंजक कार्यक्रमो पर धूमधाम से बच्चो ने प्रस्तुति दी ,वही कॉलेज में जापानी प्रतिनिधि मंडल भी उपस्थित रहा। कार्यक्रम में आये अतिथियो को पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानीत किया। छात्र व छात्राओ व शिक्षक व शिक्षिकाओं को प्रतीक चिन्ह व नकद पुरस्कार देकर कॉलेज ने सम्मानित किया कार्यक्रम में कॉलेज निदेशक एससी कुलश्रेष्ठ, प्रिंसिपल प्रेरणा मित्तल,उधोगपति अभिषेक अग्रवाल,अमित गर्ग,पारस बिंदल,वही समाजसेवी अशोक बालियान, धर्मेंद्र मलिक,विकास बालियान,रेवतिन्दन सिंघल,असद फारूकी,कुश पूरी,प्रिंसिपल प्रवेंद्र दहिया, कुँवर देवराज पँवार, जज पैनल कामेश्वर त्यागी,नम्रता त्यागी,वूमेन पावर समाजसेवी बीना शर्मा,सपना सिंघल, कॉलेज मीडिया प्रभारी रवि गौतम,बीजेपी नेता श्रीमोहन तायल,प्रमोद मित्तल,निशंक जैन, सहित शहर के सम्मानित लोग मोजूद रहे वही जबरदस्त कार्यक्रम का तालिया बजाकर स्वागत किया गया।


ऐसे साफ होगी काली नदी

मुजफ्फरनगर। काली नदी के पुनरुद्धार के लिए चलाये जा रहे अभियान में एसडीएम खतौली ने जहां गांव बोपाडा में जाकर नाले को बन्द कराया, वहीं कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए एडीएम प्रशासन अमित सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसडीएम खतौली इन्द्रकांत द्विवेदी के साथ निरीक्षण किया और ग्रामीणों को भी काली नदी में प्रदूषित जल, प्लास्टिक कचरा जाने से रोकने के लिए प्रशासन के सहयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि काली नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रशासन संकल्पबद्ध है, लेकिन इसमें सभी का सहयोग भी आवश्यक है। हमें अपनी नदियों का उद्धार करने क लिए सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए भी आगे आना होगा। एडीएम ने ग्रामीणों के साथ नाले का निरीक्षण किया और वहां से निकल रहे प्रदूषित जल को रोकने के लिए चर्चा भी की। काली नदी के संरक्षण, पुनरुद्धार के लिए जिला प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे अभियान की कड़ी में एसडीएम खतौली इन्द्राकांत द्विवेदी ने काली नदी को प्रदूषण से मुक्त बनाने के लिए कई गांवों से होकर नदी में गिर रहे नाले को बन्द कराया है। इस नाले के पानी के ट्रीटमेंट की व्यवस्था करायी जा रही है। इसके बाद ही काली नदी में यह ड्रेनेज का पानी गिराया जायेगा। इस दौरान उन्होंने मौके पर पहुंचकर भौतिक निरीक्षण किया और ग्रामीणों से भी काली नदी के पुनरुद्धार के लिए सहयोग की अपील की।
बता दें कि जनपद में गंगा और यमुना की सहायक नदियों को भी पुनर्जीवित करने के साथ ही उनको निर्मल और अविरल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में हिण्डन के सहारे यमुना में समाने वाले काली नदी के पुनरुद्धार के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. लगातार प्रयासों में जुटी हुई हैं। इसके लिए भौतिक स्तर पर कार्य कराये जा रहे हैं, तो वहीं गांव गांव जाकर जनजागरण करते हुए किसानों और ग्रामीणों को भी काली नदी को पुनःजीवन देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसमें जिलाधिकारी ने काली नदी में एसटीपी लगाने पर भी जोर दिया है। अभी तक नालों के जरिये गांव और शहरों का गन्दा पानी काली नदी में बिना ट्रीटमेंट के ही गिराया जा रहा है। जिससे इस नदी के प्रदूषित होने का दायरा बढ़ा है। पिछले दिनों जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने अफसरों और ग्रामीणों के साथ काली नदी के पुनरुद्धार के लिए हुसैनपुर बोपाडा गांव पहुंचकर नदी किनारों का भौतिक निरीक्षण किया था। उन्होंने नदी के किनारों की खुदाई कराने और प्लास्टिक कचरा उसमें गिरने से रोकने के लिए जाल बंधवायें। इसी कड़ी में एसडीएम खतौली इन्द्रकांत द्विवेदी ने भी हुसैनपुर बोपाडा गांव का निरीक्षण करते हुए वहां पर काली नदी में नाले के जरिये गिर रहे ड्रेनेज को फिलहाल बन्द कराया है। उन्होंने बताया कि नाले के सहारे गन्दा पानी नदी में बिना ट्रीटमेंट में ही गिराया जा रहा है, इसको लेकर डीएम को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर फिलहाल इस नाले को बन्द कराया गया है। बाद में इस पानी के ट्रीटमेंट की व्यवस्था करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को भी काली नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए जागरुक किया जा रहा है।


गौ हत्यारे को लगडा कर गिरफ्तार कर लिया

मुजफ्फरनगर। मीरांपुर पुलिस ने कासमपुर खोला के जंगल में हुई मुठभेड में एक गौ हत्यारे को लगडा कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का एक साथी मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, एक गाडी व उसमे लदे तीन पशु बरामद किये है। पुलिस ने गाडी चालक को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। 
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मीरांपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग वध करने के लिए पशुओं को एक गाडी में लादकर ले जा रहे है इस सूचना पर पुलिस ने कासमपुर खौला के जंगल में बताये गये लोगों की घेराबंदी की जिस पर गाडी में सवार आरोपियों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लग जाने से घायल हो गया जबकि दूसरा मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस व गाडी में लदे तीन पशु बरामद किये है। पुलिस ने गाडी चालक को भी हिरासत मंे लिया है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया जहां से उसे जिला चिकित्सालय में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि पकडा गया आरोपी ककरौली के बेहडा सादात निवासी इकराम उर्फ भूरा है। उसके विरूद्ध गौकशी सहित पन्द्रह मुकदमे दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित था। पुलिस मौके से फरार हो गये बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी है। 


सड़क हादसे में युवक की मौत

मुजफ्फरनगर। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
जानकारी के अनुसार मीरांपुर थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव मुकम्मलमपुरा निवासी युवक जीतू पुत्र पे्रमसिंह बीती रात्रि बाइक द्वारा टिकौला शुगर मिल गया हुआ था। बताया जाता है कि टिकौला शुगर मिल में ट्राला फस जाने के कारण वह बाइक द्वारा उक्त ट्राले को मजदूरों की मदद से निकलवाने के लिए मिल पर गया हुआ था। देर रात्रि मिल से वापस गांव लौटते समय जैसे ही वह मीरांपुर रामराज मार्ग पर पहुंचा तो अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से सड़क हादसे के तहत उसकी मौत हो गयी। वहीं दूसरी ओर इस हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सडक हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल व कागज आदि के आधार पर उसकी शिनाख्त कर उसके परिजनों को इस दुखद हादसे से अवगत कराया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन व ग्रामीण देर रात्रि ही टैªक्टर ट्राली में सवार होकर कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया वहीं दूसरी ओर मृतक के भाई द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने इस संबध में मुकदमा कायम कर मामले की छानबीन व भागदौड शुरू कर दी है। 
स्कूली बस में  क्रेन ने मारी टक्कर
मुजफ्फरनगर। शहर से स्कूली बच्चों को लेकर जा रही स्कूली बस में पीछे से आ रही अनियंत्रित क्रेन ने मारी टक्कर, टक्कर लगते ही बस का ऊपरी हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त गनीमत रही की किसी बच्चे को नहीं आई। 
जानकारी के अनुसार थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रुड़की रोड सहारनपुर बस स्टेंड के पास जानसठ रोड पर स्थित एक स्कूली बस शहर से बच्चों को लेकर जा रही थी तभी तेज गति व् लापरवाही के साथ पीछे से एक क्रेन(हेड्रॉ) ने स्कूली बस के पिछले हिस्से में जोर दार टक्कर मार दी ये तो गनीमत रही की बस में सवार किसी भी बच्चे को कोई चोट नही आई।  स्कूली बस में टक्कर लगते ही उसके चालक ने जब क्रेन सवार को इसका विरोध किया तो वह बस चालक के साथ मार पीट पर उतारू हो गया और दोनों चालकों में आपस में खूब गाली गलोच और मार पीट शुरू हो गई मारपीट और हंगामे के चलते स्कूली बस में बैठे बच्चों में भी चीख पुकार मच गई उधर आस पास से गुजर रहे राहगीरों ने झगड़ रहे दोनों चालकों को समझा बुझाकर शांत किया और मामले की जानकारी पुलिस को दी टक्कर लगने से स्कूली बस के पिछले हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। 


