मंगलवार, 24 नवंबर 2020

बिलियर्डस ओपन चैलेंज प्रतियोगिता में हनी गुलाटी रहे टॉप

 मुजफ्फरनगर । नई मंडी स्थित न्यू टारगेट स्नूकर क्लब में बिलियर्ड्स का ओपन चेलेंज प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। इसमें उत्तरांचल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई नामचीन खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। आज के फाइनल मुकाबले के विजेताओं में प्रथम हनी गुलाटी देहरादून, द्वितीय कुणाल व तृतीय सागर रहे । मुख्य अतिथि समाजसेवी मनीष चौधरी , सभासद विकल्प जैन व सभासद प्रियांशु जैन ने सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप मैडल व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। मनीष चौधरी व विकल्प जैन ने अपने सम्बोधन में बताया कि हमारे शहर में इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे हमारे शहर का नाम रोशन हो सके ओर बताया कि बिलियर्ड्स पहले केवल धनाड्य लोगों का ही खेल था। इस प्रतियोगिता का एकमात्र उद्देश्य प्रदेश व जनपद के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाकर उन्हें देश और विदेश में इस खेल के माध्यम से सम्मान दिलाना है।


गांधी कालोनी बारात घर के नये हाल का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर । गां


धी कॉलोनी बारात घर में एक और छोटे हॉल का निर्माण कर उसका उद्घाटन किया गया। कोरोना के चलते बड़ा प्रोग्राम ना करके केवल बारात घर कमेटी के सदस्यों द्वारा हवन का कार्यक्रम आयोजित कर इसका शुभारंभ किया गया।

विजय वर्मा ने बताया की यह बारात घर शादी, सत्संग, कथा आदि के लिए बनाया गया है जिसका लाभ समाज के सभी लोग ले सकते हैं। अब बारात घर में दो अलग-अलग हॉल हो गए हैं बड़े प्रोग्राम के लिए बड़ा हॉल एवं छोटे प्रोग्राम के लिए छोटे हॉल का निर्माण किया गया है छोटे हॉल के निर्माण में सभी कमरों, हॉल एवं टॉयलेट्स सेक्शन में फॉल सीलिंग का कार्य करवाया गया है एवं पूरे बारात घर में फर्श पर ग्रेनाइट एवं दीवारों पर टाइल्स लगाकर इसको बहुत ही खूबसूरत तरह से बनाया गया है हम उम्मीद करते हैं कि समाज के सभी लोग इसका फायदा उठाएंगे। इस दौरान  अशोक डोडा एडवोकेट, बाल बहादुर, नागपाल जी अमरलाल धमीजा, चुन्नीलाल सुनेजा, प्रमोद अरोरा, प्रेमी छाबड़ा, अनिल धमीजा, मुकुल दुआ, राकेश हुडिया, राकेश ढींगरा, सरदार सुदर्शन सिंह बेदी, सरदार अमरजीत सिडाना, दर्शन लाल अनेजा, विवेक चुग, पवन छाबड़ा एवं विजय वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। 

नहीं रहे शिया आलिम मौलाना कल्बे सादिक

 लखनऊ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ. कल्बे सादिक (83) का मंगलवार रात करीब 10 बजे निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे। उन्होंने एरा मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली। सांस लेने में दिक्कत और निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके बेटे कल्बे सिब्तैन नूरी ने निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि वे हम सबको यतीम करके चले गए। हिंदू-मुस्लिम एकता और शिया-सुन्नी एकता के प्रबल समर्थक रहे सादिक की सादगी से विरोधी भी उनके कायल थे। तमाम लोगों ने उनके इंतकाल पर दुख जताया है।


भगवान राम के नाम पर होगा अयोध्या एयरपोर्ट


 लखनऊ। योगी सरकार ने अयोध्या एयरपोर्ट का नामकरण मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा अयोध्या किए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। मंगलवार को मंत्रिपरिषद की अहम बैठक में अयोध्या स्थित एयरपोर्ट का नामकरण मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा  अयोध्या किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली। इसके साथ ही एयरपोर्ट का नाम बदलने के संबंध में विधानसभा में पारित करने के लिए प्रस्तावित संकल्प के आलेख को भी अनुमोदित कर दिया गया है। मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित इस संकल्प को राज्य विधानसभा से पारित कराकर प्रस्ताव  नागर विमानन मंत्रालय को भेजा जाएगा।

कोरोना जांच के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को पीटा, पुलिस को बंधक बनाया


 मेरठ। कंकरखेड़ा के कासमपुर में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए गई स्वास्थ विभाग की टीम पर हमला कर स्वास्थ विभाग की महिला कर्मचारी को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिकर्मियों से भी अभद्रता कर उन्हें बंधक बना लिया।

सूत्रों के अनुसार कंकरखेड़ा के कासमपुर गली नंबर 26 में सोमवार को एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला था। मंगलवार को स्वास्थ विभाग की टीम उस गली में लोगों की कोरोना की जांच करने के लिये पहुंची। तभी रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी मनीषा शर्मा, उसके बेटे व परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर स्वास्थ विभाग की एएनएम सरिता कुमारी से अभद्रता की। कहासुनी के बाद रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी ने स्वास्थ विभाग की कर्मचारी सरिता को बुरी तरीके से पीटा। पीड़िता के चेहरे व सिर में गंभीर चोट लगने से लहूलुहान हो गई। अन्य कर्मचारियों ने जब बचाव का प्रयास किया तो महिला और उसके परिवार के लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। एएनएम सरिता खून से सराबोर हो गई। वहां पहुंची पुलिस से भी अभद्र व्यवहार कर उन्हें बंधक बना लिया गया। सूचना पर एसडीएम सदर और सीओ दौराला ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

कोरोना संकट के चलते सरकार सबको देगी 1.30 लाख रुपये!


नयी दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों की वित्तीय हालत बेहद खराब होने के कारण लोगों की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने आर्थिक पैकेज की घोषणा की और अब सोशल मीडिया पर तमाम तरह की खबरें वायरल हो रही हैं। इन खबरों में दावा किया जा रहा है कि सरकार 18 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को कोरोना फंडिंग करने जा रही है और इस फंडिंग के तहत उन्हें 1,30,000 रुपये दिए जाएंगे। सरकार ने पीआईबी के जरिए ट्वीट कर इस खबर को फर्जी बताया है। इन फर्जी खबरों से लोगों को बचेने के लिए केंद्र सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। व्हाट्सएप पर भी ऐसा मैसेज सर्कुलेट हो रहा है। 

शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग 2 से 4 दिसंबर तक


 लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में शेष 36590 पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग 2 से 4 दिसंबर तक सभी जिलों में क्राई जाएगी। हालांकि नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। 

बेसिक शिक्षा विभाग ने मंगलवार को काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया। हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने कटऑफ विवाद में सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया था। इसमें सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार को रिक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के आदेश दिए थे। बेसिक शिक्षा विभाग ने शेष 36590 पदों पर नियुक्ति के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत 2 से 4 नवंबर तक चयनित अभ्यर्थियों की सभी जिलों में काउंसलिंग की जाएगी। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि जल्द ही नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

26 नवंबर को बैंकों की हडताल


 मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की 26 नवंबर में राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल में शामिल होने की घोषणा कर दी है। केंद्र सरकार की श्रम-विरोधी नीतियों के खिलाफ हड़ताल का आह्वान किया गया है। भारतीय मजदूर संघ को छोड़कर 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 26 नवंबर को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल की घोषणा की है।

एआईबीईए ने मंगलवार को बयान में कहा कि लोकसभा ने हाल में संपन्न सत्र में तीन नए श्रम कानूनों को पारित किया है और कारोबार सुगमता के नाम पर 27 मौजूदा कानूनों को समाप्त कर दिया है। ये कानून शुद्ध रूप से कॉरपोरेट जगत के हित में हैं। इस प्रक्रिया में 75 प्रतिशत श्रमिकों को श्रम कानूनों के दायरे से बाहर कर दिया गया है। नए कानूनों में इन श्रमिकों को किसी तरह का संरक्षण नहीं मिलेगा।

एआईबीईए भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक को छोड़कर ज्यादातर बैंकों का प्रतिनिधित्व करता है।

पराली जलाने पर 38500रुपये



मुज़फ्फरनगर। जिले सेटेलाइट से मिली इमेज पर पराली व कूड़ा जलाने वालों से जुर्माना वसूला। 

जनपद  मुज़फ्फरनगर में पराली व कूडा जलाने के मामले रोकने के लिए दोषी पाए गए लोगों से 38500 रुपए का जुर्माना वसूला गया हैं एनजीटी के पराली न जलाने के आदेशों के प्रति किसानों की सजगता से जिले में पराली जलाने की मात्र 4 घटनाएं हुई हैं, बाकी कूड़ा जलाने के मामले मिले हैं। प्रशासन द्वारा पराली व कूड़ा जलाने वालों से हजारों रुपए का जुर्माना वसूला गया है। एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह ने बताया कि सेटेलाइट से मिली तस्वीरों के मुताबिक जिले में आग जलाने की 37 घटनाएं सामने आई हैं, इनमें से खेतों में पराली जलाने के केवल 4 मामले मिले हैं। 9 घटनाएं कूड़ा जलाने की सामने आई है। बाकी बचे 24 मामले शीतलहर से बचने के लिए पराली या कूडा जलाकर हाथ सेंकने के निकले हैं। 

