शनिवार, 27 जून 2020

मेरठ में एक परिवार के 20 समेत 45 कोरोना पॉजिटिव मिले

 


मेरठ । जनपद में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 45 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। एक दिन में अब तक जिले में सबसे अधिक मरीज मिले हैं। इससे पहले कोरोना के सबसे अधिक जिले में 40 मरीज मिले थे। 


 बताया गया कि शुक्रवार को जो मरीज मिले हैं, उनमें एक ही परिवार से जुड़े हुए 20 सदस्य हैं। इससे पहले बृहस्पतिवार को भी एक ही परिवार से दस सदस्य संक्रमित मिले थे। वहीं इससे पहले बृहस्पतिवार को कोरोना के 39 नए मरीज मिले थे। मुंडाली के बढ़ला गांव निवासी 85 वषीय व्यक्ति की मेडिकल में बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी। सीएमओ डॉ राजकुमार ने बताया था कि 39 नए संक्रमितों में सिवाया गांव के एक ही परिवार के 10 सदस्य हैं। इनके अलावा आरजी डिग्री कॉलेज की महिला प्रोफेसर, एक मेडिकल स्टोर संचालक, जानी थाने का होमगार्ड और भैसाली बस अड्डे के पास रहने वाले बिजनेसमैन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कलाल महासभा द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान

मुज़फ्फरनगर। समाज को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से कलाल महासभा (रजि.) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा एक भव्य "मेधावी छात्र-छात...