सोमवार, 23 नवंबर 2020

हर की पैडी को फिर मिला गंगा का दर्जा


 हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र को फिर से अविरल गंगा का दर्जा मिल गया है। रविवार को संतों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने वर्ष 2016 में जारी स्कैप चैनल संबंधी शासनादेश को निरस्त करने की फाइल पर हस्ताक्षर कर दिये । दो दिन में इसके विधिवत आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

गंगा किनारे दो सौ मीटर के दायरे में हुए निर्माण कार्यों को बचाने के लिए 2016 में कांग्रेस सरकार ने हरकी पैड़ी क्षेत्र को गंगा के बजाय स्कैप चैनल (नहर) घोषित कर दिया था। इस क्षेत्र के पौराणिक व धार्मिक महत्व को देखते हुए, इस पर विवाद भी होता रहा। संतों की मांग पर सरकार ने कांग्रेस सरकार का फैसला पलट दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...