रविवार, 28 जून 2020

सिरफिरे प्रेमी ने युवती व उसके पिता को गोली से भूना

मेरठ। शनिवार देर रात टीपीनगर की शिवपुरम कॉलोनी में  युवक ने अपने मौसेरे भाई के साथ मिलकर युवती, उसके पिता और भाई पर गोलियां बरसा दीं। युवती की मौके पर मौत हो गई, उसके पिता ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। वहीं, भाई की हालत भी गंभीर है।


शहर के शिवपुरम कॉलोनी निवासी आंचल की दो दिन बाद शादी थी। रात में घर पर गीत-संगीत चल रहा था। मोहल्ले में अपनी मौसी के घर रहने वाला सागर नामक युवक आंचल से एकतरफा प्यार करता था। सागर ने मौसेरे भाई अंकित के साथ मिलकर देर रात करीब 12 बजे आंचल के घर पर हमला कर दिया। हथियारों से लैस सागर ने सबसे पहले आंचल के सीने में गोली मार दी। इसके बाद तमंचा लोड कर एक और गोली उसे मारी।


बीच-बचाव में आए आंचल के पिता राजकुमार और भाई रमन को भी आरोपियों ने गोलियां मारी और हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आंचल की मौत हो चुकी थी। राजकुमार और रमन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में राजकुमार की मौत हो गई। रमन की हालत गंभीर है।


नई मंडी क्षेत्र में चोरी की वारदात से सनसनी

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l चोरों के हौसले बुलंद शनिवार रात चोरों ने एक मकान पर हाथ साफ कर लिया l मकान में रखे दुल्हन  जेवर नक़दी व मोबाइल चोरी कर ले गए l


सूत्रों के अनुसार थाना नई मंडी क्षेत्र के बझेड़ी फाटक के पास स्थित एक मकान में शनिवार देर रात चोरों ने हाथ साफ कर लिया l चोरों द्वारा घर में रखी नगदी दुल्हन के जेवर व मोबाइल चोरी कर ले गए l सुबह उठे परिजनों ने जब घर में सामान बिखरा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए l तत्काल रुप से पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित कीl


स्वास्थ्य विभाग की बड़ी उपलब्धि मेडिकल कॉलेज से आज होंगे 17 डिस्चार्ज

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l  डॉक्टरों का धमाल जारी है l आज 17 लोगों को L 1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा रहा हैlलगभग डेढ़ दर्जन उपचार के बाद ठीक गये है l


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चौपड़ा के निर्देशन में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ कीर्ति गोस्वामी और प्रिंसीपल डॉ राणा सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा जिले में कोरोंना के मरीजों ठीक कर एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर रहे है l जिले में एक बार तेजी से बढ़े आंकड़ों ने एक दहशत सी पैदा कर दी थी l मगर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता के चलते एक बार फिर से जिले में मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आई है l


देश में 24 घंटे में रिकार्ड 20 हजार के करीब पहुँचा संक्रमितो का आंकड़ा, संख्या हुई 5.28 लाख के पार

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में *19,906* नए मामले सामने आए हैं और 410 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या *5,28,859* हो गई है, जिनमें से 2,03,051 सक्रिय मामले हैं, 3,09,713 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 16,095 लोगों की मौत हो चुकी है


यूपी के एक और विधायक कोरोना पॉजिटिव

सुलतानपुर । जिले के लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवमणि द्विवेदी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। शनिवार को लखनऊ में कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट में विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।


जिले के लम्भुआ विधान सभा क्षेत्र के विधायक एवं सूर्यभान पट्टी गांव निवासी देवमणि द्विवेदी का लखनऊ में ही सैम्पल लिया गया था। शनिवार को दोपहर में लैब से रिपोर्ट आई। जिसमें विधायक श्री द्विवेदी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। विधायक के कोविड-19 पॉजिटिव पाए के बाद उन्हें एसजीपीजीआई में लखनऊ में कोरोना का इलाज के लिए आईसोलेट कर दिया गया।


शनिवार, 27 जून 2020

अपनी राशि में लौट रहे ब्रहस्पति : इन राशियों का करेंगे कल्याण

देवगुरु बृहस्पति 30 जून की प्रातः 5 बजकर 23 मिनट पर वापस अपनी राशि धनु में प्रवेश कर रहे हैं। इसी के साथ शनि और गुरु की युति भी समाप्त हो जाएगी किंतु, केतु और गुरु की युति पुनः प्रारंभ हो जाएगी। पं अतुलेश मिश्रा के अनुसार गुरु ज्ञान, धर्म-अध्यात्म और नैतिक कार्यों का कारक है। राशियों में इसे धनु और मीन राशियों का स्वामित्व प्राप्त है। इस परिवर्तन के चलते राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, हम आपको बताते हैं। 12 राशियों के लिए इनकी घर वापसी का प्रभाव कैसा रहेगा हैं।


 


मेष राशि– राशि से भाग्य भाव में बृहस्पति का आना आपकी परेशानियों में कमी लाएगा। शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता तथा संतान के दायित्व की पूर्ति के योग। धर्म-कर्म के मामलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। विदेश यात्रा और विदेशी नागरिकता के लिए आवेदन करना बेहतर रहेगा। अपनी योजनाओं को गोपनीय रखते हुए आगे बढ़ें।


 


वृषभ राशि– राशि से अष्टमभाव में स्वगृही गुरु आपके लिए पद प्रतिष्ठा की वृद्धि तो कराएंगे किंतु अत्यधिक व्यय के कारण आप आर्थिक तंगी का शिकार हो सकते हैं। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं, दुर्घटना से बचें। बेहतर रहेगा कि कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही सुलझा लें। आकस्मिक धन प्राप्ति योग और किसी महंगी वस्तु का क्रय करेंगे।


 


मिथुन राशि– गुरु की अनुकूलता आपके दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। शादी विवाह संबंधित वार्ता भी सफल रहेगी। दैनिक व्यापारियों के लिए समय किसी वरदान से कम नहीं है किंतु साझा व्यापार करने से बचें। केंद्र अथवा राज्य सरकार के प्रतिष्ठानों में किसी भी तरह का कार्य संपन्न करवाना हो तो अवसर अच्छा है लाभ उठाएं।


 


कर्क राशि– गुरु के शत्रु भाव में जाने से आपके पढ़े-लिखे गोपनीय शत्रु बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधियों का बोलबाला रहेगा किंतु वह आपका नुकसान नहीं कर पाएंगे। इस अवधि के मध्य किसी को अधिक धन के लेन-देन से बचें और वाद विवाद के मामले बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा। ननिहाल पक्ष से रिश्ते मजबूत होंगे।


 


सिंह राशि– राशि से पंचम भाव में बृहस्पति का गोचर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है विशेषकर के विद्यार्थियों के लिए यह समय अनुकूल है। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के योग। आय के साधन बढ़ेंगे, रुका हुआ धन भी वापस मिलेगा किंतु परिवार के बड़े सदस्यों अथवा बड़े भाइयों से मतभेद न पैदा होने दें।


 


कन्या राशि– राशि से चतुर्थ भाव में गुरु का स्वराशि गोचर माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति कुछ विपरीत हो सकता है किंतु आपके लिए बेहतर रहेगा। मकान वाहन के क्रय का संयोग बनेगा। मित्रों और संबंधियों से भी सहयोग मिलेगा। अपनी ऊर्जा शक्ति का पूर्ण उपयोग करते हुए कार्य करेंगे तो सफलता की संभावना सर्वाधिक रहेगी।


 


तुला राशि– राशि से पराक्रम भाव में बृहस्पति का गोचर आपके साहस एवं पराक्रम की वृद्धि तो कराएगा किंतु, कई बार अति उत्साही होने के कारण आप नुकसान भी उठा सकते हैं इसके लिए सावधान रहें। धर्म-कर्म के मामलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। संतान संबंधी चिंता से भी मुक्ति मिलेगी। विदेश यात्रा के लिए वीजा का आवेदन करना सफल।


 


वृश्चिक राशि– राशि से धन भाव में गुरु का आना आपका आर्थिक पक्ष मजबूत करेगा कहीं से भी रुका हुआ आपका धन आएगा जिसके चलते आप महंगी वस्तु का क्रय करेंगे। अपनी जिद एवं आवेश पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करेंगे तो सफलता की संभावना सर्वाधिक रहेगी। शासन सत्ता का पूर्ण उपयोग करें और विवादों से भी दूर रहें।


 


धनु राशि– आपके राशि स्वामी गुरु का स्वयं ही अपनी राशि में प्रवेश करना आपके लिए सपने साकार होने जैसा है। इस अवधि के मध्य किसी भी तरह का बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना चाहें अथवा शिक्षा प्रतियोगिता से संबंधित कोई कार्य करना चाहे तो सर अच्छा है। संतान संबंधी चिंता दूर होगी। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग।


 


मकर राशि– राशि से द्वादश भाव में गुरु का स्वगृही होना धर्म-कर्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ाएगा। यात्रा देशाटन का पूर्ण आनंद लेंगे। षड्यंत्र का शिकार होने से बचें गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। अपने साहस एवं शौर्य के बल पर विषम हालात को भी सामान्य कर लेंगे। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। परिवार में व्यर्थ विवाद ना पैदा होने दें।


 


कुंभ राशि– राशि से लाभ भाव में गुरु का गोचर आपके आय के साधन बढ़ाएगा किंतु, कोई न कोई व्यक्ति आप को विश्वास में लेकर आर्थिक हानि पहुंचा सकता है। परिवार के बड़े सदस्यों अथवा भाइयों से मतभेद ना पैदा होने दें। नौकरी में पदोन्नति एवं नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के योग बेहतर। विद्यार्थियों के लिए समय और भी उत्तम रहेगा।


 


मीन राशि– राशि से कर्म भाव में गुरु का गोचर आपके लिए पद और गरिमा की वृद्धि कराएगा। आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होगी। कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा। विलासिता संबंधी वस्तुओं पर तो व्यय होगा ही मकान आदि का क्रय भी करना चाह रहे हों तो अवसर अच्छा है अपनी योजनाओं को अंतिम रूप दें।


भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पद से मुक्त होंगे संजीव बालियान, किसे मिलेगी जिम्मेदारी


लखनऊ। यूपी में भारतीय जनता पार्टी की नई प्रदेश टीम के गठन की सुगबुगाहट तेज हो गई है। सामाजिक समीकरण साधने और नए चेहरों को तरजीह देने के साथ करीब एक दर्जन पदाधिकारियों की छुट्टी होने की चर्चा ने भाजपाइयों की बेचैनी बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि संगठन में एक व्यक्ति एक पद फार्मूला सख्ती से लागू करने की तैयारी है। प्रदेश कमेटी ही नहीं क्षेत्रों व जिलों में भी यही फार्मूला अमल में लाया जाएगा।


सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल द्वारा स्थानीय स्तर पर विमर्श के बाद राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजी गई संभावित प्रदेश कार्यकारिणी को कुछ बदलाव एवं सुझावों के साथ हरी झंडी मिल गई है। माना जा रहा है कि कोई बड़ा पेंच नहीं फंसा तो जुलाई के प्रथम सप्ताह तक कमेटी घोषित हो जाएगी। साथ ही क्षेत्रीय अध्यक्ष व मोर्चा अध्यक्षों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी ताकि विधानपरिषद और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी मजबूती से हो सके।


मंत्री बने पदाधिकारी होंगे जिम्मेदारी मुक्त : केंद्र सरकार में मंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव बालियान के अलावा योगी सरकार में मंत्री अशोक कटारिया व नीलिमा कटियार का संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त होना तय है। इसके अलावा सरकारी निगम, आयोग व बोर्ड में दायित्व संभालने वाले जेपीएस राठौर, नवाब सिंह नागर, जसवंत सिंह, बीएल वर्मा व धर्मवीर प्रजापति से भी संगठन या सरकार में से किसी एक को चुनने को कहा गया है। इसके अलावा सांसद बनी कांता कर्दम व सुब्रत पाठक का भी संगठन मेें बने रखना आसान नहीं दिख रहा। सूत्र बताते हैं कि शिवनाथ सिंह यादव, सुधीर हलवासिया, रामरतन पांडेय, संजय राय और शंकर गिरी के लिए मुश्किलें बढ़ी हैं। आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारियों को पदोन्नत किया जाना भी चर्चा में है। प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, अमरपाल मौर्य, संतोष सिंह, कौशलेंद्र पटेल, त्रयंबक तिवारी व वाईपी सिंह को तरक्की मिलने की उम्मीद है तो मीडिया व प्रवक्ताओं की टीम में से भी कई को अपना ओहदा बढ़ने की आस है। सूत्रों का कहना है कि छह क्षेत्रीय अध्यक्षों में से आधे बदल सकते है, वहीं तीन मोर्चो के अध्यक्षों को मुख्य संगठन में समायोजित किया जाना भी तय है।


मेरठ में एक परिवार के 20 समेत 45 कोरोना पॉजिटिव मिले

 


मेरठ । जनपद में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 45 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। एक दिन में अब तक जिले में सबसे अधिक मरीज मिले हैं। इससे पहले कोरोना के सबसे अधिक जिले में 40 मरीज मिले थे। 


 बताया गया कि शुक्रवार को जो मरीज मिले हैं, उनमें एक ही परिवार से जुड़े हुए 20 सदस्य हैं। इससे पहले बृहस्पतिवार को भी एक ही परिवार से दस सदस्य संक्रमित मिले थे। वहीं इससे पहले बृहस्पतिवार को कोरोना के 39 नए मरीज मिले थे। मुंडाली के बढ़ला गांव निवासी 85 वषीय व्यक्ति की मेडिकल में बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी। सीएमओ डॉ राजकुमार ने बताया था कि 39 नए संक्रमितों में सिवाया गांव के एक ही परिवार के 10 सदस्य हैं। इनके अलावा आरजी डिग्री कॉलेज की महिला प्रोफेसर, एक मेडिकल स्टोर संचालक, जानी थाने का होमगार्ड और भैसाली बस अड्डे के पास रहने वाले बिजनेसमैन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।


टिक टॉक पर दोस्त बनाया और किया दुष्कर्म

 


बुलंदशहर। बुलंदशहर में कोतवाली नगर की एक महिला से टिकटॉक पर बने दोस्त ने रेप किया। महिला ने एसएसपी के कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश से पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


शिकारपुर नगर की एक महिला ने एसएसपी के आदेश पर कोतवाली में टिकटॉक पर दोस्त बने युवक पर तमंचा के बल पर रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसको टिकटॉक बनाने का शौक है। टिकटॉक के द्वारा ही मुजफ्फनगर के खतौली नगर के शराफत कालौनी निवासी फैसल सिददीकी पुत्र नफीस से दोस्ती हुई थी। फैसल एक बार 15 हजार और एक बार 5500 रुपये भी उधार ले गया था। 25 नवंबर 2019 को फैसल आया और उसने तमंचे दिखाकर जबरन रेप किया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। उससे पूर्व फैसल के भाई ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। कोतवाली उपनिरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि महिला को टिकटॉक बनाने के दौरान दोस्ती हुई थी। फैसल का घर तक आना जाना हो गया था।


कोतवाल उमेश पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला को डॉक्टरी के लिए भेज दिया है। जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।


खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के बाद हत्या की कोशिश और जबरन वसूली की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन पिस्तौल और सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। 
स्पेशल सेल ने एक गुप्त सूचना के बाद दिल्ली में एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट से जुड़े हुए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी मोहिंदर पाल सिंह (29), पंजाब निवासी गुरतेज सिंह (41) और हरियाणा के रहने वाले लवप्रीत (21) के रूप में हुई है।


रेल कोच से चोरी हुई 17 बैट्री बरामद


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर एवं बामणहेरी स्टेशन के मध्य किलोमीटर नंबर 26/7 पर खड़े रेल कोच से चोरी हुई 19 अदद बैटरी में से 17 बैट्री बरामद कर अभियुक्तों के विरुद्ध पोस्ट मुजफ्फरनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 02/2020, अंतर्गत धारा 3RP(UP)Act दर्ज किया गया है
 गिरफ्तार अभियुक्त
1. (रिसीवर) - सुहेल पुत्र जाकिर उम्र- 20 वर्ष, निवासी-म.न.371 केवल पुरी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उ.प्र.।
2.इबरान पुत्र इस्लाम उम्र-42 वर्ष निवासी मकान नंबर 15 केवल पुरी थाना सिविल लाइन जिला मुजफ्फरनगर उ.प्र.।
3. हमाद पुत्र जरीफ अहमद उम्र 32 वर्ष ग्राम बहेड़ी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर उ.प्र.।
चोरी शुदा रेल संपत्ति की अनुमानित कीमत-38000/-रु.
बरामदा रेल संपत्ति की अनुमानित कीमत 34000/-रु.
वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। 


आर्य एकेडमी शाहपुर का देव कुमार जिले का हाई स्कूल टापर

मुजफ्फरनगर । यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के परिणाम घोषित होने के बाद जहां छात्र छात्राओं में काफी उत्साह रहा वहीं अभिभावकों और गुरुजनों में भी यह उत्साह देखने को मिला। मुजफ्फरनगर के शाहपुर कस्बे में कपड़े की फेरी लगाने वाले व्यक्ति के बेटे ने हाई स्कूल में मुजफ्फरनगर टॉप किया है जो एक पिता के लिए गौरव की बात है वही यह विद्यार्थी देव कुमार शाहपुर के प्रतिष्ठित आर्य अकैडमी स्कूल का छात्र है जहां इनके गुरुजनों ने आशीर्वाद देकर छात्र की उज्जवल भविष्य की कामना की छात्र देव कुमार ने 92.17% अंकों के साथ मुजफ्फरनगर को टॉप किया है। 


इस अवसर पर छात्र देव कुमार को उर्मिला आर्य (प्रधानाचार्य आर्य एकेडमी इंटर कॉलेज शाहपुर) और डॉ सत्यवीर (आर्य प्रबंध निदेशक आर्य एकेडमी इंटर कॉलेज शाहपुर) ने आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।


कस्बा निवासी कपड़ा फेरी करने वाले राजू नामदेव के पुत्र देवकुमार नामदेव ने हाईस्कूल परीक्षा में 92.17 अंक प्राप्त कर जिला टॉप कर कस्बे व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राजू नामदेव की पुत्री भी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में ब्लाक टॉप कर चुकी है। देवकुमार नामदेव की सफलता पर उसके घर व आर्य एकेडमी इंटर कालेज में जश्न का माहौल है। आर्य एकेडमी के एमडी डा. सत्यवीर आर्य व प्रधानाचार्या उर्मिला आर्य ने देव नामदेव के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष दिया है। देवकुमार नामदेव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता , गुरुजनों व बड़ी बहन नेहा को दिया जिसने समय समय पर उसे पढाई के दौरान मार्गदर्शन किया। वह आईआईटी कर इंजीनियर बन देश की सेवा करना चाहता है। केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव कुमार बालियान व बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने देव कुमार के पिता को फोन पर देव कुमार की कामयाबी के लिए  बधाई दी।
 इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले की टॉपर शुभांजलि शर्मा का सपना आईएएस की परीक्षा पास कर देश सेवा करने की है। नगर के भागवंती शिशु मंदिर इंटर कालेज की कक्षा बारह की परीक्षा में जनपद में टॉपर सूचि में अपना नाम दर्ज कराने वाली गांधी नगर निवासी शुभांजलि शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मॉ को दिया है। शनिवार को इंटर का परीक्षा परिणाम आते ही शुभांजलि के परिजन खुशी से झूम उठे। मीडिया से बातचीत में शुभांजलि शर्मा ने कहा कि उनकी तमन्ना आईएएस की परीक्षा पास कर देश सेवा करने की है। उन्होने कहा कि पिता की मौत के बाद ही मॉ ने उसे सहारा दिया और इस मुकाम तक पहुंचाया।टीआर न्यूज परिवार छात्र देव कुमार और उनके माता-पिता व उनकी शिक्षण संस्था आर्य अकेडमी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित करता है। 


पेपर मिलो से परेशान ग्रामीण धरने पर बैठे

टीआर ब्यूरो


 


मुजफ्फरनगर l सिखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भगवानपुर सिखरेडा में आज हज़ारों की तादाद में लोगों एकत्र होकर दिशा पेपर मिल के द्वारा किए जा रहे अवशिष्ट पदार्थों के निस्तारण पर रोष जताया लोगों ने पेपर मिल के गेट पर नारेबाजी करते हुए बताया की हम 3 सालों से परेशान हैं और कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं परंतु हमें हर बार आश्वासन दे दिया जाता है कि आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा परंतु फिर से फैक्ट्री प्रबंधन इसी तरीके से पेपर मिल की राक्खी उड़ाने लगता है जिससे कई लोगों की आंखें तक खराब हो चुकी है और खाना पकाना और खाना तक दूभर चुका है अधिकारियों से कई बार प्रार्थना पत्र लगाकर शिकायत कर चुके हैं परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो पाई लोगों ने कहा अगर फैक्ट्री मालिक या फैक्ट्री प्रबंधन कल तक हमारी समस्या का समाधान नहीं करता है तो हम मिल के गेट पर लगातार धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे 