जिलाधिकारी एनजीटी के निर्देशों के अंर्तगत पराली व कूडा जलाने के मामले रोकने के लिए दोषी पाए गए लोगों से 38500 रुपए का जुर्माना वसूला गया हैं। उन्होंने कहा कि हाथ सेंकने में पराली व कूडे का इस्तेमाल रोकने के लिए नगरपालिका व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को क्षेत्र में ठंड से लोगों को बचाने के लिए अलाव जलवाने के निर्देश दिए गए हैं। किसानों के लिए पराली किसी परेशानी का सबब न बन सके। इसके लिए किसानों की 37 टन पराली गौशालाओं में भिजवाई गई हैं। किसानों को मल्चर और कंपोजर विधि का इस्तेमाल कर पराली को खेतों में उपयोग करने के प्रति जागरूक किया गया हैं। उन्होंने जनपद के सभी स्थानीय निकाय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में कहीं भी सफाईकर्मियों द्वारा साफ-सफाई कर लाये गए कूडे को जलाने के मामले ना हो। कूडे का पर्याप्त तरीकों से ही निस्तारण किया जाए।

जबरन धर्मांतरण और लव जेहाद पर कडे कानून को योगी कैबिनेट की मंजूरी


 लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई यूपी कैबिनट ने शादी के लिए अवैध धर्मांतरण रोधी कानून के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी। इसमें बलात धर्मांतरण और लव जेहाद पर सात और दस साल की सजा का प्रावधान है। 

बैठक के बाद मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश कैबिनेट  'उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020' लेकर आई है। जो उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सामान्य रखने के लिए और महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए जरूरी है। प्रदेश के गृह विभाग ने लव जिहाद के खिलाफ प्रस्तावित कानून का मसौदा पहले ही तैयार कर लिया था। इस मसौदे को परीक्षण के लिए विधायी विभाग को भी भेज दिया गया था। हालांकि विभाग ने कानून का जो मसौदा तैयार किया है उसमें ‘लव जिहाद’ शब्द का जिक्र नहीं है। इसे गैर कानूनी धर्मांतरण निरोधक बिल कहा जा रहा है।  मंगलवार की सुबह यूपी कानून आयोग के अध्यक्ष आदित्यनाथ मित्तल ने भी कहा कि दो अलग-अलग धर्म के लोग आपस में शादी कर सकते हैं लेकिन नए कानून में व्यवस्था अवैध रुप से धर्मांतरण को लेकर है। इसमें 3 साल, 7 साल और 10 साल की सजा का प्रावधान है। नए कानून के जरिए अवैध रुप से धर्मांतरण कर शादी करने पर रोक लगेगी।

अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलवायें : डी एम


 मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने शासकीय अधिवक्ताओं की अभियोजन के संदर्भ में बैठक में कहा कि शासकीय अधिवक्ता मुकदमों में प्रभावी पैरवी करते हुए अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलवायें। 

जनपद मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बैठक लेते हुए कहा कि शासकीय अधिवक्ताओं का उद्देदश्य अपराधियों को लम्बी अवधि के लिए सलाखों के पीछे भिजवाने का होना चाहिए। उन्होने कहा कि पुराने वादों को वरियता के आधार पर निपटारा कराये। जिलाधिकारी ने शासकीय अधिवक्ताओं को कडे निर्देश दिये कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोग सलाखों के पीछे नजर आने चाहिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी प्रकार के वादों में प्रभावी पैरवी करें सभी बदमाश व अपराधिक प्रवृति के गुण्डा तत्व जेल में होने चाहिए। उन्होंने कहा कि शासकीय अधिवक्ता वाद की तिथि से पूर्व अपने केसों की भलि प्रकार अध्ययन अवश्य करें तथा अपने गवाहों पर भी नजर रखें, गवाह किसी के बहकावे या लालच में ना आयें। 

जिलाधिकारी आज जिला पंचायत सभागार में अभियोजन प्रक्रिया के कार्याे की मासिक समीक्षा बैठक कर रही थी। उन्होने कहा कि अपराधियों की किसी भी स्तर पर जमानत न होने दी जाये येे तभी सम्भव है जब वादों की प्रभावी पैरवी होगी। उन्होंने कहा कि अपराधिक तत्वों को अधिकाधिक सजा दिलवायें ताकि अन्य लोगो को एक संदेश मिले और वे अपराध करने से डरे। उन्होने कहा कि सभी प्रकार के वादों में गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चत कराई जाये। उन्होने निर्देष दिये कि मुकदमें में सरकारी गवाह की गवाही प्रत्येक दषा में कराई जाये। उन्होने निर्देष दिये कि कोर्ट में जाने से पहले अधिवक्ता केस डायरी का भली भाति अध्यन कर ले इससे केस की पैरवी में आसानी होगी। उन्होने कहा कि अभियोजन प्रक्रिया को और अधिक चुस्त दुरूस्त व व्यवहारिक बनायें ताकि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को कठोर सजा दिलाई जा सके तथा अन्य अपराधिक तत्वों में दहशत बनी रहे। 

जिलाधिकारी ने कहा कि गम्भीर वादों के सम्बंध में यदि कोई समस्या आती है तो सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होने कहा कि सम्बंधित थानों से भी सम्पर्क कर वादों के निस्तारण में सहयोग लिया जा सकता है, हर स्थिति में बदमाश व गुण्डा तत्व जेल में नजर आने चाहिये। 

बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, एसपी क्राइम सहित शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई ,एक बिल्डिंग सील


 मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा आज ए टू जेड रोड, अलमासपुर व कई अन्य जगह पर हो रहे अवैध निर्माणों को रोकते हुए कई बिल्डिंग सील की l

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के ए टू जेड रोड, अलमासपुर व कई अन्य जगह पर हो रहे अवैध निर्माणों की सूचना पर पहुंची विकास प्राधिकरण की टीम ने आज कई बिल्डिंग सील की तथा हो रहे अवैध निर्माण कार्य को भी रुकवाया l इस दौरान विकास प्राधिकरण की टीम व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा l

सडक सुरक्षा सप्ताह पर भाषण प्रतियोगिता संपन्न

 मुजफ्फरनगर।आज यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान भाषण प्रतियोगिता का आयोजन श्री


राम कालेज मुजफ्फरनगर में किया गया। जिसमें सी डी ओ आलोक यादव, सी एम ओ मुजफ्फरनगर,पी डब्ल्यू डी के उच्चाधिकारी,ए आर टी ओ विनित मिश्रा,श्रीमती प्ररेणा मित्तल , ज़िला विद्यालय निरीक्षक, कीर्ति वर्द्धन, डॉ कंचन प्रथमा जी, डॉ श्रीवास्तव जी तथा श्री मुकुल दुआ जी ने भागीदारी की। इस अवसर पर निर्णायक मंडल को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

खिलाड़ी विश्वदीप को पालिकाध्यक्ष ने दिए 25 हजार

 मुजफ्फरनगर । बोर्ड की बैठक दिनांक 10 नवंबर 2020 को


जनपद का अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में नाम रोशन करने वाले विश्वदीप कौशिक को प्रोत्साहन स्वरूप अंकन ₹25000 धनराशि अनुदान के रूप में दिए जाने की स्वीकृति हुई थी l बोर्ड स्वीकृति के अनुपालन में आज माननीय पालिका अध्यक्ष महोदया श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा श्री विश्व दीप कौशिक को अंकन ₹25000 का आज चेक प्रदत किया गया तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विश्व दीप कौशिक के द्वारा इसके लिए पालिका बोर्ड के प्रति  कृतज्ञता  एवं आभार व्यक्त किया गया एवं माननीय पालिका अध्यक्ष के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया गया l

चीन के 43 और एप्स ब्लॉक


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारत में चीन के 43 एप को ब्लॉक किया, आईटी एक्ट के सेक्शन 69A के अंतर्गत  ब्लॉक कर दिए। 


LIST OF 43 APPS BANNED FOR INDIA USERS


1 AliSuppliers Mobile App

2 Alibaba Workbench

3 AliExpress - Smarter Shopping, Better Living

4 Alipay Cashier

5 Lalamove India - Delivery App

6 Drive with Lalamove India

7 Snack Video

8 CamCard - Business Card Reader

9 CamCard - BCR (Western)

10 Soul- Follow the soul to find you

11 Chinese Social - Free Online Dating Video App & Chat

12 Date in Asia - Dating & Chat For Asian Singles

13 WeDate-Dating App

14 Free dating app-Singol, start your date!

15 Adore App

16 TrulyChinese - Chinese Dating App

17 TrulyAsian - Asian Dating App

18 ChinaLove: dating app for Chinese singles

19 DateMyAge: Chat, Meet, Date Mature Singles Online

20 AsianDate: find Asian singles

21 FlirtWish: chat with singles

22 Guys Only Dating: Gay Chat

23 Tubit: Live Streams

24 WeWorkChina

25 First Love Live- super hot live beauties live online

26 Rela - Lesbian Social Network

27 Cashier Wallet

28 MangoTV

29 MGTV-HunanTV official TV APP

30 WeTV - TV version

31 WeTV - Cdrama, Kdrama&More

32 WeTV Lite

33 Lucky Live-Live Video Streaming App

34 Taobao Live

35 DingTalk

36 Identity V

37 Isoland 2: Ashes of Time

38 BoxStar (Early Access)

39 Heroes Evolved

40 Happy Fish

41 Jellipop Match-Decorate your dream island!

42 Munchkin Match: magic home building

43 Conquista Online II

जिले में फिर मिले 45 कोरोना पॉजिटिव


मुजफ्फरनगर । 

 Date 24-11-2020


आज पॉजिटिव-- 45

-------

आज ठीक/डिस्चार्ज -15

टोटल डिस्चार्ज- 6202

टोटल एक्टिव केस- 387

श्रीराम कालेज बीएफए छात्रों ने विश्व विद्यालय में किया नाम रोशन






मुजफ्फरनगर । श्री राम काॅलेज के ललित कला विभाग के बी0एफ0ए0 चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर काॅलेज का नाम रोशन किया है। 

