गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

मुजफ्फरनगर में बनेंगे दो प्राइवेट विवि

मुजफ्फरनगर। मेरठ-सहारनपुर मंडल में शासन ने छह नए निजी विश्वविद्यालय बनाने को हरी झंडी दे दी है। मुजफ्फरनगर में दो और मेरठ में एक निजी विश्वविद्यालय को मंजूरी दी गई है। 
इन निजी विश्वविद्यालयों के साथ ही दोनों मंडल के नौ जिलों में 16 प्राइवेट विश्वविद्यालय हो जाएंगे जबकि राज्य विवि मात्र चार। प्रदेश में स्वीकृत 28 निजी विश्वविद्यालयों में तीन अकेले ग्रेटर नोएडा में बनेंगे। मुजफ्फरनगर में प्रस्तावित निजी विवि पहले होगा। यहां अभी तक कोई विवि नहीं है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद प्रदेश में 28 निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। मेरठ में विद्या विवि जबकि मुजफ्फरनगर में वेदांता विवि एवं बैक्सिल नेशनल विश्वविद्यालय को मंजूरी मिली है। ग्रेटर नोएडा में आईटीएस यूनिवर्सिटी, केसीसी विवि और आईआईएएलएम विवि के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। इन छह नए निजी विश्वविद्यालयों के बाद मेरठ-सहारनपुर मंडल में कुल 16 प्राइवेट यूनिवर्सिटी हो जाएंगी। इन दोनों मंडलों में पहले से 10 प्राइवेट यूनिवर्सिटी चल रही हैं। नए विश्वविद्यालयों के बाद मेरठ में निजी विवि की संख्या चार हो जाएगी। मेरठ में अभी तक सुभारती विवि, आईआईएमटी विवि, शोभित विवि चल रहे हैं। वहीं, राज्य विश्वविद्यालयों की संख्या चार रहेगी। राज्य विवि में चौ.चरण सिंह विवि मेरठ, कृषि विवि मेरठ और गौतमबुद्ध विवि ग्रेटर नोएडा शामिल है। नए सत्र से सहारनपुर विवि अस्तित्व में आने जा रहा है। इसमें चौ.चरण सिंह विवि और सहारनपुर विवि ही एफिलिएटिंग यूनिवर्सिटी हैं।  


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...