बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

मशीन लर्निंग एव डाटा साइंस के विभिन्न तकनीकी गुर सिखाये

मुजफ्फरनगर। श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज की इकाई श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग संकाय मंे कम्प्यूटर सांइस एड इंजीनियरिंग संकाय द्वारा मशीन लर्निंग एवं डाटा साइंस पर एक दिवसीय तकनीकी कार्यशला का आयोजन किया गया। जिसमें ‘‘जे0एन0टैक नेटवर्कस प्रा0लि0, नोयडा’’ के तकनीकि विशेषज्ञ शुभी जैन एवं मौ0 सोऐब द्वारा मशीन लर्निंग एव डाटा साइंस के विभिन्न तकनीकी गुर सिखाये गये। 
इस कार्यशाला मे सभी संकायों के छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। इस कार्यशाला के दौरान तकनीकि विशेषज्ञ ने छात्रों को मशीन लर्निंग के महत्व को बडी बारीकी से समझाया। उन्होंने बताया मशीन लर्निंग एक एल्गाॅरिथ्म है जो कि साॅफ्टवेअर को सही रूप से चलाने में मदद करती है और आउटकमस को बिना किसी प्रोग्रामिंग के पे्रडिक्ट करने में काम आता है। मशीन लर्निंग का सामान्य काम यह होता है कि, वह इस तरह की एल्गाॅरिथ्म को बनाए जिससे की वो इनपुट डाटा को ले सके और स्आटिस्टिकल एनालिसिस कर सके आसानी से। जिससे वह आउटपुट में आने वाला डाटा बता सके और नए डाटा को भी अपडेट कर सके। जो प्रोसैस डाटा माइनिंग और प्रिडिक्टिव मोडेल्लिंग में होता है वही हूबहू मशीन लर्निंग में भी होता है। दोनांे में डाटा को पहले पैटर्न मंे सर्च किया जाता है उसके बाद प्रोग्राम के हिसाब से उसे लगा दिया जाता है। काफी लोग मशीन लर्निंग एवं डाटा साइंस से वाकिफ है क्यांेकि लोग इंटरनेट से आॅनलाइन शाॅपिग करते है और शाॅपिग से मिलते जूलते एड को जो लोग देखते हैं वो भी मशीन लर्निंग की मदद से चलता है। आॅनलाइन एड डेलीवेरी में भी कुछ सर्च इंजन जो होते है वो भी मशीन लर्निंग इस्तेमाल करते है। 
इस अवसर पर चैयरमैन श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज, मुजफ्फरनगर डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों का तकनीकी ज्ञान विकसित होता है तथा उनके आत्मविश्वास मे भी वृद्धि होती है एवं उन्होने बताया कि मशीन लर्निंग एवं डाटा साइंस मुख्य रूप से एक ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसमें कम्प्यूटर जैसी मशीनें अपने आप चीजें सीख जाती है।  इस तकनीक में मशीनंे मानव दिमाग की तरह ही चीजों को सीखती है और इस प्रक्रिया में उन्हें किसी मानव की मदद की जरूरत नहीं पड़ती है।
  इस अवसर पर श्री राम ग्रुप आॅफ कोलेजेज के चीफ प्लेसमेंट काॅर्डिनेटर एवंम कम्प्यूटर साइंस इंजीन्यरिंग  विभागाध्यक्ष पवन गोयल ने कहा कि मषीन लर्निंग में आर्टिफिष्यल इंटेलिजेंस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और फ्रौड को पकडने, स्पैम को फिल्टर करने, थे्रट डिटेषन और नेटवर्क सिकयूरिटी आदि कार्यो में भी इस तरह की टैक्नोलाॅजी का उपयोग किया जा रहा है आने वाले समय में भी इस तरह की तकनीकी कार्यशालाओं को सम्पन्न कराने के लिय श्री राम ग्रुप आॅफ कोलेजेज प्रतिबद्व है। इस प्रकार के कार्येक्रमों से श्री राम इंजीन्यरिंग कॉलेज के छात्रों के तकनीकी ज्ञान मे निश्चित रूप से समृद्धि होगी। इस छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के समारोह पर श्री राम इंजीन्यरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. आलोक गुप्ता नें कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से श्री राम इंजीन्यरिंग कॉलेज के छात्रों के तकनीकी ज्ञान मे निश्चित रूप से वृद्धि होगी एवं कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग डिपाॅर्टमेंट की प्रशंसा करते हुए कहा भविष्य में इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन छात्रों के लिये महत्तवपूर्ण होगा। 
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज की डीन एकेडमीक प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं से छात्रों मे तकनीकी दक्षता बढ़ेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने मंे श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के कम्प्यूटर सांइस एवम् इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन गोयल , इलैक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्न्यूकेशन विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव, रूचि राॅय, अंकुर रोहिला, प्रीयम त्यागी, देवेष मलिक, आदित्य सैनी, रवि कुमार आदि प्रवक्तागण मोजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...