शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

सभासदों ने की योगी से पालिकाध्यक्ष की शिकायत

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में कथित भ्रष्टाचार की शिकायतों और पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के खिलाफ कई मामलों में जांच कराये जाने के आग्रह के साथ पालिका सभासदों  ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ जाकर मुलाकात की। इन प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व पालिका प्रशासन के बीच राजीव शर्मा ने किया। उनके साथ पांच अन्य सभासद भी इस दल में शामिल रहे, जिनमें एक सभासदपति भी थे। सभासदों के इस प्रतिनिधिमण्डल ने मुजफ्फरनगर शहर में पालिका के कुछ विवादित कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी, इसके साथ ही नगर मजिस्ट्रेट के निरीक्षण का प्रकरण उठाते हुए पालिका अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाये। उन्हें बताया गया कि चेयरमैन पर सवा करोड़ का गबन साबित हो चुका है,अहिल्याबाई चैक मामले में उन पर गबन का आरोप था जिसकी जांच पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री के दर से वह निष्पक्ष जांच का आश्वासन लेकर लौटे हैं।  विशेष सचिव राजीव शर्मा को इस प्रकिर्या से अलग किये जाने की बात कही गई। चीफ सेक्रेटरी नगर विकास पूरे मामले में अपनी आख्या मुख्यमंत्री को देगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...