रविवार, 28 जून 2020

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी उपलब्धि मेडिकल कॉलेज से आज होंगे 17 डिस्चार्ज

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l  डॉक्टरों का धमाल जारी है l आज 17 लोगों को L 1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा रहा हैlलगभग डेढ़ दर्जन उपचार के बाद ठीक गये है l


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चौपड़ा के निर्देशन में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ कीर्ति गोस्वामी और प्रिंसीपल डॉ राणा सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा जिले में कोरोंना के मरीजों ठीक कर एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर रहे है l जिले में एक बार तेजी से बढ़े आंकड़ों ने एक दहशत सी पैदा कर दी थी l मगर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता के चलते एक बार फिर से जिले में मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आई है l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कलाल महासभा द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान

मुज़फ्फरनगर। समाज को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से कलाल महासभा (रजि.) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा एक भव्य "मेधावी छात्र-छात...