पांच लाख की चोरी का खुलासा, चोरी के माल समेत तीन दबोचे

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने टिम्बल मर्चेन्ट की दुकान में हुई पांच लाख रूपये की चोरी का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को चोरी की गयी नकदी, चोरी में प्रयुक्त ट्रक व एक चोरी की महेन्द्रा पिकअप के साथ गिरफ्तार किया है। व्यापारियों ने चोरी का खुलासा करने पर एसएसपी और पुलिस टीम का सम्मान किया। 
एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 2 फरवरी को मेरठ रोड वेयर गंज स्थित अशोक कुमार अरोरा पुत्र सुंदर लाल अरोरा की अरोरा टिम्बर मर्चेन्ट की दुकान से ट्रक में सवार बदमाशों ने जंगला फाडकर पांच लाख रूपये चोरी कर लिये थे। शहर कोतवाली पुलिस इस घटना के खुलासे के लिए प्रयासरत थी। एसएसपी ने बताया कि आज शहर कोतवाली पुलिस ने एक सूचना के आधार जहांगीरपट्टी सुजडू आफताब पुत्र मुनाफ २. शाबिर पुत्र शेरदीन व शानू पुत्र इकबाल को घटना में प्रयुक्त 14 टायरा ट्रक एक चोरी की गयी महेन्द्रा पिकअप एक तमंचा, कारतूस व दो चाकूओं के साथ गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी किये गये पांच लाख रूपये नकद भी बरामद कर लिये। एसएसपी ने बताया कि पकडा गया आरोपी आफताब दुकान पर ठैकेदारी का काम करता है वह रोजाना अशोक कुमार अरोरा की दुकान पर आता था। वारदात वाले दिन भी वह फ्लाईवुड लेने के बहाने अशोक कुमार अरोरा की दुकान पर आया था और इसी दौरान वह रैकी करके गया था। वारदात वाली रात तीनों आरोपी 14 टायरा ट्रक लेकर सिटी सैन्टर पहुंचे और ट्रक के ऊपर चढ़कर दुकान में लगे रोशनदान के रास्ते अंदर घुसे तथा गल्ले में रखी पांच लाख रूपये की नकदी चोरी कर ले गये। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जल भेज दिया है। एसएसपी ने पुलिस टीम केा पुरस्कृत करने की घोषणा की है। चोरी का खुलासा करने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से जुडे सुनील तायल, राकेश गर्ग, प्रवीन खेडा, अशोक अरोरा व प्रवीन अरोरा ने पुलिस लाइन पहुंचकर एसएसपी व घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का सम्मान किया।


सभासदों ने की योगी से पालिकाध्यक्ष की शिकायत

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में कथित भ्रष्टाचार की शिकायतों और पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के खिलाफ कई मामलों में जांच कराये जाने के आग्रह के साथ पालिका सभासदों  ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ जाकर मुलाकात की। इन प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व पालिका प्रशासन के बीच राजीव शर्मा ने किया। उनके साथ पांच अन्य सभासद भी इस दल में शामिल रहे, जिनमें एक सभासदपति भी थे। सभासदों के इस प्रतिनिधिमण्डल ने मुजफ्फरनगर शहर में पालिका के कुछ विवादित कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी, इसके साथ ही नगर मजिस्ट्रेट के निरीक्षण का प्रकरण उठाते हुए पालिका अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाये। उन्हें बताया गया कि चेयरमैन पर सवा करोड़ का गबन साबित हो चुका है,अहिल्याबाई चैक मामले में उन पर गबन का आरोप था जिसकी जांच पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री के दर से वह निष्पक्ष जांच का आश्वासन लेकर लौटे हैं।  विशेष सचिव राजीव शर्मा को इस प्रकिर्या से अलग किये जाने की बात कही गई। चीफ सेक्रेटरी नगर विकास पूरे मामले में अपनी आख्या मुख्यमंत्री को देगे।


गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

पेट्रोल पंप पर दो लाख की लूट

मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर एसडी डिग्री कॉलेज के सामने स्थित कैरियर पेट्रोल पंप पर आज अपराह्न दो लाख की लूट हो गई । 
बताया गया है हेल्मेट तथा मुंह ढके दो युवकों ने इस लूट को अंजाम दिया। उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मियों को धमका कर करीब दो लाख की रकल लूट ली और फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की जांच जारी है।


मुजफ्फरनगर में बनेंगे दो प्राइवेट विवि

मुजफ्फरनगर। मेरठ-सहारनपुर मंडल में शासन ने छह नए निजी विश्वविद्यालय बनाने को हरी झंडी दे दी है। मुजफ्फरनगर में दो और मेरठ में एक निजी विश्वविद्यालय को मंजूरी दी गई है। 
इन निजी विश्वविद्यालयों के साथ ही दोनों मंडल के नौ जिलों में 16 प्राइवेट विश्वविद्यालय हो जाएंगे जबकि राज्य विवि मात्र चार। प्रदेश में स्वीकृत 28 निजी विश्वविद्यालयों में तीन अकेले ग्रेटर नोएडा में बनेंगे। मुजफ्फरनगर में प्रस्तावित निजी विवि पहले होगा। यहां अभी तक कोई विवि नहीं है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद प्रदेश में 28 निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। मेरठ में विद्या विवि जबकि मुजफ्फरनगर में वेदांता विवि एवं बैक्सिल नेशनल विश्वविद्यालय को मंजूरी मिली है। ग्रेटर नोएडा में आईटीएस यूनिवर्सिटी, केसीसी विवि और आईआईएएलएम विवि के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। इन छह नए निजी विश्वविद्यालयों के बाद मेरठ-सहारनपुर मंडल में कुल 16 प्राइवेट यूनिवर्सिटी हो जाएंगी। इन दोनों मंडलों में पहले से 10 प्राइवेट यूनिवर्सिटी चल रही हैं। नए विश्वविद्यालयों के बाद मेरठ में निजी विवि की संख्या चार हो जाएगी। मेरठ में अभी तक सुभारती विवि, आईआईएमटी विवि, शोभित विवि चल रहे हैं। वहीं, राज्य विश्वविद्यालयों की संख्या चार रहेगी। राज्य विवि में चौ.चरण सिंह विवि मेरठ, कृषि विवि मेरठ और गौतमबुद्ध विवि ग्रेटर नोएडा शामिल है। नए सत्र से सहारनपुर विवि अस्तित्व में आने जा रहा है। इसमें चौ.चरण सिंह विवि और सहारनपुर विवि ही एफिलिएटिंग यूनिवर्सिटी हैं।  


