शनिवार, 27 जून 2020

महिलाओं से छेड़छाड़ पर दो पक्षों में संघर्ष, कई घायल

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l रतनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरपुर गांव में चाक भात के दौरान महिलाओं से हुई छेड़छाड़ के बाद दो पक्षों के लोगों के बीच पथराव हुआ। जिसमें दूल्हा समेत कई लोग घायल हो गए। घटना के दौरान भगदड़ मच गई। महिलाओं से छेड़छाड़ के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सिकंदरपुर कला गांव निवासी लोकेंद्र बाल्मीकि के लड़के की शादी को लेकर शनिवार को महिलाए चौथ पूजन के लिए गली से निकल रही थी।दूसरे पक्ष के मोहल्ले में पहुंची तो कुछ युवकों ने महिलाओं पर छींटाकशी करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी ।जिसको लेकर महिलाओं की युवकों से कहासुनी हो गई। सूचना पर महिला पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद पथराव शुरू हो गया। जिसमें दूल्हा और महिला समेत कई लोग घायल हो गए। पथराव के दौरान गांव में अफरातफरी मच गई। गांव में तनाव की स्थिति बन गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना देने के घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कलाल महासभा द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान

मुज़फ्फरनगर। समाज को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से कलाल महासभा (रजि.) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा एक भव्य "मेधावी छात्र-छात...