 बी0एफ0ए0 चतुर्थ वर्ष में कु0 शिखा ने 88.54 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं कु0 शैली ने 88 प्रतिशत अंको के साथ ़िद्वतीय स्थान और कु0 नेहा ने 87.33 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान व कु0 सोनी ने 87.25 प्रतिशत अंक से चतुर्थ तथा कु0 प्रज्ञा ने 86.95 प्रतिशत अंक से पंचम स्थान प्राप्त किया।

 काॅलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय काॅलेज को शिक्षकों व परिजनों को दिया। बी0एफ0ए0 चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और मेहनत से की है। 

 श्री राम ग्रुॅप आॅफ काॅलेजेज् के चैयरमेन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए आर्शीवाद प्रदान करते हुए कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता संभव हो पाती है, अतः युवाओं को निरन्तर सफलता प्राप्ति के प्रयास करते रहना चाहिए।

 श्री राम काॅलेज के ललित ललित कला विभाग के प्राचार्य डाॅ0 मनोज धीमान् व विभागाध्यक्षा डाॅ0 रूपल मलिक ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा विद्यार्थियों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका सराहना की।

 इस अवसर पर श्री राम काॅलेज के ललित कला विभाग के प्राचार्य डाॅ0 मनोज धीमान व विभागाध्यक्षा डाॅ0 रूपल मलिक, रजनीकान्त, बिन्नू पुण्ड़ीर, अनु नायक, रीना त्यागी, आशीष गर्ग, डाॅ0 रविन्द्र धीमान्, मीनाक्षी, हिमांशु, निशूदीप, ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

मेरठ में कद्दावर सपा नेता का पूरा परिवार कोरोंना संक्रमित, 5 की मौत 182 नए कोरोना पॉजिटिव


 मेरठ l  मंगलवार का दिन मेरठ के लिए कोरोना को लेकर काफी भयवह स्थिति में दिखाई दिया 1 दिन में 5 कोरोंना पॉजिटिव की मौत के बाद 182 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए मेरठ के सपा के कद्दावर नेता अतुल प्रधान, उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान और पुत्र कोरोना की चपेट में आ गए l

देश सहित मेरठ मंडल में कोरोना लगातार अपने पैर फैलाने लगा है l जहां मेरठ में आज 182 कोरोना पॉजिटिव पाए गए साथ ही 5 कोरोना संक्रमित होने से मेरठ में भय का माहौल बन गया है l दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अतुल प्रधान उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान व उनके पुत्र में कोरोना के लक्षण पाए गए

शादी समारोहों की अनुमति के लिए लगी लाइन



मुजफ्फरनगर।  अब शादी समारोह की अनुमति लेने के लिए पुलिस थाने के चक्कर नहीं लगाने होंगे। संबंधित मजिस्ट्रेट के यहां से ही निर्धारित प्रारूप भरकर देने पर ही अनुमति प्राप्त हो सकेगी। अब तक शहरी क्षेत्र में सैंकडों शादियों के लिए अनुमति को आवेदन पहुंच चुके हैं।


शासन द्वारा बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए अब शादी समारोह में अतिथियों की संख्या 100 निर्धारित है। जबकि पूर्व में यह संख्या 200 थी। इसके साथ ही शादी समारोह के लिए पुलिस-प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य किया गया है। 25 नवंबर से शुरू हो रहे सहालग के चलते अनुमति लेने वालों की संख्या कलक्ट्रेट में बढ़ गई है। 

जिलाधिकारी ने गन्ना मिलो के प्रबन्धको कि गन्ना भुगतान को लेकर ली बैठक



मुजफ्फरनगर। लोकवाणी सभाकक्ष में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा जनपद में स्थित गन्ना मिलों के जनरल मैनेजर को बुलाकर गन्ना भुगतान को कड़े दिशा निर्देश दिए।  बैठक में जिला अधिकारी ने कहा इसी सत्र के गन्ने का भुगतान इसी सत्र में हो अन्यथा अगर इसी सत्र में गन्ने का भुगतान नहीं हुआ तो गन्ना मिलो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पिछले सत्र के भुगतान के बारे में जानकारी ली। गन्ना मिलों के जनरल मैनेजर ने बताया कि जितना भी पिछले सत्र का किसानों का गन्ना भुगतान बकाया है। इसी हफ्ते में वह जल्द से जल्द किसानों को भुगतान करा दिया जाएगा। वही बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,एडीएम प्रशासन अमित कुमार व जिला गन्ना अधिकारी डीके द्विवेदी  मौजूद रहे।

जिला उद्यान विभाग की दीवार तोड़ने पर नगर पालिका ईओ निलंबित


 मुजफ्फरनगर l जिला उद्यान विभाग की दीवार तोड़ने को लेकर मामला लगातार गरमाता जा रहा था l जिसके बाद आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने नगर पालिका परिषद के ईओ विनय मणि त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है

कोरोना वैक्सीन की पहली खेप लखनऊ पहुंची, 15 दिसंबर से स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगी



 लखनऊ।  कोरोना वैक्सीन की पहली खेप लखनऊ पहुंच चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक वैक्सीन सरकारी अस्पतालों तक पहुंच जाएगी। फिलहाल सरकारी अस्पतालों को अपनी कोल्ड चेन मेंटेन रखने के लिए कहा गया है। 10 दिसंबर तक कोरोना की वैक्सीन अस्पतालों के कोल्ड चेन तक पहुंचने की संभावना है। पहले चरण में कोरोना के फ्रंट वारियर यानी स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी। अस्पतालों को यह भी कहा गया है कि वह अपने यहां से सभी स्वास्थ्यकर्मियों के नाम-पते और डिटेल भेज दें।

 इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना के सेकंड-वेव को लेकर बैठक की है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाए जाने से कम से कम उनमें काम करने का जज्बा बढ़ेगा और कोरोना से लड़ने में अलग ताकत मिलेगी। फिलहाल उत्तर प्रदेश में आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, हिंदुस्तान बायोटेक की वैक्सीन आने की खबर है। लखनऊ के बीएमसी की चिकित्सा अधीक्षक डा रश्मि गुप्ता ने बताया कि क्लीयरेंस मिलने के बाद राजधानी लखनऊ के नादरगंज इलाके में स्थित वेयरहाउस में रखी गई वैक्सीन को लगाए जाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

मोती महल के व्यापारियों ने चेयरमैन एवं वार्ड सभासद का फूंका पुतला



मुजफ्फरनगर। गंदगी से परेशान होकर मोती महल के व्यापारियों ने नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल एवं वार्ड सभासद मनोज वर्मा का पुतला दहन किया।

व्यापारियों ने कहा कि लगातार उनके द्वारा नगरपालिका चेयरमैन एवं वार्ड सभासद को गंदगी के बारे में अवगत कराया गया है लेकिन कहने के बावजूद भी नगरपालिका चेयरमैन एवं वार्ड सभासद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। वार्ड सभासद ने तो यह भी कह दिया है कि नगरपालिका चेयरमैन उनकी की नहीं सुनती है। व्यापारियों ने कहा कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

पुरकाजी थाना क्षेत्र में गंग नहर में समायी परिवार सहित कार, महिला की मौत दो लापता





 

मुजफ्फरनगर l गंग नहर मार्ग तेज तेज गति से आ रही कार के अचानक अनियंत्रित हो जाने पर कार गंग नहर में पलट गई l 

मिली जानकारी पुरकाजी थाना क्षेत्र के कमहेड़ा पुल पर तेज गति से आ रही कार के अनियंत्रित हो जाने के बाद गंग नहर में पलट गई l पुरकाजी थाना अध्यक्ष ने बताया कि कार में सवार दो युवतियों को मेडिकल हेतु भेज दिया है कार का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है l पुलिस के रेस्कयू में दो महिलाओं को बाहर निकाला गया जिसमे से एक की मौत हो गई तो वहीं दूसरी को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती , पुलिस का कहना है की कार में चार लोग सवार बताये जा रहे है जिनमे दो महिलाएं व् दो पुरुष थे हालाकिं अभी तक गंग नहर से गाड़ी व् दो अन्य युवकों को बाहर नही निकाला गया । कार सवार उत्तराखंड के ऋषिकेश से गंग नहर के रास्ते दिल्ली जा रहे थे जो की दिल्ली के ही निवासी बताये जा रहे हैं।कार सवार प्रिया पुत्री बृजमोहन निवासी बदरपुर और आरती को राहगीरो ने बाहर निकाला। उन्हें पुरकाजी अस्पताल पहुंचाया जहां आरती की मृत्यु हो गई। सीओ ने बताया कि कार सवार निखिल और प्रवीण लापता हैं। प्रिया की हालत भी अभी सही नहीं है। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि चारों बदरपुर दिल्ली के निवासी हैं। ऋषिकेश में हुए किसी समारोह में शामिल होकर यह  दिल्ली लौट रहे थे।

