शनिवार, 27 जून 2020

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पत्नी के खिलाफ लिया ये एक्शन


मुंबई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के रिश्तों में अनबन चल रही है, आलिया ने कुछ समय पहले ही नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भेजा था. इस मामले में एक्टर का कोई बयान अभी तक सामने नहीं आया था, लेकिन करीब एक से डेढ़ महीने के बाद इस मामले पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आलिया सिद्दीकी पर बड़ा आरोप लगाया है.


नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अपने रिश्ते पर आलिया सिद्दीकी कई बार बयान दे चुकी हैं. खबर है कि नवाज ने पत्नी के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है.  एक खबर के मुताबिक, नवाज द्वारा पत्नी को भेजे गए नोटिस में उनपर ‘धोखाधड़ी में शामिल होने’, ‘जानबूझकर और सुनियोजित तरीके से मानहानि करने’ और ‘चरित्र की बदनामी’ करने का आरोप लगाया गया है. नोटिस में यह भी कहा गया है कि अभिनेता ने 19 मई को 15 दिन के अंदर आलिया के नाटिस का जवाब दिया था.


एक्टर ने अपने नोटिस में पत्नी से उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने और जो हाल में उन्होंने कहा है, उसके लिए लिखित स्पष्टीकरण की मांग की है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर में बालक से कुकर्म के मामले में मंदिर के साधु को बीस साल कैद

मुजफ्फरनगर। 14 साल के बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में  शिव मंदिर के साधु महाराज लोकेश नाथ को 20 वर्ष की सजा दस हजार रुपये का जुर्माना क...