शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

पांच लाख की चोरी का खुलासा, चोरी के माल समेत तीन दबोचे

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने टिम्बल मर्चेन्ट की दुकान में हुई पांच लाख रूपये की चोरी का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को चोरी की गयी नकदी, चोरी में प्रयुक्त ट्रक व एक चोरी की महेन्द्रा पिकअप के साथ गिरफ्तार किया है। व्यापारियों ने चोरी का खुलासा करने पर एसएसपी और पुलिस टीम का सम्मान किया। 
एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 2 फरवरी को मेरठ रोड वेयर गंज स्थित अशोक कुमार अरोरा पुत्र सुंदर लाल अरोरा की अरोरा टिम्बर मर्चेन्ट की दुकान से ट्रक में सवार बदमाशों ने जंगला फाडकर पांच लाख रूपये चोरी कर लिये थे। शहर कोतवाली पुलिस इस घटना के खुलासे के लिए प्रयासरत थी। एसएसपी ने बताया कि आज शहर कोतवाली पुलिस ने एक सूचना के आधार जहांगीरपट्टी सुजडू आफताब पुत्र मुनाफ २. शाबिर पुत्र शेरदीन व शानू पुत्र इकबाल को घटना में प्रयुक्त 14 टायरा ट्रक एक चोरी की गयी महेन्द्रा पिकअप एक तमंचा, कारतूस व दो चाकूओं के साथ गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी किये गये पांच लाख रूपये नकद भी बरामद कर लिये। एसएसपी ने बताया कि पकडा गया आरोपी आफताब दुकान पर ठैकेदारी का काम करता है वह रोजाना अशोक कुमार अरोरा की दुकान पर आता था। वारदात वाले दिन भी वह फ्लाईवुड लेने के बहाने अशोक कुमार अरोरा की दुकान पर आया था और इसी दौरान वह रैकी करके गया था। वारदात वाली रात तीनों आरोपी 14 टायरा ट्रक लेकर सिटी सैन्टर पहुंचे और ट्रक के ऊपर चढ़कर दुकान में लगे रोशनदान के रास्ते अंदर घुसे तथा गल्ले में रखी पांच लाख रूपये की नकदी चोरी कर ले गये। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जल भेज दिया है। एसएसपी ने पुलिस टीम केा पुरस्कृत करने की घोषणा की है। चोरी का खुलासा करने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से जुडे सुनील तायल, राकेश गर्ग, प्रवीन खेडा, अशोक अरोरा व प्रवीन अरोरा ने पुलिस लाइन पहुंचकर एसएसपी व घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का सम्मान किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...