सीओ सदर कुलदीप ने बताया कि प्रिया के भाई विनोद से मोबाइल पर बातचीत हुई ।जिसमें विनोद ने बताया कि प्रिया दिल्ली के एनजीओ सखा फाउंडेशन में काम करती हैं। आरती और अन्य युवकों के बारे में वह नहीं जानता। प्रिया 18 नवंबर को उत्तराखंड जाने की बात कहकर घर से गई थी। मृतका आरती और लापता दोनों युवकों के परिजनों के आने पर सही जानकारी मिलेगी।

प्रियंका के निकाह पर हाईकोर्ट ने लगाई मुहर


 प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कथित धर्मांतरण से जुड़े एक मामले को लेकर कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी पसंद के व्यक्ति के साथ रहने का अधिकार है, चाहे वह किसी भी धर्म को मानने वाला हो। कोर्ट ने कहा कि यह उसकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार का मूल तत्व है। दो व्यक्ति जो अपनी स्वतंत्र इच्छा से साथ रह रहे हैं, उसमें आपत्ति करने का किसी को अधिकार नहीं है।

न्यायमूर्ति पंकज नकवी एवं न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की खंडपीठ ने कुशीनगर के सलामत अंसारी और प्रियंका खरवार उर्फ ​​आलिया की याचिका पर दिया है। खंडपीठ ने कहा की हम यह समझने में नाकाम हैं कानून जब दो व्यक्तियों, चाहे वे समान लिंग के ही क्यों न हों, को शांतिपूर्वक साथ रहने की अनुमति देता है तो किसी को भी व्यक्ति, परिवार या राज्य को उनके रिश्ते पर आपत्ति करने का अधिकार नहीं है।

खंडपीठ ने प्रियांशी उर्फ़ समरीन और नूरजहां बेगम उर्फ़ अंजली मिश्रा के केस में इसी हाईकोर्ट की एकल पीठ के निर्णयों से असहमति जताते हुए कहा कि दोनों मामलों में दो वयस्कों को अपनी मर्जी से साथी चुनने और उसके साथ रहने की स्वतंत्रता के अधिकार पर विचार नहीं किया गया है। ये फैसले सही कानून नहीं हैं।

याचिकाकर्ताओं का कहना था कि दोनों बालिग हैं और 19 अक्टूबर 2019 को उन्होंने मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया है। इसके बाद प्रियंका ने इस्लाम को स्वीकार कर लिया है और एक साल से दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं। प्रियंका के पिता ने इस रिश्ते का विरोध करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके खिलाफ उन्होंने याचिका दाखिल की थी।

सोमवार, 23 नवंबर 2020

हर की पैडी को फिर मिला गंगा का दर्जा


 हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र को फिर से अविरल गंगा का दर्जा मिल गया है। रविवार को संतों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने वर्ष 2016 में जारी स्कैप चैनल संबंधी शासनादेश को निरस्त करने की फाइल पर हस्ताक्षर कर दिये । दो दिन में इसके विधिवत आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

गंगा किनारे दो सौ मीटर के दायरे में हुए निर्माण कार्यों को बचाने के लिए 2016 में कांग्रेस सरकार ने हरकी पैड़ी क्षेत्र को गंगा के बजाय स्कैप चैनल (नहर) घोषित कर दिया था। इस क्षेत्र के पौराणिक व धार्मिक महत्व को देखते हुए, इस पर विवाद भी होता रहा। संतों की मांग पर सरकार ने कांग्रेस सरकार का फैसला पलट दिया।

आज का पंचांग 24 नवंबर 2020



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 24 नवम्बर 2020*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - दशमी 25 नवम्बर रात्रि 02:42 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद शाम 03:32 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*

⛅ *योग - वज्र 25 नवम्बर प्रातः 06:46 तक तत्पश्चात सिद्धि*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:11 से शाम 04:33 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:56* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे हर जिले के लिए कुछ अंतर हो सकता है)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞इस दिन बदलें झाड़ू: घर या दफ्तर जहां भी आप झाड़ू का इस्तेमाल करते हैं, अगर वो पुरानी हो गई हो या फिर टूट गई हो तो इसे बदलने के लिए भी दिन निर्धारित है।  शनिवार को झाड़ू बदलना सबसे उपयुक्त होता है। इस दिन नया झाड़ू उपयोग करना शुभ माना जाता है।


इस दिशा में झाड़ू रखने से दूर होती है नकारात्मकता: 

 यह माना जाता है कि ऊर्जा में परिवर्तन लाकर विभिन्न प्रकार के योग बनाए जा सकते हैं। मान्यता है कि झाड़ू को पश्चिम दिशा के किसी रूम में रखने से धन लाभ के योग बनते हैं। साथ ही, घर में मौजूद नकारात्मकता को दूर करने के लिए भी झाड़ू को इस दिशा में रखना उपयुक्त होता है।


🌷 *अकाल मृत्यु से रक्षा हेतु विशेष आरती* 🌷 

➡ *25 नवम्बर 2020 बुधवार को रात्रि 02:43 से 26 नवम्बर, गुरुवार को प्रातः 05:10 तक (यानी 25 नवम्बर बुधवार को पूरा दिन) एकादशी है ।*

💥 *विशेष ~ 25 नवम्बर 2020 बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *देवउठी एकादशी देव-जगी एकादशी के दिन को संध्या के समय कपूर आरती करने से आजीवन अकाल-मृत्यु से रक्षा होती है; एक्सीडेंट, आदि उत्पातों से रक्षा होती है l*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भीष्म पंचक व्रत* 🌷

➡ *25 नवम्बर 2020 बुधवार से 29 नवम्बर 2020 रविवार तक भीष्म पंचक व्रत है ।*

🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूनम तक का व्रत 'भीष्म-पंचक व्रत' कहलाता है l जो इस व्रत का पालन करता है, उसके द्वारा सब प्रकार के शुभ कृत्यों का पालन हो जाता है l यह महापुण्य-मय व्रत महापातकों का नाश करने वाला है l*

🙏🏻 *कार्तिक एकादशी के दिन बाणों की शय्या पर पड़े हुए भीष्मजी ने जल कि याचना कि थी l तब अर्जुन ने संकल्प कर भूमि पर बाण मारा तो गंगाजी कि धार निकली और भीष्मजी के मुंह में आयी l उनकी प्यास मिटी और तन-मन-प्राण संतुष्ट हुए l इसलिए इस दिन को भगवान् श्री कृष्ण ने पर्व के रूप में घोषित करते हुए कहा कि 'आज से लेकर पूर्णिमा तक जो अर्घ्यदान से भीष्मजी को तृप्त करेगा और इस भीष्मपंचक व्रत का पालन करेगा, उस पर मेरी सहज प्रसन्नता होगी l'*

🌷 *कौन यह व्रत करें* 🌷

👉🏻 *निःसंतान व्यक्ति पत्नीसहित इस प्रकार का व्रत करें तो उसे संतान कि प्राप्ति होती है l*

👉🏻 *जो अपना प्रभाव बढ़ाना चाहते हैं, वैकुण्ठ चाहते हैं या इस लोक में सुख चाहते हैं उन्हें यह व्रत करने कि सलाह दी गयी है l*

👉🏻 *जो नीचे लिखे मंत्र से भीष्मजी के लिए अर्घ्यदान करता है, वह मोक्ष का भागी होता है l*

🌷 *वैयाघ्रपदगोत्राय सांकृतप्रवराय च l*

*अपुत्राय ददाम्येतदुद्कं भीष्म्वर्मणे ll*

*वसूनामवताराय शन्तनोरात्मजाय च l*

*अर्घ्यं ददामि भीष्माय आजन्मब्रह्मचारिणे ll*

🙏🏻 *'जिनका व्याघ्रपद गोत्र और सांकृत प्रवर है, उन पुत्ररहित भीश्म्वार्मा को मैं यह जल देता हूँ l वसुओं के अवतार, शांतनु के पुत्र आजन्म ब्रह्मचारी भीष्म को मैं अर्घ्य देता हूँ l ( स्कन्द पुराण, वैष्णव खंड, कार्तिक महात्मय )*

🌷 *व्रत करने कि विधि* 🌷

*इस व्रत का प्रथम दिन देवउठी एकादशी है l इस दिन भगवान् नारायण जागते हैं l इस कारण इस दिन निम्न मंत्र का उच्चारण करके भगवान् को जगाना चाहिए :*

🌷 *उत्तिष्ठोत्तिष्ठ गोविन्द उत्तिष्ठ गरुडध्वज l*

*उत्तिष्ठ कमलाकान्त त्रैलोक्यमन्गलं कुरु ll*

🙏🏻 *'हे गोविन्द ! उठिए, उठए, हे गरुडध्वज ! उठिए, हे कमलाकांत ! निद्रा का त्याग कर तीनों लोकों का मंगल कीजिये l'*