स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का साक्षात्कार

मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गठित टास्क फोर्स कमेटी ने शिक्षित बेराजगार यवाओं को अपना रोजगार करने के लिये नये उद्योग स्थापना हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम /एक जनपद एक उत्पाद/मुख्यमन्त्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साक्षात्कार कार्यक्रम प्रातः 11.00 बजे प्रारम्भ हुए जिसमें डी0एल0टी0एफ0सी0 के सदस्यों द्वारा आवेदकों /अभ्यर्थियों से विभिन्न कार्ययोजनाओं के विषय में प्रश्न पूछे गये। साक्षात्कार उपरान्त अभ्यर्थियों का चयन किया गया। 
साक्षात्कार में उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत बेराजगार व्यक्तियों द्वारा अनुदानपरक योजनाओं के अन्तर्गत ऋण प्राप्त कर स्वयं का उद्यम स्थापित किया जायेगा जिसमें अन्य व्यक्तियों के लिये भी रोजगार दिया जायेगा। 
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रधानमत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में, एजेन्सी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, 83 आवेदन प्राप्त हुए, 15 अनुपस्थित रहे, 16 आवेदन निरस्त हुए 52 आवेदन चयनित किये गये, चयनित आवेदनों की 710.00 लाख की धनराशि, प्रधानमत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत एजेन्सी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड आवेदन प्राप्त 51, अनुपस्थित 09, निरस्त 16, चयनित आवेदन पत्र 26 एवं चयनित आवेदनों की धनराशि 216.00 लाख, प्रधानमत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत एजेन्सी खादी ग्रामोद्योग आयोग प्राप्त आवेदन 59,अनुपस्थित 06, निरस्त आवेदन 15, चयनित आवेदन पत्र 38 एवं चयनित आवेदनों की धनराशि 512.00 लाख, मुख्यमन्त्री युवा स्वरेाजगार येाजना में एजेन्सी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के प्राप्त आवेदन 71, अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 08, निरस्त आवेदन पत्र 06, चयनित आवेदन पत्र 57 एवं योजना में चयनित आवेदनों की धनरशि 572 लाख रूपयें तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना में एजेन्सी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के प्राप्त 23 आवेदन, अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 04, निरस्त आवेदन पत्र 04, चयनित आवेदन पत्र 15 एवं योजना में चयनित आवेदनों की धनरशि 251 लाख रूपयें, योजना के अन्तर्गत साक्षात्कार में रोजगार दिया जायेगा।
साक्षात्कार कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग, जिला अग्रणी प्रबन्धक, पंजाब नैशनल बैंक, प्रबन्धक, खादी ग्रामोद्योग बार्ड मुजफ्फरनगर, प्रतिनिधि, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, प्रतिनिधि गांधी पेालिटेकनिक मुजफ्फरनगर, प्रतिनिधि, खादी ग्रामोद्योग आयोग, मेरठ उपस्थित रहे।


स्वास्थ्य/आयुष्मान कार्ड के कैम्पों का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज बुढाना तहसील बुढाना के ग्राम फुगाना, करौदा महाजन एवं बिराल मंे वहां के ग्राम वासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये आयुष्मान कार्ड कैम्प का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील बुढाना के 13 गंाव जिनमें खरड, करौंदा महाजन, सरनावली,छाजपुर, फुगाना, डंूगर, बिराल, दुर्गनपुर, हरियाखेडा, कमरूदीननगर, राजपुर गढी, गढमलपुर सांगडी व खेडामस्तान के ग्राम वासियों को जनपद शामली से स्वास्थ्य सेवाओं सम्बन्धी कार्य व लाभ दिया जा रहा है जबकि यह गांव जनपद मुजफ्फरनगर में है। इस कारण से इनके आधारकार्ड व अन्य दस्तावेजों में जनपद मुजफ्फनगर अकित होने के कारण काधला से आयुष्मान योजना में पात्रों का आच्छादित करने में कठिनाई आ रही थी। उन्होने कहा कि इन गांवों के पात्रों में स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा गांव गंाव कैम्प लगाकर आयुष्मान योजना के फार्म भरवाये जा रहे है ताकि उन्हे येाजना का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने इसी कडी में आज ग्राम फुगाना, करौंदा महाजन व बिराल में लगाये गये स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान कार्ड कैम्पों का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि इन 13 गांवों में कैम्प लगाकर पात्रो को पूर्ण रूप से आयुष्मान योजना से संृतप्त किया जायेगा।  
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज ग्राम फुगाना में जनचैपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के आदेष सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होने कहा कि जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ आम आदमी और पात्र व्यक्तियों तक पंहुचाना सुनिष्चित किया जाये। जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए हम सभी को मिलकर तन मन से प्रयास करना होगा। उन्होने कहा कि वृद्धावस्था पेंषन एंव निराश्रित पंेषन से वंचित पात्रो को चयनित कर आॅनलाइन आवेदन कराते हुए उनका सत्यापन कर पेंषन का लाभ दिलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में संचालित लाभार्थीपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वचिंत पात्र लोगो को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि विभिन्न पेंशन योजना, अन्त्योदय राशन कार्ड/पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण व प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत (आयुष्मान भारत-नेशनल हेल्थ प्रोटक्शन मिशन) का लाभ पात्र लोगो केा दिया जा रहा है। गांव में साफ सफाई और स्वस्च्छता पर्याप्त है जो षिकायतंे नोट करायी गयी है उनका शीघ्र समाधान कराया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा प्रवीण चोपडा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एसडीएम बुढाना कुमार भूपेन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


राजपूताना रायफल के जवान की संदिग्ध मौत

मुजफ्फरनगर । राजपुताना रायफल के जवान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई ।


सागर पँवार पुत्र स्व सतपाल उर्फ पप्पू थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम  पिन्ना निवासी जवान धौला कुवाँ आर्मी बेस पर ट्रेनिंग पर था मार्च में पास आउट ट्रेनिंग पूरी होनी थी।
म्रतक का शव खण्डरों में लोहे के गाटर पर रस्सी पर लटका मिला। जवान के परिवार में अब अकेला एक भाई शुभम जो भर्ती कि तैयारी कर रहा है,माता पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। जवान सागर राजपुताना राइफल्स में भर्ती हुआ था। जवान कि मौत से गांव में व आस पास के क्षेत्रो में शोक की लहर दौड़ गई । जवान का शव दोपहर बाद पीनना पहुंचा।  जवान के आवास पर भारी गमगीन भीड़ मौजूद रही।


किसानो ने कचहरी में दिया धरना

मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के कार्यकर्ताओं ने किसानों सम्बंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर ज़िलाधिकारी महोदया सेल्वा कुमारी जे को एक ज्ञापन सौंपा चौधरी योगेंद्र राठी महा सचिव इसरार त्यागी मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुँचे और ज्ञापन के माध्यम से ज़िलाधिकारी महोदया को अवगत कराया ज़िले के अंदर विकास कार्यो के लिये आई निधि को ग्राम प्रधानों द्वारा हड़पना विकास कार्यो की कीमत अधिक दिखा कर अधिक पैसा निकालना बिजली के बढ़े रेट वापस लेना बकाया गन्ना भुगतान जल्द कराना ग्रामो में बने खेल के मैदानो पर ग्राम प्रधानों द्वारा अवैध कब्जा करना आदि विभिन्न समस्याएं शामिल है इस मौके पर ज़िला प्रभारी अक्लीम त्यागी मंजूर हसन ज़िला महामंत्री चौधरी संजू सिंह प्रदीप ब्लॉक प्रभारी चरथावल सरताज ग्राम अध्यक्ष आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


