मंगलवार, 24 नवंबर 2020

श्रीराम कालेज बीएफए छात्रों ने विश्व विद्यालय में किया नाम रोशन






मुजफ्फरनगर । श्री राम काॅलेज के ललित कला विभाग के बी0एफ0ए0 चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर काॅलेज का नाम रोशन किया है। 

 बी0एफ0ए0 चतुर्थ वर्ष में कु0 शिखा ने 88.54 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं कु0 शैली ने 88 प्रतिशत अंको के साथ ़िद्वतीय स्थान और कु0 नेहा ने 87.33 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान व कु0 सोनी ने 87.25 प्रतिशत अंक से चतुर्थ तथा कु0 प्रज्ञा ने 86.95 प्रतिशत अंक से पंचम स्थान प्राप्त किया।

 काॅलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय काॅलेज को शिक्षकों व परिजनों को दिया। बी0एफ0ए0 चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और मेहनत से की है। 

 श्री राम ग्रुॅप आॅफ काॅलेजेज् के चैयरमेन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए आर्शीवाद प्रदान करते हुए कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता संभव हो पाती है, अतः युवाओं को निरन्तर सफलता प्राप्ति के प्रयास करते रहना चाहिए।

 श्री राम काॅलेज के ललित ललित कला विभाग के प्राचार्य डाॅ0 मनोज धीमान् व विभागाध्यक्षा डाॅ0 रूपल मलिक ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा विद्यार्थियों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका सराहना की।

 इस अवसर पर श्री राम काॅलेज के ललित कला विभाग के प्राचार्य डाॅ0 मनोज धीमान व विभागाध्यक्षा डाॅ0 रूपल मलिक, रजनीकान्त, बिन्नू पुण्ड़ीर, अनु नायक, रीना त्यागी, आशीष गर्ग, डाॅ0 रविन्द्र धीमान्, मीनाक्षी, हिमांशु, निशूदीप, ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...