➡ *इन पांच दिनों में अन्न का त्याग करें l कंदमूल, फल, दूध अथवा हविष्य (विहित सात्विक आहार जो यज्ञ के दिनों में किया जाता है ) लें l*

➡ *इन दिनों में पंचगव्य (गाय का दूध, दही, घी, गोझरण व् गोबर-रस का मिश्रण )का सेवन लाभदायी है l पानी में थोडा-सा गोझरण डालकर स्नान करें तो वह रोग-दोषनाशक तथा पापनाशक माना जाता है l*

➡ *इन दिनों में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए l*

➡ *भीष्मजी को अर्घ्य-तर्पण -*

*इन पांच दिनों निम्नः मंत्र से भीष्म जी के लिए तर्पण करना चाहिए :*

🌷 *सत्यव्रताय शुचये गांगेयाय महात्मने l*

*भीष्मायैतद ददाम्यर्घ्यमाजन्मब्रह्मचारिणे ll*

🙏🏻 *'आजन्म ब्रह्मचर्य का पालन करनेवाले परम पवित्र, सत्य-व्रतपरायण गंगानंदन महात्मा भीष्म को मैं यह अर्घ्य देता हूँ l'*

पंचक

21 नवंबर 

रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

नवंबर 2020

20 शुक्रवार छठ पूजा

25 बुधवार देवुत्थान एकादशी

27 शुक्रवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 सोमवार कार्तिक पूर्णिमा व्रत

दिसंबर 2020 त्यौहार

3 गुरुवार संकष्टी चतुर्थी

11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


2021 में विवाह मुहूर्त की तारीखें

(एक बार किसी विद्वान पुरोहित से भी परामर्श जरूर करे)


जनवरी- 18


फरवरी- 15, 16 ( रात्रि में विवाह मुहूर्त नहीं है)


मार्च- विवाह मुहूर्त नहीं है


अप्रैल- 22,24,25,26,27,28,29,30


मई- 1,2,7,8,9,13,14,21,22,23,24,26,28.29.30


जून- 3,4,5,20,22,23,24


जुलाई- 1,2,7,13,15


नवंबर- 15,16,20,21, 28, 29,30


दिसंबर- 1,2,6,7,11,13


मेष 

आपके लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। सेहत कमजोर रहेगी और आपका धन भी खर्च होगा। मानसिक तौर पर भी आप काफी दबाव महसूस करेंगे परन्तु प्रेम जीवन में आपको खुशी मिलेगी और आपका प्रिय आपके काम में आपका हाथ बटाने का प्रयास करेगा। व्यापार के सिलसिले में किए गए प्रयास रंग लाएंगे। नौकरी में आप पर कोई झूठा आरोप लग सकता है। धार्मिक कामों में ज्यादा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। भाग्य मजबूत रहेगा।

वृष 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। आप ऊर्जावान रहेंगे और सेहत में सुधार होगा। इसके अलावा आपको धन का लाभ भी होगा। आज अपने बॉस से आपको तारीफ मिल सकती है। कठिन परिश्रम का आपको आज अच्छा लाभ मिलेगा। व्यापार में सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन में थोड़ी परेशानियां रहेंगी। परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा। परिवार में खुशियां आएंगी। प्रेम जीवन के लिए भी दिन अच्छा रहेगा और अपने प्यार में कोई क्रिएटिव काम करेंगे जिससे आपका प्रिय पर खुश हो जाएगा। लंबी ट्रैवलिंग के लिए दिन अच्छा है

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल है। काम पर पूरा ध्यान देंगे। कार्यस्थल पर आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे क्योंकि आपके काम में दम होगा। पारिवारिक जीवन में सुखद अनुभूतियां होंगी। परिवार के किसी बड़े सदस्य का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। ससुराल पक्ष से अनबन होने के योग बन रहे हैं इसलिए थोड़ा धैर्य से काम लें। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन काफी बेहतर रहेगा और आपका जीवन साथी काफी समझदारी भरे निर्णय लेगा। आपका स्वास्थ्य उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए खुद पर भरोसा रख कर अपने प्रिय को दिल की बात कहना सफलता दिलाएगा।


कर्क 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। भाग्य प्रबल रहेगा। किसी यात्रा पर जाने से मन खुश हो जाएगा। तीर्थ यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। व्यापार में सफलता सफलता हाथ लगेगी लेकिन अपने बिजनेस पार्टनर से अच्छी बात करें क्योंकि वह आपसे झगड़ सकते हैं। दांपत्य जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ कमजोर रह सकता है। खर्चों में बढ़ोतरी होगी लेकिन अच्छे काम करते रहेंगे। विरोधियों से सावधान रहें। स्वास्थ्य मजबूत होगा। दांपत्य जीवन में अच्छे समय की अनुभूति होगी। पारिवारिक जीवन में कुछ परेशानी हो सकती है। नौकरी में अपने काम पर ध्यान देंगे।


सिंह 

आज का दिनमान थोड़ा कमजोर है। आज ज्यादा मेहनत करने से बचें। थका हुआ महसूस कर सकते हैं। मानसिक रूप से भी थोड़ा तनाव महसूस होगा लेकिन आपके दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ने से आपको हर्ष होगा। जीवनसाथी आपके साथ खुश रहेगा। परिवार में प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में बातचीत हो सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे नतीजे हासिल होंगे। संतान की ओर से सुकून मिलेगा। आप धर्म का आचरण करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए भी दिन अनुकूल रहेगा। नौकरी पेशा जीवन में उतार-चढ़ाव रहेगा। किसी से कहासुनी हो सकती है।


कन्या 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल है। बिजनेस में सफलता मिलेगी। आपके कामों में प्रगति होगी। कुछ नए सौदे होंगे जो आपको लाभ दिलाएंगे। दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा। जीवनसाथी से हर तरह का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन कमजोर है। उन्हें अपने काम से असंतुष्टि महसूस हो सकती है। परिवार का वातावरण धार्मिक रहेगा। परिवार में कोई शुभ कार्य हो सकता है। आप अपनी मेहनत के बल पर लाभ कमाएंगे। संतान को कष्ट हो सकता है। जो लोग प्रेम जीवन में हैं उन्हें आज अपने प्रिय को नाराज होने से बचना चाहिए। खर्चों में बढ़ोतरी परेशान कर सकती है।


तुला 

आज किसी बात को लेकर दुविधा में रहेंगे। मानसिक रूप से कोई दबाव आपके ऊपर रहेगा। परिवार की परिस्थितियां आपको चिंता में डाल सकती हैं। किसी बड़े का स्वास्थ्य पीड़ित होगा। परिवार में लड़ाई झगड़े की संभावना भी बन सकती है। सोच समझकर बोलने की रणनीति आपके लिए फायदेमंद रहेगी। धार्मिक कामों में ध्यान लगाएंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होंगे। प्रेम जीवन के लिए दिन सुखद रहेगा। आपकी सेहत बढ़िया रहेगी और कुछ पुराने पड़े कामों को आगे बढ़ाएंगे।

वृश्चिक 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रहेगा। आपको खुद के व्यवहार को नियंत्रण में रखना होगा नहीं तो आप लोगों से झगड़ा कर सकते हैं जिसका नकारात्मक प्रभाव आपके परिवार पर पड़ेगा। फिर भी परिवार से आपको पूरा सुख और सहयोग मिलेगा। आप सुख भोगेंगे और उत्तम भोजन करेंगे। परिवार में कोई पूजा पाठ या कोई अन्य शुभ काम हो सकता है। यात्रा के लिए दिन अनुकूल नहीं है। काम के सिलसिले में किए गए प्रयास सफल होंगे। प्रेम जीवन के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपका प्रिय आपको कुछ अच्छा खिला सकता है। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन आज उनकी खुशी देगा क्योंकि जीवन साथी कोई खास गिफ्ट दे सकता है। 


धनु 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल है। ट्रैवलिंग से आपको लाभ होगा और आपका मनोरंजन भी होगा। परिवार में अपना पूरा ध्यान लगाएंगे और परिवार के भले के बारे में सोचेंगे। आज आप अपनी माँ से काफी प्रेम दिखाएंगे। मानसिक रूप से काफी मजबूत होंगे। दूसरों को सलाह देंगे। आपका दांपत्य जीवन बेहतर रहेगा और आपको अच्छे नतीजे होंगे। आपका जीवन साथी भी समझदारी से काम लेगा। भले ही वह आपसे नाराज हो फिर भी अपनी ओर से आपको कोई परेशानी नहीं देंगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आज आप अपने किसी दोस्त के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं। काम के सिलसिले में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन बिजनेस कर रहे लोगों को फायदा होगा।


मकर 

आज का दिन मान भागदौड़ से भरा रहेगा। आपके जीवनसाथी के किसी काम से आपको जाना पड़ सकता है। जीवन साथी को नौकरी बदलने के बारे में विचार करना चाहिए। आपका स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है। किसी बात को लेकर असमंजस की स्थिति बन सकती है। काम के सिलसिले में आज का दिन अच्छे नतीजे लेकर आएगा पूर्व में किए गए इन्वेस्टमेंट का अच्छा परिणाम आ सकता है और शेयर बाजार में नया इन्वेस्टमेंट करेंगे।


