शनिवार, 27 जून 2020

रेल कोच से चोरी हुई 17 बैट्री बरामद


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर एवं बामणहेरी स्टेशन के मध्य किलोमीटर नंबर 26/7 पर खड़े रेल कोच से चोरी हुई 19 अदद बैटरी में से 17 बैट्री बरामद कर अभियुक्तों के विरुद्ध पोस्ट मुजफ्फरनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 02/2020, अंतर्गत धारा 3RP(UP)Act दर्ज किया गया है
 गिरफ्तार अभियुक्त
1. (रिसीवर) - सुहेल पुत्र जाकिर उम्र- 20 वर्ष, निवासी-म.न.371 केवल पुरी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उ.प्र.।
2.इबरान पुत्र इस्लाम उम्र-42 वर्ष निवासी मकान नंबर 15 केवल पुरी थाना सिविल लाइन जिला मुजफ्फरनगर उ.प्र.।
3. हमाद पुत्र जरीफ अहमद उम्र 32 वर्ष ग्राम बहेड़ी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर उ.प्र.।
चोरी शुदा रेल संपत्ति की अनुमानित कीमत-38000/-रु.
बरामदा रेल संपत्ति की अनुमानित कीमत 34000/-रु.
वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कलाल महासभा द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान

मुज़फ्फरनगर। समाज को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से कलाल महासभा (रजि.) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा एक भव्य "मेधावी छात्र-छात...