शनिवार, 27 जून 2020

रोग प्रतिरोधक क्षमता  बढ़ाने  हेतु होम्योपैथिक औषधि का वितरण*   केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने की भीम कंसल की प्रशंसा


मुजफ्फरनगरl केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहां है कि खाद्यान्न ,भोजन, सैनिटाइजेशन मशीन, मास्क आदि  का वितरण  कर मुजफ्फरनगर वासियों की  हर तरह से  मदद कर मानवीय धर्म निभाने वाले समाजसेवी भीम कंसल अब बड़े पैमाने पर होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण कराने में जी जान से जुट गए हैं प्रथम चरण में उन्होंने मुजफ्फरनगर पुलिस की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवाई की 6000 सीसिया उपलब्ध कराई हैं कोरोना महामारी की रोकथाम एवं उपचार में लगे कोरोना वॉरियर्स, फैक्ट्रियों के श्रमिकों को बहुत जल्द उनकी ओर से यह  औषधि उपलब्ध कराई जाएगी जबकि मुजफ्फरनगर के गणपति धाम मंदिर सहित कई अन्य स्थानों पर यह होम्योपैथिक  दवाई उन लोगों के लिए  उपलब्ध कराई जाएगी जो कोरोना महामारी से बचने हेतु अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना चाहते हैंl 
  अपने आवास पर सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा एवं समाजसेवी भीम कंसल की मौजूदगी में होम्योपैथिक औषधि का वितरण कार्य शुरू कराते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहां कीl
सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी ,नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तथा उत्तराखंड सरकार का होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा विभाग कोविड-19 कोरोना बीमारी से बचाव हेतु शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 के नियमित प्रयोग पर विशेष जोर दे रहा है इन संस्थाओं ने रिसर्च के बाद पाया है कि क्वारंटाइन किए गए जिन लोगों को इस होम्योपैथिक औषधि की खुराक दी गई उन पर इस औषधि के उत्साह जनक सार्थक परिणाम प्राप्त हुए हैं वह कोरोना के संक्रमण से बचने में काफी हद तक सफल रहे और उन्हें इस दौरान किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हुआ इसी कारण इस होम्योपैथिक औषधि का उपयोग बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है
 डॉक्टर बालियान ने कहा कि मुजफ्फरनगर जिला कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो के कारण बेहद संवेदनशील हो हो गया है जिस कारण समाज के जिम्मेदार लोग भी अपना कर्तव्य निभाने के लिए आगे आ रहे हैं
  मुजफ्फरनगर  निवासी भीम कंसल की कर्म भूमि उत्तराखंड राज्य भी है वह उत्तराखंड में 50,000 से अधिक लोगों को अब तक इस होम्योपैथिक औषधि से लाभान्वित करा चुके हैं l सहारनपुर में पुलिस विभाग के माध्यम से 16,000 से अधिक  व्यक्तियों  तक यह होम्योपैथिक औषधि पहुंचाई गई है अब श्री कंसल का विशेष जोर मुजफ्फरनगर वासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने पर केंद्रित हो गया है वह मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन को अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं और जहां से भी होम्योपैथिक औषधि की मांग आ रही है वहां यह औषधि पहुंचाने का प्रयास कर रहे है l
समाजसेवी भीम कंसल ने बताया कि इस होम्योपैथिक औषधि के सेवन की विधि बहुत सरल है जो भी व्यक्ति अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना चाहता है उन्हें 3 दिन तक सुबह खाली पेट 6-6 गोली लेनी है जबकि  बच्चों को सुबह खाली पेट 3 दिन तक चार चार गोली लेनी चाहिए l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...