कुंभ 

आज का दिन थोड़ा कमजोर है। आप किसी बीमारी के चपेट में आ सकते हैं। आंखों में दर्द भी हो सकता है। खर्चे काफी बढ़ेंगे। वह बात अलग है कि आपकी इनकम भी अच्छी होगी लेकिन फिर भी खर्च को कंट्रोल करना जरूरी होगा नहीं तो परेशानी आ सकती है। काम के सिलसिले में आप का रुतबा कायम रहेगा और आप अच्छा काम करेंगे जिससे आपकी पावर बढ़ेगी। पारिवारिक जीवन में काम का प्रभाव पड़ेगा जिसकी वजह से आप परिवार से कटे कटे रहेंगे। संतान से संबंधित अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए बेहतर रहेगा और जो लोग दांपत्य जीवन में हैं, उन्हें आज अपना प्यार जताने का मौका मिलेगा और जीवन साथी के बर्ताव से खुश होंगे।


मीन 

आज का दिन अनुकूल रहेगा। आपको आज अच्छा धन लाभ हो सकता है। आपकी कई योजनायें एक साथ फलीभूत होकर आपको धन प्रदान कर सकती हैं। पारिवारिक जीवन के लिए दिन अनुकूल रहेगा और दांपत्य जीवन में तो दिन बेहतरीन रहने वाला है क्योंकि आपका जीवनसाथी और आप दोनों ही एक दूसरे से अपने मन की बातें जाहिर करते हुए अपने प्यार को जगाएंगे। प्रेम जीवन के लिए दिन थोड़ा सा कमजोर जरूर कहा जा सकता है। भाग्य का साथ आपको मिलेगा। खर्चे थोड़े अधिक हो सकते हैं लेकिन परेशानी की कोई बात नहीं है। बिजनेस कर रहे लोगों को आज बेनिफिट मिलेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78



  

शुभ वर्ष :  2022, 2026

   

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।

शादी से किया इंकार तो प्रेमी की चौखट पर जहर खाकर आत्महत्या


 मुजफ्फरनगर । शादी से इंकार पर युवती ने प्रेमी युवक के दरवाजे पर जाकर जहर का सेवन कर अपनी जान दे दी ।

सूत्रों के अनुसार रामराज क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी करीब 5 वर्ष पूर्व भोपा थानाक्षेत्र में हुई थी। शादी के एक वर्ष बाद उनके एक पुत्री भी हुई। किन्तु शादी के दो वर्ष बाद पति-पत्नी में अनबन हो गई और युवती अपने पति को छोड़कर मायके में रहने लगी। मायके में रहने के दौरान करीब तीन वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात मीरापुर क्षेत्र के गांव जमालपुर बांगर निवासी एक रिश्तेदार युवक नीशु से हुई थी। जिसके बाद इनके बीच प्रेम प्रसंग हो गया। युवती का आरोप है कि उसके प्रेमी ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार इसका शारीरिक शोषण किया। जब इसने प्रेमी पर शादी का दवाब बनाया तो उसने शादी से इंकार कर दिया। वह किसी अन्य से शादी करने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद युवती ने गत शुक्रवार को प्रेमी के विरूद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने युवती को मैडिकल परीक्षण के लिए भेजकर इसके 161 के बयान दर्ज कर लिए थे। मिली जानकारी के अनुसार 24 नवम्बर को प्रेमी रिश्तेदार युवक की शादी एक युवती से होनी थी। जिसकी भनक प्रेमिका युवती को लग गई तो वह प्रेमी युवक नीशू के घर पर पहुंच गई आरोप है कि यहां पर इसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसकी जानकारी प्रेमी युवक के परिजनों ने पुलिस को दी। तो स्थानीय पुलिस ने युवती को एम्बूलेंस की मदद से जानसठ सीएचसी भिजवाया। जहां से गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उसे रैफर कर दिया। रविवार की देर रात्रि में युवती की मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया। वही सोमवार को पुलिस ने बलात्कार के मामले में युवती के प्रेमी नीशु पुत्र चन्द्रपाल निवासी गांव जमालपुर बांगर थाना मीरापुर को गांव देवल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

चिल्लागाह को ध्वस्त करने पर जताया सरकार का आभार


मुज़फ्फरनगर। हिंदू जागरण मंच का एक प्रतिनिधि मण्डल  जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में भोपा थाना क्षेत्र के बिहारगढ़ स्थित पीरखुशहाल के फार्म का दौरा किया। प्रशासन द्वारा की गई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के लिए स्थानिय प्रशासन व योगी जी की सरकार का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि जमीनी जिहाद के नाम पर ऐसे लोगो द्वारा प्रदेश में अनेको सरकारी व गैरसरकारी जमीनों पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया हुवा है, उनका भी ध्वस्तीकरण जल्दी ही किया जाना चाहिए। खुशहाल के फार्म पर देखने मे आया स्विमिंगपुल जैसी व होटल जैसी तमाम सुविधाएं वहां उपलब्ध थी, जिससे प्रतीत होता है कि धर्म की आड़ में मौज मस्ती करने की ऐशगाह थी, यहाँ पर आने वाले संदिग्ध लोगों की भी जांच भी जरूर होनी चाहिये। 

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार, राजेश शर्मा, बंटी चौधरी, एड०वैभव यादव, राजकुमार सूजडू,अमित शर्मा, राकेश शर्मा उपस्थित रहे।

एस एम डिग्री कालेज में भौतिक कक्षाओं की प्रबंधक सलमान सईद ने कराई शुरुआत

 मुजफ्फरनगर । शासन व विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों के अनुपालन में आज एसoएमo डिग्री कॉलेज पुरकाजी के मैनेजर सचिव सलमान सईद तथा डायरेक्टर डॉ. अनिल गुप्ता द्धारा भौतिक कक्षाओं का शुभारम्भ कराया गया कोरोना महामारी के बचाव संबंधित दिशा निर्देशों केअनुपालन में संपूर्ण महाविद्यालय को सेनिटाईज़ कराया गया एवं महाविद्यालय में आने वाले सभी छात्रों व उनके अभिभावकों को मास्क वितरित किए गए व करोना कॉल में जीवन यापन करने हेतु उचित सावधानियो से अवगत कराया गया। 

 


महाविद्यालय में करोना 19 महामारी के सुरक्षात्मक दिशानिर्देशों का उचित पालन करने हेतु जगह जगह निर्देशों को लगाया गया। विद्यार्थियों में लंबे अंतराल के बाद महाविद्यालय आने में अधिक उत्साह दिखाई दिया विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम से संबंधित सामग्री लिखित रूप में प्रदान की गई।

बुढ़ाना एसडीएम पर गिरी गाज,बने तहसीलदार


 लखनऊ ।यूपी मे भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुपालन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना में तैनात एसडीएम कुमार भूपेंद्र पर गाज गिरा दी है l भूपेंद्र को एसडीएम से पदावनत कर तहसीलदार बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। 

मिलीं जानकारी के अनुसार मेरठ के सरधना तहसील में तैनात रहे उपजिलाधिकारी कुमार भूपेंद्र सिंह को उपजिलाधिकारी के पद से तहसीलदार के पद पर पदावनत करने का आदेश दिया गया है। 

राज्य सरकार के सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि मेरठ के ग्राम शिवाया, जमाउल्लापुर, परगना दौराला, तहसील सरधना के राजस्व अभिलेखों में पशुचर के रूप में दर्ज 1.5830 हेक्टेयर भूमि वर्ष 2013 में निजी बिल्डर को आवंटित कर दी गई थी l जिसकी शिकायत के बाद इसकी जांच शुरू हुई।

 वर्ष 2016 में एसडीएम के रूप में भूपेंद्र तैनात थे, तब उन्होंने सरकार के हितों की उपेक्षा करते हुए, निजी हितों की पूर्ति के लिए सम्बंधित पक्षों से मिलीभगत कर रेवन्यू कोर्ट मैनुअल के खिलाफ अगस्त 2016 में अमलदरामद का आदेश पारित कर दिया था। शासन ने इसे कदाचार मानते हुए इन्हें पदावनत करने का आदेश दिया है।

प्रवक्ता ने बताया कि मामले में दोषी एक अन्य तत्कालीन एसडीएम, एक अपर आयुक्त, एक तहसीलदार (अब सेवानिवृत्त) एक राजस्व निरीक्षक व एक लेखपाल के खिलाफ भी कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

यूपी में शिक्षकों को दिसंबर के पहले सप्ताह में मिलेंगे नियुक्ति पत्र


 लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में शेष रहे 36,590 अभ्यर्थियों को दिसंबर के पहले सप्ताह में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे, जबकि जिलों में प्रभारी मंत्री, स्थानीय विधायक और सांसद नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

प्रदेश में विधान परिषद चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की अनुमति मांगी थी। सीईओ ने विभाग का प्रार्थनापत्र भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया है।

31,277 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल चुकी है। अनुसूचित जनजाति के योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से रिक्त रहे 1133 पदों को छोड़कर अब शेष करीब 36,590 पदों पर नियुक्ति होनी है। सर्वोच्च न्यायालय के सरकार की ओर से निर्धारित कटऑफ के आधार पर नियुक्ति देने के आदेश के बाद नवंबर के अंतिम सप्ताह में काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