महिलाओं से छेड़छाड़ पर दो पक्षों में संघर्ष, कई घायल

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l रतनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरपुर गांव में चाक भात के दौरान महिलाओं से हुई छेड़छाड़ के बाद दो पक्षों के लोगों के बीच पथराव हुआ। जिसमें दूल्हा समेत कई लोग घायल हो गए। घटना के दौरान भगदड़ मच गई। महिलाओं से छेड़छाड़ के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सिकंदरपुर कला गांव निवासी लोकेंद्र बाल्मीकि के लड़के की शादी को लेकर शनिवार को महिलाए चौथ पूजन के लिए गली से निकल रही थी।दूसरे पक्ष के मोहल्ले में पहुंची तो कुछ युवकों ने महिलाओं पर छींटाकशी करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी ।जिसको लेकर महिलाओं की युवकों से कहासुनी हो गई। सूचना पर महिला पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद पथराव शुरू हो गया। जिसमें दूल्हा और महिला समेत कई लोग घायल हो गए। पथराव के दौरान गांव में अफरातफरी मच गई। गांव में तनाव की स्थिति बन गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना देने के घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।


मेरठ आनंद हॉस्पिटल के मालिक ने खाया जहर, मौत

 मेरठ l प्रमुख आनंद हॉस्पिटल के मालिक हरिओम आनंद ने जहर खा लिय। इइससे उनकी मौत हो गई। हॉस्पिटल पर था 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्जा था। हॉस्पिटल के ज्यादातर शेयर डॉक्टर, दवा कारोबारियों ने खरीद लिए थे।


आनंद अस्पताल के मालिक हरिओम आनंद की शनिवार को मौत हो गई है। आनंद अस्पताल के मैनेजर मनीष पंडित ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने आत्महत्या से इनकार किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा।बताया गया कि वह 1:30 बजे से आनंद हॉस्पिटल में भर्ती थे। जैसे ही उनकी मौत होने की जानकारी अस्पताल के स्टाफ को पता चली तो हड़कंप मच गया।


हरिओम आनंद की मृत्यु सल्फास खाने से बताई जा रही है। अहम बात यह है कि हरिओम आनंद के सबसे खास व्यक्ति ऋषिपाल अब गायब हैं। इस पूरे मामले के पीछे कर्ज में डूबना बताया जा रहा है। चर्चा है कि हरिओम पर करीब 400 करोड़ रुपए का कर्ज था। उधर, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस जांच में जुट गई है।


पैसे के विवाद में भिड़े एक ही समुदाय के 2 पक्ष

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l  कोतवाली क्षेत्र के खालापार में एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुआ झगड़ा। पैसे को लेकर कुछ समय से चल रहा था विवाद। झगड़े के चलते एक व्यक्ति हुआ लहूलुहान, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को कराया शांत किया मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद


 


2 जिला जेल सहित जिले में मिले 4 कोरोंना पॉजिटिव

 मुज़फ्फरनगर l जिला जेल में कोरोना का संक्रमण और बढ़ गया है। आज दो और कैदी संक्रमित मिले है, जिसके साथ नगर में दो अन्य भी कोरोना संक्रमित मिले है। आज जिला जेल में दो कैदी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। जिनमे एक सांहवली एक साकेत में मिला है। 


जिले में रविवार लॉक डाउन अब नहीं होगा, शुक्रवार और मंगलवार को आधे दिन की बंदी भी नहीं


मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में आदेश जारी करते हुए जनपद में प्रत्येक रविवार को पूर्ण बंद /लॉकडाउन (कर्फ्यू )घोषित किया गया था। जिसमें सभी प्रकार के व्यापारिकप्रतिष्ठान,दुकाने,होटल,मॉल एवं रेस्टोरेंट इत्यादि बंद किए जाने के आदेश किये गए थे।माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा मंगलवार, शुक्रवार को पूरा दिन एवं अन्य दिनों की भांति रविवार को भी बाजार खोले जाने की लगातार मांग की जा रही है। 


कोविड-19 के केस कम होने तथा जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारिक संगठनों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में मंगलवार, शुक्रवार को अपराहन 1:00 बजे से बाजार बंद करने संबंधी आदेश एवं रविवार को लॉक डाउन(कर्फ़्यू) संबंधी आदेश वापस लिये जाते हैं ।


 बाजार की साप्ताहिक बंदी के संबंध में नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट एवं उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत निर्णय लेकर अवगत कराएंगे।


ब्लाक प्रमुखों को मिलें अधिकार: अभिषेक चौधरी

मुज़फ्फरनगर । आज दिनांक 27 जून को राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले तक लोकतंत्र की जड़े मजबूत करने को जिला पंचायत अध्य्क्ष का चुनाव सीधा जनता से कराने का ढोंग कर रहे थे,लेकिन वास्तव में त्रिस्तरीय पंचायत अधिकारों पर लगातार वार कर रही है भाजपा राज्य सरकार,


अभिषेक चौधरी ने कहा कि प्रदेश के ब्लॉक प्रमुख के अधिकार सीमित कर दिए गए है,सरकार द्वारा जारी की गई नई नीति में अब ब्लॉक प्रमुख क्षेत्र विकास निधि का अब संचालन नही कर सकेंगे ,जिससे विकास कार्य नही होंगे,ओर प्रदेश में अफसरशाही हावी होगी


अभिषेक चौधरी ने कहा कि सांसद निधि ओर विधायक निधि तो प्रधानमंत्री केअर में डलवा दी,अब पंचायती राज संस्थाओं में प्रतिनिधि की निधि पूरी तरह अधिकारी के हाथ मे दे दी,प्रदेश में कलेक्टर राज चल रहा है,विकास और जवाबदेही शून्य


राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश सरकार से मांग करता है कि प्रदेश में जो 16 जून को आदेश जारी किया गया है उसे वापस ले ,ओर पूर्व की भांति खाते संचालित करने का अधिकार ब्लॉक प्रमुखों को दिया जाए।


प्रेम प्रसंग में की गई थी हत्या

मुजफ्फरनगर । रामराज के ग्राम हासमपुर के रहने वाले अरुण पुत्र सूरज की हत्या प्रेम प्रसंग में कई गयी थी। उसका शव पेड से लटका हुआ मिला था। 


रामराज पुलिस द्वारा आज उक्त घटना का अनवारण करते हुए 04 अभियुक्तगण को आलाकत्ल कपडे के गमछे सहित गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त फिरोज उर्फ छोटे पुत्र नसीम (निवासी ग्राम हासमपुर थाना रामराज)की बहन के साथ मृतक अरुण के प्रेम प्रसंग थे। अभियुक्त की बहन की शादी होने वाली थी जिस वजह से फिरोज द्वारा अरुण से कई बार मना किया गया कि वह उसकी बहन से दूर रहे तथा मिलने न आये परन्तु अरुण ने बात नही मानी।जिस कारण फिरोज द्वारा अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर अरुण की हत्या कर दी गयी।


चुनरी बनाने वाले की बेटी यूपी टाॅपर बनी, टाॅपर्स को एक लाख व लैपटाॅप देगी  सरकार 


 लखनऊ। यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। नतीजों की घोषणा करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा ने कहा कि इस बार के परीक्षा परिणाम पिछली बार से अच्छे रहे हैं। इसके लिए पूरी शिक्षा विभाग ने बड़ी मेहनत की है सिर्फ 21 दिनों में ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 2 करोड़ 91 लाख काॅपियों का मूल्यांकन किया गया। उन्होंने कहा कि हम सभी परीक्षार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रदेश सरकार की तरफ से एक लाख रुपये व एक लैपटाॅप देकर सम्मानित किया जाएगा।
हाईस्कूल की टाॅपर रिया जैन भारतभूषण की बेटी हैं। वह हिलवाड़ी गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता चुनरी बनाने का काम करते हैं। वह परीक्षा की तैयारी के दौरान 14-15 घंटे तक पढ़ाई करती थी। रिया ने बताया कि वह सुबह चार बजे उठकर पढ़ाई शुरू कर देती थी। उन्होंने  कहा कि मेरी इस सफलता में माता-पिता के साथ साथ अध्यापकों ने भी पूरा सहयोग दिया। रिया ने बताया कि घर में मेरे से कोई काम नहीं कहता था। रिया बताती हैं कि प्री बोर्ड परीक्षा से उन्हें बहुत फायदा हुआ।  


टिड्डियों के दल ने दिल्ली में किया प्रवेश 


नई दिल्ली। देशभर में खासतौर से उत्तर भारत में टिड्डी दल ने किसानों को परेशान कर रखा है। शनिवार सुबह टिड्डी दल झज्जर जिले की सीमा पार करते हुए गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश कर गए। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हवा का रुख पलटा तो टिड्डी दल फिर झज्जर वापस आ सकता है। 
इसके बाद टिड्डी दल गुरुग्राम पटौदी सोहना में पहुंचा जहां लोगों ने जिला प्रशासन की एडवाइजरी के अनुसार थालियां बजाकर और पटाखे छोड़कर टिड्डी दलों को भगाने का प्रयास जारी है। गुरुग्राम से निकलकर छावला गांव के रास्ते अब टिड्डी दल दिल्ली के द्वारका में प्रवेश कर चुका है। 
राष्ट्रीय राजधानी में टिड्डी के संभावित हमले को लेकर दिल्ली के श्रम और विकास मंत्री गोपाल राय ने आज एक आपात बैठक बुलाई है। विकास सचिव, डिविजनल कमिश्नर, कृषि निदेशक और जिला मजिस्ट्रेट भी इसमें मौजूद रहेंगे। 
जानकारी के अनुसार टिड्डियों का यह दल करीब 6 किलोमीटर चैड़ा और 10 किलोमीटर लंबा है। यही वजह है इनकी मौजूदगी पटौदी, गुरुग्राम और दिल्ली में साथ-साथ देखी गई है। दिल्ली में प्रवेश करने वाला दल काफी छोटा है। 
जानकारी मिली है कि टिड्डियों का एक दल फरीदाबाद के सेक्टर 28, 29 और बल्लभगढ़ में भी देखा गया है। हालांकि इनकी तादाद गुरुग्राम से कम है। 


