शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

कलर्स 2020 वार्षिक कार्यक्रम का रंगारंग समापन

मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृति कार्यक्रम कलर्स-2020 के दूसरे दिन का आगाज रंगारंग कार्यक्रमो के साथ हुआ। आज के कार्यक्रम की थीम भी नारी सशक्तिकरण पर आधारित थी, जिसमें शहर की अनेक नारी शक्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा को बढाया। सकारात्मक सोच और युवा जोश कार्यक्रम में चार चाॅद लगा रहे थे, सारा माहौल एक नई उम्मीद से सराबोर था। कार्यक्रम में दो दिन से प्रस्तुति दे रहे युवा जोश को उनकी वरीयता के आधार पर पुरस्कृत किया गया। 
 कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्रप्रभार), व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, कार्यक्रम अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह, डीजीएम पंजाब नेशनल बैंक सहित अन्य विशिष्ठ अतिथियों अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), डाॅ0 सुभाषचन्द शर्मा, राकेश टिकैत, अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के चेयरमेन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, एन0जी0मजूमदार, डाॅ0 पुरूषोत्तम, डा0 आदित्य गौतम, निदेशक श्रीराम काॅलेज, डा0 गिरेन्द्र गौतम, निदेशक श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी, डा0 पंकज गर्ग निदेशक, डा0 प्रेरणा मित्तल प्राचार्य श्रीराम काॅलेज, डा0 अश्वनी, निदेशक श्रीराम पाॅलिटैक्निक, डा0 रविन्द्र प्रताप सिंह प्राचार्य श्रीराम कालेज आफ लाॅ आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। 
  आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरूआत विद्यार्थियों द्वारा पारम्परिक रूप से गणेश वन्दना प्रस्तुत कर की। इसी श्रंखला में ललित कला संकाय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। इसके पश्चात एकल गायन की श्रंखला में कम्प्यूटर एप्लिकेशन संकाय के विद्यार्थी शादाब सिद्दिकी, वाणिज्य संकाय के समीर, ललित कला संकाय से महरीन, इंजीनियरिंग संकाय से राहुल एवं हार्दिक सैनी, बीबीए संकाय से शालिनी ने अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरते हुए एक के बाद एक गीत गाकर दर्शकों की वाहवाही बटोरी। एकल नृत्य की श्रंखला में शिक्षक शिक्षा संकाय से हिमांशु, बायोसाइंस संकाय से अर्शिल, ललित कला संकाय से आयुषी तथा राशी, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से ग्रेसी, कृषि विज्ञान संकाय से यश, गृहविज्ञान संकाय से मंतशा ने अपनी शानदार प्रस्तुतियाॅं देकर मैदान में मौजूद दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। जहाॅं एक ओर पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय एवं ललित कला संकाय के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से ’’काल भैरव’’ नामक नाटिका का मंचन कर नारियों के विरूद्ध समाज में बढ रहे अपराधो पर अंकुश लगाने तथा नारियों को सशक्त होकर अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों के विरूद्ध आवाज उठाने का जनसंदेश दिया। वहीं दूसरी ओर श्रीराम पाॅलिटैक्निक के विद्यार्थियों ने हास्य नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को गुदगुदा दिया। समूह नृत्य की श्रंखला में कम्प्यूटर एप्लिेकशन संकाय के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को देश भक्ति के रंग से रंग दिया तथा दर्शकों को खडे होकर तालियाॅं बजाने पर विवश कर दिया। इसके पश्चात गृहविज्ञान संकाय की छात्राओं द्वारा राजस्थानी पृष्ठभूमि पर आधारित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर राजस्थान की संस्कृति की झलक दिखाई। इसी कडी में वाणिज्य संकाय, बायोसाइंस संकाय, कम्प्यूटर एप्लिेकशन संकाय, बीबीए संकाय, श्रीराम पाॅलिटैक्निक, ललित कला संकाय, बेकिस साइंस संकाय, इंजीनियरिंग संकाय के विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त सरस्वती विद्या मंदिर, शामली के विद्यार्थियों द्वारा शानदार समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसे लोगो ने अपनी तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा। युगल नृत्य की श्रंखला में वाणिज्य संकाय की छात्राओं सोनम, प्रिया, बीएड संकाय के विद्यार्थियों हिमांशु और अनु, पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय की छात्राओं तनु एवं ग्रेसी ने प्रस्तुति देकर समा बांध दिया तथा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
