शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

बच्चों को दिए तनावमुक्त परीक्षा के लिए खुद को तैयार करने के टिप्स

मुजफ्फरनगर। वार्षिक परीक्षाओं का काउंटडाउन शुरू हो गया। ऐसे में एम.जी. पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की ओर से परीक्षार्थियों की पाठशाला का आयोजन किया गया। इसमें सीबीएसई रीजन देहरादून के रीजनल आॅफीसर रणबीर सिंह ने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित करते हुए परीक्षा में उत्कृष्ट और अभूतपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए उनके भीतर आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम किया। उन्होंने प्रेरणादायी प्रसंगों के माध्यम से परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित किया।
शनिवार को एम.जी. पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे हाईस्कूल और इण्टर के परीक्षार्थियों के लिए मोटिवेशन लेक्चर का आयोजन किया। इसमें सीबीएसई देहरादून रीजन के हैड रणबीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। स्कूल डायरेक्टर जी.बी. पाण्डेय और प्रिंसीपल श्रीमती मोनिका गर्ग के द्वारा उनका बुके भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि रीजनल आॅफीसर सीबीएसई देहरादून रणबीर सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के कक्षा, 9, 10, 11 व 12 के छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। रणबीर सिंह ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि नकारात्मक सोच ही हमें हर प्रकार से अपंग बनाती है, लेकिन हमें मन और सोच से अपंग नहीं होना है। परीक्षा का लक्ष्य 99 प्रतिशत अंक नहीं, बल्कि पाठ्यक्रम पर पकड़ हमारा लक्ष्य होना चाहिए। यह हम कर पाये तो अच्छे नम्बर भी लाना आसान होगा। उन्होंने बच्चों को अपने माता, पिता, शिक्षक और किताबों से दोस्ती करने की सीख देते हुए कहा कि पत्थर बहुत प्रकार का होता, लेकिन भगवान की मूर्ति बनकर मंदिर में स्थापित होना हर किसी पत्थर की किस्मत नहीं होती है। मूर्ति वही पत्थर बनता है, जिनमें छेनी और हथोड़े की मार खाते हुए टुकड़े टुकड़े होकर निखरने की सहनशीलता हो, यही जीवन पर लागू होता है। इसी प्रकार टाॅपर्स सभी नहीं बन सकते, लेकिन हमारा लक्ष्य श्रेष्ठ परिश्रम होना चाहिए। उनके द्वारा छोटी छोटी बातों के साथ ही स्वामी विवेकानंद और एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महापुरुषों के जीवन को सामने रखते हुए बच्चों को तनावमुक्त परीक्षा के लिए खुद को तैयार करने, संघर्ष, परिश्रम और लक्ष्य पर ध्यान देने के साथ ही इंटरनेट को केवल परीक्षा और शिक्षा की तैयारी का माध्यम बनाने की प्रेरणा देने के साथ आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
डायरेक्टर जीबी पाण्डेय ने बच्चों को वन बुक 100 टाइम के सिद्धान्त की सीख देते हुए कहा कि माता पिता, शिक्षक और समाज में सम्मान को हमेशा अपनायें। उन्होंने सेल्फ स्टडी के लिए सक्रिय और समर्पित रहने के साथ ही शिक्षक के लेक्चर को रिकाॅल करने की सीख दी। प्रिंसीपल मोनिका गर्ग ने कहा कि अब परीक्षा के लिए सभी कुछ तैयार है, लेकिन एक विद्यार्थी होने के नाते हमें यह स्वमूल्यांकन करना है कि क्या हम भी तैयार हैं। उन्होंने बच्चों को नकारात्मक दृष्टिकोण को त्यागकर आत्मविश्वास की शक्ति को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। रीजनल आॅफीसर रणबीर सिंह का आभार जताया और जनपद में अगले वर्ष एक कम्बाइंड मोटिवेशन सेशन आयोजित कराने का आग्रह किया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय से प्रिंसीपल भी मौजूद रहे। रीजनल आॅफीसर की ओर से स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...