शनिवार, 27 जून 2020

आर्य एकेडमी शाहपुर का देव कुमार जिले का हाई स्कूल टापर

मुजफ्फरनगर । यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के परिणाम घोषित होने के बाद जहां छात्र छात्राओं में काफी उत्साह रहा वहीं अभिभावकों और गुरुजनों में भी यह उत्साह देखने को मिला। मुजफ्फरनगर के शाहपुर कस्बे में कपड़े की फेरी लगाने वाले व्यक्ति के बेटे ने हाई स्कूल में मुजफ्फरनगर टॉप किया है जो एक पिता के लिए गौरव की बात है वही यह विद्यार्थी देव कुमार शाहपुर के प्रतिष्ठित आर्य अकैडमी स्कूल का छात्र है जहां इनके गुरुजनों ने आशीर्वाद देकर छात्र की उज्जवल भविष्य की कामना की छात्र देव कुमार ने 92.17% अंकों के साथ मुजफ्फरनगर को टॉप किया है। 


इस अवसर पर छात्र देव कुमार को उर्मिला आर्य (प्रधानाचार्य आर्य एकेडमी इंटर कॉलेज शाहपुर) और डॉ सत्यवीर (आर्य प्रबंध निदेशक आर्य एकेडमी इंटर कॉलेज शाहपुर) ने आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।


कस्बा निवासी कपड़ा फेरी करने वाले राजू नामदेव के पुत्र देवकुमार नामदेव ने हाईस्कूल परीक्षा में 92.17 अंक प्राप्त कर जिला टॉप कर कस्बे व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राजू नामदेव की पुत्री भी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में ब्लाक टॉप कर चुकी है। देवकुमार नामदेव की सफलता पर उसके घर व आर्य एकेडमी इंटर कालेज में जश्न का माहौल है। आर्य एकेडमी के एमडी डा. सत्यवीर आर्य व प्रधानाचार्या उर्मिला आर्य ने देव नामदेव के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष दिया है। देवकुमार नामदेव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता , गुरुजनों व बड़ी बहन नेहा को दिया जिसने समय समय पर उसे पढाई के दौरान मार्गदर्शन किया। वह आईआईटी कर इंजीनियर बन देश की सेवा करना चाहता है। केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव कुमार बालियान व बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने देव कुमार के पिता को फोन पर देव कुमार की कामयाबी के लिए  बधाई दी।
 इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले की टॉपर शुभांजलि शर्मा का सपना आईएएस की परीक्षा पास कर देश सेवा करने की है। नगर के भागवंती शिशु मंदिर इंटर कालेज की कक्षा बारह की परीक्षा में जनपद में टॉपर सूचि में अपना नाम दर्ज कराने वाली गांधी नगर निवासी शुभांजलि शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मॉ को दिया है। शनिवार को इंटर का परीक्षा परिणाम आते ही शुभांजलि के परिजन खुशी से झूम उठे। मीडिया से बातचीत में शुभांजलि शर्मा ने कहा कि उनकी तमन्ना आईएएस की परीक्षा पास कर देश सेवा करने की है। उन्होने कहा कि पिता की मौत के बाद ही मॉ ने उसे सहारा दिया और इस मुकाम तक पहुंचाया।टीआर न्यूज परिवार छात्र देव कुमार और उनके माता-पिता व उनकी शिक्षण संस्था आर्य अकेडमी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित करता है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...