रविवार, 9 फ़रवरी 2020

जिले में होंगी नकल विहीन बोर्ड परीक्षा

मुजफ्फरनगर  । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में प्रेस वार्ता करके सीधे तौर पर कहा कि हर हालत में मुजफ्फरनगर जनपद में नकल विहीन यूपी बोर्ड की बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराया जाएगा तथा नकल माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा आवश्यकता पड़ी तो नकल माफियाओं पर एनएसए जैसी कार्यवाही भी की जाएगी परंतु हर हालत में बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से पूरे अनुशासन के साथ नकल विहीन वातावरण में संपन्न कराया जाएगा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों को समुचित सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गई है तथा सेक्टर, मजिस्ट्रेट एवं यूपी बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए लगातार भ्रमण पर रहेंगे एवं नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराएंगे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने परीक्षार्थियों छात्र छात्राओं से अपील की है कि मैं अपनी पूरी तैयारी के साथ मन लगाकर परीक्षा दे तथा नकल से बचें क्योंकि नकल करना जहां एक और कानूनी जुर्म है वहीं दूसरी ओर यह बच्चों का भविष्य भी बर्बाद करता है क्योंकि कल इन्हीं बच्चों को देश संभालना है देश की व्यवस्था में भागीदारी करनी है इसलिए नकल से बचना चाहिए नकल करने वालों का सारा भविष्य ही बर्बाद हो जाता है यदि बच्चे मेहनत करेंगे तो निश्चित रूप से उन्हें सफलता मिलेगी इसलिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ परीक्षा दे बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे सभी परीक्षार्थियों को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चों का भविष्य और उनकी सफलता उनके अपने हाथ में है इसलिए मन लगा कर पढ़ें और परीक्षा में सफलता हासिल करें प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज और उत्तर प्रदेश सरकार के मंतव्य के अनुरूप पूरे जनपद मुजफ्फरनगर में संचारी रोग की रोकथाम के लिए अन्य रोगों की रोकथाम के लिए लगभग ढाई महीने तक प्रत्येक रविवार को जनपद के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोग निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इन शिविरों से जहां एक और आम जनता को लाभ होगा वहीं दूसरी ओर रोगों पर भी नियंत्रण हासिल होगा रोग निवारण शिविरों का लाभ सभी को उठाना चाहिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए किए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने किसान समाधान योजना आदि का भी विस्तार से मेरा देते हुए कहा कि इसका लाभ किसानों को उठाना चाहिए प्रेस वार्ता में मौजूद अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह ने नकल विहीन यूपी बोर्ड परीक्षा के संपन्न कराने के लिए संपूर्ण जानकारी दी यहां मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री प्रवीन चोपड़ा ने जनपद भर में लगाया जा रहे संचारी रोग शिविर केंद्रों की विस्तार से जानकारी दी यहां पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार ने बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन वातावरण संपर्क कराने एवं प्रश्न पत्रों तथा उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा की विस्तार से बात की एवं जानकारी दी प्रेस वार्ता से पूर्व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन वातावरणमें संपन्न कराने एवं कृषि समाधान योजना आदि व्यवस्थाओं के बारे में एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतपाल अंतिल तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री प्रवीण, चोपड़ा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार एवं नगर, मजिस्ट्रेट श्री अतुल कुमार मौजूद रहे यह बैठक काफी देर तक चली बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मुजफ्फरनगर जनपद में नकल विहीन बोर्ड परीक्षा संपन्न कराए जाने के कड़े आदेश देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कई कड़े दिशा-निर्देश जारी किए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...