रविवार, 9 फ़रवरी 2020

क्रांति शिवसेना की इकाईयां गठित

मुजफ्फरनगर । क्रांति शिव सेना की बैठक में संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें माल्यार्पण कर उन्हें और उनके विचारों को याद किया गया । इसके बाद एक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा जी के निर्देश पर नरेन्द्र पवार को सहारनपुर मण्डल अध्यक्ष व मकेश त्यागी को मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष एवं लोकेश सैनी को नगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया । आज प्रकाश मार्किट स्थित क्रांति शिव सेना की बैठक में प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने उक्त घोषणा करते हुए कहा कि आज संत रविदास जी जैसे महान संत की जयंती के अवसर पर क्रांति शिव सेना के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की घोषणा की गई है । सभी नवनियुक्त पदाधिकारी हिन्दू समाज में समरसता को बढाने के साथ साथ हिन्दू समाज के आपस के भेदभाव के दूर करने का कार्य करें/ और हिन्दू समाज की सभी समस्याओं को उचित माध्यम से उठाते हुए उनका समाधान करायें । प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कहने को हिन्दू सरकार है परन्तु सरकार की सभी योजनाओं का अधिक लाभ कुछ विशेष वर्गों को ही पहुंच रहा है । इसलिए क्रांति शिव सेना हिन्दू कार्यकर्ताओं व हिन्दू समाज को सरकार की अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करेगी । इस अवसर पर आनन्द प्रकाश गोयल , शरद कपूर , मनीश चौधरी , राजेश कश्यप , अनुज चौधरी , वैभव यादव , भुवन मिश्रा, संजय चौधरी , राजेश शर्मा , ओमकार पंडित , गौरव गर्ग , बंटी चौधरी , देवराज प्रधान , देवेन्द्र चौहान , अखिलेश पुरी , कमलदीप , मोनू बंसल , अभय वर्मा , ललित रूहेला , शैलेंद्र शर्मा , प्रदीप पुरी , महकार सिंह गुज्जर . सहेन्द्र कश्यप , अवनीश चौहान , संजीव वर्मा , आशीष मिश्रा , अनुज सक्सेना , जोनी पण्डित , प्रदीप कोरी , राहुल शर्मा , सचिन प्रजापति , अरविन्द भोपा , अमन , भारत भूषण , सन्नी वर्मा , अमित पाल , अंश गोस्वामी ,राजकुमार, धर्मबीर आदि सैकडो कार्यकर्ता  उपस्थित रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...