गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

स्वास्थ्य/आयुष्मान कार्ड के कैम्पों का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज बुढाना तहसील बुढाना के ग्राम फुगाना, करौदा महाजन एवं बिराल मंे वहां के ग्राम वासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये आयुष्मान कार्ड कैम्प का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील बुढाना के 13 गंाव जिनमें खरड, करौंदा महाजन, सरनावली,छाजपुर, फुगाना, डंूगर, बिराल, दुर्गनपुर, हरियाखेडा, कमरूदीननगर, राजपुर गढी, गढमलपुर सांगडी व खेडामस्तान के ग्राम वासियों को जनपद शामली से स्वास्थ्य सेवाओं सम्बन्धी कार्य व लाभ दिया जा रहा है जबकि यह गांव जनपद मुजफ्फरनगर में है। इस कारण से इनके आधारकार्ड व अन्य दस्तावेजों में जनपद मुजफ्फनगर अकित होने के कारण काधला से आयुष्मान योजना में पात्रों का आच्छादित करने में कठिनाई आ रही थी। उन्होने कहा कि इन गांवों के पात्रों में स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा गांव गंाव कैम्प लगाकर आयुष्मान योजना के फार्म भरवाये जा रहे है ताकि उन्हे येाजना का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने इसी कडी में आज ग्राम फुगाना, करौंदा महाजन व बिराल में लगाये गये स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान कार्ड कैम्पों का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि इन 13 गांवों में कैम्प लगाकर पात्रो को पूर्ण रूप से आयुष्मान योजना से संृतप्त किया जायेगा।  
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज ग्राम फुगाना में जनचैपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के आदेष सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होने कहा कि जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ आम आदमी और पात्र व्यक्तियों तक पंहुचाना सुनिष्चित किया जाये। जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए हम सभी को मिलकर तन मन से प्रयास करना होगा। उन्होने कहा कि वृद्धावस्था पेंषन एंव निराश्रित पंेषन से वंचित पात्रो को चयनित कर आॅनलाइन आवेदन कराते हुए उनका सत्यापन कर पेंषन का लाभ दिलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में संचालित लाभार्थीपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वचिंत पात्र लोगो को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि विभिन्न पेंशन योजना, अन्त्योदय राशन कार्ड/पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण व प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत (आयुष्मान भारत-नेशनल हेल्थ प्रोटक्शन मिशन) का लाभ पात्र लोगो केा दिया जा रहा है। गांव में साफ सफाई और स्वस्च्छता पर्याप्त है जो षिकायतंे नोट करायी गयी है उनका शीघ्र समाधान कराया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा प्रवीण चोपडा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एसडीएम बुढाना कुमार भूपेन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...