बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

गंगा यात्रा में नदी किनारे के गांवों की तर्ज पर सभी ग्रामों में होगे कार्य-जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि जिस प्रकार गंगा यात्रा आरम्भ होने पर गंगा नदी किनारे के ग्रामों में साफ सफाई, वाॅल पेंिटग, विकास कार्य, गंगा खेल मैदान, गंगा वाटिका आदि बनाये गये है उसी प्रकार जनपद के सभी ग्रामों में अभियान चलाकर कार्य कराया जायेगा। 
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे आज जिला पंचायत सभागार में ग्राम प्रधानों, लेखपालों व सचिवों के साथ बैठक कर रही थी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी ग्रामों में वाॅल पेटिंग, शौचालय निर्माण, सफाई, गंगा खेल मैदान, गंगा वाटिका, स्वास्थ्य कैम्प, विभागीय योजनाओं, के कैम्प लगाकर ग्राम वासियों को किया केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनओं से संतृप्त किया जायेगा। उन्होने कहा कि गंगा खेल मैदान, गंगा वाटिका के स्थान चिन्हित कर लिये जाये। उन्होने ग्राम प्रधानों से कहा कि गंाव में जो जो कार्य इस परिपेक्ष्य में कराये जाने है उनकी सूची ग्रामवार उपलब्ध करा दे ताकि शीघ्र की इस कार्य को प्रारम्भ किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा प्रवीण चोपडा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, डीपीआरओ सहित सम्बन्धित अधिकारीगण, ग्राम प्रधान, लेखपाल व सचिव मौजूद थें।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...