उत्तराखंड में फिर कोरोना जांच के बाद मिलेगा प्रवेश

 देहरादून। उत्तराखंड  में बिना कोरोना टेस्ट के नहीं होगी एंट्री..जांच नेगेटिव आने पर ही मिलेगा प्रवेश एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. ऐसे में उत्तराखंड में बॉर्डर पर टेस्टिंग शुरू हो गई है। 

उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में हमारी सबसे पहले आप से अपील है कि घरों में रहे। उधर उत्तराखंड में भी एक कोरोनावायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है.. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। उत्तराखंड में बाहर के राज्यों से आने वाले यात्रियों की बॉर्डर पर रैंडम जांच शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड के बॉर्डर पर कोविड-19 की जांच के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं। सरकार ने बाहर से आने वाले यात्रियों का रेंडम कोविड-19 टेस्ट कराने का फैसला लिया है। उत्तराखंड में अब हर दिन कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं सर्दियों में कोरोनावायरस की दूसरी लहर की आशंका जताई जा रही थी और यह देखने को भी मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देहरादून में यात्रियों की जांच शुरू कर दी है...जो यात्री कोरोनावायरस पाए जा रहे हैं ऐसे ही वापस भेजा जा रहा है। उधर उत्तराखंड में बढ़ते कोरोनावायरस का आलम यह है कि लगातार 3 दिन से 450 से ज्यादा लोग हर दिन कोरोनावायरस पॉजिटिव मिल रहे हैं। ऐसे में सरकार एक बार फिर से एक्शन में आ गई है और बॉर्डर पर कोविड-19 रेंडम टेस्ट शुरू हो उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने रविवार शाम खुद टि्वटर पर अपने संक्रमित होने और खुद को आईसोलेट करने की जानकारी दी है। दरअसल राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के एक निजी सुरक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट शनिवार देर रात पॉजिटिव आई थी। 

पंडित विष्णु शर्मा को तमाम वर्गों के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

 मुजफ्फरनगर। लंबे समय तक मुजफ्फरनगर में ज्योतिष और कला के क्षेत्र में अपना नाम पैदा करने वाले स्वर्गीय पंडित विष्णु शर्मा की श्रद्धांजलि सभा में आज समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर केंद्रीय  राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक प्रमोद उटवाल,


देवबंद से आए मौलाना अरशद मदनी, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चंद शर्मा,  सुदर्शन सिंह बेदी, सुबोध शर्मा, ओमकार दत्त शर्मा, उमा दत्त शर्मा, भूषण कीर्ति भूषण समेत तमाम लोग मौजूद रहे। उन्होंने नगर में ज्योतिष तथा कला के क्षेत्र में पंडित विष्णु शर्मा के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, विनय शर्मा और हेमंत शर्मा ने सभी का आभार जताया।



अतिक्रमण और पालिथिन पर चला डंडा, वसूला जुर्माना

 मुजफ्फरनगर । अतिक्रमण और पॉलीथिन के खिलाफ चलाए गए अभियान में करीब डेढ़ दर्जन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए काफी मात्रा में पॉलीथिन जब्त कर इन दुकानदारों पर करीब 12500 रुपए जुर्माना वसूला गया है। वहीं सड़क पर रखे दुकानदारों के सामान को भी जब्त किया गया । इस कार्रवाई से दुकानदारों में हडकम्प मच गया।

फिर लगातार जाम के चलते शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सड़कों पर अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति को देखते हुए नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार के निर्देशन में नगर पालिका ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने पालिका टीम के साथ शिव चौक से नवल्टी चौक तक अतिक्रमणा हटाओ अभियान को शुरू किया है। पालिका टीम ने इस अभियान में सड़क पर रख दुकानदारों के सामान को भी जब्त किया है। वहीं कई दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। टीम ने इस दौरान पॉलीथिन भी जब्त की है और करीब डेढ़ दर्जन दुकानदारों से करीब 12500 रुपए जुर्माना भी वसूला है। पालिका टीम की कार्रवाई को देखते हुए दुकानदारों ने सड़कों से स्वयं सामान उठाना शुरू कर दिया। उन्हें चेतावनी दी गई कि फिर से सड़क पर सामान लगाया गया तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी


लेखपाल संघ चुनाव में शैलेंद्र अध्यक्ष व अनिल मंत्री बने

 मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। इसमें शैलेंद्र कुमार शर्मा अध्यक्ष व अनिल कुमार वर्मा मंत्री चुने गए। 

जनपद मुजफ्फरनगर के लिंक रोड स्थित मयूर महल बैंकट हॉल में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुए जिसमें शैलेंद्र कुमार शर्मा अध्यक्ष विनोद कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुल हसन कनिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा मंत्री प्रदीप सैनी उप मंत्री गौरव कुमार कोषाध्यक्ष भानु प्रताप लेखा परीक्षक निर्विरोध चुने गए जिनका लेखपालों के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि वह लगातार लेखपालों की समस्याओं को उठाते रहेंगे अगर किसी किसी भी अधिकारी के द्वारा उनका उत्पीड़न किया गया तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे।


पीआरवी ने लौटाया चिकित्सक का लावारिस मिला बैग


मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के दिशा निर्देश पर जनपद की पुलिस जहां एक और कानून व्यवस्था को जबरदस्त तरीके से नियंत्रण में कर रही है वही आमजन की भरपूर सेवा कर भी लगातार सुर्खियां बटोर रही है।

सोमवार को करीब 4 बजे एक दंपत्ति ग्राम चाँदपुर थाना शाहपुर निवासी जो कि अपने पैरालाइसिस मरीज की हजारो रुपए की राशि की दवाई लेकर पुरकाजी से मोटर साइकिल पर आ रहे थे, उनका दवाई का बेग रास्ते में गिर गया, दवाई का बेग रास्ते में UP 112 डायल की PRV 2232 को लावारिस हालत में रस्ते में पड़ा मिला तो PRV 2232 पर तैनात कर्मी ने उठा कर तुरंत चेक किया, जिसमे डॉक्टर साहब का मोबाइल नंबर मिला, उन्होने तुरंत डॉक्टर से संपर्क किया ओर कहा कि बैग में मिली दवाई आज जिस भी मरीज को दी है तुरंत उनका मोबाइल उपलब्ध करा दे, डॉक्टर साहब ने तुरंत अपने रजिस्टर से नाम चेक कर मरीज से संपर्क किया ओर PRV 2232 को नम्बर दिया, PRV से संपर्क होने के बाद उन्हे वही रुकने के लिए कहा कुछ दूरी तय करने पर दोनों का संपर्क भोपा पुल पर हुआ ओर PRV कर्मचारियों ने उन्हे उनकी दवाई ओर मुस्कान दोनों लोटाई। दवाई पाकर बीमार दंपती ने मुजफ्फरनगर पुलिस का दिल से धन्यवाद किया।।

आपको बता दें कि PRV 2232 लगातार सराहनीय कार्य कर अब तक 7 बार उत्तर प्रदेश में पीआरवी ऑफ द डे बन चुकी है, आज सुबह भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने उपरोक्त पीआरवी कर्मचारियों को 2 दिन पहले सराहनीय कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया हैं।।

जिले में कोरोना को लेकर संशोधित गाइडलाइन जारी



 मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने शासनादेश के अनुसार मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या 2337/2020-सीएक्स-3 गृह (गोपन) अनुभाग-3, दिनांक 23 नवम्बर 2020 के अन्तर्गत कोविड-19 के दृष्टिगत कतिपय गतिविधियों को प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश संख्या 40-3/2020-डीएम-1(ए) दिनांक 30 सितम्बर, 2020 द्वारा निर्गत गाइडलाइन्स के क्रम में जारी शासनादेश दिनांक 01.10.2020 में निम्न प्रकार आंशिक संशोधन किया गया है।

कोविड-19 के दृष्टिगत कतिपय गतिविधियों को प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश पर डीएम-1(ए) दिनांक 30 सितम्बर 2020 द्वारा जारी गाइडलान्स के क्रम में शासनादेश संख्या 2135/2020/सीएक्स-3 दिनांक 01.10.2020 द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के प्रस्तर-1 में निम्नलिखित व्यवस्था दी गयी हैः-

1 कन्टेनमेंट जोन के बाहर समस्त सामाजिक/शैक्षिक/खेल/मनोरंजन/सांस्कृतिक/धार्मिक/राजनीतिक कार्यक्रमों एवं अन्य सामूहिक गतिविधियों को अधिकतम 100 व्यक्तियों के लिए शुरू करने की अनुमति पूर्व में ही दी जा चुकी है। 100 से अधिक व्यक्तियों के लिए अनुमति कन्टेनमेंट जोन के बाहर, निम्न प्रतिबन्धों के अधीन, 15 अक्टूबर, 2020 से होगी, जिसे शासनादेश संख्या 2162/2020/सीएक्स-3 दिनांक 31.10.2020 द्वारा दिनांक 30.11.2020 तक अनुमन्य किया गया हैः-

(ं) किसी भी बन्द स्थान यथा, हाॅल/कमरे की निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत किन्तु अधिकतम 200 व्यक्तियों तक को फेस माॅस्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्केनिंग व सेनेटाइजर एवं हैण्ड वाॅश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ।