मुजफ्फरनगर में एक जुलाई से खुलेंगे कालेज


पालिका बोर्ड ने सर्व सहमति से 151 करोड रुपए का बजट को किया पास


मुजफ्फरनगर । 8 महीने 8 दिन बाद नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की बोर्ड बैठक पालिका अध्यक्ष  श्रीमती अंजू अग्रवाल जी के प्रयासों से आज आयोजित की गई शासन की गाइड लाइन के हिसाब से सभी बिंदुओं का  ध्यान रखा गया था मीडिया के बंधुओं की  बैठने की  अलग व्यवस्था अधिशासी अधिकारी के कमरे में  कराई गई थी  और वहां पर एलईडी के माध्यम से  वह लोग  लाइव टेलीकास्ट देख रहे थे ऐसे ही पति सभासदों  की बैठने की व्यवस्था पालिका अध्यक्ष के कमरे में अलग कराई गई थी  और वह भी एलईडी के माध्यम से बोर्ड बैठक का लाइव टेलीकास्ट देख रहे थे होल के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया था सर्वप्रथम पालिका अध्यक्ष ने अपने संबोधन में चीन द्वारा हिंदुस्तान के मारे गए सैनिकों के बारे में चीन की निंदा की और सदन में निंदा प्रस्ताव रखा और फिर बाद में कोविड-19 में पालिका के कर्मचारियों अधिकारियों एवं माननीय सभासदों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की विशेष तौर पर सफाई कर्मचारी संघ द्वारा किए गए कार्यों की पालिका अध्यक्ष द्वारा उन लोगों का आभार जताया गया आगे बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा पूरा बोर्ड अब एक है ढाई साल हो चुका है बचे हुए ढाई सालों में शहर में और बहुत से विकास कार्य कराने है जनता को हमारे से बहुत आशाएं हैं इसके बाद राष्ट्रीय गान के साथ बैठक की कार्यवाही आरंभ की गई लगभग 151 करोड रुपए का बजट पास कराया गया 71 प्रस्तावों में से 70 प्रस्ताव पास किए गए एक प्रस्ताव संख्या 259.269.271.272. को आगामी बोर्ड बैठक में रखने पर प्रस्ताव पास होगा बनी लगभग सभी बिंदुओं पर पूरे बोर्ड ने सर्व सहमति से एजेंडे को पास किया जेई मूलचंद को बहुमत के आधार पर हाथ उठाकर रिलीज किया गया और आखिर में राष्ट्रीय गान के साथ बैठक को समाप्त किया गया इसके बाद पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी पिछले कई दिनों से नगर पालिका परिषद सभागार में धरने पर बैठे ठेकेदारों के बीच पहुंची और ठेकेदारों के अध्यक्ष श्री आदेश त्यागी जी को कहां मैंने पूरा प्रयास किया था कि आप लोगों का पेमेंट ना रुके और आगे भी मैं कोशिश करूंगी फिर जल्द से जल्द आप लोगों का पेमेंट करा दिया जाए आप लोग मेरे परिवार का हिस्सा है आपकी परेशानी मेरी परेशानी है आप लोग जल्द से जल्द रुके हुए कार्यों को पूरा करें और जो नए कार्य हैं उन्हें भी आरंभ किया जाए पालिका अध्यक्ष का आश्वासन मिलने के बाद ठेकेदार यूनियन द्वारा अपना धरना समाप्त कर दिया गया बैठक में जिला बैठक में  पालिका अध्यक्ष  श्रीमती अंजू अग्रवाल जी  अधिशासी अधिकारी  श्री विनय कुमार त्रिपाठी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अन्य लोग शामिल है


ससुराल वालों की प्रताड़ना का शिकार हुई एक विवाहिता लगाया मौत को गले

मुजफ्फरनगर  नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भर्तियां कॉलोनी में ससुराल वालों की प्रताड़ना का शिकार एक विवाहिता को होना पड़ा है, जानकारी के मुताबिक मृतक महिला के भाई ने बताया कि हमारी बहन उर्वशी को ससुराल वाले काफी दिनों से परेशान कर रहे थे, जिसके चलते महिला का पति उसे कुछ दिन पूर्व महिला के मायके मुजफ्फरनगर भर्तियां कॉलोनी छोड़कर चला गया था, उसी कड़ी में आज महिला के ससुराल वालों की फोन पर बात हुई, जिस पर उन्होंने उर्वशी को न जाने क्या क्या कह दिया, जो उर्वसी को बर्दाश्त नहीं हुआ और उर्वशी ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, वही मृतक महिला के परिजन महिला की मौत का इल्जाम उसके ससुराल वालों पर लगा रहे हैं, फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है, और मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और पुलिस आगामी कार्यवाही में जुट गई है।


यूपी बोर्ड 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी पास  हाईस्कूल में बागपत की रिया जैन व इंटर में बागपत के अनुराग मलिक टॉपर



नई दिल्ली | यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ स्थित लोकभवन के मीडिया सेंटर से नतीजों की घोषणा की। 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'मेरे प्यारे बच्चों..  परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। इसलिए हर परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ण है। प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।'
हाईस्कूल (10वीं) में बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है। जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है। 10वीं और 12वीं के टॉपर एक ही स्कूल से हैं। इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों का रिजल्ट पिछले साल से अच्छा रहा है। दोनोें कक्षाओं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है।  इस बार टॉपर्स को एक लाख रुपये और लैपटॉप का पुरस्कार दिया जाएगा।


10वीं के टॉपर
पहले स्थान पर - बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है।
दूसरे नंबर पर- अभिमन्यु वर्मा- पिता-रामहित वर्मा-95. 83%, बाराबंकी
तीसरे नंबर पर- योगेश प्रताप सिंह- राजेंद्र प्रताप सिंह 95.33%, बाराबंकी


12वीं के टॉपर
इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है।
दूसरे स्थान पर - प्रांजल सिंह - 96% - प्रयागराज
तीसरे स्थान पर - उत्कर्ष शुक्ला, 94.80 - औरैया


रोग प्रतिरोधक क्षमता  बढ़ाने  हेतु होम्योपैथिक औषधि का वितरण*   केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने की भीम कंसल की प्रशंसा


मुजफ्फरनगरl केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहां है कि खाद्यान्न ,भोजन, सैनिटाइजेशन मशीन, मास्क आदि  का वितरण  कर मुजफ्फरनगर वासियों की  हर तरह से  मदद कर मानवीय धर्म निभाने वाले समाजसेवी भीम कंसल अब बड़े पैमाने पर होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण कराने में जी जान से जुट गए हैं प्रथम चरण में उन्होंने मुजफ्फरनगर पुलिस की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवाई की 6000 सीसिया उपलब्ध कराई हैं कोरोना महामारी की रोकथाम एवं उपचार में लगे कोरोना वॉरियर्स, फैक्ट्रियों के श्रमिकों को बहुत जल्द उनकी ओर से यह  औषधि उपलब्ध कराई जाएगी जबकि मुजफ्फरनगर के गणपति धाम मंदिर सहित कई अन्य स्थानों पर यह होम्योपैथिक  दवाई उन लोगों के लिए  उपलब्ध कराई जाएगी जो कोरोना महामारी से बचने हेतु अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना चाहते हैंl 
  अपने आवास पर सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा एवं समाजसेवी भीम कंसल की मौजूदगी में होम्योपैथिक औषधि का वितरण कार्य शुरू कराते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहां कीl
सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी ,नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तथा उत्तराखंड सरकार का होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा विभाग कोविड-19 कोरोना बीमारी से बचाव हेतु शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 के नियमित प्रयोग पर विशेष जोर दे रहा है इन संस्थाओं ने रिसर्च के बाद पाया है कि क्वारंटाइन किए गए जिन लोगों को इस होम्योपैथिक औषधि की खुराक दी गई उन पर इस औषधि के उत्साह जनक सार्थक परिणाम प्राप्त हुए हैं वह कोरोना के संक्रमण से बचने में काफी हद तक सफल रहे और उन्हें इस दौरान किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हुआ इसी कारण इस होम्योपैथिक औषधि का उपयोग बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है
 डॉक्टर बालियान ने कहा कि मुजफ्फरनगर जिला कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो के कारण बेहद संवेदनशील हो हो गया है जिस कारण समाज के जिम्मेदार लोग भी अपना कर्तव्य निभाने के लिए आगे आ रहे हैं
  मुजफ्फरनगर  निवासी भीम कंसल की कर्म भूमि उत्तराखंड राज्य भी है वह उत्तराखंड में 50,000 से अधिक लोगों को अब तक इस होम्योपैथिक औषधि से लाभान्वित करा चुके हैं l सहारनपुर में पुलिस विभाग के माध्यम से 16,000 से अधिक  व्यक्तियों  तक यह होम्योपैथिक औषधि पहुंचाई गई है अब श्री कंसल का विशेष जोर मुजफ्फरनगर वासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने पर केंद्रित हो गया है वह मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन को अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं और जहां से भी होम्योपैथिक औषधि की मांग आ रही है वहां यह औषधि पहुंचाने का प्रयास कर रहे है l
समाजसेवी भीम कंसल ने बताया कि इस होम्योपैथिक औषधि के सेवन की विधि बहुत सरल है जो भी व्यक्ति अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना चाहता है उन्हें 3 दिन तक सुबह खाली पेट 6-6 गोली लेनी है जबकि  बच्चों को सुबह खाली पेट 3 दिन तक चार चार गोली लेनी चाहिए l


ट्रक से कुचल कर युवक की मौत शव रखकर सड़क पर जाम

 


 मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढाना थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना में आज सुबह एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सडक पर घर के सामने बोगी में कूडा डाल रहे युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने शव सडक पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
 प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बुढाना क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना निवासी प्रवीन पुत्र अतर सिंह आज सुबह बुढाना से खतौली जाने वाले मार्ग पर अपने घर के बाहर खडी बोगी में कूडा डाल रहा था। इसी बीच एक तेज रफ्तार से आज रही डीसीएम ने प्रवीन को टक्कर मारते हुए बुरी तरह कुचल दिया। बुरी तरह लहूलुहान प्रवीन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद उत्तेजित लोगां ने मृतक का शव सडक पर रखकर जाम लगा दिया। हंगामे की सूचना पाकर एसडीएम तथा सीओ, बुढाना थाना प्रभारी व फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर व मुआवजे आदि का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आवश्यक कार्यवाही शुरु कर दी है। पुलिस ने डीसीएम चालक को लिया हिरासत में ले लिया है।


देश में 24 घंटे में 18 हजार की रिकार्ड बढ़त के साथ 5 लाख के पार पहुँचा आकड़ा

नई दिल्ली l केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में *18,552* नए मामले सामने आए हैं और 384 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या *5,08,953* हो गई है, जिनमें से 1,97,387 सक्रिय मामले हैं, 2,95,881 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 15,685 लोगों की मौत हो चुकी है।


नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पत्नी के खिलाफ लिया ये एक्शन


मुंबई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के रिश्तों में अनबन चल रही है, आलिया ने कुछ समय पहले ही नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भेजा था. इस मामले में एक्टर का कोई बयान अभी तक सामने नहीं आया था, लेकिन करीब एक से डेढ़ महीने के बाद इस मामले पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आलिया सिद्दीकी पर बड़ा आरोप लगाया है.


नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अपने रिश्ते पर आलिया सिद्दीकी कई बार बयान दे चुकी हैं. खबर है कि नवाज ने पत्नी के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है.  एक खबर के मुताबिक, नवाज द्वारा पत्नी को भेजे गए नोटिस में उनपर ‘धोखाधड़ी में शामिल होने’, ‘जानबूझकर और सुनियोजित तरीके से मानहानि करने’ और ‘चरित्र की बदनामी’ करने का आरोप लगाया गया है. नोटिस में यह भी कहा गया है कि अभिनेता ने 19 मई को 15 दिन के अंदर आलिया के नाटिस का जवाब दिया था.


एक्टर ने अपने नोटिस में पत्नी से उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने और जो हाल में उन्होंने कहा है, उसके लिए लिखित स्पष्टीकरण की मांग की है.


आज का पंचांग तथा राशिफल 27 जून 2020

 


🌞 ~ *पंचांग * ~ 🌞


⛅ *दिनांक 27 जून 2020*


⛅ *दिन - शनिवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - आषाढ़*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - सप्तमी 28 जून रात्रि 02:53 तक तत्पश्चात अष्टमी*


⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी सुबह 10:11 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*


⛅ *योग - व्यतिपात रात्रि 11:08 तक तत्पश्चात वरीयान्*


⛅ *राहुकाल - सुबह 09:09 से सुबह 10:49 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:00*


⛅ *सूर्यास्त - 19:22* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞तुलसी को मंगलवार शनिवार और रविवार को नही तोड़ना चाइये


 


मंदी के दौर में व्यापार अगर सही नहीं चल रहा है तो तुलसी के पत्तों को तीन दिन तक पानी में रख दें। फिर पानी को फैक्ट्री, कारखाने या फिर दुकान के दरवाजे पर छिड़क दें। ऐसा करने से व्यापार में चल रही मंदी दूर होगी। साथ ही यह ऊर्जा चोरों को भी दूर रखती है।


तुलसी मंगल ग्रह के साथ जुड़ी हुई है। इसलिए आप अपने पर्स या फिर अलमारी में तुलसी का एक पत्ता रख लें। यह पैसे को अपनी ओर आकर्षित करता है। साथ ही आप जहां पैसों का लेखा-जोखा लिखते हों, वहां तुलसी का पत्ता रख दें। ऐसा करने से आपके पास कभी धन-धान्य की कमी नहीं होगी।


परिवार में शांति बनी रहे और सदस्यों के बीच प्रेम भाव बना रहे इसके लिए आप रसोई घर में कुछ तुलसी के पत्ते रख दें। ऐसा करने से ना घर में सुख-शांति रहती है बल्कि स्वास्थ्य भी सही रहता है। साथ ही हर रोज नहाने के पानी में तुलसी का पत्तों को जरूर मिश्रित करके स्नान करें। इससे घर के सदस्यों के बीच प्रेम भाव बना रहेगा।


अगर मंदी की वजह से नौकरी जाने का डर लग रहा है या फिर प्रमोशन नहीं हो रहा है तो गुरुवार को तुलसी के पौधे को पीले कपड़े में बांधकर अपने कार्यस्थल पर रख दें। साथ ही सोमवार के दिन सुबह-सुबह सफेद कपड़े में तुलसी के 16 बीजों को ऑफिस की मिट्टी में दबा दें। ऐसा करने से आपकी नौकरी का डर दूर हो जाएगी, साथ ही प्रमोशन भी हो सकता है।


ऊपरी बाधा या फिर नजर दोष से बच्चा या फिर घर का कोई सदस्य परेशान है तो सात तुलसी के पत्ते और सात काली मिर्च अपनी मुट्ठी में ले लें। फिर व्यक्ति के 21 बार ऊपर से नीच तक वार लें और ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र बोलें। इसके बाद काली मिर्च चबाने को दे दें और तुलसी के पत्ते निगलने। फिर व्यक्ति को उलटा करके पांव के तलवों को किसी कपड़े से 7 या 11 बार झाड़ लगा दें, ऐसा करने से सभी कष्ट दूर हो जाएंगे।


 


🌷 *जिनको डर खूब लगता हो* 🌷


😳 *जिनको डर खूब लगता हो उनको सुबह धूप करके... गहरा श्वास लेकर हरि ॐ...ॐ...ॐ...ॐ...ॐ....ॐ....ॐ....ओंकार का गुंजन करना चाहिए... बोलकर। निर्भय नाद पुस्तक पढ़नी चाहिए। डर निकल जाएगा भयभीत आदमी किसी काम में सफल नहीं होता ...हरि ॐ...ॐ ॐ... ॐ... ॐ..*


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *जुकाम* 🌷


😪 *बार-बार सर्दी, जुकाम, खाँसी होती हो तो मूँग व मूली का सूप बना के काली मिर्च, सेंधा नमक एवं अजवाईन मिलाकर पियें |*  


 🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *स्वास्थ्य व सत्त्व वर्धक – बिल्वपत्र* 🌷


➡ *बिल्वपत्र ( बेल के पत्ते ) उत्तम वायुशामक, कफ – निस्सारक व जठराग्निवर्धक हैं | ये कृमि व शरीर की दुर्गध का नाश करते हैं | बिल्वपत्र ज्वरनाशक, वेदनाहर, संग्राही ( मल को बाँधकर लानेवाले ) व सूजन उतारनेवाले हैं | ये मूत्रगत शर्करा को कम करते हैं, अत: मधुमेह में लाभदायी हैं | बिल्वपत्र ह्रदय व मस्तिष्क को बल प्रदान करते हैं | शरीर को पुष्ट व सुडौल बनाते हैं | इनके सेवन से मन में सात्त्विकता आती है |*


💊 *औषधीय प्रयोग* 💊


➡ *मधुमेह ( डायबीटीज ) : बिल्वपत्र के १० – १५ मि. ली. रस में १ चुटकी गिलोय का सत्त्व एवं १ चम्मच आँवले का चूर्ण मिला के लें |


➡ *धातुक्षीणता : बेलपत्र के ३ ग्राम चूर्ण में थोडा शहद मिला के सुबह – शाम लेने से धातु पुष्ट होती है |*


🙏🏻 *- 🌞


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


मेष 


आज आपमें ऊर्जा की थोड़ी कमी महसूस हो सकती है। लम्बे समय से चली आ रही परिस्थितियों में परिवर्तन आएगा जिस कारण मन में उदासी सी महसूस हो सकती है। परिवर्तन ही जीवन का नियम है, अच्छा या बुरा कुछ भी स्थायी नहीं है। लोगों और वस्तुओं से अपने आप को वियुक्त करें। आज का दिन अपने इष्ट देव को याद करें और उनकी अर्चना अवश्य करें।


 


वृषभ - 


आज थोड़ा समय अपने लिए अवश्य निकालें और अपने आने वाले जीवन की राह और लक्ष्य का निर्धारण करें। दैवीय कृपा से आपको बहुत कुछ मिला है, अपने कौशल से दूसरों का मार्गदर्शन करें, दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की आप क्षमता रखते हैं, अपने इस उत्तरदायित्व को निभाएं। जब तक इससे दूर भागते रहेंगे तब तक जीवन में असंतोष की भावना बनी रहेगी।


 


मिथुन - 


आज के दिन आपके लिए परिस्थिति चाहे जितनी भी प्रतिकूल हो, आपकी मेहनत और विश्वास से आप उसमे भी छिपे अपने लाभ को पहचान सकते हैं। आपके चारों ओर की सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग के माहौल को पहचानें, आपको बहुत से सुन्दर अवसर मिल रहे हैं जीवन में उन्नति के लिए, उन्हें जाने न दें। अपनी योग्यता पर भरोसा रखें और अपने लिए काम करें। अपने अस्तित्व की पहचान बनाएं।


 


कर्क -


आज आपमें रचनात्मक ऊर्जा की अधिकता रहेगी। इसे उचित दिशा में अवश्य लगाएं। आज किसी भी प्रकार का रचनात्मक कार्य करें जो आपको पसंद हो जैसे की लेखन, चित्रकारी, डांस, कुकिंग इत्यादि। इससे आपके मन में संतोष की भावना बढ़ेगी और स्वास्थ्य लाभ भी होगा। आपके काम में भी फोकस बढ़ेगा और काम की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। आज किसी प्रकार से दान ज़रूर करें।


 


सिंह - 


आज के लिए आपके लिए सकारात्मकता से भरा रह सकता है। आपके लिए कुछ चुनौतियों का सामना करने का संकेत है लेकिन आपको इसमें जीत मिल सकती है। आपके लिए इसमें एक बात अच्छी हो सकती है कि आपको इन चुनौतियों का सामना करने में कई दोस्त और परिचित लोग मदद कर सकते हैं। ये दिन कुल मिलाकर आपके लिए कई चीजें सीखने के लिहाज से बहुत


 


कन्या -


आज दिन आपके लिए हड़बड़ाहट और गुस्से से नुकसान कराने वाला हो सकता है। आपको कुछ लोगों की बातों का बुरा लग सकता है या आपकी बातों का कुछ लोग गलत अर्थ निकाल सकते हैं। आपको अपने ईगो को अलग रखकर काम करने की आवश्यकता है। संभव है कि कुछ लोगों से आपका विवाद हो जाए या कुछ लोग आपसे अलग होने का मन बना लें।


 


तुला - 


आज का दिन कुछ अलग मिजाज वाला हो सकता है। आपके लिए बदलाव के विचारों की अधिकता रह सकती है। कुछ व्यवस्थाओं और आय के स्रोतों में आपको वृद्धि करने या परिवर्तन करने का मौका मिल सकता है। जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें कुछ अच्छे ऑफर मिल सकते हैं। जो लोग जॉब बदलना भी चाहते हैं उनके लिए भी समय अनुकूल रहेगा।


 


वृश्चिक - 


आज का दिन आपके लिए अपने समय के बेहतर उपयोग करने के लिए है। आपको महसूस होगा कि कुछ चीजें आपका ध्यान भटका रही हैं, इस कारण आप अपने लक्ष्य तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है। आज आप अपने प्रोफेशनल जीवन के साथ ही अपनी हेल्थ पर भी पूरा ध्यान देने की कोशिश कर सकते हैं। आपको दौड़ने और वाहन चलाने में सावधानी रखने की आवश्यकता है।