जिला जज का वकीलो ने किया अभिनन्दन

मुजफ्फरनगर। जनपद के नये जिला जज राजीव शर्मा का सिविल बार संघ के राष्ट्रीय सभागार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता के नेतृत्व में नई टीम ने जनपद न्यायाधीश का बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव सतेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर विभिन्न वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपने अपने संबोधनों में बताया कि श्री राजीव शर्मा जो अब यहां जिला जज बनकर आये है वे पहले भी इस जनपद में सिविल जज सीनियर डिवीजन और एडीजेएफटीसी के पद पर काम करके जा चुके है। अधिवक्ताओं ने मांग की कि मुजफ्फरनगर में जो सिविल कोर्ट खाली चल रही है जिनके कारण वाद भी लम्बित पड रहे है वे तत्काल भर दी जाये। सभी अधिवक्ताओं ने बार और बैंच के मधुर संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि सभी अधिवक्ता अनुशासनप्रिय है और नये जिला जज की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।
अपने संबोधन में नये जिला जज राजीव शर्मा ने कहा कि पूर्व में हमने क्या किया इस पर मनन करने की बजाये हम अपनी विश्वसनीयता केा ओर न्यायपालिका की गरिमा को आगे कैसे ले जा सकते है जोकि समाज के हित में हो इस पर अब हमे काम करना है। उन्होंने वकीलों को आश्वस्त किया कि वे न्यायिक मुखिया के रूप में उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में सुधार की बेहद जरूरत है। उन्होंने अपनी कार्यप्रणाली स्पष्ट करते हुए कहा कि लोग फौजदारी मुकदमों में ज्यादा प्राथमिकता सकते है लेकिन उनका मानना है कि यदि सिविल मुकदमों को प्राथमिकता मिले तो फौजदारी में अपने आप कमी आ जायेगी। उन्होंने वकीलों से कहा कि न्यायिक प्रणाली में सुधार के लिए वे अपने सुझाव, शिकायते उनसे चैम्बर में मिलकर दे सकते है। इस अवसर पर बिजेंद्र मलिक, ठा. अजयपाल, संजीव गर्ग, अवध बिहारी लाल गुप्ता, आंचल अग्रवाल, गौरव डीजीसी, हरिओम, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गोयल, विष्णुदत्त, सुगन्ध जैन, जैगम मिया जैदी, अशोक कुशवाहा, तेगबहादुर, अखिल अग्रवाल आदि ने उनका स्वागत करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किये।


आग का गोला बनी कार ,बाल बाल बची महिला

मुजफ्फरनगर । थाना मंसूरपुर पुलिस और यूपी ११२ डायल पुलिस एक महिला के लिए उस वक्त देवदूत बन गई  जब जनपद के नेशनल हाईवे ५८ पर स्थित थाना मंसूरपुर की चैकी बेगराजपुर से चन्द कदमो की दूरी पर एक चलती कार में अचानक भयंकर आग लग गई आग लगी देख पुलिस कर्मी तुरन्त उस कार के पास पहुंचे और कार में फंसी एक महिला को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला बीती देर रात्रि नेशनल हाईवे ५८ का है जहां पर धौला पुल के पास अचानक एक चलती कार मे आग लगी गई । आग लगने की घटना के समय वहां से गुजर रही यूपी ११२ डायल और थाना मंसूरपुर की चैकी बेगराजपुर  पुलिस की नजर उस कार पर पड़ गई जिसके चलते तुरन्त ही पुलिस कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए उस जलती हुई गाड़ी से महिला को बाहर  निकालकर उसकी जान बचाई । मगर कार में भयंकर आग लगने के कारण कार को नही बचाया जा सका जिसके चलते  कार पूरी तरफ जलकर राख हो गई तथा उसमे महिला का सामान आदि भी जल गया। उधर आग की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मंसूरपुर मनोज कुमार चाहल भी दल बल के साथ मोके पर पहुंचे और बदहवास हो रही महिला को महिला पुलिस कर्मियों के साथ चैकी पर ले जाकर उसे ढांढस बढ़ाया। काफी देर बाद होश  में आने पर महिला ने अपना नाम कोमल भंडारी निवासी ऋषिकेश बताया और कहा की वह ऋषिकेश से दिल्ली जा रही थी की अचानक कार में आग लग गई। आग लगने से कार आग का गोला बन चुकी थी की अचानक मोके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचा लिया वरना कोई अनहोनी भी हो सकती थी। 
जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी  मशक्कत के बाद  बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। आग लगने के कारण हाईवे पर  दोनों तरफ जाम लग गया और   दोनों तरफ ही वाहनों की कतारे लग गई जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने खुलवाया। बाद में पुलिस ने महिला के  परिजनों को मोके पर बुलवाकर महिला को उनके साथ आगे के लिए भेजा दिया।


एम एल सी चुनाव की तैय्यरियां पूरी

मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर के सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-11-2019 के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आलेख्य प्रकाशन अवधि 10दिसंबर 2019 से 03 जनवरी 2020 के दौरान प्राप्त स्वीकृत दावें एवं आपत्तियों को निर्वाचक नामावली के प्रारूप में शामिल कर लिया गया है।
 विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 28-01-2020 को मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित जनपद के सभी मतदान केन्द्र यथा, महामना मदन मोहन मालवीय इं0कालेज, मुजफ्फरनगर, वैदिक पुत्री कन्या पाठशाला इं0कालेज, मुजफ्फरनगर, दीपचन्द ग्रेन चैम्बर इं0कालेज, मुजफ्फरनगर, विकास खण्ड कार्यालय-चरथावल, पुरकाजी, बघरा, बुढ़ाना, शाहपुर, खतौली, जानसठ, मोरना नगरपालिका परिषद-खतौली एवं नगर पंचायत-मीरापुर तथा तहसील मुख्यालयों पर करा दिया गया है। यतः जन-सामान्य से अपील है कि विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का निरीक्षणध्अवलोकन करने का कष्ट करें।


व्यापारियों ने दिया तुलसी पार्क में धरना

मुजफ्फरनगर। शहर में आवासीय और व्यवसायिक भवनों पर टैक्स लगाये जाने के नगर पालिका परिषद् के निर्णय के विरोध में व्यापारियों ने गुरूवार को अध्यक्ष के खिलाफ धरना दिया और उनके निर्णय को अव्यवहारिक बताकर टैक्स के लिए की गयी वृद्धि को वापस लेने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि इसके खिलाफ हाईकोर्ट जाना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे। 
गुरूवार को संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल के द्वारा नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के खिलाफ शिव चैक के समीप तुलसी पार्क में धरना दिया गया। इस दौरान पालिका प्रशासन के द्वारा शहर में मकानों और दुकानों पर बढ़ाये गये टैक्स को लेकर विरोध जताया गया। धरने की अध्यक्षता व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रेवती नन्दन सिंघल ने कीतथा संचालन महामंत्री राजेन्द्र काटी द्वारा किया गया। धरने पर व्यापारियों ने आरोप लगाया कि नगरपालिका परिषद् की ओर से शहर में मकानों और दुकानों पर 10 से 20 गुणा टैक्स लगाकर लोगों का उत्पीड़न किया है। इसी के विरोध में यह आंदोलन किया जा रहा है। धरने पर संयोजक राजकुमार नरूला, प्रमोद मित्तल और कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा इस टैक्स बढोतरी का विरोध करते हुए बताया गया कि यह लोगों का और व्यापारियों का खुला शोषण है। टैक्स हमेशा ही 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ता है, लेकिन यहां सीधे 20 गुणा तक बढ़ा दिया गया है। उनका आरोप है कि सीधे सीधे नगरपालिका अध्यक्ष ने उत्पीड़न को मंजूरी दी है। संयोजक अशोक बाठला, अमित गर्ग ने कहा कि नगरपालिका प्रशासन को इस कानून को तुरंत वापस लेना चाहिए। राहुल वर्मा व विश्वदीप बिट्टू ने बताया कि नगरपालिका का यह आदेश नहीं माना जायेगा। इसके विरोध में हाईकोर्ट जाना पड़ा तो हम जायेंगे। रेडिमेड वस्त्र व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेन्द्र गोयल व ओमप्रकाश बजाज ने बताया कि इस टैक्स वृद्धि का हम 26 जनवरी से लगातार विरोध कर रहे हैं, लेकिन पालिका प्रशासन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। व्यापारियों ने इसकी निंदा की।
धरने पर मुख्य रूप से संजय मित्तल, अजय सिंघल, नीरज गुप्ता, निशांत जैन, अखिल सिंघल, नरेन्द्र मित्तल, नीरज बंसल, सुनील तायल, दीपक वर्मा, ज्ञानी गुरबचन सिंह, अजय त्यागी, राजीव कुमार, अशोक बंसल, पंकज जैन, पंकज त्यागी, सुलक्शन सिंह नामधारी, प्रमोदपाल, बलवेन्द्र सिंह, राधेश्याम विश्वकर्मा, राकेश गर्ग, जयवीर सिंह, राकेश त्यागी, प्रवीण खेडा, रशीद, शमशाद अहमद व दीपक नारंग आदि व्यापारी शामिल रहे।


बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

कोरोना वायरस का संक्रमण पहले जानवरो से ही मनुष्य मे होता है

मुजफफरनगर। भोपा रोड स्थित एस0डी0 कॅालेज आॅफ फार्मेसी एडं वोकेशनल स्टडीज में विश्वभर में बढते हुए कोरोन वायरस के आतंक को देखते हुए आज  एक सेमिनार जिसका शीर्षक कोरोनंा वायरस: इन्फ्लेटिंग आॅल ओवर द वल्र्ड का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक फार्माकोग्रोंसी विभाग के सहायक प्रवक्ता ईशान अग्रवाल ने अपने व्याख्यान दिए इस अवसर पर स्पीकर व छात्रो के बीच जमकर संवाद हुआ छात्रो के प्रश्नो का पूर्ण समाधान किया गया । 
इस सेमिनार में मुख्य रूप से कोरोन वायरस की संरचना; संक्रमण की लक्षणो एवं समय रहते इसके संक्रमण से बचाव हेतु जरूरी उपयोग पर प्रकाश डाला गया। ईशान अग्रवाल ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगो का आंकडा केवल चीन प्रांत में ही 20000 को पार कर चुका है जिसमे कि 400 से अधिक लोगो की मृत्यु दर्ज की जा चुकी है। भारत में भी तीन नागरिको में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है। उन्होने कहा कि जुकाम, निमोनिया, खांसी, ज्वर के साथ-साथ स्वास्थ्य संबन्धित किसी भी तरह की तकलीफ होने पर यह एक संभावित कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है। कोरोना वायरस का संक्रमण पहले जानवरो से ही मनुष्य मे होना पाया गया है तो एतिहातन पालतु व आवारा जानवरो से दूरी बनाकर साफ सफाई रखकर व दूषित मांसाहार त्याग कर ही इस रोग से बचा जा सकता है।
कॅालेज निदेशक अरविन्द कुमार ने बताया कि चुंकि इस वायरस को निष्क्रिय करने के लिए अभी तक कोई कारगर इलाज उपलब्ध नही है जिस कारण इससे होने वाले प्रभावो का समय से उपचार कराना ही एक मात्र विकल्प रह जाता है। उन्होने कहा कि कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले मरीजो शुगर रोगी कैंसर पीडित व गुर्दे संबन्धित रोगो से पीडित मरीजो को संक्रमण आसानी से अपनी गिरफ्त में ले लेता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं प्रवक्ता डा0 क्षितिज अग्रवाल, कालेज मिडिया प्रभारी विमल कुमार सोरव घोष, हरेन्द्र, आसिफ, प्रवीन, पल्लवी, राबिया, राहुल, अतुल, सना, सुबोघ कुमार, विनय कुमार, रोहित, विकास कुमार, आरिफ, अमित आदि रहे।


मशीन लर्निंग एव डाटा साइंस के विभिन्न तकनीकी गुर सिखाये

मुजफ्फरनगर। श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज की इकाई श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग संकाय मंे कम्प्यूटर सांइस एड इंजीनियरिंग संकाय द्वारा मशीन लर्निंग एवं डाटा साइंस पर एक दिवसीय तकनीकी कार्यशला का आयोजन किया गया। जिसमें ‘‘जे0एन0टैक नेटवर्कस प्रा0लि0, नोयडा’’ के तकनीकि विशेषज्ञ शुभी जैन एवं मौ0 सोऐब द्वारा मशीन लर्निंग एव डाटा साइंस के विभिन्न तकनीकी गुर सिखाये गये। 
इस कार्यशाला मे सभी संकायों के छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। इस कार्यशाला के दौरान तकनीकि विशेषज्ञ ने छात्रों को मशीन लर्निंग के महत्व को बडी बारीकी से समझाया। उन्होंने बताया मशीन लर्निंग एक एल्गाॅरिथ्म है जो कि साॅफ्टवेअर को सही रूप से चलाने में मदद करती है और आउटकमस को बिना किसी प्रोग्रामिंग के पे्रडिक्ट करने में काम आता है। मशीन लर्निंग का सामान्य काम यह होता है कि, वह इस तरह की एल्गाॅरिथ्म को बनाए जिससे की वो इनपुट डाटा को ले सके और स्आटिस्टिकल एनालिसिस कर सके आसानी से। जिससे वह आउटपुट में आने वाला डाटा बता सके और नए डाटा को भी अपडेट कर सके। जो प्रोसैस डाटा माइनिंग और प्रिडिक्टिव मोडेल्लिंग में होता है वही हूबहू मशीन लर्निंग में भी होता है। दोनांे में डाटा को पहले पैटर्न मंे सर्च किया जाता है उसके बाद प्रोग्राम के हिसाब से उसे लगा दिया जाता है। काफी लोग मशीन लर्निंग एवं डाटा साइंस से वाकिफ है क्यांेकि लोग इंटरनेट से आॅनलाइन शाॅपिग करते है और शाॅपिग से मिलते जूलते एड को जो लोग देखते हैं वो भी मशीन लर्निंग की मदद से चलता है। आॅनलाइन एड डेलीवेरी में भी कुछ सर्च इंजन जो होते है वो भी मशीन लर्निंग इस्तेमाल करते है। 
इस अवसर पर चैयरमैन श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज, मुजफ्फरनगर डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों का तकनीकी ज्ञान विकसित होता है तथा उनके आत्मविश्वास मे भी वृद्धि होती है एवं उन्होने बताया कि मशीन लर्निंग एवं डाटा साइंस मुख्य रूप से एक ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसमें कम्प्यूटर जैसी मशीनें अपने आप चीजें सीख जाती है।  इस तकनीक में मशीनंे मानव दिमाग की तरह ही चीजों को सीखती है और इस प्रक्रिया में उन्हें किसी मानव की मदद की जरूरत नहीं पड़ती है।
  इस अवसर पर श्री राम ग्रुप आॅफ कोलेजेज के चीफ प्लेसमेंट काॅर्डिनेटर एवंम कम्प्यूटर साइंस इंजीन्यरिंग  विभागाध्यक्ष पवन गोयल ने कहा कि मषीन लर्निंग में आर्टिफिष्यल इंटेलिजेंस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और फ्रौड को पकडने, स्पैम को फिल्टर करने, थे्रट डिटेषन और नेटवर्क सिकयूरिटी आदि कार्यो में भी इस तरह की टैक्नोलाॅजी का उपयोग किया जा रहा है आने वाले समय में भी इस तरह की तकनीकी कार्यशालाओं को सम्पन्न कराने के लिय श्री राम ग्रुप आॅफ कोलेजेज प्रतिबद्व है। इस प्रकार के कार्येक्रमों से श्री राम इंजीन्यरिंग कॉलेज के छात्रों के तकनीकी ज्ञान मे निश्चित रूप से समृद्धि होगी। इस छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के समारोह पर श्री राम इंजीन्यरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. आलोक गुप्ता नें कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से श्री राम इंजीन्यरिंग कॉलेज के छात्रों के तकनीकी ज्ञान मे निश्चित रूप से वृद्धि होगी एवं कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग डिपाॅर्टमेंट की प्रशंसा करते हुए कहा भविष्य में इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन छात्रों के लिये महत्तवपूर्ण होगा। 
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज की डीन एकेडमीक प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं से छात्रों मे तकनीकी दक्षता बढ़ेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने मंे श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के कम्प्यूटर सांइस एवम् इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन गोयल , इलैक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्न्यूकेशन विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव, रूचि राॅय, अंकुर रोहिला, प्रीयम त्यागी, देवेष मलिक, आदित्य सैनी, रवि कुमार आदि प्रवक्तागण मोजूद रहे।


