मंगलवार, 24 नवंबर 2020

कोरोना जांच के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को पीटा, पुलिस को बंधक बनाया


 मेरठ। कंकरखेड़ा के कासमपुर में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए गई स्वास्थ विभाग की टीम पर हमला कर स्वास्थ विभाग की महिला कर्मचारी को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिकर्मियों से भी अभद्रता कर उन्हें बंधक बना लिया।

सूत्रों के अनुसार कंकरखेड़ा के कासमपुर गली नंबर 26 में सोमवार को एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला था। मंगलवार को स्वास्थ विभाग की टीम उस गली में लोगों की कोरोना की जांच करने के लिये पहुंची। तभी रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी मनीषा शर्मा, उसके बेटे व परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर स्वास्थ विभाग की एएनएम सरिता कुमारी से अभद्रता की। कहासुनी के बाद रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी ने स्वास्थ विभाग की कर्मचारी सरिता को बुरी तरीके से पीटा। पीड़िता के चेहरे व सिर में गंभीर चोट लगने से लहूलुहान हो गई। अन्य कर्मचारियों ने जब बचाव का प्रयास किया तो महिला और उसके परिवार के लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। एएनएम सरिता खून से सराबोर हो गई। वहां पहुंची पुलिस से भी अभद्र व्यवहार कर उन्हें बंधक बना लिया गया। सूचना पर एसडीएम सदर और सीओ दौराला ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...