शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

ऐसे साफ होगी काली नदी

मुजफ्फरनगर। काली नदी के पुनरुद्धार के लिए चलाये जा रहे अभियान में एसडीएम खतौली ने जहां गांव बोपाडा में जाकर नाले को बन्द कराया, वहीं कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए एडीएम प्रशासन अमित सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसडीएम खतौली इन्द्रकांत द्विवेदी के साथ निरीक्षण किया और ग्रामीणों को भी काली नदी में प्रदूषित जल, प्लास्टिक कचरा जाने से रोकने के लिए प्रशासन के सहयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि काली नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रशासन संकल्पबद्ध है, लेकिन इसमें सभी का सहयोग भी आवश्यक है। हमें अपनी नदियों का उद्धार करने क लिए सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए भी आगे आना होगा। एडीएम ने ग्रामीणों के साथ नाले का निरीक्षण किया और वहां से निकल रहे प्रदूषित जल को रोकने के लिए चर्चा भी की। काली नदी के संरक्षण, पुनरुद्धार के लिए जिला प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे अभियान की कड़ी में एसडीएम खतौली इन्द्राकांत द्विवेदी ने काली नदी को प्रदूषण से मुक्त बनाने के लिए कई गांवों से होकर नदी में गिर रहे नाले को बन्द कराया है। इस नाले के पानी के ट्रीटमेंट की व्यवस्था करायी जा रही है। इसके बाद ही काली नदी में यह ड्रेनेज का पानी गिराया जायेगा। इस दौरान उन्होंने मौके पर पहुंचकर भौतिक निरीक्षण किया और ग्रामीणों से भी काली नदी के पुनरुद्धार के लिए सहयोग की अपील की।
बता दें कि जनपद में गंगा और यमुना की सहायक नदियों को भी पुनर्जीवित करने के साथ ही उनको निर्मल और अविरल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में हिण्डन के सहारे यमुना में समाने वाले काली नदी के पुनरुद्धार के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. लगातार प्रयासों में जुटी हुई हैं। इसके लिए भौतिक स्तर पर कार्य कराये जा रहे हैं, तो वहीं गांव गांव जाकर जनजागरण करते हुए किसानों और ग्रामीणों को भी काली नदी को पुनःजीवन देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसमें जिलाधिकारी ने काली नदी में एसटीपी लगाने पर भी जोर दिया है। अभी तक नालों के जरिये गांव और शहरों का गन्दा पानी काली नदी में बिना ट्रीटमेंट के ही गिराया जा रहा है। जिससे इस नदी के प्रदूषित होने का दायरा बढ़ा है। पिछले दिनों जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने अफसरों और ग्रामीणों के साथ काली नदी के पुनरुद्धार के लिए हुसैनपुर बोपाडा गांव पहुंचकर नदी किनारों का भौतिक निरीक्षण किया था। उन्होंने नदी के किनारों की खुदाई कराने और प्लास्टिक कचरा उसमें गिरने से रोकने के लिए जाल बंधवायें। इसी कड़ी में एसडीएम खतौली इन्द्रकांत द्विवेदी ने भी हुसैनपुर बोपाडा गांव का निरीक्षण करते हुए वहां पर काली नदी में नाले के जरिये गिर रहे ड्रेनेज को फिलहाल बन्द कराया है। उन्होंने बताया कि नाले के सहारे गन्दा पानी नदी में बिना ट्रीटमेंट में ही गिराया जा रहा है, इसको लेकर डीएम को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर फिलहाल इस नाले को बन्द कराया गया है। बाद में इस पानी के ट्रीटमेंट की व्यवस्था करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को भी काली नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए जागरुक किया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...