200 बालिकाओ ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया

मुजफ्फरनगर। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत बालिकाओं के लिए एक “प्रतिभा खोज“कार्यक्रम में बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सरकुलर रोड, मुजफ्फरनगर में प्रातः 10ः00 बजे से आॅडिशन लिये गये, जिसमें विभिन्न विद्यालयो की लगभग 200 बालिकाओ ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बालिकाओ ने नृत्य, सिंगिंग, नाटक, पेंटिंग, समूह गायन इत्यादि की प्रस्तुति की। शारडेन पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर की एक छात्रा द्वारा हारमोनियम पर राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। प्राथमिक विद्यालय, रुस्तमगढ की छात्राओ ने सेल्फ डिफेंस हेतु लाठी चलाकर दिखायी तथा कुछ छात्राओ ने रिंग घुमाने की प्रस्तुति की। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं एम0जी0 पब्लिक स्कूल की छात्राओ ने कत्थक एवं योगा नृत्य कर कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओ को जलपान कराया गया तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओ को सेमीफाइनल राउण्ड के लिए चयन किया गया। प्रतिभा खोज कार्यक्रम के सेमीफाइनल फरवरी माह में ही किये जायेंगे तथा फाइनल राउण्ड अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु बालिका की आयु 05 वर्ष से कम न हो तथा 18 वर्ष से अधिक न हो। कार्यक्रम में ऐसी सभी प्रतिभाएं सम्मिलित की गयी है, जिनका मंच पर दिखाया जाना संभव हो। 
 बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना 22 जनवरी, 2015 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा हरियाणा के पानीपत से शुरू की गयी थी। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना वर्तमान मंें भारत के 405 जिलो में संचालित है। योजना का मुख्य उद्देशय महिला-पुरुष लिंगानुपात में असमानता को दूर करना है। वर्ष 2015 में योजना के प्रारम्भ होने के बाद से जन्म पर लिंगानुपात की दर में नियमित रूप से वृद्धि हो रही है। जनपद मुजफ्फरनगर में वर्ष 2014-15 में जन्म पर लिंगानुपात की दर (ब्ैत्) 889 थी जो वर्ष 2018-19 में बढकर 934 हो गयी है। योजना के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में विभिन्न प्रकार के जनजागरुकता कार्यक्रम नियमित रूप से कराये जा रहे है, जिनका सकारात्मक परिणाम भी दिखाई दे रहा है।


गंगा यात्रा में नदी किनारे के गांवों की तर्ज पर सभी ग्रामों में होगे कार्य-जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि जिस प्रकार गंगा यात्रा आरम्भ होने पर गंगा नदी किनारे के ग्रामों में साफ सफाई, वाॅल पेंिटग, विकास कार्य, गंगा खेल मैदान, गंगा वाटिका आदि बनाये गये है उसी प्रकार जनपद के सभी ग्रामों में अभियान चलाकर कार्य कराया जायेगा। 
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे आज जिला पंचायत सभागार में ग्राम प्रधानों, लेखपालों व सचिवों के साथ बैठक कर रही थी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी ग्रामों में वाॅल पेटिंग, शौचालय निर्माण, सफाई, गंगा खेल मैदान, गंगा वाटिका, स्वास्थ्य कैम्प, विभागीय योजनाओं, के कैम्प लगाकर ग्राम वासियों को किया केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनओं से संतृप्त किया जायेगा। उन्होने कहा कि गंगा खेल मैदान, गंगा वाटिका के स्थान चिन्हित कर लिये जाये। उन्होने ग्राम प्रधानों से कहा कि गंाव में जो जो कार्य इस परिपेक्ष्य में कराये जाने है उनकी सूची ग्रामवार उपलब्ध करा दे ताकि शीघ्र की इस कार्य को प्रारम्भ किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा प्रवीण चोपडा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, डीपीआरओ सहित सम्बन्धित अधिकारीगण, ग्राम प्रधान, लेखपाल व सचिव मौजूद थें।


जन सामान्य को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जायें-जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि ओपीडी पूर्ण क्षमता के साथ चलाई जाये और चिकित्सक नियमित रूप से ओपीडी करे तथा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम जनता को उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि सभी एमओआईसी अपने लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करे तथा आकडो की फीडिंग पोर्टल पर कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं जनसामान्य को उपलब्ध कराये। स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सभी जरूरतमंदो को मिलना चाहिए। उन्होनेे कहा कि स्वास्थ्य विभाग की निरन्तर समीक्षा अपने स्तर से भी मुख्य चिकित्साधिकारी नियमित रूप से करते रहे।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे आज कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। जिलाधिकारी ने कहा कि पात्रों को ही योजना का लाभ मिले। उन्होने कहा कि अन्धता निवारण के लिए  कैम्प लगाये जाये। उन्होने कहा कि एमओआईसी एएनएम के साथ नियमित बैठक आयोजित करे। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व सब सैैन्टरों पर मूलभूत सुविधाए पूर्ण करना सुनिश्चत किया जाये। उन्होने कहा कि वहां का भवन, रंगाई पुताई, पानी, लाईट, सफाई आदि की व्यवस्था पूर्ण होनी चाहिए। उन्होने सभी एमओआईसी से कहा कि जो कार्य पूर्ण होने है उनकी लिस्ट बनाकर उपलब्ध कराई जाये। उन्होने निर्देश दिये कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व सब सैैन्टरों पर रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाना सुनिश्चत किया जाये। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का विभिन्न प्रचार प्रसार दलों के माध्यम से कराया जाये। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से आम जनमानस को जागरूक किया जाये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व सब सैैन्टरों पर होर्डिग्स, बैनर आदि लगाये जाये। उन्होने निर्देश दिये सभी नदी किनारे ग्रामों में मेडिकल कैम्प लगाये जाये और लोगों का परीक्षण किया जाये। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार जनसामान्य के स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति संवेदनषील है। सभी स्वास्थ्य सेवाओं का निषुल्क लाभ आम आदमी को उपलब्ध हो। उन्होने कहा कि प्रत्येेक रविवार को शासन के निर्देश पर पीएचसी सीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलांे का आयोजन किया जाये। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा प्रवीण चोपडा, सीएमएस डा अमिता तथा सभी एमओआईसी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।