 


धनु -


आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों में कार्यवाही करने का रह सकता है। आपको धन लाभ होने के पूरे योग बन रहे हैं, साथ ही आय का कोई अतिरिक्त स्रोत भी मिल सकता है। आप अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित रहेंगे, टारगेट पर फोकस रखकर काम करेंगे। निजी जीवन में भी आपको काफी सुकून और खुशियों के पल मिल सकते हैं।


 


मकर -


आज आपका समय मेल-मुलाकातों में गुजरने वाला है। कुछ लोगों की लंबी तलाश पूरी हो सकती है। नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा जो आपको प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों मोर्चों पर मदद करने वाले हो सकते हैं। अविवाहित और सिंगल लोगों के लिए नए रिश्तों की शुरुआत का समय है। आपके लिए दिन आज काफी अच्छा रहने वाला है। ये कई यादें बनाएगा।


 


कुंभ - 


आज आपके लिए अपने लक्ष्य के प्रति ही समर्पित रहने का दिन है। अपनी बातों और कार्यशैली में स्पष्टता रखें। इससे आपको अपनी योग्यता को साबित करने में सहायता मिल सकती है। आज आपको किसी रिश्ते या किसी बात में थोड़ी निराशा मिलने के संकेत हैं, लेकिन इसको अपने ऊपर हावी ना होने दें, भविष्य के लिए सकारात्मक भाव मन में लेकर चलें। चीजें जल्दी ही बदलेंगी।


 


मीन - 


आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रह सकता है। आज आपको कई मामलों में भविष्य की योजना बनानी पड़ सकती है। लोग आपको सुनेंगे, आपकी बात समझेंगे और आपके विचारों की सराहना करेंगे। आज कुछ पुरानी बातें आपको परेशान कर सकती हैं। इनसे बचने के लिए आपको बीती बातों को भूल कर आगे बढ़ने के बारे में सोचना होगा


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।


 


आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 


 


 


शुभ दिनांक : 9, 18, 27   


 


शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 


 


शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045


 


ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


शुक्रवार, 26 जून 2020

बिजनौर की महिला की मुजफ्फरनगर में करंट से मौत l

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में स्थित कांशीराम आवासीय कॉलोनी में महिला की बिजली का करंट लगने से मौके पर ही मौत घटनास्थल पर पुलिस फोर्स मौजूद जांच पड़ताल जारी 


म्रतक महिला मुनेश शर्मा निवासी किरतपुर जनपद बिजनोर की निवासी थी जो कांसीराम आवासीय कलोनी में किराए पर रह रही थी


देश भर में 30 जून को तहसील मुख्यालयों पर होगा धरना/प्रदर्शन : राकेश टिकैत

 


टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ राकेश टिकैत जी ने ब्यान जारी करते हुए कहा कि आज किसानों पर महँगी बिजली ,खाद ,रसायन की मार के बाद डीज़ल की एक ओर मार पड़ी है।


देश के इतिहास में पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल से ऊपर है। 2014 में महंगाई को मुद्दा बनाने वाली भाजपा आज महगाई पर चुप है। किसानों की फसलो की खरीद नही हो पा रही है। किसानों को महगाई के अनुरूप दाम नही मिल पा रहा है।किसानों को सरकार कोई राहत नही दे पा रही है।


सरकार का कार्य जनकल्याण होता है सरकार विपरीत परिस्थितियों में भी जनता की जेब से टैक्स के नाम पर पैसा निकालकर खजाना भर रही है। सरकार पब्लिक लिमिटेड कंपनी की तरह कार्य कर रही है।


आज डीजल पर लगभग 50 रुपए की एक्ससाइज ड्यूटी वसूली जा रही है। सरकार तेल व बिजली पर व्यापार कर रही है।


पुलिस जनता की गलती पर भारी रकम वसूल रही है।सरकार का मकसद गलती सुधार नही जुर्माना वसूली है। जनता अब विरोध के लिए तैयार है। 


भारतीय किसान यूनियन अब चुप रहने वाली नही है। जनता के साथ अन्याय में भाकियू संघर्ष के लिए तैयार है।


आगामी 30 जून को भाकियू तहसील स्तर पर डीजल मूल्य में वृद्धि, बिजली की बढ़ी दर, वाहनों पर भारी भरकम चालान, किसानों को नलकूप का सामान न मिलने आदि समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करेगी।


जनता को राहत दिए जाने तक यह क्रम जारी रहेगा।


 


जयंत चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ वेबिनार बैठक की

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष तथा पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ वेबिनार बैठक की। इस दौरान उन्होनें कहा कि रालोद भाजपा शासन में शोषित किसान-मजदूरों की लडाई लडेगा। वेबिनार में मुजफ्फरनगर जनपद के पदाधिकारी भी शामिल हुए। 


 आज राष्ट्रीय लोकदल की वेबिनार बैठक आयोजित की गई, जिसमें रालोद से जुडे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के पदाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं संचालन राजा ऐश्वर्या सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोशल मीडिया ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी उपस्थित रहे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी जी ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। सरकार एक करोड़ रोज़गार के दावे कर रही है, परंतु नोएडा की फैक्टरियों से श्रमिको को निकाला जा रहा है। कोरोनकाल में अनेक दावे किए गए किंतु सच्चाई दावो के बिल्कुल विपरीत है। जयंत चौधरी ने कहा कि प्रदेश में किसान मजदूर ओर व्यापारी आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे है। उन्हें लागत का आधा पैसा भी नही मिल रहा है। किसान का लगभग 17000 करोड़ रुपया चीनी मिलों पर बकाया है। सरकार किसान को पैसा देने पर गंभीर नही है, जिसके चलते मुज़फ्फरनगर के सिसौली में किसान ने आत्महत्या कर ली। किसान ट्रस्ट द्वारा पीड़ित परिवार की मदद की जा रही है और किसान ट्रस्ट ने निर्णय भी लिया है कि ट्रस्ट एक वर्ष में 10 पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद करेगी। जयंत चौधरी ने पदाधिकारियों से कहा कि कोरोनाकाल मे सभी का बचाव करते हुए आम आदमी की आवाज को राष्ट्रीय लोकदल बुलंद करेगा ओर गरीब मज़लूम, मज़दूर का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव डॉ राजेन्द्र शर्मा, प उत्तर प्रदेश प्रभारी पूर्व सांसद मुंशी राम पाल, हस्तिनापुर ज़ोन अध्यक्ष यशवीर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर, मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष अजित राठी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, योगेंद्र चैयरमेन, राव केसर, राहुल देव आदि उपस्थित रहे।


सहारनपुर सांसद, बेटे और भतीजे सहित कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो


सहारनपुर l बेटे और भतीजे समेत बसपा सांसद फजलुर्रहमान की रिपाेर्ट आई कोरोना पॉजिटिव


सहारनपुर से बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान का भतीजा दाे दिन पूर्व चंडीगढ़ से लाैटा था । अब सांसद समेत बेटे और भतीजे की रिपाेर्ट में COVID-19 वायरस की पुष्टि हुई है


 


सहारनपुर। बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान की रिपाेर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।साथ ही सांसद के बेटे और भतीजे की रिपाेर्ट भी पॉजिटिव है। एक ही परिवार के तीन-तीन सदस्यों की रिपाेर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे परिवार काे भी हाेम क्वारंटीन कर दिया गया है । जबकि सांसद समेत उनके बेटे और भतीजे काे सहारनपुर के शेखुल हिन्द मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज में बनाए गए ( COVID-19 ) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।


 


सहारनपुर सीएमओ बीएस साेढी ने पुष्टि करते हुए बताया है कि सांसद ने खुद ही जांच के लिए अपना नमूना प्राईवेट लैब काे दिया था। शुक्रवार दाेपहर काे रिपाेर्ट पॉजिटिव मिली। सांसद समेत उनके परिवार के तीन सदस्यों की रिपाेर्ट ( COVID-19) पॉजिटिव होने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम माैके पर पहुंची और सांसद समेत उनके बेटे और भतीजे काे काेविड अस्पताल ले जाया गया।


 


इतना ही नही सांसद के घर काे सैनिटाइज कराया गया है। साथ ही यह भी पता लगाने की काेशिश की जा रही है कि हाल ही में सांसद किन-किन लाेगाें से मिले थे। बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में सांसद ने कुछ अफसराें से भी मुलाकात की थी। अब सांसद की रिपाेर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन अफसरों के भी कोरोना सेंपल लिए जा सकते हैं।


 


मिली जानकारी के अऩुसार सांसद का भतीजा माेहसिन रजा दाे दिन पहले ही चंडीगढ़ से लाैटा था। इसके बाद सांसद ने भतीजे के साथ-साथ बेटे अल्तमस और अपनी जांच एक प्राईवेट लैब से करवाई थी। शुक्रवार काे रिपाेर्ट पॉजिटिव आने पर इस बात का पता चल सका कि सांसद संक्रमित हैं।


 


शुक्रवार काे सहारनपुर में कुल छह लाेगाें काे रिपाेर्ट पॉजिटिव आई। इनमें तीन सांसद और उनके परिवार के लाेग हैं। एक व्यक्ति नानाैता से पॉजिटिव हैं जबकि एक व्यक्ति पुवांरका ब्लाक क्षेत्र से पॉजिटिव आए हैं ताे एक व्यक्ति की रिपाेर्ट सिटी के विनय विहार कालाेनी से पॉजिटिव आई है। इस तरह शुक्रवार तक सहारनपुर में कुल सामने आए संक्रमितों की संख्या 360 हाे गई जबकि एक्टिव राेगियाें की संख्या बढ़कर 75 हाे गई है। शुक्रवार काे ठीक हाेने के बाद तीन राेगियाें काे छुट्टी भी दी गई


सर्विस क्लब खुलवाने के लिए जिला अध्यक्ष को ज्ञापन दिया

 टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर l प्रसिद्ध सर्विस क्लब के पदाधिकारी विजय वर्मा व राहुल गोयल सदस्य द्वारा श्री विजय शुक्ला जी जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी को ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने सर्विस क्लब को खोलने का आग्रह किया। जैसा कि देश और विदेश में सभी गेम्स जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता है उनको खोल दिया गया है उसी तरह से सर्विस क्लब में भी जिम एवं स्विमिंग पूल को छोड़कर बाकी अन्य खेल जैसे कि लॉन टेनिस, बैडमिंटन, स्क्वैश, टेबल टेनिस आदि खेल मैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता है, को चालू कर देना चाहिए, जब लोग खेल खेलेंगे तो जाहिर है की उनकी इम्यूनिटी पावर भी बढ़ेगी जोकि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सहायक साबित होगी और हम सब स्वास्थ लाभ प्राप्त करेंगे ।


इसके साथ साथ जिला अध्यक्ष भाजपा से जोगिंदर गोयल एडवोकेट महासचिव प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान ने माननीय प्रधानमंत्री जी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी का साथ सभी का विकास के बारे में चर्चा की।


 राहुल गोयल, विजय वर्मा, जोगिंदर गोयल एडवोकेट, अमित महेंद्रु, सरवन गुप्ता, राजीव सक्सेना सुनील वर्मा, अमित नामदेव आदि उपस्थित रहे।


भूकंप से हिले हरियाणा और दिल्ली

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर के इलाके में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हें. अब भूकंप के झटके हरियाणा और दिल्ली के बाहरी इलाकों में आए हैं. जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र रोहतक था. यह दोपहर में 3.32 बजे आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है और यह जमीन में दस किमी. की गहराई में आया था. हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की जान माल की हानि की कोई सूचना नहीं है लेकिन झटके महसूस होने के साथ ही लोगों में दहशत का माहौल है.


