मंगलवार, 24 नवंबर 2020

मेरठ में कद्दावर सपा नेता का पूरा परिवार कोरोंना संक्रमित, 5 की मौत 182 नए कोरोना पॉजिटिव


 मेरठ l  मंगलवार का दिन मेरठ के लिए कोरोना को लेकर काफी भयवह स्थिति में दिखाई दिया 1 दिन में 5 कोरोंना पॉजिटिव की मौत के बाद 182 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए मेरठ के सपा के कद्दावर नेता अतुल प्रधान, उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान और पुत्र कोरोना की चपेट में आ गए l

देश सहित मेरठ मंडल में कोरोना लगातार अपने पैर फैलाने लगा है l जहां मेरठ में आज 182 कोरोना पॉजिटिव पाए गए साथ ही 5 कोरोना संक्रमित होने से मेरठ में भय का माहौल बन गया है l दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अतुल प्रधान उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान व उनके पुत्र में कोरोना के लक्षण पाए गए

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...