राजस्व अमीन के 4 हत्यारो को उम्र कैद

मुजफ्फरनगर । जनपद की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने राजस्व अमीन के चार हत्यारो को दोषी करार देते हुए उम्र कैद के साथ जुर्माना की सजा सुनाई है । 
जनपद के थाना फु गाना क्षेत्र के गाँव बहावडी निवासी अंजुल मलिक पुत्र हरेन्द्र ने 27 फरवरी 2012 को थाना पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उसक ा पिता हरेन्द्र कुमार राजस्व विभाग में अमीन के पद पर कार्यरत था और चुनाव डयूटी कर वापिस घर आ रहा था कि रास्ते में अजीत पुत्र सुरेन्द्र , सूरज उर्फ काला पुत्र प्रकाश  निवासी गण गाँव बहावडी थाना फुगाना व इनके साथी अनिल पुत्र मलखान निवासी वहलना थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर , सुनील पुत्र विद्या प्रजापति निवासी रामपुर मिले । इन लोगो ने गोली मार कर मेरे पिता हरेन्द्र कुमार की हत्या कर दी । हत्या का कारण गाँव की रंजिश बताई गयी । इस मुकदमें की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निशान्त देव की अदालत फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या 2 में हुई । जिसमें सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फिरोज जैदी ने अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करते हुए मुकदमा सिद्ध करने के लिए 8 लोगो की गवाही कराते हुए अपनी दलील व सबूत पेश किये । विद्वान न्यायाधीश ने दोनो पक्षों की दलील व सबूतो के साथ गवाहो के बयानात पर गौर करते हुए अजीत पुत्र सुरेन्द्र , सूरज उर्फ काला पुत्र प्रकाश  निवासी गण गाँव बहावडी थाना फुगाना ,अनिल पुत्र मलखान निवासी वहलना थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर व  सुनील पुत्र विद्या प्रजापति निवासी रामपुर को हरेन्द्र कुमार की हत्या करने का दोषी करार देते सभी को उम्र कैद के साथ प्रत्येक पर 50-50 हजार रूपया का जुर्माना की सजा सुनाई है ।  अदालत ने जुर्माना की कुल रकम में से एक लाख 50 हजार रूपया मतृक के वारिसान को देने का आदेश भी दिया है ।  अभियुक्त अनिल पुत्र मलखान निवासी वहलना थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर के अदालत में हाजिर न होने पर उसकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया गया था । आज यह अभियुक्त भी अदालत में पेश हुआ । 


दूल्हे का हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल होने से सनसनी

मुजफ्फरनगर । हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद विवाह समारोहों में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। शहर में एक विवाह समारोह में एक दूल्हो खुद हाथ में पिस्टल लेकर हवा में गोलियां दागते दिखा तो लोग तमाम तरह की चर्चाएं करते देखे गए। खास बात यह है कि उसकी बारात में शामिल किसी बाराती ने ही यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद यह खूब वायरल हुआ।
वीडियो में दिख रहा है कि बग्घी पर खड़ा दूल्हा हवा में पिस्टल लहराते हुए गोलियां दाग रहा है। एक व्यक्ति उसके साथ खड़ा है। संभवत: उसी व्यक्ति ने उसे पिस्टल दिया है। बाद में दूल्हा फायरिंग कर चुकता है तो उक्त व्यक्ति उसके हाथ से पिस्टल लेकर नीचे उतर जाता है। देखने में लग रहा है कि उक्त पिस्टल लाइसेंसी है। वीडियो वायरल होने के बाद इसे लेकर तमाम चर्चाएं रहीं। हालांकि वीडियो पुलिस तक भी पहुंची है और  पुलिस इसकी जांच के बाद यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उक्त वीडियो कहां का है। वैसे उक्त वीडियो नई मंडी इलाके का बताया गया है। अगर मामला पकड़ में आता है तो दूल्हे को लेने के देने पड़ सकते हैं। 


हादसे में युवक की मौत

मुज़फ्फरनगर ।अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों में मचा कोहराम मच गया।


दिन छिपते ही शहर के बाहरी छोर पर बामण हेडी पुल से पहले किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पार कर रहा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे आस पास से गुजर रहे राहगीरों एंव ग्रामीणों ने तुरन्त ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गम्भीरता के चलते डॉक्टरों ने घायल को मेरठ रेफर कर दिया मगर रास्ते में ही घायल युवक की मौत हो गई जिसके बाद परिजन एंव ग्रामीण मृतक को दोबारा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मृतक के शव को मोर्चरी भेज घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी है ।


बुरका पहन कर टिक टॉक बनाना पड़ा महंगा

मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर में बुर्का पहनकर टिक टॉक पर वीडियो बनाना बहुत मंहगा पड गया।बुर्का पहनकर कोई भी संगीन वारदात करने के शक में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
मामला बुधवार दोपहर का है जब दो बाइक सवार युवक शाहपुर मोड़ के पास पहुंचे जिनमें एक युवक बुर्का पहने हुए था।वह दोनों सड़क पर खड़े होकर मोबाइल से टिक टॉक पर वीडियो बनाने लगे तभी उधर से पुलिस आ गई।और युवक को बुर्का पहने हुए देखकर मामला संदिग्ध मानते हुए बाइक समेत उन्हें हिरासत में ले लिया।पुलिस का कहना है कि इस तरह बुर्का पहनकर हाईवे पर फिरना  संदिग्ध है।बुर्का पहनकर युवक कोई भी संगीन वारदात कर सकते थे।पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम सद्दाम पुत्र शकील व मोहनीश पुत्र महबूब निवासी खतौली बताया। पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही थी।


शनिवार, 18 जनवरी 2020

स्वतंत्रदेव सिंह की कार्य पद्धति को देखा’ स्वतंत्रदेव ने महत्वपूर्ण दायित्व निभाए- सीएम

Lko- CM  योगी आदित्यनाथ का बयान


‘स्वतंत्रदेव सिंह की कार्य पद्धति को देखा’ स्वतंत्रदेव ने महत्वपूर्ण दायित्व निभाए- सीएम 


बेहतरीन कार्य पद्धति का परिणाम दिखा-12 उपचुनाव में बीजेपी 9 सीट जीती-CM 


संगठन और सरकार में तालमेल,बेहतर तालमेल से उपचुनाव में जीत मिली’,आन-बान की लड़ाई कई पीढ़ियों ने लड़ी-CM 


श्याम प्रसाद ने बलिदान दिया,एक विधान, एक निशान, एक संविधान की लड़ाई लड़ी-CM 


हजारों सैनिक कश्मीर के लिए शहीद हुए,पीएम मोदी ने धारा 370 हटाई,भाग्यशाली है कि 370 हटते देखा-CM  


तीन तलाक के कलंक को खत्म किया,मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिया,शाहबानो केस में SC ने फैसला दिया था- CM 


कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटा था,कई पीढ़ियां राम मंदिर के लिए बीत गई,15-20 सालों में हिन्दुओं ने उग्र आंदोलन किया-CM 


हिन्दू शहीद और अपमानित हुआ,कांग्रेस ने राम मंदिर में अड़ंगा लगाया था,सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर पर अड़ंगा लगाया- CM


डे-टू-डे सुनवाई का विरोध किया कांग्रेस ने,राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया,भाग्यशाली हैं राम मंदिर बनते देखेंगे-CM  


शरणार्थियों को नागरिकता नहीं मिल पाई,पाकिस्तान से भगाए गए लोग,शरणार्थियों को सिर्फ शिविरों में रखा गया,बड़ी संख्या में देश में शरणार्थी हैं- CAA अभिनंदनीय पहल –CM 


नागरिकता कानून का स्वागत होना चाहिए,CAA नागरिकता देने का कानून-CM


शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

माउंट लिट्रा जी स्कूल में दो दिवसीय साइंस कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम

