गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

जिला जज का वकीलो ने किया अभिनन्दन

मुजफ्फरनगर। जनपद के नये जिला जज राजीव शर्मा का सिविल बार संघ के राष्ट्रीय सभागार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता के नेतृत्व में नई टीम ने जनपद न्यायाधीश का बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव सतेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर विभिन्न वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपने अपने संबोधनों में बताया कि श्री राजीव शर्मा जो अब यहां जिला जज बनकर आये है वे पहले भी इस जनपद में सिविल जज सीनियर डिवीजन और एडीजेएफटीसी के पद पर काम करके जा चुके है। अधिवक्ताओं ने मांग की कि मुजफ्फरनगर में जो सिविल कोर्ट खाली चल रही है जिनके कारण वाद भी लम्बित पड रहे है वे तत्काल भर दी जाये। सभी अधिवक्ताओं ने बार और बैंच के मधुर संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि सभी अधिवक्ता अनुशासनप्रिय है और नये जिला जज की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।
अपने संबोधन में नये जिला जज राजीव शर्मा ने कहा कि पूर्व में हमने क्या किया इस पर मनन करने की बजाये हम अपनी विश्वसनीयता केा ओर न्यायपालिका की गरिमा को आगे कैसे ले जा सकते है जोकि समाज के हित में हो इस पर अब हमे काम करना है। उन्होंने वकीलों को आश्वस्त किया कि वे न्यायिक मुखिया के रूप में उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में सुधार की बेहद जरूरत है। उन्होंने अपनी कार्यप्रणाली स्पष्ट करते हुए कहा कि लोग फौजदारी मुकदमों में ज्यादा प्राथमिकता सकते है लेकिन उनका मानना है कि यदि सिविल मुकदमों को प्राथमिकता मिले तो फौजदारी में अपने आप कमी आ जायेगी। उन्होंने वकीलों से कहा कि न्यायिक प्रणाली में सुधार के लिए वे अपने सुझाव, शिकायते उनसे चैम्बर में मिलकर दे सकते है। इस अवसर पर बिजेंद्र मलिक, ठा. अजयपाल, संजीव गर्ग, अवध बिहारी लाल गुप्ता, आंचल अग्रवाल, गौरव डीजीसी, हरिओम, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गोयल, विष्णुदत्त, सुगन्ध जैन, जैगम मिया जैदी, अशोक कुशवाहा, तेगबहादुर, अखिल अग्रवाल आदि ने उनका स्वागत करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किये।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...