बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

जन सामान्य को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जायें-जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि ओपीडी पूर्ण क्षमता के साथ चलाई जाये और चिकित्सक नियमित रूप से ओपीडी करे तथा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम जनता को उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि सभी एमओआईसी अपने लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करे तथा आकडो की फीडिंग पोर्टल पर कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं जनसामान्य को उपलब्ध कराये। स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सभी जरूरतमंदो को मिलना चाहिए। उन्होनेे कहा कि स्वास्थ्य विभाग की निरन्तर समीक्षा अपने स्तर से भी मुख्य चिकित्साधिकारी नियमित रूप से करते रहे।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे आज कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। जिलाधिकारी ने कहा कि पात्रों को ही योजना का लाभ मिले। उन्होने कहा कि अन्धता निवारण के लिए  कैम्प लगाये जाये। उन्होने कहा कि एमओआईसी एएनएम के साथ नियमित बैठक आयोजित करे। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व सब सैैन्टरों पर मूलभूत सुविधाए पूर्ण करना सुनिश्चत किया जाये। उन्होने कहा कि वहां का भवन, रंगाई पुताई, पानी, लाईट, सफाई आदि की व्यवस्था पूर्ण होनी चाहिए। उन्होने सभी एमओआईसी से कहा कि जो कार्य पूर्ण होने है उनकी लिस्ट बनाकर उपलब्ध कराई जाये। उन्होने निर्देश दिये कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व सब सैैन्टरों पर रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाना सुनिश्चत किया जाये। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का विभिन्न प्रचार प्रसार दलों के माध्यम से कराया जाये। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से आम जनमानस को जागरूक किया जाये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व सब सैैन्टरों पर होर्डिग्स, बैनर आदि लगाये जाये। उन्होने निर्देश दिये सभी नदी किनारे ग्रामों में मेडिकल कैम्प लगाये जाये और लोगों का परीक्षण किया जाये। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार जनसामान्य के स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति संवेदनषील है। सभी स्वास्थ्य सेवाओं का निषुल्क लाभ आम आदमी को उपलब्ध हो। उन्होने कहा कि प्रत्येेक रविवार को शासन के निर्देश पर पीएचसी सीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलांे का आयोजन किया जाये। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा प्रवीण चोपडा, सीएमएस डा अमिता तथा सभी एमओआईसी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...