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ठीक लौट, अभिषेक मनु सिंघवी मिले पाॅजिटिव

नई दिल्ली. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ठीक होकर घर लौट रहे हैं. उन्हें कोरोना के चलते भर्ती कराया गया थ. दूसरी ओर कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.


Update : जिले में पीएनबी के एक कर्मचारी सहित पांच कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगरl  जिले में आज कोराना ने अपनी मौजूदगी फिर दर्ज कराई शहर के शांति नगर मैं दो खालापार में एक सर्कुलर रोड स्थित पीएनबी के स्टाफ का एक तथा एक खतौली में पॉजिटिव पाया गया इसके साथ जिले में आज 5 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाए गए रात की खबर यह भी है कि चार आज L1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए


स्कूलों में फीस माफी की याचिका हाइकोर्ट ने की खारिज

प्रयाग राज l स्कूल-कालेजों से फीस माफ कराने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी गई है l


इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में स्कूल और कॉलेजों से लॉकडाउन के दौरान फीस माफ कराने का निर्देश देने की मांग वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। इस याचिका में अदालत से मांग की गई थी कि वह राज्य सरकार को इस बात का निर्देश जारी करे कि सरकार प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेजों को आदेश जारी कर उन्हें कोरोना महामारी के चलते छुट्टी के दौरान बच्चों से मासिक फीस नहीं वसूलने का निर्देश दे जिसमें ट्यूशन फीस और स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं का शुल्क शामिल हो।


न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल और न्यायमूर्ति एसडी सिंह की पीठ ने आशुतोष कुमार पांडेय द्वारा दायर इस याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह याचिका पूरी तरह से गलत विचार लिए हुए है।


अदालत ने कहा, “याचिकाकर्ता की यह दलील कि कोविड-19 महामारी के दौरान स्कूल छुट्टियां मना रहे हैं, पूरी तरह से गलत है। ज्यादातर स्कूल और कॉलेज विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं और अध्यापक या तो लाइव कक्षाएं ले रहे हैं या विद्यार्थियों को वीडियो भेज रहे हैं। यहां तक कि विद्यार्थियों को होमवर्क दिया जा रहा है और उसे अध्यापकों द्वारा जांचा जा रहा है।”


आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर. आज आम आदमी पार्टी जिला मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही वृद्धि को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया बताया कि आज हम ने शिव चौक से जिला अधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च किया आम जनता के हित, पेट्रोल डीजल के दाम कम के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा होने चाहिए। जिला संगठन प्रभारी रोहन त्यागी ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि से आम जनता त्राहिमाम कर रही है पूरे विश्व में कच्चे तेल के दाम अपने निम्न स्तर पर है लेकिन भारत में जिस प्रकार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है इतनी 70 सालों में नहीं हुई जिससे आम जनता खासतौर पर निचला एवम् मध्यमवर्ग खासा परेशान है। देश में पहली बार डीजल पेट्रोल के दामों को पार कर गया है ऐसा लगता है कि जल्द ही पेट्रोल 100 पार होगा।


ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक तेल के दाम कम नहीं होते इस अवसर पर जिला सचिव तासूवर हुसैन, कुलदीप तोमर, रोशन लाल, सुलेमान तवाली रोहित शर्मा कपिल धीमान राहुल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।


गांधी प्रतिमा पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर । प्रेमपुरी स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीदों को सलाम दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें लद्दाख की गलवान घाटी मे हमारे बहादुर 20 सैनिकों की शहादत पर श्रधांजलि वीर शहीदों श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहराध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कहा चीन हमारी सीमा पर लगातार आक्रमण कर रहा है। पिछले दिनों उसने हमारी भूमि पर कब्जा करने के लिए कई बार आक्रमण किया। सीमा पर तैनात हमारे वीर जवान चीन को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। चीन की गन्दी हरकतों के खिलाफ लड़ते - लड़ते हमारे 20 जवान शहीद हो गए।अफसोस की बात है कि हमारी कायर केंद्र सरकार ने इस शहादत का बदला लेने की बजाय ये ऐलान कर दिया कि चीन हमारी भूमि में घुसा ही नहीं। आज पूर्व सैनिक, सेना के जवानों के परिवार और भारत का आमजन केंद्र सरकार से जवाब मांग रहा है लेकिन पीएम और सरकार बिल में दुबके बैठे हैं। अभी हाल की खबरों के अनुसार चाइना कई जगहों पर हमारी भूमि में घुस रहा है। और केंद्र सरकार जनता को तुगलकी फ़रमान जारी कर कह रही है कि जनता को चाइनीज़ सामान का बहिष्कार करना चाहिए। चाइना का बहुत बड़ा कारोबार का हिस्सा हिंदुस्तान से चलता है और चाइना इन सभी चीज़ को दरकिनार करते हुए सरहदों पर गंदी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है तो आख़िर केंद्र सरकार पर किस चीज़ का दबाव है जो चीन को मुँह तोड़ जवाब देने में असमर्थ साबित हो रही है हमारी सेना चीन को मुँह तोड़ जवाब देने में सक्षम है हमें अपनी सेना पर गर्व है लेकिन अब समय हाथ पर हाथ धरकर के बैठने का नहीं है केंद्र सरकार को हमारी सेना के जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंनी चाहिए। पूरा देश अपने जवानों की शहादत को सलाम करते हुए सरकार से सवाल पूछ रहा है कि:


1) सरकार चीन को हमारी जमीन पर कब्जा करने और हमारे सैनिकों को मारने की अनुमति कैसे दे सकती है?


2) हम अपने शहीदों को नमन करते हैं और उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हैं। मोदी सरकार ने हमारे जवानों को चीन से लड़ने के लिए निहत्थे क्यों भेजा?


कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहराध्यक्ष जुनैद रऊफ, राहुल भारद्वाज, सलीम अंसारी (सभासद), अहसन ज़मीर, सगीर मलिक, सुल्तान काजी, फैयाज सलमानी, धीरज महेश्वरी, बिल्लू प्रधान आदि मौजूद रहे।


एसडी कालेज आफ कामर्स में वेबिनार सम्पन्न

मुजफ्फरनगर ।एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय "भारत : स्पेनिश फ्लू से कोविड-19" रहा। इस वेबीनार की अध्यक्षता डा0 सचिन गोयल प्राचार्य एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर तथा मुख्य वक्ता के रूप में डा0 टी0वी0एस0 ढाका, विभागाध्यक्ष (वनस्पति विभाग), डी0ए0वी0 कॉलेज, मुजफ्फरनगर रहे व इसका संचालन डा0 सौरभ शर्मा, प्रवक्ता वाणिज्य विभाग एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर ने किया।


वेबीनार के मुख्य वक्ता टी0वी0एस0 ढाका ने भारत में स्पेनिश फ्लू से कोविड-19 तक के विषय पर विस्तार से समझाते हुए कहा कि 1918 में हुई स्पेनिश फ्लू महामारी इतिहास की सबसे घातक महामारी है जिससे दुनिया भर की लगभग 30 प्रतिशत आबादी संक्रमित हुई थी। 1918 में पहली बार यूरोप संयुक्त राज्य अमेरिका तथा एशिया के कुछ हिस्सों में फैली थी। उस समय इस हत्यारे फ्लू के तनाव का इलाज करने के लिए प्रभावी दवाये व टीकें नही थे नागरिकों को मास्क पहने का आदेश दिया गया था स्कूल, सनेमा घर व व्यवसायों को बंद कर दिया गया थे।


वेबीनार के प्रारम्भ में वेबीनार अध्यक्ष डा0 सचिन गोयल ने शिक्षा के क्षेत्र में कोविड-19 से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को विस्तार से समझाया तथा उनके उचित समाधान के बारे में भी बताया उन्होने बताया की कोविड-19 से स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय बंद होने के कारण छात्र/छात्राओं की शिक्षा बाधित न हो इसके लिए हम किस प्रकार प्रयास कर सकते है तथा कोविड-19 से उत्पन्न गम्भीर समस्या को एक अवसर मानकर अपनी क्षमताएं बढ़ा सकते है। उन्होनें बताया की विश्व के 5 करोड़ से अधिक लोग इस बीमारी से संक्रमित हो गये थे तथा महिलाओं पर इसका अत्याधिक प्रभाव हुआ था।


वेबीनार को सफल बनाने में डा0 नावेद अख्तर, डा0 रवि अग्रवाल, डा0 अमित कुमार, डा0 मोहिनी पंवार, मानसी अरोरा, नुपुर, सपना, आकांक्षा, गरिमा, गितिका, नीतु गुप्ता, स्वाति, पिंकी, विंशु मित्तल, विपाशा, कुमार वैभव, रूखसार, रेणु, संकेत जैन, कमर रजा, कृष्ण कुमार, कुशलवीर, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि का सहयोग योगदान रहा।


यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को को लगेगा कोरोना का करंट: घाटा पूरा करने को महंगी होगी बिजली