प्रतिवर्ष की भाॅति इस वर्ष भी श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज द्वारा अपने बेस्ट टीचर का पुरस्कार घोषित किया गया जो बीबीए विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी को दिया गया है। इसके अतिरिक्त शिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों को ‘‘एक्सीलंेस टीचिंग अवार्ड’’ से नवाजा गया, जिनमें बेसिक साइंस विभाग के डा0 विनीत शर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के रवि गौतम, इंजीनियरिंग हयूमिनिटीस से शीनम सपरा, विधि संकाय की सोनिया गौड, शिक्षक शिक्षा विभाग से जगमेहर गौतम, ललित कला संकाय से डाॅ0 रविन्द्र कुमार, इलैक्टिकल इंजीजिनयरिंग से नितीन कुमार, गृृहविज्ञान संकाय से ईशा अरोरा, कृषि विज्ञान संकाय डा0 के0एस0 बर्मन, इंजीनियरिंग से पवन चैधरी, निलांशी शामिल रहीं। एसआरजीसी एक्सीलेंस अवार्ड श्रीराम कालेज के कम्प्यूटर एप्लिेकशन संकाय से डाॅ0 हिमांशु होरा को मिला। इसके अतिरिक्त पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा तैयार ‘‘नमामि गंगे‘‘ डाक्यूमेंट्री फिल्म को भी पुरस्कृत किया गया। 
 क्लर्स 2020 में दोनो दिनों की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों को निर्णायक मंडल की संस्तुति के आधार पर पुरस्कृत किया गया। ग्रुप डांस वर्ग में प्रथम पुरूस्कार कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग को, द्वितीय पुरूस्कार गृहविज्ञान संकाय तथा तृतीय पुरूस्कार बेसिक साइंस एवं वाणिज्य विभाग को संयुक्त रूप से दिया गया। म्यूजिकल एक्ट में प्रथम पुरूस्कार श्रीराम पाॅलिटैक्निक, द्वितीय संयुक्त रूप से ललित कला तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, तृतीय बेसिक साइंस विभाग के विद्यार्थियों को दिया गया। डयूट-डांस में वाणिज्य संकाय के अनामिक एवं सुहाना, को प्रथम, शिक्षक शिक्षा विभाग की शुभांगी व प्रिया को द्वितीय तथा विधि विभाग से ही प्रीति व ममता को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। एकल गायन में इंजीनियंिरंग विभाग के हार्दिक को प्रथम, इंजीनियरिंग के राहुल को द्वितीय तथा शिक्षक शिक्षा विभाग से मनु राज व विधि विभाग के आयुष को संयुक्त रूप से तृतीय पुरूस्कार प्राप्त हुआ। एकल नृत्य में बेसिक साइंस विभाग की शाहअजीम को प्रथम, कम्प्यूटर एप्लीकेशन की मानसी तथा ललित कला विभाग की आयुषी को संयुक्त रूप से द्वितीय व कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग की अंशिका को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के वार्षिक कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बहुत हर्ष हो रहा है। यहां के विद्यार्थी हर क्षेत्र में नित नये आयामो को छू रहे है यह जनपद मुजफ्फरनगर के लिए बहुत गर्व की बात है। श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के विद्यार्थी चाहे शिक्षा हो, खेलकुद हो, सांस्कृतिक कार्यक्रम हो अपनी विलक्षण प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। उन्होंने आगे कहा कि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज भी अपने विद्यार्थियों की चहुमुखी प्रतिभा का आंकलन कर उसे निखारने के लिये समय-समय पर मंच प्रदान करता रहता है।
 कार्यक्रम के अन्त में संस्था के चेयरमेन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी अतिथिगण एवं उपस्थित जनसामान्य का धन्यवाद ज्ञापित किया।  मंच का संचालन शहजाद, फरहा, आर्तिक, श्रृद्धा, खिजर, फरहान खान, अलीना सिद्दीकी व विनायक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर ज्ञानी गुरवचन सिंह, कुशपुरी, रेवतीनन्दन सिंघल, होतीलाल शर्मा, जयकुमार, निशांक जैन, सतीश गोयल, असद जमा, असद फारूखी, सत्यप्रकाश रेशु, आदि प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल की भूमिका में नम्रता त्यागी एवं कामेशवर त्यागी ने निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीतू सिंह, रूपल मलिक, बिन्नू पुण्डीर, पूजा रघुवंशी, छवि गुप्ता, डाॅ0 बुशरा आकिल, हंस कुमार, कपिल धीमान, श्रुति मित्तल, प्रशान्त चैहान, काजल मौर्य आदि प्रवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...