शनिवार, 27 जून 2020

टिक टॉक पर दोस्त बनाया और किया दुष्कर्म

 


बुलंदशहर। बुलंदशहर में कोतवाली नगर की एक महिला से टिकटॉक पर बने दोस्त ने रेप किया। महिला ने एसएसपी के कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश से पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


शिकारपुर नगर की एक महिला ने एसएसपी के आदेश पर कोतवाली में टिकटॉक पर दोस्त बने युवक पर तमंचा के बल पर रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसको टिकटॉक बनाने का शौक है। टिकटॉक के द्वारा ही मुजफ्फनगर के खतौली नगर के शराफत कालौनी निवासी फैसल सिददीकी पुत्र नफीस से दोस्ती हुई थी। फैसल एक बार 15 हजार और एक बार 5500 रुपये भी उधार ले गया था। 25 नवंबर 2019 को फैसल आया और उसने तमंचे दिखाकर जबरन रेप किया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। उससे पूर्व फैसल के भाई ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। कोतवाली उपनिरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि महिला को टिकटॉक बनाने के दौरान दोस्ती हुई थी। फैसल का घर तक आना जाना हो गया था।


कोतवाल उमेश पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला को डॉक्टरी के लिए भेज दिया है। जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कलाल महासभा द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान

मुज़फ्फरनगर। समाज को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से कलाल महासभा (रजि.) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा एक भव्य "मेधावी छात्र-छात...