बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

कोरोना वायरस का संक्रमण पहले जानवरो से ही मनुष्य मे होता है

मुजफफरनगर। भोपा रोड स्थित एस0डी0 कॅालेज आॅफ फार्मेसी एडं वोकेशनल स्टडीज में विश्वभर में बढते हुए कोरोन वायरस के आतंक को देखते हुए आज  एक सेमिनार जिसका शीर्षक कोरोनंा वायरस: इन्फ्लेटिंग आॅल ओवर द वल्र्ड का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक फार्माकोग्रोंसी विभाग के सहायक प्रवक्ता ईशान अग्रवाल ने अपने व्याख्यान दिए इस अवसर पर स्पीकर व छात्रो के बीच जमकर संवाद हुआ छात्रो के प्रश्नो का पूर्ण समाधान किया गया । 
इस सेमिनार में मुख्य रूप से कोरोन वायरस की संरचना; संक्रमण की लक्षणो एवं समय रहते इसके संक्रमण से बचाव हेतु जरूरी उपयोग पर प्रकाश डाला गया। ईशान अग्रवाल ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगो का आंकडा केवल चीन प्रांत में ही 20000 को पार कर चुका है जिसमे कि 400 से अधिक लोगो की मृत्यु दर्ज की जा चुकी है। भारत में भी तीन नागरिको में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है। उन्होने कहा कि जुकाम, निमोनिया, खांसी, ज्वर के साथ-साथ स्वास्थ्य संबन्धित किसी भी तरह की तकलीफ होने पर यह एक संभावित कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है। कोरोना वायरस का संक्रमण पहले जानवरो से ही मनुष्य मे होना पाया गया है तो एतिहातन पालतु व आवारा जानवरो से दूरी बनाकर साफ सफाई रखकर व दूषित मांसाहार त्याग कर ही इस रोग से बचा जा सकता है।
कॅालेज निदेशक अरविन्द कुमार ने बताया कि चुंकि इस वायरस को निष्क्रिय करने के लिए अभी तक कोई कारगर इलाज उपलब्ध नही है जिस कारण इससे होने वाले प्रभावो का समय से उपचार कराना ही एक मात्र विकल्प रह जाता है। उन्होने कहा कि कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले मरीजो शुगर रोगी कैंसर पीडित व गुर्दे संबन्धित रोगो से पीडित मरीजो को संक्रमण आसानी से अपनी गिरफ्त में ले लेता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं प्रवक्ता डा0 क्षितिज अग्रवाल, कालेज मिडिया प्रभारी विमल कुमार सोरव घोष, हरेन्द्र, आसिफ, प्रवीन, पल्लवी, राबिया, राहुल, अतुल, सना, सुबोघ कुमार, विनय कुमार, रोहित, विकास कुमार, आरिफ, अमित आदि रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...