माउंट लिट्रा जी स्कूल में दो दिवसीय साइंस कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम
मुजफ्फरनगर 17 जनवरी प्राप्त समाचार के अनुसार
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल गांधी कॉलोनी लिंक रोड मुजफ्फरनगर मे 15.01.2020 से 16.01.2020 दो दिवसीय "साइंस कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम" सीबीएसई की ओर से संपन्न कराया गया। इस कार्यशाला में सीबीएसई की ओर से आरके श्रीवास्तव ने उपस्थित होकर शिक्षकों को विज्ञान विषय को नवीन व प्रभावी ढंग से पढ़ाने हेतु प्रशिक्षित किया।
उन्होंने अध्यापकों को समझाया कि विज्ञान वास्तव में सभी के जीवन को सरल बनाने के लिए है। छात्र जब अपने दैनिक जीवन में पढ़ाए गए विज्ञान का उपयोग करने लगे जिससे छात्र तथा समाज लाभान्वित हो सके। साथ ही उन्होंने शिक्षण की विधियों प्रश्न पत्र बनाने तथा शिक्षण को अधिक रुचिकर बनाने की नई विधियां बताई। 
इस अवसर पर मुजफ्फरनगर के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने उपस्थित होकर इस कार्यशाला से लाभ प्राप्त कर स्वयं की शिक्षण विधियों को उन्नत किया, ताकि भविष्य में इन नीतियों को अपनाकर छात्रों का सर्वागीण विकास कर सकें। कार्यशाला में आए सभी स्कूलों के अध्यापकों ने अपने अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर विद्यालय निर्देशिका श्रीमती चारु भारद्वाज, प्रधानाचार्य डॉ पीयूष गुप्ता प्रधानाचार्य श्रीमती रमनीत ने उपस्थित होकर आगंतुकों का आभार व्यक्त किया वह इस महत्वपूर्ण कार्य हेतु आरके श्रीवास्तव का धन्यवाद किया।


दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज 

दिल्ली
 
दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज 


राष्ट्रपति भवन ने फैसले की जानकारी दी


गृह मंत्रालय ने भेजी थी राष्ट्रपति को याचिका


दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की थी


गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से सिफारिश की थी 


22 जनवरी को सुबह 7 बजे होनी है फांसी।


भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कि एक मिटिग A D M प्रशाशन से कि गयी

मुजफ्फरनगर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कि एक मिटिग A D M प्रशाशन से कि गयी जिसमें रेलवै में जिनकी जमीन गयी थी वो सभी किसान भी मिटिग थे भाकियू (तोमर) के ब्लाक अध्यक्ष विशाल अहलावत ने किसानों के हक में जितनी भी बात कही वो सभी अधिकारियों ने मान ली है और एक महीने में सभी समस्याओं का होगा समाधान ।


UP BJP के नवनिर्वाचित अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का बयान

Lko- UP BJP के नवनिर्वाचित अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का बयान- 


बीजेपी कार्यकर्ता तपस्वी हैं-SD 


‘कुछ मिले या न मिले तिरंगा झुकने नहीं देते,भारत माता के लिए जीवन कुर्बान,संस्कार बीजेपी में ही मिल सकते हैं-SD 


बीजेपी कार्यकर्ताओं में कुंठा नहीं होती,पद नहीं मिलने पर कुंठा नहीं होती-SD 


‘बीजेपी संगठन में मोदी जैसे नेता पैदा हुए’- SD


शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

कल कैबिनेट बैठक में बवाल के बाद अधिकारियों के भी कैबिनेट में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध- 

 



कल मोबाइल को लेकर नाराजगी जाहिर हुई थी...


कैबिनेट मीटिंग में मोबाइल पर प्रतिबंध है.....


अब अफसर भी नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल....


मंत्रियों की नाराजगी के बाद आदेश जारी....



मंत्रियों पर रोक अफसर लाते थे मोबाइल...



मुख्य सचिव ने अफसरों को दिए निर्देश...


मोबाइल लेकर कैबिनेट मीटिंग में न जाएं...


मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद हुआ आदेश...


लखनऊ:-- 1090 ने सांझा किया 3 साल की शिकायतों का आंकड़ा।


 टॉप 10 शहर शिकायतो के आकड़ो में सबसे आगे 
राजधानी लखनऊ समेत कानपुर नगर,प्रयागराज,वाराणसी,गोरखपुर, आगरा,जौनपुर,सीतापुर,उन्नाव आजमगढ़ जैसे जिले शामिल 
3 साल के आंकड़े ADG 1090 ने किए सांझा 
2017 से लेकर 2019 के शिकायतो के आंकड़े आये सामने 
2017 में 221943 , 2018 में 266005 और 2019 में 213581 शिकायते हुई दर्ज।साइबर बुलिंग मामले में 99% शिकायतो का किया समाधान -- ADG 1090
अंग्रेजी में "वीमेन पावर लाइन" किताब तैयार ।
1090 की मजबूती को बयां करेगी किताब वीमेन पावर लाइन।
 1090 में 3 साल में साइबर पुल्लिंग के आंकड़े 
2017 में 3990 , 2018 में 17,056 और 2019 में 25468 मामले आये सामने। 
स्टेट आर्ट कंट्रोल के तहत इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोल रूम बनाया जाएगा ।
लखनऊ की रिसर्व पुलिस लाइन में बनेगा कंट्रोल रूम।
निर्भया फंड से यूपी पुलिस को मिला है 89.3 करोड रुपये 
19.95 करोड़ 1090 को मिला। 
पिंक बूथ रिपोर्टिंग चौकी की तरह करेंगी काम -- ADG 1090
पिंक बूथ में महिला पुलिसकर्मी होंगी तैनात - ADG 1090
इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोल रूम, 80 टर्मिनल 1090 परिसर में पहली मंजिल तैयार होकर लगेंगे और 100 पिंक बूथ बनेंगे ।
निर्भया फंड से 19.95 करोड़ मिलेगा पहली किश्त में ।
लखनऊ शहर में 3 महीने में दिखेगा ज़मीन पर काम -- ADG 1090


गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

<no title>

गाजियाबाद से बड़ी खबर...



 गाज़ियाबाद के वकीलों का फैसला, गाज़ियाबाद बार एसोसिएशन का ऐलान, गाजियाबाद के वकील न्यायिक कार्य नहीं करेंगे, हैदराबाद बलात्कार काण्ड को लेकर रोष, कल न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे वकील.


<no title>

Lko- राजकीय बाल गृह का डीएम  अभिषेक प्रकाश ने किया औचक निरीक्षण-


निरीक्षण के बाद DM का बयान- 


बाल संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया -DM 


बच्चों का चेकअप और स्पॉट चेकअप भी कराया गया - DM


जो बच्चे एनेमिक हैं उनको मेडिकेशन देना भी सुनिश्चित किया गया -DM 


छोटे बच्चों के लिए जो मानक हैं उनके अनुरूप और अतिरिक्त जमीन बनाए जाएं इस पर भी विचार किया गया - DM


नगर आयुक्त द्वारा अलग से सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है - DM


जो सेवा एजेंसी यहां पर कार्यरत हैं उनके द्वारा भी कुछ समस्याएं बताई गई तत्काल इसका भी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा - DM


अर्जुन अवार्ड विजेता ने फिल्म पर जताई नारजगी

लखनऊ - अर्जुन अवार्ड विजेता ने फिल्म पर जताई नारजगी, पहलवान डीएसपी अनुज चौधरी ने जताई नाराजगी,पहलवान ने फिल्म के सीन पर जताई नारजगी,फ़िल्म कमांडो-3 के सीन से जताई नाराजगी, पहलवानों छवि धूमिल करने का आरोप लगाया, फ़िल्म से सीन को हटाने का मांग कर रहे.


क्लीनिक के अंदर छात्रा से गैंगरेप का आरोप

कानपुर : क्लीनिक के अंदर छात्रा से गैंगरेप का आरोप। डॉक्टर,प्रॉपर्टी डीलर और एक अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर। नशे का इंजेक्शन लगाकर गैंग रेप करने का आरोप। शिकायत पर बिधनू थाने में पुलिस ने दर्ज किया मामला। पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार।


बुधवार, 4 दिसंबर 2019

DG आरपीएफ अरुण कुमार पहुंचे पीडीडीयू जंक्शन

DG आरपीएफ अरुण कुमार पहुंचे पीडीडीयू जंक्शन , आरपीएफ के नए बैरक का कर रहे निरीक्षण, रेलवे के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे, मुग़लसराय मंडल के डीआरएम,कई अधिकारी मौजूद।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...