लखनऊ । पेट्रोल-डीजल की महंगाई से बिलबिला रहे उत्तरप्रदेश के लोगों को जल्द ही बिजली विभाग बढ़ोतरी का करंट लगाने की तैयारी में है।  बिजली दरों में वृद्धि के साथ ही स्लैब के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं की पर और बोझ डालने की तैयारी की जा रही है। अभी गरीबी की रेखा से नीचे के उपभोक्ताओं को छोड़कर अन्य उपभोक्ताओं के लिए दरों की चार स्लैब हैं। अब सरलीकरण के नाम पर इसे दो स्लैब में बदलने की तैयारी चल रही है। एक स्लैब 200 यूनिट तक की खपत का तथा दूसरा 200 यूनिट से ज्यादा खपत का बनाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा 2020-21 के लिए दरों में पांच से आठ फीसदी की वृद्धि भी संभावित है। पावर कॉर्पोरेशन जल्द ही राज्य विद्युत नियामक आयोग के समक्ष प्रस्ताव दाखिल करेगा। कोरोना के कारण बीते तीन महीने में बिजली कंपनियों के राजस्व में भारी कमी आई है। इन तीन महीनों में ही 35000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया हो गया है। लगभग 10 लाख उपभोक्ताओं पर तो एक लाख रुपये से ज्यादा बकाया है
 ऐसे में राजस्व बढ़ाकर बिजली कंपनियों की आर्थिक सेहत सुधारना बड़ी चुनौती है। इसी से निपटने के लिए पावर कॉर्पोरेशन स्लैब को कम करने और बिजली दरों में वृद्धि जैसे विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर रहा है।  चूंकि 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सरकार अगले साल दरों में वृद्धि को हरी झंडी देगी, इसकी गुंजाइश कम है। ऐसे में काॅर्पोरेशन इस साल किसी भी तरह दरें बढ़वाने की जुगत में लगा है।
घरेलू उपभोक्ताओं        का मौजूदा स्लैब
स्लैब                     दर 
0-150 यूनिट      5.50
151-300 यूनिट    6.00
301-500 यूनिट      6.50
500 यूनिट से ऊपर     7.00


सूत्रों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही ज्यादा बिजली आपूर्ति के मद्देनजर पावर कॉर्पोरेशन ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं व किसानों की दरों में भी इजाफा करना चाहता है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति के अनुपात में राजस्व नहीं मिल रहा है। इसकी भरपाई के लिए कॉर्पोरेशन गांवों की दरें बढ़ाने का तर्क दे रहा है। इस पर उसे सरकार के रुख का इंतजार है। सूत्रों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही ज्यादा बिजली आपूर्ति के मद्देनजर पावर कॉर्पोरेशन ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं व किसानों की दरों में भी इजाफा करना चाहता है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति के अनुपात में राजस्व नहीं मिल रहा है। इसकी भरपाई के लिए कॉर्पोरेशन गांवों की दरें बढ़ाने का तर्क दे रहा है। इस पर उसे सरकार के रुख का इंतजार है।
उद्योगों को राहत
लॉकडाउन की मार को देखते हुए पावर कॉर्पोरेशन लघु, मध्यम तथा बड़े व भारी उद्योगों की बिजली दरों में इजाफा करने के पक्ष में नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि महामारी की मार झेल रहे उद्योगों के लिए बिजली दरें बढ़ाने से प्रदेश से उद्योगों के पलायन का खतरा भी है। सरकार भी इसके लिए तैयार नहीं है।
इस महीने के अंत तक दाखिल हो सकता है टैरिफ प्रस्ताव
विद्युत अधिनियम 2003 के प्रावधानों के अनुसार बिजली कंपनियों को हर साल नवंबर में अगले वित्तीय वर्ष का वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) व टैरिफ  प्रस्ताव दाखिल कर देना चाहिए लेकिन, अभी तक ऐसा नहीं किया जा सका है। नियामक आयोग ने इस बार कंपनियों को ऑनलाइन प्रस्ताव दाखिल करने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक इस महीने के अंत तक प्रस्ताव दाखिल किया जा सकता है। जून में प्रस्ताव दाखिल हो जाता है तो अगस्त में नई दरों का एलान हो सकता है। 


चोरी के दस वाहनों समेत दो शातिर दबोचे


मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल दिया। 
सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने बतािया पकड़े गए दोनों चोरों से पुलिस ने 10 दुपहिया वाहन बरामद किए गए। पकडे गए आरोपी पलक झपकते ही वाहनों को साफ करने में माहिर हैं । शातिर चोर, सीओ सिटी हरीश भदोरिया, नगर कोतवाल अनिल कपरवान और उनकी टीम ने किया शातिर वाहन चोरों का भंडाफोड़ किया है।   गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद उपरोक्त शातिर किस्म का वाहन चोर  अभियुक्त है, जिस पर वाहन चोरी, आयुध अधिनियम, आदि धाराओं के 01 दर्जन  अभियोग पंजीकृत है I


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
 1. फिरोज पुत्र सरताज निवासी सुभाष नगर थाना नई मण्डी मु0नगर 
 2. जाकिर पुत्र अनवर निवासी इमरान कालौनी थाना सिविल लाईन मु0नगर   


बरामदगी का विवरण-
1. 01 तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर  
2. 01 तमंचा 12 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर  
3. 01 बुलेट मो0सा0 नंबर UK 08 AA 6892
4. 01 मो0सा0 होण्डा नियो नम्बर UK 08 AA 6892
5. 01 मो0सा0 पेंशन प्रो नम्बर UP 12 AD ७०३०
6. 01 मो0सा0 स्पेलेंडर नम्बर UA 07 S २२४५
7. 01 मो0सा0 स्पेलेंडर प्लस नम्बर UP 12 G 5972
8. 01 पेचकस व दो चाबी  


गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद उपरोक्त शातिर किस्म का वाहन चोर  अभियुक्त है, जिस पर वाहन चोरी, आयुध अधिनियम, आदि धाराओं के 01 दर्जन  अभियोग पंजीकृत है I


कपिल देव अग्रवाल के पिता का अंतिम संस्कार

मुजफ्फरनगर । राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के पिता रमेश चंद गुप्ता का आज नई मंडी श्मशान घाट पर सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया l इस मौके पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक  खतौली विधायक विक्रम सैनी पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल  राज्य मंत्री विजय कश्यप  जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला शरद शर्मा  अशोक बाठला, अचिंत मित्तल,  व्यापारी नेता संजय मित्तल, राहुल गोयल, कृष्ण गोपाल मित्तल, विश्वदीप गोयल बिट्टू, विजय वर्मा, मास्टर विजय सिंह,  श्रवण गुप्ता, वैभव त्यागी, विकास अग्रवाल,  शरद शर्मा, विपुल भटनागर, सुखदर्शन सिंह बेदी, सुनील तायल,  सहित जिले के गणमान्य लोग मौजूद रहे। 



हरिद्वार में 10 एकड़ में होगी परशुराम धाम की स्थापना : कैलाशानंद


मेरठ। हरिद्वार सिद्धकाली पीठ के शंकराचार्य महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 एवं राष्ट्रीय परशुराम परिषद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलशानंद महाराज गुरुवार को श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला के पल्लवपुरम स्थित आवास पर राष्ट्रीय परशुराम परिषद की बैठक में भाग लेने आए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक में महामंडलेश्वर ने कहा कि हरिद्वार में जल्द ही भगवान परशुराम धाम की स्थापना की जाएगी। ताकि देशभर से आए ब्राह्मण उस धाम में रुक सकें और सुविधाएं भी मिलें। राष्ट्रीय परशुराम धाम का 10 एकड़ में निर्माण कराया जाएगा। 
उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए किए जा रहे इंतजाम पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की सराहना की। सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय भारद्वाज भराला, विवेक शर्मा विक्की, संजय शर्मा ब्रह्मपुरी, शिवकुमार शर्मा, विजय शर्मा, सचिन कौशिक, डॉ संजीव डोगरा, पंडित नरेश दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे। परशुराम परिषद के कार्यकर्ताओं ने किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष राम कुमार सेरावत के नेतृत्व में गुरुचरण सिंह, राजकुमार कुमार शर्मा, आशीष गुर्जर, अमृत, सुशील पंडित ने स्वागत किया।


पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सपाईयों पर लाठीचार्ज


लखनऊ। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान पुलिस ने कई बार रोकने का प्रयास किया। ना रुकने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। लाठीचार्ज में कुछ कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट लगने की आशंका है। 
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती  कीमतों से गुस्साएं सपा कार्यकर्ता शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंच गए। सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और ट्रैक्टर समेत लगभग 20 दो व चार पहिया वाहन सीज कर दिया। पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत लेकर कैण्ट थाने ले गई। इनमें  मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी रामकरण निर्मल, प्रदेश अध्यक्ष युवजन सभा अरविंद गिरि, यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष अनीस राजा और नगर उपाध्यक्ष बबलू खान समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल है।


डीजल-पेट्रोल की मंहगाई के विरोध में रालोद ने दिया धरना


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं ने बढती महंगाई कें विरोध में धरना प्रदर्शन किया। कचहरी में धरने पर उन्होंने डीजल-पैट्रोल की बढ़ी कीमतो और गन्ना भुगतान के उठाए हैं मुख्य मुद्दे, जिलाध्यक्ष अजीत राठी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, अभिषेक चैधरी सहित दर्जनों लोकदल के नेता धरने पर बैठे हैं।।


सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट 15 जुलाई तक



नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करने के बाद  सीबीएसई और आईसीएसई ने कहा है कि वह 15 जुलाई, 2020 तक रिजल्ट जारी कर देंगे। बता दें सीबीएसई के साथ ही इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) ने भी परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया है।
आईसीएसई के वकील ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि हम भी परीक्षा रद्द कर रहें और हमारा मूल्यांकन का तरीका सीबीएसई से थोड़ा अलग है। मार्किंग और बाद की परीक्षा को लेकर दोनों बोर्ड अधिसूचना जारी करेंगे। साथ ही आईसीएसई ने कहा कि 10वीं कक्षा के बच्चों को दोबारा परीक्षा देने पर विचार किया जाएगा। कैसे मूल्यांकन करेगा सीबीएसई? सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए एक वैकल्पिक अंक फॉर्मूला भी जारी कर दिया है। इस फॉर्मूले के तहत अगर किसी छात्र ने 3 से अधिक परीक्षाएं दी हैं, तो उसे बेस्ट 3 के औसत पर बाकी विषयों में अंक दिए जाएंगे। जिन छात्रों ने 3 पेपर दिए हैं, इनमें से जिन दो विषयों में सबसे ज्यादा अंक होंगे, उनके आधार पर औसत अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा अगर किसी छात्र ने एक या फिर दो ही विषय की परीक्षा दी हैं, तो ऐसे छात्रों को इन विषयों में प्रदर्शन और इंटरनल प्रैक्टिस असेसमेंट के अंकों को जोड़कर औसत अंक दिए जाएंगे। साथ ही जिस स्ट्रीम के सभी विषयों की परीक्षा हो चुकी है, उनमें सामान्य तरीके से ही अंक देकर रिजल्ट जारी किया जाएगा।
 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...