(इ) किसी भी खुले स्थान/मैदान पर ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल के अनुसार फेस माॅस्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्केनिंग व सेनेटाइजर एवं हैण्ड वाॅश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ।

2- वर्तमान में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के दृष्टिगत सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि अब उपरोक्त 1(टपप)(ं) के अन्तर्गत कन्टेनमेंट जोन के बाहर समस्त सामाजिक/शैक्षिक/ खेल/मनोरंजन/सांस्कृतिक/धार्मिक/राजनीतिक कार्यक्रमों एवं अन्य सामूहिक गतिविधियों कोः-

                                                                     

(ं) किसी भी बन्द स्थान यथा हाॅल/कमरे की निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत किन्तु एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों तक ही फेस माॅस्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्केनिंग व सेनेटाइजर एवं हैण्डवाॅश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ अनुमन्य किया जायेगा।

(इ) उपरोक्त के साथ-साथ खुले स्थान/मैदान पर ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल की 40 प्रतिशत से कम क्षमता तक ही व्यक्तियों को अधिकतम अनुमन्य होगा एवं फेस मास्क, सोशल डिस्टेन्सिंग, थर्मल स्कैनिंग व सेनिटाइजर एवं हैण्डवाॅश की शर्ते यथावत् रहेंगी।

3. इस सम्बन्ध में कृपया शासन के उक्त निर्णय के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

4. उक्त सीमा तक इस कार्यालय द्वारा निर्गत पूर्व आदेश संख्या 589/जे0ए0 दिनांक 01.10.2020 एवं आदेश संख्या 864/जे0ए0 दिनांक 02.11.2020 संशोधित समझे जायें। शेष दिशा-निर्देश/व्यवस्था यथावत रहेगी।

हरेंद्र मलिक कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। 

मिलीं जानकारी के अनुसार


पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र मलिक आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसकी जानकारी उनके परिवार जनों ने सोशल मीडिया के जरिए दी उन्होंने अपने करीबी लोगों को कोरना जांच कराने एवं बचाव की सलाह दी

श्रीराम कॉलेज में दिया डेकोरेशन व ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता संपन्न

मुजफ्फरनगर । 


श्रीराम कॉलेज के शिक्षक शिक्षा विभाग में आर्ट एण्ड क्राफ्ट के अन्तर्गत दीया डेकोरेशनएवं ग्रिटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें बी0एड0 एवं डी0एल0एड0 के विद्यार्थीयों ने प्रतिभाग किया। श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल एवं कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन से प्रवक्ता नीतू सिंह ने मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए शिक्षक शिक्षा संकाय की प्रवक्ता उषा वर्मा ने प्रतियोगिता के नियमों के बारे में विद्यार्थीयों को बताया तथा निर्धारित समय में अपनी प्रविष्टिया सबमिट करने की प्रक्रिया के विषय में भी समझाया। 

इस प्रतियोगिता में विद्यार्थीयों ने अपनी रचनात्मकता एवं कला कौशल का परिचय देते हुए विभिन्न प्रकार के ग्रिटिंग कार्ड एवं दीये बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन में बी0एड0 द्वितीय वर्ष की छात्रा शिवांगी, प्रकृति कुलश्रेष्ठ व रीना ने अपनी मधुर आवाज में गीत गायन करके सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

निर्णायक मण्डल की संस्तुति के आधार पर ग्रिटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में बी0एड0 द्वितीय वर्ष की स्वाती त्यागी ने प्रथम, रितिका बालियान ने द्वितीय तथा गजाला कुरैशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दीया डेकोरेशन में सुजाता धीमान ने प्रथम, मोनिका शर्मा ने द्वितीय तथा शिल्पी सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों की कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों ने एक से बढकर एक कलाकृतियाॅ बनाई है। उन्होने कला के मानव जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कला हमारे जीवन में विशेष महत्व रखती है अतः जब भी विद्यार्थियों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का मौका मिले उन्हे अपने कला कौशल का प्रदर्शन पूरी मेहनत से करना चाहिए। 



कार्यक्रम का संचालन विभाग की प्रवक्ता उषा वर्मा ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षक शिक्षा विभाग के प्रवक्तागण जगमेहर गौतम, भानू प्रताप वर्मा, संदीप राठी, टीना अग्रवाल आदि का योगदान रहा।

जिले में आज मिले 47 कोरोना पाजिटिव


 मुजफ्फरनगर-। जनपद में आज फिर 47 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 40 को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके बाद जिले में अब एक्टिव केस बढ़कर 357 हो गए हैं। 

आज मिले कोरोनावायरस पॉजिटिव में पंजाब नेशनल बैंक नई मंडी में दो, आदर्श कॉलोनी में दो, रेशु बिहार में 3, मोहल्ला खटीकान में एक,वसुंधरा में एक, ब्रह्मपुरी में एक, साउथ सिविल लाइन में एक, प्रेमपुरी में एक ,जैन मिलन में दो, सिविल लाइन में एक, भरतिया कॉलोनी में एक, नजर कॉलोनी में एक, रामपुरी में एक, शिवपुरी में एक, आर्यपुरी में एक, नई मंडी में एक, कृष्णापुरी में एक, पटेल नगर में एक ,आत्म कुंज में दो ,गांधी कॉलोनी में एक पॉजिटिव मिला है। इनके अलावा गांधीनगर से 5 , खानपुर से एक, नगला से एक, अलमासपुर से एक और तिगरी में भी एक संक्रमित मिला है। बुढ़ाना के सफीपुर, वैली और काशीराम आवास में एक-एक संक्रमित मिला है। चरथावल के रुकनपुरा में एक, जानसठ के सलारपुर में एक, खतौली के नेहरू नगर, नावला और दुर्गापुरी में एक-एक संक्रमित मिला है। मोरना के ककरौली में भी एक पॉजिटिव मिला है। शाहपुर के मोर कुक्का पुरबालियान में भी एक संक्रमित मिला है।

डीएवी कॉलेज पर छात्रों का प्रदर्शन व रास्ता जाम

 मुजफ्फरनगर । रालोद छात्र सभा के प्रदेश महासचिव सार्थक लाटियान व


छात्र नेता अभय अहलावत आदि के नेतृत्व में डीएवी कॉलेज के सीट बढ़ाये जाने की माँग को लेकर कॉलेज में तालाबंदी कर दी। 

कोई ठोस आश्वासन न मिलता देख आर्य समाज रोड को जाम कर दिया,करीब आधे घण्टे के जाम के बाद सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह छात्रों के बीच पहुँचे और माँगो से सम्बंधित ज्ञापन लिया। इस मौके पर एकांश लछेड़ा,अभय अहलावत, रजत सिसौली, संचित सिसोली, अक्षय,  अंशुल, अभिषेक अलीपुर, सचिन अलीपुर, फैजआदि रहे।

वैश्य समाज की सतियान भूमि की मुक्ति के प्रयास के लिए मंत्री कपिल देव अग्रवाल का आभार जताया


मुजफ्फरनगर । अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की एक बैठक 23 नवंबर 2020 को प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर दीपक गोयल के क्लीनिक महावीर चौक पर आयोजित हुई। 

 अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष राहुल गोयल ने बताया कई वर्षों से वैश्य समाज की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है मुक्त कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी के प्रयासों से नई किरण का उदय हुआ है। भूमि को मुक्त कराने का हम मंत्री जी का धन्यवाद करते हैं क्योंकि कई वर्षों से भूमि को कब्जा मुक्त कराने का प्रयास किया गया है परंतु सफलता नहीं मिल पाई अब समय इस पर कब्जा लेने का समय आ गया है। महासचिव शिशु कांत गर्ग एडवोकेट ने बताया की भूमि को आजाद कराने के लिए हम सभी ने समय-समय पर अपना योगदान दिया है। यह बहुत हर्ष की बात है कि मंत्री कपिल देव अग्रवाल  ने जिलाधिकारी  को पत्र लिखकर असामाजिक तत्वों से सौलह बीघा जमीन को कब्जा मुक्त करा कर वैश्य समाज को सौंपने का आदेश दिया है हम उसके लिए भाई कपिल देव अग्रवाल जी को दिल की गहराइयों से धन्यवाद देते हैंं। मंत्री मुकेश बिंदल ने कहा कहीं वर्षों बाद एक सुनहरा अवसर आया है जो समस्त वैश्य समाज के लिए नई ऊर्जा लेकर आया है। वैश्य समाज के ऊर्जावान नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी वह कपिल देव अग्रवाल  का एक स्वर से आभार व्यक्त किया वह जल्द से जल्द भूमि को मुक्त कराने का निवेदन किया इस बैठक में अध्यक्ष राहुल गोयल, महासचिव शिशु कांत गर्ग,सुनील गर्ग एड• पूर्व अध्यक्ष, प्रमोद मित्तल वरिष्ठ नेता,विजय वर्मा समाजसेवी,कुलदीप गोयल, जोगिंदर गोयल एड., अनिल तायल, अंकुर जैन, ललित अग्रवाल भारती, नितिन जैन पंसारी, संजय बंसल, संदीप गुप्ता, मुकेश बंसल, पवन मित्तल, अतुल गोयल, प्रवीण गुप्ता, अभिनव मोंटू, अभिनव अग्रवाल एड• अमित गुप्ता एडवोकेट, डॉ अखिल गोयल आदि मौजूद थे। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...