शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

लखनऊ:-- 1090 ने सांझा किया 3 साल की शिकायतों का आंकड़ा।


 टॉप 10 शहर शिकायतो के आकड़ो में सबसे आगे 
राजधानी लखनऊ समेत कानपुर नगर,प्रयागराज,वाराणसी,गोरखपुर, आगरा,जौनपुर,सीतापुर,उन्नाव आजमगढ़ जैसे जिले शामिल 
3 साल के आंकड़े ADG 1090 ने किए सांझा 
2017 से लेकर 2019 के शिकायतो के आंकड़े आये सामने 
2017 में 221943 , 2018 में 266005 और 2019 में 213581 शिकायते हुई दर्ज।साइबर बुलिंग मामले में 99% शिकायतो का किया समाधान -- ADG 1090
अंग्रेजी में "वीमेन पावर लाइन" किताब तैयार ।
1090 की मजबूती को बयां करेगी किताब वीमेन पावर लाइन।
 1090 में 3 साल में साइबर पुल्लिंग के आंकड़े 
2017 में 3990 , 2018 में 17,056 और 2019 में 25468 मामले आये सामने। 
स्टेट आर्ट कंट्रोल के तहत इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोल रूम बनाया जाएगा ।
लखनऊ की रिसर्व पुलिस लाइन में बनेगा कंट्रोल रूम।
निर्भया फंड से यूपी पुलिस को मिला है 89.3 करोड रुपये 
19.95 करोड़ 1090 को मिला। 
पिंक बूथ रिपोर्टिंग चौकी की तरह करेंगी काम -- ADG 1090
पिंक बूथ में महिला पुलिसकर्मी होंगी तैनात - ADG 1090
इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोल रूम, 80 टर्मिनल 1090 परिसर में पहली मंजिल तैयार होकर लगेंगे और 100 पिंक बूथ बनेंगे ।
निर्भया फंड से 19.95 करोड़ मिलेगा पहली किश्त में ।
लखनऊ शहर में 3 महीने में दिखेगा ज़मीन पर काम -- ADG 1090


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...