शनिवार, 27 जून 2020

पालिका बोर्ड ने सर्व सहमति से 151 करोड रुपए का बजट को किया पास


मुजफ्फरनगर । 8 महीने 8 दिन बाद नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की बोर्ड बैठक पालिका अध्यक्ष  श्रीमती अंजू अग्रवाल जी के प्रयासों से आज आयोजित की गई शासन की गाइड लाइन के हिसाब से सभी बिंदुओं का  ध्यान रखा गया था मीडिया के बंधुओं की  बैठने की  अलग व्यवस्था अधिशासी अधिकारी के कमरे में  कराई गई थी  और वहां पर एलईडी के माध्यम से  वह लोग  लाइव टेलीकास्ट देख रहे थे ऐसे ही पति सभासदों  की बैठने की व्यवस्था पालिका अध्यक्ष के कमरे में अलग कराई गई थी  और वह भी एलईडी के माध्यम से बोर्ड बैठक का लाइव टेलीकास्ट देख रहे थे होल के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया था सर्वप्रथम पालिका अध्यक्ष ने अपने संबोधन में चीन द्वारा हिंदुस्तान के मारे गए सैनिकों के बारे में चीन की निंदा की और सदन में निंदा प्रस्ताव रखा और फिर बाद में कोविड-19 में पालिका के कर्मचारियों अधिकारियों एवं माननीय सभासदों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की विशेष तौर पर सफाई कर्मचारी संघ द्वारा किए गए कार्यों की पालिका अध्यक्ष द्वारा उन लोगों का आभार जताया गया आगे बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा पूरा बोर्ड अब एक है ढाई साल हो चुका है बचे हुए ढाई सालों में शहर में और बहुत से विकास कार्य कराने है जनता को हमारे से बहुत आशाएं हैं इसके बाद राष्ट्रीय गान के साथ बैठक की कार्यवाही आरंभ की गई लगभग 151 करोड रुपए का बजट पास कराया गया 71 प्रस्तावों में से 70 प्रस्ताव पास किए गए एक प्रस्ताव संख्या 259.269.271.272. को आगामी बोर्ड बैठक में रखने पर प्रस्ताव पास होगा बनी लगभग सभी बिंदुओं पर पूरे बोर्ड ने सर्व सहमति से एजेंडे को पास किया जेई मूलचंद को बहुमत के आधार पर हाथ उठाकर रिलीज किया गया और आखिर में राष्ट्रीय गान के साथ बैठक को समाप्त किया गया इसके बाद पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी पिछले कई दिनों से नगर पालिका परिषद सभागार में धरने पर बैठे ठेकेदारों के बीच पहुंची और ठेकेदारों के अध्यक्ष श्री आदेश त्यागी जी को कहां मैंने पूरा प्रयास किया था कि आप लोगों का पेमेंट ना रुके और आगे भी मैं कोशिश करूंगी फिर जल्द से जल्द आप लोगों का पेमेंट करा दिया जाए आप लोग मेरे परिवार का हिस्सा है आपकी परेशानी मेरी परेशानी है आप लोग जल्द से जल्द रुके हुए कार्यों को पूरा करें और जो नए कार्य हैं उन्हें भी आरंभ किया जाए पालिका अध्यक्ष का आश्वासन मिलने के बाद ठेकेदार यूनियन द्वारा अपना धरना समाप्त कर दिया गया बैठक में जिला बैठक में  पालिका अध्यक्ष  श्रीमती अंजू अग्रवाल जी  अधिशासी अधिकारी  श्री विनय कुमार त्रिपाठी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अन्य लोग शामिल है


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...