शनिवार, 27 जून 2020

जिले में रविवार लॉक डाउन अब नहीं होगा, शुक्रवार और मंगलवार को आधे दिन की बंदी भी नहीं


मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में आदेश जारी करते हुए जनपद में प्रत्येक रविवार को पूर्ण बंद /लॉकडाउन (कर्फ्यू )घोषित किया गया था। जिसमें सभी प्रकार के व्यापारिकप्रतिष्ठान,दुकाने,होटल,मॉल एवं रेस्टोरेंट इत्यादि बंद किए जाने के आदेश किये गए थे।माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा मंगलवार, शुक्रवार को पूरा दिन एवं अन्य दिनों की भांति रविवार को भी बाजार खोले जाने की लगातार मांग की जा रही है। 


कोविड-19 के केस कम होने तथा जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारिक संगठनों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में मंगलवार, शुक्रवार को अपराहन 1:00 बजे से बाजार बंद करने संबंधी आदेश एवं रविवार को लॉक डाउन(कर्फ़्यू) संबंधी आदेश वापस लिये जाते हैं ।


 बाजार की साप्ताहिक बंदी के संबंध में नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट एवं उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत निर्णय लेकर अवगत कराएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कलाल महासभा द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान

मुज़फ्फरनगर। समाज को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से कलाल महासभा (रजि.) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा एक भव्य "मेधावी छात्र-छात...